top of page

SESSION : 1st May, 2024 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण

1 st May  2024  बुधवार सत्संग का सारांश ।

 सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


।। नारायण  नारायण नारायण  नारायण।।

राज दीदी में इस सत्र में  पर्सनल अकाउंट के बारे में विस्तार से बताया, हम हर hurt को happiness में कैसे convert कर सकते हैं। जो कुछ भी आप देते है, आपके खाते में जाता है और वही कई गुना होकर आपके पास वापस लौटता है। जो व्यक्ति आपको बार-बार आहत कर रहा है, आपको hurt करता है। आप आत्म चिंतन कीजिए कि आप किसीको hurt कर रहे है क्या..??  जो आपके खाते में जाकर इस व्यक्ति के माध्यम से आपको मिलता है।  हम अपने जीवन में कई सारे लोगों से जुड़े हुए होते हैं।  Suppose B व्यक्ति आपको बारंबार hurt करता है जबकि आप इसको पूरा आदर-सम्मान दे रहे है और मन में ये भाव कि हम तो इसका सब कुछ अच्छा-अच्छा कर रहे है फिर भी ये व्यक्ति हमारे साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रहा है..?? तो ये निश्चित है कि आप B के साथ तो अच्छा व्यवहार कर रहे होंगे पर D के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे होंगे, जो पद, पैसा, प्रतिष्ठान में आपसे कमजोर है। आप इसको आहत करते हैं तो आपके खाते में hurt लौट जाता है और कई गुना होकर इस B के माध्यम से आप तक पहुंचता है। ज्यों ही आप इसे आहत करना रोक देते हैं, आपके खाते में hurt आना रूक जाता है। 


राज दीदी ने आगे कहा – कि  सबसे महत्वपूर्ण तकनीक है और जो सबसे कारगर सिद्ध होती है वह हम आपको बताते हैं। हम अक्सर क्या कहते हैं.??  Suppose A कहता है कि B इतना ज्यादा उल्टा-सीधा मुझे बोलते हैं या मेरे बारे में बोलते हैं कि सुन कर मुझे hurt होता है।  जब ये व्यक्ति उल्टा-सीधा बोल रहा है  पर हम कहते है, ये जो उल्टा-सीधा बोल रहा है ये भी एक energy है, ये Negative Energy है। आपको इसे positive energy में convert करना है। जो व्यक्ति आपको hurt कर रहा है उसकी बातों से आहत होने कि बजाय आपको ये कहना है कि “ये व्यक्ति, मेरा काम पूर्ण हो जाए इसलिए मंत्र उच्चारण कर रहा है।“  मेरी  wish पूरी  होने के लिए सामने वाला व्यक्ति मंत्र उच्चारण कर रहा है, यह तकनीक आप अपनाएंगे तो आपके जीवन में positive energy create होगी। राज दीदी ने कहा – यह  तकनीक से कई लोगों को बेनिफिट हुआ है और आगे भी बेनिफिट ही होगा। आप भी यह तकनीक अपना कर अपना जीवन सवार सकते हैं। 


