top of page

SESSION : 19th JULY, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण

*19 th July 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।*

*सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।*

*यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*


राज दीदी ने सत्र की शुरुआत में कहा : जो भी प्रश्न पूछे जाएंगे उनका उत्तर नारायण शास्त्र के आधार पर दिया जाएगा। जो चीजें नारायण शास्त्र में लिखी गई है उनके अनुसार बेहद सीधी, सरल भाषा में आप तक उत्तर पहुंचेगा। नारायण शास्त्र क्या है..?? जितने भी शास्त्र इस धरती पर है श्रीमद्भगवद्गीता, रामायण, वेद, पुराण, उपनिषद, संतों की वाणी इन सबका सार जब निकाला गया तो एक नए ग्रंथ की रचना हुई और उसका नाम रखा गया *”नारायण शास्त्र”*

*प्रश्न :* एक NRSP ने पूछा - मनुष्य अपने कार्मिक अकाउंट को लेकर ही इस धरती पर जन्म लेता है और कार्मिक अकाउंट लेकर ही इस धरती से विदा होता है। इस जीवनकाल के दौरान हम अपने कार्मिक अकाउंट को अच्छे कर्मों में कैसे परिवर्तित करें..?? संचित कर्म, प्रारब्ध कर्म, क्रिया मान कर्म और आगामी कर्म इन सभी प्रकार के कर्मों पर कृपया हमारा मार्गदर्शन करिए। राज दीदी ने कहा कि हम जो – जो कर्म करते जाते हैं वे हमारे कर्मों की लिस्ट में समाहित होते चले जाते हैं। अच्छे कर्मों की एवज में हम सुख भोगते हैं और जो नकारात्मक कर्म हमने किए हैं उसकी वजह से हम दुख भोगते हैं। हम सुख तो राजी खुशी भोग लेते हैं, हमें पता ही नहीं चलता कि समय कहां निकल गया। नकारात्मक कर्मों पर हमें फोकस करना चाहिए ताकि हमें और भोगना ना पड़े। हम यदि अधिक जागृत होकर साधना करते हैं तो शास्त्र यही कहता है कि हमारे कर्म अच्छे हैं तो कर्म हल्के तो जरूर हो सकते हैं लेकिन आपको भोगना तो पड़ता ही है।

नारायण शास्त्र कहता है यदि आप अच्छे कर्म करने के रास्ते पर चल पड़े हैं तो धीरे-धीरे नकारात्मक कर्म यहीं पर खत्म हो जाते हैं, आपको भोगने नहीं पड़ते। *इसके लिए हमें क्या करना चाहिए…??* रोज सुबह हम उठते हैं, हमारी आंखें खुली, ईश्वर ने हमें एक और अच्छा दिन दिखाया उसके लिए हमें आभार प्रकट करना चाहिए, *”हे नारायण आपका धन्यवाद।“* नारायण ने हमें जो कुछ भी दिया है : अच्छा घर – परिवार, जीवनसाथी, बच्चे और जो भी luxuries दे रखी है उनका एक-एक करके धन्यवाद कर सकते हैं तो बेहतर होगा अन्यथा सामूहिक प्रार्थना में धन्यवाद कर सकते हैं। नारायण प्रार्थना daily बोलनी है, उसमें हर चीजें कवर की गई है। यह सब चीजें हम बैठकर भी कर सकते हैं, लेटे-लेटे भी कर सकते हैं। दिन की शुरुआत हमने आभार प्रकट करके की, फिर नारायण प्रार्थना करनी है, उसके बाद हमारे घर में जितने भी लोग हैं २,४ या अधिक इंक्लूडिंग हेल्पर्स। हमें एक-एक करके उन सभी को विजुलाइजेशन में अपने सामने लाना है और अपने आपसे प्रश्न करना है कि आज मैं ऐसा क्या करूं कि मेरी वजह से इसको सुख मिले, खुशी मिले। कोई दिश बनाकर देनी है, किसी काम में हेल्प करना है, किसी भी तरह का कॉन्ट्रिब्यूशन करना है। अपने तन से या तो दूसरों की सेवा कर दीजिए या दूसरों से सेवा करवा लीजिए। सेवा करने से कर्म हल्के होंगे या तो भोगने से कर्म हल्के होंगे। हम एनआरएसपी हैं और हमने सेवा करना चुना है। *”Charity Begins at Home”* हमें सेवा करके अपने कर्म हल्के करने हैं। आपको यह डिसाइड कर लेना है कि किस – किस के लिए मुझे क्या-क्या करना है। आपकी फोन पर किसी से बात होती है, उसने आपसे कहा कि उसको किसी बात की प्रॉब्लम है तो आपको तुरंत तैयार हो जाना है कि इस पर्सन के लिए मुझे प्रार्थना करनी है। ‌ जरूरी नहीं है आप उसे बताएं, आप मन ही मन प्रार्थना कर सकते हैं क्योंकि हमें उनके लिए प्रार्थना करने का मौका मिला है, अपने कर्मों को हल्का करने के लिए। जब भी आपको कोई भी नेगेटिव समाचार सुनाई दे तो यह समाचार आपके कर्मों को हल्का करने के लिए आप तक पहुंचा है ताकि उसे तो सुख मिले और मेरा कर्म हल्का हो।

