SESSION : 26th JULY,2023 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Jul 26, 2023
- 7 min read
नारायण नारायण
*26 th July 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।*
*सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।*
राज दीदी ने इस सत्र में कल्याणी के माध्यम से बताया है।
आज कल्याणी सप्त सितारा जीवन जी रही है, उसके जीवन का रहस्य बेहद सीधा और सरल है।
कल्याणी कहती है कि उसका जन्म एक बहुत बड़े शहर में हुआ, वहीं पर वह पली – बडी और एक छोटे-से शहर में उसकी शादी हो गई। शहर छोटा-सा था लेकिन शांतिपूर्ण था। मेरे ससुराल वाले बहुत अच्छे थे, उन्होंने मुझे आगे पढ़ने के लिए permission दे दी। मैंने अपने ससुराल में रहकर वकालत की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के बाद मैंने अपना वकालत का काम शुरू कर दिया लेकिन मुझे कुछ खास सफलता नहीं मिली। मैंने ३-४ course और किए, ४-५ साल तक नौकरी भी की लेकिन मुझे किसी क्षेत्र में सफलता नहीं मिली। अंत में परेशान होकर मैंने सब कुछ छोड़ दिया और घर पर रहने लगी। थोड़ा समय बिता और मुझे लगने लगा कि ऐसा कब तक चलेगा..?? मैंने इतनी ऊंची शिक्षा प्राप्त की है इसका फायदा मुझे मिलना चाहिए और लोगों को भी मिलना चाहिए। मैंने English मे MA पूरा किया और पास ही मे एक छोटे-से College मे Professor की नौकरी कर ली। College बहुत छोटा – सा था, बहुत कम बच्चे पढ़ने आते थे और उस College का विशेष नाम भी नहीं था। मैंने उस College मे नौकरी जरूर शुरू कि लेकिन मैं अंदर से खुश और संतुष्ट नहीं थी। उस College को ज्यादा लोग पहचानते नहीं थे और ना ही College में ज्यादा विद्यार्थी थे। मुझे घर और Career दोनों संभालना था इसलिए मैंने वहा पढ़ाना शुरू किया। ऐसे ही मेरा जीवन चल रहा था। एक दिन हमारे उच्च शिक्षित परिचित, उच्च पद आसिन से मेरा संपर्क हुआ। वो मुझसे मिले तो उन्होंने मुझे पूछा कि तुम आज कल क्या कर रही हो..?? यही प्रश्न इन्होंने मुझे पांच साल पहले भी पूछा था जब मैंने वकालत की नई – नई पढ़ाई की थी। उस वक्त में बहुत उत्साह से भरी हुई थी और उन्हें बड़े गर्व के साथ कहा था कि मैं वकील हूं और अदालत में Case लडती रहती हूं। पांच साल बाद जब वो ही प्रश्न दुबारा पूछा गया तो मुझे यह बताने में बहुत संकोच हो रहा था कि मैं एक छोटे-से Degree College मे Professor हूं और वहां पर बच्चों को पढ़ाती हूं। जिस तरह से मैंने उन्हें उत्तर दिया, मेरे हाव-भाव से वे समझ गए थे कि मैं मेरे काम से खुश और संतुष्ट नहीं हूं। मेरा उत्तर सुनने के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता। तुम जो कर रही हो उसमें अपना 100% दो ये ही तुम्हें उंचाई तक ले जाएगा। उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि मैं जब भी सफाई कर्मचारी मिलता हूं उन्हें भी यही कहता हूं कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता। तुम जो कर रहे हो उसमें अपना 100% देकर उंचाई तक पहुंच सकते हो। उनकी इस बात को मैंने मेरे भीतर उतार लिया। मैं जो भी काम करूंगी उसमें मैं अपना 100% दूंगी। चाहे मुझे घर काम करना है या College मे पढ़ाना है। मैंने यह Notice किया जब से मैंने अपना 100% देना शुरू किया मुझे इसका जबरदस्त नतीजा भी मिलना शुरू हो गया। मैं जब भी घर में खाना बनाती पूरे मन से बनाती, अलग-अलग तरीके का बनाती, घर के सदस्यों को भी खुश रखती और उसका नतीजा यह रहता कि उनके तरफ़ से भी मुझे प्रशंसा मिलती। College में बच्चों को पढ़ाने के लिए मैं मेरी तैयारी अच्छे से करके जाती ताकि बच्चों में उसके प्रति आकर्षण, interest पैदा हो और सुनते-सुनते ही उनके भीतर वह चीजें उतरती चली जाए जिससे उन्हें पढ़ने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पडे। मेरी नियमित मेहनत से, मेरे 100% देने का नतीजा यह हुआ कि मेरी Class के विद्यार्थी निरंतर आगे बढ़ते चले गए और Top करने लगे। विदाई समारोह वाले दिन मुझे विशेष आश्चर्य हुआ, मेरे ही एक विद्यार्थी ने हम सबको बताया कि जिस तरह Madam ने Follow किया कि हमें अपना 100% देना है। एक दिन पढ़ाते – पढ़ाते मैंने अपने विद्यार्थियों से Share किया था मेरा बड़े शहर से छोटे शहर में आना और इस Formula को अपनाया जिससे मुझे सफलता प्राप्त होती चली गई। उस वक्त मुझे यह नहीं पता था कि इस बात को विद्यार्थियों ने अपने भीतर कितना उतारा है, लेकिन जब विदाई समारोह में ३-४ विद्यार्थियों ने Mic पर कहा कि जिस तरह Madam ने अपना 100% दिया हमने भी हमारा 100% देना शुरू किया। जो बच्चा परीक्षा में 60% तक लाया करता था, सिर्फ अपना 100% देने की वजह से इस बार Prelims में वह 98% लेकर आया। कल्याणी कहती हैं कि इससे मुझे जबरदस्त खुशी की अनुभूति हुई।
कल्याणी आगे कहती है कि जीवन में यदि आपको छोटी-सी असफलता का सामना करना पड़ता है तो उससे मायुस ना हो। आपके हाथ में जो भी काम है चाहे वह छोटा है या बड़ा उसमें अपना 100% दे, पूरा समर्पित होकर करें और फिर देखिए एक छोटा-सा काम आपको कितनी ऊंचाई पर ले जाता है। हमारा पूरा Focus अपने काम में होना चाहिए कि हम इसमें कितना बढ़िया कर सके ताकि हम साधारण जीवन से असाधारण जीवन जी सकें। कल्याणी कहती हैं कि आज तक जिसने भी मेरा यह Formula सुना, उन सभी ने Follow किया और उनको जबरदस्त फायदा हुआ है। क्या आप भी इस Formula को अपनाएंगे..??
*मुख्य शब्द :* Give your 100%, Dedication, Seven Star Life