राज दीदी ने आगे कहा – हमें यही भाव रखना है कि सामने वाला व्यक्ति मंत्र उच्चारण कर रहा है इस बात को scientific way से दीदी ने बताया।   ये समझो आपकी wish है जिसके लिए आप बहुत प्रार्थना करते हैं पर ये wish पूरी नहीं हो रही है या इस wish को पूरा होने में समय लग रहा है। इसका अर्थ यही है कि कहीं ना कहीं  हमारा कोई कर्म यहाँ पर मौजूद है और हम लोग बोलते है कि  negative energy  है जिसकी वजह से हमारी ये wish पूरी नहीं हो पा रही है। हम लोग कहते है कि काटे से काटा  निकलता है, हम सभी ने ऐसा सुना है। आप ऐसा कहेंगे कि यह negative energy है तो वह सीधा  आकर आपको hurt करेगी, इसका उद्देश्य बन जाता है आपको hurt करना।  अपने घर में भी यह experiment आपने किया होगा कि एक व्यक्ति को जिसे बहुत ज़ोर से चीखने-चिल्लाने की आदत है। परिवार का एक सदस्य बहुत hurt हो जाता है, दूसरा कहता है कि मुझे तो फर्क नहीं पड़ता, इनको तो आदत है चिखने-चिल्लाने की। उस पर इस negative energy का असर नहीं होता और जो कहता है कि मुझे hurt होता है  उसकी जगह उन्होंने यह कहा होता कि मेरी wish पूरी हो उसके लिए यह मंत्र उच्चारण कर रहा है तो यह negative energy उसके लिए भी positive energy में convert हो जाएगी और आपकी wishes फलित होती चली जायेगी। 


राज दीदी ने आगे कहा – एक और आसान तकनीक हम आपको बताते हैं। शास्त्रों के माध्यम से हम आपको एक बहुत सुंदर example दे रहे हैं।  मीराबाई भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्ति करती थी।  वो राणाजी को नहीं पसंद था, ये हम सभी को मालूम है।  राणा जी ने एक दासी के हाथों विष का प्याला भेजा। उस दासी को मीरा से बहुत ज्यादा attachment था।  उस दासी को तो वो duty दी गई थी और कहा गया था कि मीरा को नहीं बताना है कि यह विष है। उस दासी को मीरा से attachment था तो उसने कह दिया कि मेरी तो मजबूरी थी आप तक ये पहुंचाने की, पर आप ये विष का प्याला पकड़ लीजिए लेकिन पीजिएगा मत। Receive करते वक्त मीराबाई ने कहा कि यह भगवान श्री कृष्ण का भेजा हुआ प्रसाद है और ग्रहण कर लिया। मीराबाई का यह भाव था कि वह अमृत है तो उस विष की  नेगेटिविटी का असर मीराबाई पर नहीं हुआ और विष पीकर भी वह जीवित रह गई। 


राज दीदी ने आगे कहा जैसे मीराबाई ने उस विष को अमृत मानकर ग्रहण कर लिया वैसे ही हम यह धारणा कर ले कि चाहे जिसे जो बोलना है, बोले, हम उसे अमृत ही मानेंगे तो वह हमारे जीवन में Positive रूप में ही असर करेगा। हमें यह विचार करना है कि वह व्यक्ति मेरी विष को पूरा करने के लिए मेरे लिए मंत्र उच्चारण कर रहा है। आप देखेंगे कि आपकी विश फलीभूत होती चली जाएगी और ऐसा करने से आप positive zone में ही रहेंगे और आप अपने जीवन में  positive चीजों को ही आकर्षित करेंगे। 


राज दीदी ने आगे कहा कि लगभग 70 साल की महिला ने एक  दिन हमसे कहा कि सारा दिन जब वह सीठना सुनती है उनके पैरों में बहुत दर्द रहता है, मैं क्या करूँ उसका..??  इस पर राज दीदी ने कहा उस व्यक्ति के लिए आप continue  I Love You,  I Like You, I Respect You बोलते रहिए ताकि आपका यह thought process रहे कि वह मेरे लिए मंत्र उच्चारण कर रही है और आपके पैरों का दर्द चला जाएगा। राज दीदी ने कहा कि कुछ दिन बाद वहीं महिला ने हमसे आकर कहा कि “मेर तो एक ही dose काम कर गो।“ 


मुख्य शब्द : positive thoughts, wish fulfillment. I Love You, I Like You, I Respect You 


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई






Narayan Narayan

The Summary of 1st May 2024 Divine Wednesday Satsang.


The Satsang has been brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s divine satsangs.

