top of page

SESSION : 8th May, 2024 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण

8th May  2024  बुधवार सत्संग का सारांश ।

 सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


।। नारायण  नारायण नारायण  नारायण।।


 राज दीदी ने सत्र में केशव के माध्यम से बताया।


केशव कहते हैं कि मेरे नाना जी के एक मित्र हैं, श्री घनश्याम दास जी, जो लगभग 91 years के है। इस उम्र में भी वे एकदम तंदुरुस्त है। वे अपना काम तो खुद करते ही हैं, दूसरों का भी करते हैं और समाज सेवा भी करते हैं। अपने जमाने में Indian Railways में नौकरी करते थे। लगभग 30 साल पहले, जब वे 60 साल के थे तब  वे उस नौकरी से रिटायर हो गए थे। उस वक्त उन्हें रेलवे से अच्छी खासी रकम मिली थी और वह सारी की सारी रकम उन्होंने समाज सेवा में लगा दी। किसी जरुरतमंद की बेटी के विवाह के लिए दे दिए, किसी के बच्चे की फीस भर दी, किसी का इलाज करने में दे दिया। उनके मन में कभी भी यह प्रश्न नहीं आता कि जो भी व्यक्ति मेरे पास आया है उसे genuinely जरूरत है कि नहीं। वे सोचते थे कि अगर कोई व्यक्ति मेरे पास आया है तो उसे जरूरत है और उसे उसकी जरूरत के पैसे थमा देते थे। हर महीने उन्हें पेंशन मिलती है, वह रकम भी वे जरूरतमंद लोगों को दे देते हैं। वे इस उम्र में भी कमा रहे थे, वे बहुत ही अच्छे ज्योतिषाचार्य थे। दूर-दूर से लोग अपना भविष्य दिखाने उनके पास आते थे, इसके लिए वे फीस नहीं लेते थे, सामने वाला जो धराकर चला गया वह  स्वीकार कर लेते थे और वह रकम भी जरूरतमंद व्यक्ति को दे देते थे। 


केशव आगे कहते हैं कि मैं बहुत भाग्यशाली रहा कि एक बहुत अच्छा खासा समय मुझे उनके साथ बिताने के लिए मिला। जितना समय मैं उनके साथ रहा, मैं बहुत कुछ सीखा। नीत नए दिन उनके प्रति मेरे भीतर आदर सम्मान बढ़ता ही जा रहा था, इसलिए नहीं कि उनकी उम्र बड़ी थी या समाज में उनका रुतबा था बल्कि इसलिए कि जो भी व्यक्ति उनके पास मदद मांगने आता था, वे झट से उनकी मदद कर देते थे। उनका खुद तो ईश्वर पर प्रबल विश्वास था ही लेकिन जो जो उनसे जुड़ते उनका भी ईश्वर पर विश्वास बढ़ता जा रहा था और सबका जीवन बदलता जा रहा था।


केशव आगे कहते हैं कि इस  बात का मुझे बहुत आश्चर्य होता कि घनश्याम दास जी उनके पूरे जीवन काल में अपना सारा धन, अपनी सारी पेंशन समाज सेवा में लगा देते थे फिर भी उन्हें कभी पैसों की जरूरत नहीं पड़ती थी..!!  ऐसा कैसे हो सकता है..??  लेकिन जब मुझे उनके सानिध्य में रहने का मौका मिला तब मैंने जाना कि सचमुच में उनके सारे काम एकदम सरलता, आसानी से पूरे होते चले जाते हैं।  उन्हें अगर दवाई चाहिए तो कोई ला देता या मंदिर जाना है या दूसरे गांव घूमने जाना है तो कोई ना कोई उन्हें ले जाता। 


केशव आगे लिखते हैं कि 90 साल की उम्र में जो वे जीवन जी रहे थे, बहुत ही खुशी एवं संतुष्टता के साथ, मान-सम्मान के साथ जी रहे थे। ऐसा जीवन जीने की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। उनके साथ रहकर मैंने उनके जीवन की चार-पांच चीज नोटिस की।