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी
मलाड, मुंबई
Narayan Narayan
*The Summary of Divine Wednesday satsang of 26 July 2023*
The Satsang is brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsang. Raj Didi conveyed her message through one of her favorite character Kalyani. Today Kalyani is leading a seven star life, the secret of her life is very simple and easy. Kalyani says that she was born and grew up in Metropolitan city and got Married in a small town. The town was small but peaceful. Her in-laws were very nice, they gave her permission to study further kalyani completed her law studies while staying at her in-laws house. After studies, she started her legal practice but she did not get much success. She did 3-4 more courses, also worked for 4-5 years but she did not get success in any field. She got upset and dropped everything and stayed at home. After sometime she started thinking how long will this go on..??
Kalyani thought she had taken such a high Education, she should get the benefit of it and other people should also be benefitted by her Education. She completed her MA in English and got a job as a Professor in a nearby college. The College was very small, only few children used to come to study in that college. Kalyani was working in that College but she was not happy and not satisfied. Kalyani had to manage both home and career, so she started teaching. One day Kalyani met one of the most highly educated acquaintance, he was holding very high position. When he met her, he asked Kalyani “what are you doing these days..??” He had asked Kalyani the same question five years back also when she had completed her studies in law. At that time, Kalyani was full of enthusiasm and proudly told him that she was a lawyer and fight cases in the court. Five years later, when the same question was asked again, Kalyani was very hesitant to tell that she was a Professor in a small Degree College. The way she replied to him, from her body language, he understood that she was not happy and satisfied with her work. After listening to Kalyani’s reply, he told her that no work is small or big. Give your 100% in whatever you are doing, it will take you to great heights. He also told Kalyani that whenever he meets the cleaning staff, he tells them the same thing that no work is small or big. You can reach great heights by giving your 100% in what you are doing. Kalyani imbibed his message. Kalyani decided that Whatever work she would, she would give her 100%. Whether she has to work at home or teach in college. She noticed that since she started giving my 100%, she started getting tremendous results too. Whenever kalyani cooked food at home, she would cook it with all her heart, she would try different recipes. , she would keep her family members happy and as a result, she got appreciation from them too. To teach the children in the college, she used to prepare well so that the children get attracted and interested in studies and as soon as they would study they would imbibe, so that they do not have to work hard to study. Kalyani’s regular hard work, the result of giving her 100% was that the students of her class continued to move forward and started topping. Kalyani waz specially surprised on the day of farewell ceremony, one of her students said that we have to give our 100% just like Madam Kalyani followed. One day while teaching, Kalyani had shared with her students that she belonged to a big city and married in a small town and adopted this 100% formula which helped her to get success. At that time, Kalyani did not know how much the students had understood this matter, but when 3-4 students in the farewell ceremony said that the way Madam gave herb 100%, we also started giving our 100%. The child who used to get 60% in the exam, just because of giving his 100%, this time he got 98% in Prelims. Kalyani says it made me feel tremendous happiness. Kalyani further says that if you have to face a small failure in life, do not get disheartened by it.
Whatever work is in your hand, whether it is small or big, give your 100% in it, do it with complete dedication and then see to what height a small work takes you. Our whole focus should be in our work that how well we can do in it so that we can live an extraordinary life from ordinary life. Kalyani says that till date whoever heard this formula of hers , all of them followed it and they have been benefited tremendously. Will you also adopt this formula..??
*key words :* Give your 100%, Dedication, Seven Star Life
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka
Comments