In this session, Raj Didi explained in detail about personal account, how we can convert every hurt feeling into happiness. Whatever you give, goes into your account and comes back to you in  multiples. If a  person is hurting you again and again then You should introspect and see whether you are hurting anyone..??  That hurt  you are getting  back through this person. We are connected to many people in our life. Suppose Mr B hurts you again and again, while you are giving him full respect and there is a feeling in your mind that you are doing everything good to him, still why is this person behaving like this with you..?? So it is certain that you might be behaving well with Mr B but not well with Mr D, who is inferior to you in Power, Position and  money. If you hurt Mr D, the hurt gets deposited in your account and  returns to you in multiplies through Mr B. As soon as you stop hurting Mr D, the hurt also stops from getting deposited in your account.


Raj Didi further said – That she would explain the most important technique, which is very effective. What do we often say..??   Suppose A says that B speaks so rudely to me or about me that it hurts me. When this person is speaking negative things, we say, what he is saying  negative things. You have to convert it into positive energy. Instead of being hurt by the words of the person who is hurting you, you have to say, “This person is chanting the mantra so that your wish gets manifested “The person is chanting mantra to fulfill your  wish, if you adopt this technique then positive energy will be created in your life. Raj Didi said – Many people have been  benefited from this technology and will continue to benefit in future also. You too can improve your life by adopting this techniques.


Raj Didi further said – We have to keep this feeling that the other person is reciting the mantra. Didi explained this in a scientific way. Didi said  understand that  you are doing  prayer for a particular wish, but this wish is not being fulfilled or this wish is taking time to be fulfilled. This means that somewhere our karma is hindering it. We say that there is negative energy due to which our wish is not being fulfilled. If you say that this is negative energy then it will hurt you. You might have done this experiment in your home also that a person has the habit of shouting very loudly. One member of the family gets very hurt, the other says that it doesnot matter to him, as he knows  that the other has a habit of shouting. He is not affected by this negative energy and if the person who says that it hurts, instead of saying that, if he said that the other person  is chanting so that his wish should be fulfilled.

When you say, he is chanting this mantra, then this negative energy will be converted into positive energy for him. The priority wishes will continue to be manifested.


Raj Didi narrated a  very beautiful example from our scriptures. Meerabai was totally devoted  to Lord Shri Krishna. Ranaji did not like Lord Krishna, we all know this. Ranaji sent a cup of poison to meera Bai through a maid. That maid had a lot of attachment to Meera. Though it was her duty to give the cup sent by Ranaji to meerabai, but while giving  the cup she told  Meerabai that Ranaji had sent poison for her. That maid told Meerabai hold the cup but donot  drink it. While receiving, Meerabai said that this was the Prasad sent by Lord Shri Krishna and accepted it. Mirabai had this feeling that the cup contained “Amrit” so the negativity of that poison did not affect Mirabai and she remained alive even after drinking the poison. Raj Didi further said that just as Meerabai accepted that poison as “Amrit.” In the same way we should assume that whatever a person says  we should consider it as positive then it will have a positive impact in our lives. We have to consider that the person is chanting the mantra for us  to manifest our wish. You will see that your wish will come true and by doing this you will remain in the positive zone and you will attract only positive things in your life.


Raj Didi further said that one day a woman of around 70 years told Didi that her daughter in law grumbles full day. Though she says Lovely mantra  I Love you, I like you, I Respect you for her daughter in law but still it does not affect much….. The lady then said she  has a very bad pain in her legs  On this, Raj Didi said to that person, keep saying I Love You, I Like You, I Respect You to your daughter in law so that your thought process remains positive and think that she is chanting the mantra for you and the pain in your feet will go away. Raj Didi said that after a few days the same woman came to Didi and said, “Only one dose  worked for her.”


Key words : positive Thoughts, Priority Wish. I Love You, I Like You, I Respect You.


Narayan Dhanyawaad 

Raj Didi Dhanyawad

Regards

Mona Rauka 🙏


Recent Posts

See All

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page