आपको यह अवैरनैस होनी चाहिए कि मेरे वाणी या व्यवहार या बोड़ी लैंग्वेज के माध्यम से किसी को हर्ट ना हो। आप किसी को हर्ट कर देते हैं तो सामने वाले के नकारात्मक कर्म आपके अकाउंट में आ जाते हैं और आपके अच्छे कर्म उसके अकाउंट में चले जाते हैं। सामने वाला अगर हमको हर्ट करता है तो निश्चित है कि हमारे कर्म हल्के हुए हैं। रात को सोने के ठीक पहले एक नोटबुक में डेट डालकर हमें यह लिखना है कि दिन भर में हमारे through किसको सुख मिला, खुशी मिली है, किसी को लाभ मिला, किसी की मदद हुई तो उसकी एवज में ग्रीन स्टार डाल दीजिए। जाने – अनजाने कुछ गलत हो गया, हमें अवैरनैस थी फिर भी हमने किसी की निंदा – चुगली नहीं करनी चाहिए थी। उस चीज के चलते आप अपने आपके लिए लाल रंग की एक बड़ी सी गेंद draw करिए।

रोज आपको आपकी नोटबुक चेक करनी है और धीरे-धीरे आपके ग्रीन स्टार बढ़ते जाने चाहिए और लाल गेंदे कम होती चली जानी चाहिए। नोटबुक में लिखा रहेगा तो आप जागृत रहेंगे कि आज आपने कौन से कर्म ज्यादा किए हैं। आपके नोटबुक में जितने ग्रीन स्टार बढ़ते चले जाएंगे ऑटोमेटिकली आपकी टोकरी मे से भी आपके नकारात्मक कर्म कम होते चले जाएंगे।


*मुख्य शब्द :* Gratitude, Serve the people, Pray for others, Meditation, Karmas


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी

मलाड, मुंबई




Narayan Narayan The Summary of Divine Wednesday Satsang of

19 th July 2023. The Satsang is brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsangs.

This is a question answer session.

Raj Didi said, all the questions will be answered on the basis of Narayan Shastra. All the answers will be given in simple and easy language. What is Narayan shastra ..?? The Narayan Shastra is the essence of all The vedas,Upanishads epics and religious books.The creator is The spiritual Guru Mr. Raghav.

*Question:* NRSP member asked that man takes birth on this earth only with his karmic account and leaves this earth only with his karmic account. How do we convert our karmic account into good deeds during this lifetime..?? Please guide us on all these types of Karmas like Sanchit Karma, Prarabdha Karma, Kriya Maan Karma and Upcoming Karma. Rajdidi said that whatever deeds we do, they get included in the list of our karma accounts. We get happiness in return of good deeds and we suffer because of the negative deeds . We enjoy happiness and joy , we don’t even realize where the time flies . We should focus on avoiding negative deeds so that we do not have to suffer any more. If we do spiritual practice with awareness then the scriptures say that if your deeds are good, then the negative deeds can definitely become mild, but you have to suffer.

Narayan Shastra says that if you walk on the path of doing good deeds, then slowly the negative deeds are balanced and you do not have to bear the negative consequences. *What should we do for this…??* Every morning when we wake up our eyes open, we should express gratitude to The Narayan for showing us another good day, *” Narayan thank you.”* Express gratitude for Whatever Narayan has given us good home, family, life partner children whatever Luxuries have been given, if you can thank for everything one by one then it will be better, otherwise you can thank collectively. You have to do Narayan prayer daily , everything is covered in it. We can do all these things while sitting or while lying down. We started the day by expressing gratitude then we have to do Narayan Dhanyawad Prayers, after that visualise all the people in our house including helpers. We have visualise one by one in front of us and ask ourselves what should I do today so that they gets happiness and joy. , you have to help in some work, you have to contribute in any way. Either serve others or take their sewa . Our karmas balanced either by doing sewa or by bearing the deeds . We are NRSP and we have chosen to serve. *”Charity Begins at Home”*

We have to balance our actions by doing service. You have decided, that for whom what you have to do . If someone shared problem with you it means you have to do prayers for him. It is not necessary that you tell him, you can pray silently for him because you have got the opportunity to pray for him .it will balance your deeds. Whenever you hear any negative news, this news has reached you to balance your deeds so that the person gets happiness and your deeds are balanced You should have this awareness that no one should be hurt by your speech or behavior or body language. You hurt someone, the negative deeds of that person is transferred into your account and your good deeds are transferred in his account.

If other person is hurting you , then it is certain that your deeds are being balanced Just before going to bed at night, we have to put a date in a notebook and write that who has got joy because of us who has been benefited, by us during the day, then put a green star for that. If you have hurt someone Knowingly or unknowingly , you did gossip or used negative words draw a big red colored ball for yourself. You have to check daily and gradually the green stars should keep increasing and the red balls should keep decreasing. If it is written in the notebook, then you will be alert that which deeds you did more that day. If there are more green stars in your notebook, automatically your negative karma will keep decreasing in your basket.


Key words

Gratitude serve the people, Pray for others, Meditation karmas

Narayan Dhanyawad

Raj Didi Dhanyawad

Regards Mona Rauka

Recent Posts

See All
SESSION: 12th JULY, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण *12 th July 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।* *सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।* *यह प्रश्न...

 
 
 
SESSION : 5th JULY, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण *5 th July, 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।* *सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।* राज दीदी ने...

 
 
 

Kommentare


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page