SESSION : 24th April, 2024 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Apr 24, 2024
- 8 min read
नारायण नारायण
24th April 2024 बुधवार सत्संग का सारांश।
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
।। नारायण नारायण नारायण नारायण ।।
राज दीदी ने सत्र में hurt से हम कैसे overcome करें उसके बारे में विस्तार से बताया। चाहे दोस्त हो, बच्चे हो, परिचित हो, जो आपको बार बार हर्ट कर रहा है, आप शांत रहते हैं इसलिए कि हमारे संबंध बने रहे क्योंकि हम रियेक्ट करेंगे तो संबंधों पर असर आएगा, लेकिन कब तक सहन करते रहेंगे, कभी न कहीं तो हम रियेक्ट करेंगे, तो हमारा रिएक्शन कैसा होना चाहिए..??
इस पर राज दीदी ने कहा, आप सम्बंध बनाए रखना चाहते हैं तो आपको reaction की जगह रेस्पॉन्स होना चाहिए। वो भी love, respect, faith, care से भरा हुआ, ताकि आपका संबंध आजीवन बना रहे। रियेक्ट करने के बाद हम पछताते हैं कि मुझे इतना नहीं बोलना चाहिए था। आप रियेक्ट करते हैं और आप negative zone में चले जाते हैं। सामने वाला डिस्टर्ब होता है कि नहीं वो छोड़ दीजिए, आपका रिस्पांस होना चाहिए। कोई व्यक्ति यदि हमें दुख पहुंचाता है तो हमें ऐसा लगता है कि हमें तो वह डिस्टर्ब कर रहा है और खुद बहुत सुखी है, लेकिन जिस व्यक्ति के पास जो होता है वही वह दूसरों को देता है।
जो आपको दिखाई देता है या आपने देखा होगा, राख के ढेर पर चिंग्गारियां थोड़े समय बाद में अपने आप ही बूझ जाती है। आपके दिमाग में इसकी एक इमेज बन जाती है कि ये तो ऐसा है, ऐसा है, ऐसा है। ये आपको हफ्ते में एक बार हर्ट करता होगा, दो बार करता होगा, 24 घंटे करता है क्या..?? पर आपके दिमाग में 24 घंटे चलता है कि इसने मुझे हर्ट किया। Already वह इंसान नकारात्मक तरंगों से घिरा हुआ है ऊपर से आप निरंतर इसकी ओर नकारात्मक तरंग ही भेज रही है, जिस पर एक और लेयर चढ़ा जाती हैं। जो व्यक्ति गलत कर रहा होता है, उसे कभी न कभी तो एहसास होता है कि जो मैं कर रहा हूं वो सही नहीं है, वो उसमें से बाहर निकलना चाहता है पर नहीं निकल पाता।
इस पर राज दीदी ने एग्जांपल देते हुए समझाया – दो दोस्त रोज़ नियम से शाम को ड्रिंक करते थे। एक दिन एक दोस्त को एहसास हुआ कि मेरी यह आदत अच्छी नहीं है, मुझे ये आदत छोड़नी चाहिए। शाम को वह मुझे बुलाने आएगा तो मैं उसे कह दूंगा कि मैंने decide कर लिया है कि आज से मैं नहीं पियूंगा। उसके दोस्त ने कहा की एक दिन में छुटती है क्या.? आज तो चल, कल से छोड़ देना। उसने कहा – नहीं मैंने decide कर लिया है कि मैं आज ही से नहीं पियूंगा। तीसरा ऑप्शन दिया कि चल दो की जगह एक पैग पी लेना, चल तो सही। दूसरे दोस्त ने कहा – नहीं बोला ना, नहीं जाऊंगा मैं। छोड़ दिया है मैंने पीना। फिर उसका दोस्त कहता है कि चल तो सही, आज पेमेंट मैं दे दूंगा। अब निरंतर प्रेशर से क्या होगा..? क्या करेगा ये..? अब जाएगा।
यही दबाव आप भी उस पर डालते हैं जो व्यक्ति आपको विचारों और सवालों के माध्यम से hurt करता है कि वह व्यक्ति ऐसा करता है, ऐसा करता है, ऐसा करता है। आप ऐसी वाइब्रेशन भेजती है और फिर वह उसके अनुसार आपके साथ व्यवहार करता है। वह आपकी भावनाओं के साथ खेल रहा है, धन को भी अस्वस्थ कर रहा है, यानी यहाँ पर ईमानदारी नहीं है। राज दीदी ने आगे कहा आपने देखा होगा दो व्यक्ति होते हैं, उसमें से एक के पास धन होता है और एक के पास नहीं होता। वो कंट्रिब्यूट करता है ना कि धन देता हूँ, तुम काम धंधा शुरू करो ताकि जब तुम्हारे पास आ जाए तो मुझे वापस लौटा देना। ऐसा हमने कई बार देखा भी है। जो चीज़ें इसके पास नहीं है, वो हमें इसे प्रोवाइड करनी होगी।
ये व्यक्ति हमारे जीवन में कोई भी हो सकता है, जो किसी प्रकार से भी हमें आहत करता है। उसे हम बार बार टोक नहीं सकते। सामने वाला स्वीकार नहीं करता तो उसे सही कैसे करना है.? बहुत सीधी सरल तकनीक है, वेरी सिंपल। यह तकनीक हमने Nrsp के कई लोगों पर एक्सपेरिमेंट की है, रिसर्च के बाद यह आपको बता रहे हैं। आप उसे बारंबार टोक नहीं सकते हो कि आप ऐसा क्यों करते हो, ऐसा क्यों करते हो क्योंकि सामने वाला स्वीकार नहीं करता। आपको बारंबार उस व्यक्ति को राम-राम 21 का जाप करके एनर्जी बॉल भेजना है। ब्रह्मांड में आप जितनी पॉजिटिव एनर्जी भेजेंगे उतनी ही पॉजिटिव वाइब्रेशंस उस व्यक्ति तक पहुंचेगी। आपको विजुलाइज करना है कि वह व्यक्ति आपके सामने है। अपने दोनों हाथ उस व्यक्ति को थमा देना हैं, यह भाव के साथ कि वह व्यक्ति ईमानदार है, वफादार है। इस ऊर्जा की खासियत यह है कि जैसे एक गिलास में आपने पानी लिया हो, पानी कैसा होता है.?? एकदम ट्रांसपेरेंट। आपने उसमें एक ड्रॉप हरा रंग डाला तो जल कैसा हो जाएगा..? हरे रंग का। यह ऊर्जा जो आपने संचित की है, ईमानदारी से भरी हुई, वफादारी से भरी हुई, वैसी ही ऊर्जा उस व्यक्ति के भीतर समाहित हो जाती है। वह व्यक्ति आपके साथ वैसा ही व्यवहार करेगा जैसा व्यवहार आप चाहते हैं। यह ब्रह्मांडीय ऊर्जा है, शक्ति है, इसका आप दुरुपयोग नहीं कर सकते, के सामने वाले के पास जो उसका पैसा है वो मुझे ला दो।
