SESSION : 9th AUGUST, 2023 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Aug 9, 2023
- 6 min read
*9 th August 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।*
*सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।*
राज दीदी ने सत्र में बताया कि नारायण शास्त्र सार्थक जीवन के बारे मैं क्या कहता है।
राज दीदी ने कहा की कुछ साल पहले मैं NRSP के महा सत्र की date decide करने के लिए चिंतन कर रही थी। विचारों के साथ – साथ थोड़ी घबराहट भी हो रही थी। राज दीदी ने आगे कहा इतना बड़ा सत्र, इतनी अधिक मात्रा में व्यवस्था करनी होगी। मुझे कुछ नहीं करना होता, NRSP Team Members के सभी सदस्य अपना काम बखूबी निभाते हैं। इतना बड़ा आयोजन, यह सोचकर मेरे भीतर थोड़ी हलचल होने लगी थी। सभी अच्छे से आए, सही तरीके से पहुंचे, अपनी झोली भर कर जाए, सभी व्यवस्था सही रहे ऐसे सारे विचार मेरे भीतर चलने लगे। ऐसी अवस्था में मैं प्रार्थना करने के लिए paper pen लेकर मेरे जाप करने की seat पर जा बैठी। मैंने उस पेज पर October 2016 लिख दिया और date वाला स्थान blank रखा क्योंकि date की व्यवस्था तो नारायण को करनी थी। जिस दिन नारायण फ्री होंगे, जिस दिन नारायण की इच्छा होगी, महासत्र की date उस दिन की तय की जाएगी।
मैंने जाप करना शुरू ही किया था, जाप करते – करते लगभग 17:18 मिनट हुए होंगे। मेरे भीतर यह भाव था कि सारा काम सही से हो जाए, शांति से हो जाए, अच्छे से हो जाए। उतने में मेरे landline की घंटी बजी, एक महिला का फोन आया। उस महिला ने इतना fast fast कहां कि मैंने तुम्हें इसलिए फोन किया है कि actually मेरे फोन की battery down होने वाली है। मैंने तुम्हें यह संदेश देने के लिए फोन किया है कि आज का दिन कुछ विशेष दिन है, स्पेशल दिन है, शुभ दिन है, नई शुरुआत का दिन है और आज के दिन चारों तरफ से समृद्धि बरसती है। आज के दिन हम जिस भी काम की शुरुआत करेंगे वह बहुत बरकत देगा, बढ़ोतरी देगा, यह सब बातें उस महिला ने फटाफट बोली और फोन कट हो गया। Second day मैंने उस नंबर पर फोन वापस try किया कि हमें पता तो चले कि किसने संदेश दिया है, क्यों संदेश दिया है। उसी महिला ने फोन उठाया और कहां हम अपनी बहन को फोन कर रहे थे और गलती से आपके यहां फोन लग गया था। राज दीदी ने उस महिला से कहा आपने भले ही हमें गलती से फोन कर लिया था लेकिन हमने आपका संदेश नारायण का संदेश है ऐसा माना। यह संदेश नारायण ने ही उस महिला के जरिए हम तक भेजा था। जब नारायण कहते हैं कि आज के दिन समृद्धि बरस रही है, तो हम नारायण के उपस्थिति में उसी क्षण अपनी तिजोरीयो को, अपने purse को, अपने drower को Energise कर लेते हैं।
राज दीदी ने आगे कहा – शास्त्रों में ऐसा लिखा है कि सामूहिक प्रार्थना में बहुत बड़ी शक्ति होती है। शास्त्रों में लिखा गया है कि एक से अधिक, यानी कि यदि दो व्यक्ति भी साथ में बैठकर सामूहिक रूप से मेरी प्रार्थना करते हैं तो मैं बाध्य हूं उस जगह पर आने के लिए। हम NRSP तो सत्संग में कितनी बड़ी तादाद में एक साथ प्रार्थना करते हैं। राज दीदी ने आगे कहा कि अध्यात्म गुरु Mr. Raghav कहते हैं कि लोग सफलता भरा जीवन जीना चाहते हैं। नारायण शास्त्र में सार्थक जीवन जीने को अधिक महत्व दिया गया है। नारायण शास्त्र में नारायण कहते हैं कि यदि आप सार्थक जीवन जीते हैं तो सफलता आपके पीछे-पीछे में भेज दूंगा। शास्त्र कहता हैं कि जो व्यक्ति अपना जीवन *”परसेवा”* में लगा देता है यानी कि दूसरों की सेवा में लगा देता है तो उसके जीवन को सार्थक जीवन कहा जाता है। *”नारायण शास्त्र भी यही कहता है।“* Mr. Raghav आगे कहते हैं कि हम अपने इर्द-गिर्द देखते हैं, कई ऐसे लोग हैं जो बेहद ईमानदार है, वादे के पक्के हैं, समय के पाबंद है, बेहद विनम्र है। चाहे यह लोग समाज सेवा ना करते हो पर जब ईमानदारी की बात आती है, commitment की बात आती है, समय के पाबंद की बात आती है तब इनका नाम लिया जाता है। यह सभी लोग इमानदारी भरा जीवन जी रहे हैं या commitment के पक्के हैं (जो टाइम दिया है उस समय पर काम पूरा कर देते हैं) या कोई व्यक्ति समय का पाबंद है, यदि 5:00 बजे का समय दिया गया है तो कितना भी आंधी तूफान क्यों ना आ जाए वह उस समय उस वक्त वहां पहुंच ही जाएगा। कोई व्यक्ति यदि walk पर जाता है तो कुछ भी हो जाए वह walk पर नियमित रूप से जाएगा ही।
यह सभी लोग चाहे समाज की सेवा ना करते हो पर उनके जीवन से कई लोग inspire होते हैं। ऐसा जीवन यदि कोई जी रहा है तो उसे भी सार्थक जीवन ही कहा जाएगा। ऐसे लोग भी सार्थक जीवन की श्रेणी में आते हैं जो दूसरों के लिए उदाहरण बनते हैं, example बनते हैं।
*मुख्य शब्द :* Punctuality, Commitment, Message From Narayan, Group Prayers, सार्थक