१. ईश्वर के प्रति उनकी अटूट आस्था थी और उतना ही समर्पित जीवन  वे जीते थे। उनके मन में कभी भी कोई शंका नहीं, कोई किंतु-परंतु नहीं, कभी कोई प्रश्न नहीं उठता था। रामायण में जो लिखा गया है की “निर्मल मन जन सो मोहि पावा।  मोहि कपट छल छिद्र न भावा॥“  यह पंक्ति उनके लिए एकदम सही है क्योंकि उनके मन में कोई भी छल कपट नहीं था। 

२. नियमित सैर पर जाना, योगासन, प्राणायाम करना, सात्विक एवं संतुलित भोजन करना यह उनकी दिनचर्या में शामिल था।   

३.  हमेशा वे Giver ही रहे, देने में विश्वास रखते थे


जब मैंने देखा कि यह व्यक्ति सदा देता ही रहता है तब मैंने यह तीन चीजें नोट की।  

१. जब हम किसी को कुछ देते हैं तब हमारे पास उसे चीज की जगह हो खाली हो जाती है, प्रकृति को खालीपन पसंद नहीं है, तो वह जगह अपने आप करने का काम प्रकृति स्वयं शुरू कर देते हैं।   

२.  जब आप किसी को कुछ देते हैं तब आप कई लोगों के साथ, कई तरीकों से जुड़ जाते हैं।   

३. जब आप देते हैं -  आप उस रचनाकार से जुड़ जाते हैं, ईश्वर से जुड़ जाते हैं क्योंकि ईश्वर का स्वभाव है देने का। जब हम भी ईश्वर के स्वभाव को अपना लेते हैं, देना शुरू कर देते हैं तो हमारा जीवन चमत्कारों से भरता चला जाता है।  


केशव आगे लिखते हैं, घनश्याम दास जी से सबसे महत्वपूर्ण बात मैंने यह सखी कि जब हम जरूरतमंदों की जरूरते पूरी करते हैं तो जिस क्षण हमको जिस चीज की जरूरत होती है, प्रकृति हमारे लिए उस चीज की व्यवस्था स्वयं ही कर देती हैं। हमने दूसरों की जरूरते  पूरी की तो प्रकृति हमारी जरूरते पूरी करने के लिए बाध्य हो जाती है। 


 केशव आगे कहते हैं, कि जैसे धान की खेती होती है, उसमें कई जंगली झाड़ियां उग जाती है,  उन जंगली झाड़ियां को हटा दिया जाए तो धान की खेती अधिक हो सकती है।  मेरा यह प्रबल विश्वास है की घनश्याम दास जी सिर्फ धान की खेती करते थे, नकारात्मक भाव और विचार  जंगली घास पूस है, वे उन्हें हटाते रहते थे इसलिए एक अच्छा जीवन जी रहे थे। 


केशव आगे लिखते हैं, कई लोगों को इस बात का बड़ा दुख होता है कि उनके पास तो कुछ देने के लिए है ही नहीं‌। उनके लिए केशव कहते हैं कि कम से कम देने का भाव तो रखें। चाहे आपके पास देने के लिए नहीं है लेकिन जब आप देने का भाव रखते हैं तो प्रकृति अपने आप व्यवस्था कर देती है कि आप किसीको दे सके। फिर भी यदि आपके पास देने को कुछ नहीं है तो भी दो चीजें आजीवन आपके पास देने के लिए होती है – एक तो दूसरों के लिए आशीर्वाद और आप दूसरों के लिए सदा प्रार्थना कर सकते हैं, लेकिन यदि आप इस भाव को लेकर बैठ गए कि आपके पास देने के लिए कुछ है ही नहीं तो  आप इसी बारे में सोचते रहेंगे, ऐसा करने से आप अपनी और आती हुई प्रचुरता को रोक देते हैं। 


मुख्य शब्द : समाज सेवा, दूसरों के लिए प्रार्थनाएं, देने का भाव, in giving we believe, Seven Star Life 


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई





Narayan Narayan

The Summary of 8 th May 2024 Divine Wednesday Satsang. 


