SESSION : 17th APRIL, 2024 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Apr 17, 2024
- 7 min read
नारायण नारायण
17th April 2024 बुधवार सत्संग का सारांश।
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
।। नारायण नारायण नारायण नारायण ।।
राज दीदी ने सत्र में कहां आप सभी पॉज़िटिव लोग हैं। सत्संग आप सभी ध्यान से सुने और यही आपको अपने जीवन में आत्मसात करना है।
राज दीदी ने एक सत्य प्रसंग पर आधारित राधिका के माध्यम से सत्र की शुरुआत की। राधिका विदेशी company में job करती थी। राधिका की company ने राधिका को Bangkok भेजा था। लिखती हैं राधिका कि अभी मैंने उस शहर को पूरी तरह से देखा भी नहीं था, न जाना था, न समझा था लेकिन मैं ये दावे के साथ कह सकती थी कि वहाँ के चमेली के फूलों के गजरे की गजब की खुशबू थी। राधिका कहतीं हैं कि दीवानी थी मैं वहाँ के चमेली के फूलों की खुशबू की। बात दरअसल ये थी कि मैं जिस Apartment में रहा करती थी, उस Apartment के बाहर सुबह सुबह 7:00 बजे एक फूल बेचने वाला, बड़ी सारी टोकरी लिए, तरह तरह के रंग बिरंगे फूल टोकरी में लाता था। वहीं पर बैठकर वह चमेली के फूलों का गजरा बनाया करता था। गजरे के दोनों किनारे छोटे छोटे पीले फूलों से सजा दिया करता। मॉर्निंग वॉक से लौटते वक्त मैं उससे चमेली के फूलों का गजरा खरीदती थी। मैं मेरे कमरे में चमेली के फूलों के गजरे को एयर कंडीशन के सामने रख दिया करती और मेरा पूरा कमरा चमेली की खुशबू से महक उठाता। मेरी जिससे भी बातचीत होती – परिचित, रिश्तेदार, परिवार के सदस्य, मैं सबसे उन चमेली के फूलों की चर्चा किया करती, उसकी प्रशंसा करती। दीवानी थी मैं वहां के चमेली के फूलों की।
राधिका आगे लिखती हैं – एक दिन मैं ऑफिस में अपना काम कर रही थी, उतने में मेरे पास मेरे साथ काम करने वाली कर्मचारी एक file लेने के लिए आई। वह Bangkok की ही रहवासी थी। उसे file देने के लिए मैंने अपने टेबल का drower खोला, मुझे उसी खुशबू का एहसास हुआ, जीस खुशबु की मैं दीवाने थी, यानी चमेली के फूलों की। मैंने स्थायी कर्मचारी को ऊपर से नीचे तक निहारा। न उसके बालों में और न ही उसके हाथों में गजरा था, जिसकी वजह से खुशबू आ रही थी। मैंने उससे पूछा कि चमेली के फूलों की खुशबू कहा से आ रही है..?? मेरे इतना कहने पर वह मुस्कुराते हुए बोली, ये चमेली के फूलों की खुशबू नहीं है और अपने bag की chain में हाथ डालकर मेरे सामने रख दिया। यह देखकर मैं दंग रह गई कि उसके हाथ में तो वही पीला फूल है जो चमेली के गजरे के दोनों किनारों पर वो गजरा बेचने वाला लगाया करता था। मैं आश्चर्य में पड़ गई थी, आज तक तो मैं उन चमेली के फूलों की खुशबू की प्रशंसा किया करती थी, जबकि यह खुशबू इन पीले फूलों की थी। इसके बावजूद भी पीले फूलों ने एतराज या शिकायत नहीं की, वह निरंतर खूशबू देता रहा।
राधिका कहतीं हैं कि मैं यह देखकर दंग रह गई और उसी क्षण मैंने निर्णय ले लिया कि मुझे भी इन पीले फूलों की तरह ही बनना है। अपना काम निरंतर करते जाना है, कोई अप्रीशीएट करे तो ठीक है, नहीं करे तो भी ठीक है, कोई क्रेडिट दे तो ठीक है, कोई क्रेडिट ना दे तो भी ठीक है। मैंने ये नियम अपनी पर्सनल लाइफ और अपनी प्रोफेशनल लाइफ दोनों में लागू कर दिया। उसके बाद मैं जीवन में निरंतर प्रगति करती गई। पहले मेरी ये व्यवस्था थी कि मैं कोई भी कार्य करती, चाहे छोटा या बडा करती, यदि सामने से कोई मुझे प्रेरित नहीं करता या मुझे Appreciation नहीं मिलता तो मैं hurt हो जाती,upset हो जाती और अपने आप को काम करने से रोक देती। इसलिए मैं जीवन में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाती थी, लेकिन जब मैंने इन पीले फूलों का नियम अपने जीवन में अपनाया तो मैं निरंतर प्रगति करती चली गई।
राज दीदी ने आगे कहा कि “राधिका ने तो पीले फूलों का हुनर अपना लिया, आपका क्या इरादा है..??” यह सुनकर कुछ लोगों ने तालियां बजाई, कुछ लोगों ने नहीं बजाई। राज दीदी ने आगे कहा, वैसे तो संकल्प मंत्र उच्चारण करके या जल से लिया जाता है, लेकिन नारायण शास्त्र कहता है कि यदि आपने सत्संग में ताली बजा दी तो it means आपने संकल्प लें लिया है कि हमें अपना काम राधिका की तरह नियमित करते रहना है। कोई appreciate करें तो ठीक है, नहीं करें तो भी ठीक है।
राज दीदी ने आगे कहा कि सत्संग के दौरान आपने हाथ उठाकर ताली बजाईं तो शरीर के जीस अंग का आप यूज़ करते हैं, वो अंग आपका आजीवन सवस्थ रहता है। जिन लोगों ने तालियां बजाई उनमें से किसी को भी कंधे में दर्द था तो अभी 50% उसे दर्द से राहत मिली होगी। पूरा हाथ उठाएंगे और कहेंगे very nice, very nice तो इसकी सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह शुरू हो जाएगा। ये पॉज़िटिव एनर्जी सबसे पहले आपके मन पर असर करती है। आपको अच्छा महसूस होने लगता है और जैसे आपको अच्छा महसूस होने लगे, आप पोजिटिव ज़ोन में प्रवेश कर चूके होंगे। इसके बाद तन सवस्थ होना शुरू होता है, बॉडी अच्छा फिल करने लगतीं हैं। आपको सवस्थ महसूस हो रहा हैं, it means धन की बरकत, बढ़ोतरी, प्रचुरता निश्चित है, जो आपको दिखाई देने लगती है।
मुख्य शब्द : सकारात्मक ऊर्जा, dedication, hard work, 7 star life
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