जीवन।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी
मलाड, मुंबई
Narayan Narayan
The Summary of 9 th August 2023 Wednesday Satsang.
The satsang is brought to you from The Raj Didi’s Treasure box of Divine Satsangs.
Raj Didi shared in the session .. what Narayan Shastra says about a meaningful life. Raj Didi said that a few years ago she was thinking to decide the date of the NRSP’s Annual Narayan Utsav Session. Many thoughts were running in her mind. Rajdidi further said that though all arrangements are taken care by NRSP Team Members. They all are very efficient. Still Didi was thinking how arrangements will be made for such a big event. Didi took a paper and Pen to sit down and do her prayers. Didi went to the seat where she does her chanting and prayer. Didi wrote October 2016 on that page and kept the date blank because the date had to fixed by Narayan. Didi started her prayers and chanting, it must have been about 17 to 18 minutes. There was a constant thought within Didi that all the work should be done properly, it should be done peacefully, it should be done efficiently. Just then Didi’s landline phone rang, the woman said That she called up to convey the message that “Today is a special day, a special day, an auspicious day, a day of new beginnings and prosperity. Whatever work will be started on this day, it will give a lot of blessings, it will give joy growth, prosperity she said all these things in a hurry and the phone got disconnected. Second day Didi called back on that number so that she could know who has given that blessings message, why the message had been given. The same lady picked up the phone and said she was calling to her sister and by mistake she dialled Raj Didi’s number.
Didi said to that lady, even though she had mistakenly called her, but Didi believed her message to be Narayan’s message. Narayan himself sent this message to Didi. Through that woman. When Narayan says that prosperity will be showered on that day. Didi decided to energize tizorees, purse, drawers on.that particular day in the presence of Narayan. Rajdidi further said – It is written in the scriptures that there is great power in collective prayer. It is also mentioned in the scriptures that even when more than one person does prayers, that is, even if two persons sit together and collectively pray to The Narayan, then he is bound to come to that place. Didi thought that We NRSP’s pray together in such large numbers in satsangs Presence of Narayan is mandatory.
Raj Didi further shared that spiritual Guru Mr. Raghav says that people want to lead a successful life. In Narayan Shastra, more importance has been given to living a meaningful life. The Narayan Shastra says that if you lead a meaningful life, success will follow you. The scriptures say that the person who dedicates his life to sewa of others, that is to the service of others, his life is called a meaningful life. *”Narayan Shastra also says the same. Mr. Raghav further says that we see, there are many people who are very honest true to their promises, punctual, very polite. Even if these people do not do social service, but when it comes to honesty, commitment, punctuality then their name is taken. All these people are living an honest life, they complete the work on the given time. If any person is punctual, if the time is given at 5:00 pm then no matter how unfavorable the situation is, he will definitely reach there at that time. If a person goes for a walk, no matter what happens, he will go for a walk regularly. All these people may not serve the society, but many people get inspired by their lives.
If someone is living such a life, it can be called a meaningful life. Such people also come in the category of meaningful life, who set an example for others.
*Key Words:* Punctuality, Commitment, Message From Narayan, Group Prayers,
Meaningful Life.
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka
Comments