The Satsang has been brought to you from the Treasure box of  RajDidi’s Divine Satsang. 

Raj Didi conveyed her message through Keshav in the session.


Keshav says his Grandfather has a close friend  Ghanshyam das ji he is 91 years old. He is healthy and absolutely fit and fine. He does all his work independently and also helps others.He had a job in Indian Railways.Around 30yrs back he left his job at the age of sixty . When he retired he got a good amount from Railways. He utilized the full amount in social work. He helped in wedding of girls, paid fees of needy children. He always thought if anyone is asking for help from him it means he is needy and he should be given required amount. He used to help people from his pension money. He was an excellent astrologer. People used to visit him to consult about their future. He never took any fees, he would accept whatever the person would give and use it to help others. 


Keshav further says, he was very lucky that he got to spend a very good time with Ghanshyam das ji. Keshav learned a lot from him. Keshav was very much respectful towards him not because  he was senior by age or because he had good reputation  in society but because keshav observed, if any one would seek help from him he would immediately  help him. He himself had a strong faith in God, even those people who got connected to Ghanshyamdasji also developed strong faith in God. Everyone’s life was changing.


Keshav further says that he was very surprised that Ghanashiam Dasji used to put all his money in socialwork, Keshav  would often wonder how he tends to  his own requirements..

How come he never needed money..!!  How could this happen..??? But when Keshav got an opportunity to stay with him , he realized that all his work were  completed smoothly and easily. If he  needed  medicine, someone would bring for him. If he wanted to  visit the temple, then someone would escort him.


Keshav further writes that at the age of 90 Ghanshyam das ji was living life full of joy , satisfaction. He was  leading  a wonderful life with good moral  values, and got lot of love and  respect from the people. Keshav noticed few things in his life.

1) His strong faith in God and his dedication towards good work. As written in Ramayana,  ‘Nirmal man Jan So Mohi Pava’. Mohi Kapat chal, chindra na bhava..’ This is most appropriate for him because he was a pure and kind hearted person.

2) Regular walk, Yoga and  Pranayam were part of his life. He ate nutritious food . 

3) He  believed in giving (helping others)


When keshav observed that  this person always gives, he noted three things. 

1) when you give something you  lift a object from a place –  that place  becomes empty, universe doesnot like emptiness. It  fills it  immediately with the things you require. 

2) When you give you connect with many people in many ways. 

3) When you give  you connect  with the creator, you connect with The God because God has the nature of giving. When we also imbibe the  nature to give and we begin to give, then our  life is filled with miracles. 


The most important thing Keshav learnt is that when we fullfill the needs of others and  when we require anything the universe  arranges it for us. When you fulfill needs of others the universe becomes bound to fulfill your needs. Keshav writes, Different kinds of  people used to come to meet Ghanshyam Das ji and asked many kinds of questions about astrology….  Ghanshyam Das ji would reply to all queries calmly and efficiently. 


Keshav further says that during  cultivation, many wild shrubs grows in fields, it has to be removed to get good harvest . Keshav believed  that Ghsnshyamdasji  used to harvest only grains he never had any negative emotions which required removing so he was living a good life.


Keshav writes.. Many people feel that they do not have anything to give others. Keshav says atleast develop  an attitude to help others the universe will arrange for you to give others. If you have nothing to give but still two things are there which you can always give  – one blessing to others and second you can always pray for others. But when  you think you do not have anything to give, you block  abundance.


Key words : Social service, Prayers for others, Believe in giving, Seven Star Life.


Narayan Dhanyawaad 

Raj Didi Dhanyawad 

Regards

Mona Rauka 🙏


Recent Posts

See All

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page