Narayan Narayan
The Summary of 17th April 2024 Wednesday Satsang.
The Satsang has been brought to you from the Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsang.
Raj Didi said that all the satsangees have positive attitude .They listen to the satsang carefully and imbibe this in their life. Raj Didi commenced the session with story of Radhika based on a true incident. Radhika used to work in a foreign company. Radhika’s company sent Radhika to Bangkok. Radhika writes that she had not yet seen that city completely, nor had she known or understood it, but she could say with certainty that the gajra of jasmine flowers there had a wonderful fragrance. Radhika says that she was crazy about the fragrance of jasmine flowers.
Just outside her apartment in bangalore a flower seller used to bring a big basket with different types of colorful flowers, he used to make gajra of jasmine flowers.He would decorate both sides of the gajra with small yellow flowers. While returning from morning walk, Radhika used to buy gajra of jasmine flowers from him. She used to keep a vase of jasmine flowers in front of the air conditioner of her room and her entire room would smell of jasmine.
Radhika used to talk about those jasmine flowers and praise the fragrance of jasmine, she just loved the fragrance of the jasmine flowers. Radhika further writes – One day she was doing her work in the office, when her colleague came to take a file. She was a resident of Bangkok. Radhika could smell the same fragrance which she loved, i.e. jasmine flowers. Radhika looked at her colleague from top to bottom. There was neither Gajra in her hair nor in her hands, Radhika wondered from where the fragrance was coming. She asked her where the fragrance of jasmine flowers was coming from..?? Her colleague smiled and said, this is not the fragrance of jasmine flowers and put her hand in the chain of her bag and took out some flowers and placed them in front of Radhika. Radhika was stunned to see that they were the same yellow flower that the gajra seller used to put on both sides of the jasmine flowers garland. Radhika was surprised, till that day she used to admire the fragrance of those jasmine flowers, whereas this fragrance was of these yellow flowers. Despite this, the yellow flowers did not object or complain, it continued to give fragrance.
Radhika says that she was stunned to see this and at that very moment she decided that she too wanted to become like these yellow flowers. You have to keep doing your work continuously, if someone appreciates then it is okay, if someone doesnot, it is okay, if someone gives credit, it is okay, if someone does not give credit, it is okay. Radhika applied these rules in both her personal life and her professional life. After that Radhika continued progressing in life. Earlier, she had this system that whatever work she did, whether small or big, if no one appreciated, then she would get hurt, upset and stop herself from doing the work. That is why she was not able to progress in life, but when she adopted the rule of these yellow flowers in her life, she kept progressing continuously.
Raj Didi further said, “Radhika has adopted the skill of yellow flowers, what is your intention..??” Hearing this, some people clapped, some people did not. Raj Didi further said, although people take resolution by chanting mantra or with water in hand but Narayan Shastra says that if you clap in the satsang, it means you have taken a resolution to keep doing your work regularly without expectation like Radhika. If someone appreciates, it’s okay, if someone doesn’t, it’s okay Raj Didi further said that if you raise your hands and clap during the satsang, the part of your body that you use remains healthy throughout your life. If any of the people who applauded had shoulder pain, he would have got 50% relief from the pain. If you raise your hands and say very nice, very nice, then the flow of positive energy will start. This positive energy first affects your mind. You start feeling good and as you start feeling good, you enter the positive zone. After this the body starts becoming healthy and the body starts feeling good. You are feeling healthy, you progress, your wealth, increases and you attract
Abundance.
Key words : Positive energy, Dedication, Hard work, 7 star life
Narayan Dhanyawaad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka 🙏
Comments