दूसरी तकनीक : रात को सोने के पहले आंखें बंद करके आपको यह विजुलाइज करना है कि वह व्यक्ति आपके सामने बैठा है, जो बारंबार आपको हर्ट करता है। लगातार कहना है I love you, I like you, I respect you.. तो बहुत fast vibrations उन तक पहुँचेंगे, जिन तक हम पहुँचाना चाहते हैं। उनके भीतर कुछ तो खासियत होगी ही, आपको बारंबार दोहरानी है। यह निश्चित है कि सामने वाला व्यक्ति आपको आहत करता है लेकिन फिर भी आपको I love you, I like you, I respect you के वाइब्रेशंस ही भेजने हैं। लगभग 15 से 20 मिनट तक या जब तक आपको नींद नहीं आती है तब तक आपको यही दोहराना है I love you, I like you, I respect you
राज दीदी ने आगे कहा उस व्यक्ति के प्रति आपके मन में जो भी नकारात्मक भाव है, यह दूसरी तकनीक आपके मन से सारी नकारात्मक ऊर्जा को निकाल देगी। आप ईमानदार है, वफादार है फिर भी दुख भोग रहे हैं, क्योंकि उसे व्यक्ति के बारे में आप गलत सोच रहे हैं। ऐसा करने से आप आपके जीवन में परेशानियां आकर्षित करते हैं। जब निरंतर 15 से 20 मिनट तक आपके मन में I love you, I like you, I respect you चलेगा तो आपके मन में जो भी नकारात्मक भाव उस व्यक्ति के प्रति बना हुआ है वह घटता चला जाएगा। ऐसा करने से आपके भीतर उसे व्यक्ति के प्रति love, respect, faith, care का भाव आयेगा। आपके भीतर की पॉजिटिव एनर्जी उस व्यक्ति तक प्रवाहित होगी और वह व्यक्ति आपके प्रति happy होना शुरू हो जाएगा।
मुख्य शब्द : Positive Energy, Positive Vibrations, Form Decisions in life, respond but don’t react, I love you, I like you, I respect you, seven star life
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
Narayan Narayan
The Summary of Wednesday Satsang of 24 th April 2024.
The Satsang has been brought to you from the Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsangs..
Raj Didi explained in detail about how we can overcome from the hurt feeling. Whether it is your friends, children, acquaintance, whoever is hurting you repeatedly, you have to remain calm to maintain your relationships because if you react, the relationship will be affected. But how long can you endure, sometimes you tend to react, then how should you react..?? On this, Raj Didi said – If you want to maintain the relationship, you should respond and not react.
Our response should be filled with love, respect, faith, care so that our relationship remains lifelong. After reacting we regret that I shouldnot have spoken so much. When you react you move into negative zone. If a person hurts us, we feel like he is disturbing us and is very happy infact the person gives to others what he has… Didi said you create an image of the person that he hurts you frequently.
The person hurts you once a week or twice or once in 24 hours or what..?? But this image runs in your mind 24 hours, that he has hurt you. Already that person is surrounded by negative waves and you are constantly sending negative waves towards him. The person who is doing wrong sometimes knows that what he is doing is not right, he wants to get out of it, but cannot get out of it because you are constantly sending negative vibrations to him.
Raj Didi further explained it with an example – Two friends used to go out for drinks every day in the evening. One day a friend realized that this habit is not good, he should leave this habit. He decided that in the evening when his friend would come to call him, he would tell him that he wanted to give up this habit of drinking. When he refused to go with his friend, his friend persuade him by saying that he should come once and then leave the Alcohol from the next day. The friend pressurised him so much that even though he had decided he would not go for drinks he finally agreed and accompanied his friend for the same.
Due to constant pressure…?? What happened..?? The same pressure you also put on that person who hurts you through your thoughts and vibrations that why he hurts you constantly..?? You send such a vibration and then he treats you according to your thoughts. He is playing with your feelings.
Raj Didi further said you have seen two persons start a business, one of them has money and one is good at work. The person who has money says to other one you start the Business, I will put money, when you get profit you, give me back. We have seen that many times. Things which other person does not have, we have to provide it. This person can be anyone in our lives, he may be some one who hurts us. We cannot tell him repeatedly that he is hurting us. How to convey our message one simple technique is - This technique has been explained many times in Nrsp satsangs.
You need to send an Energy ball to that person by chanting Ram-Ram 21. The more positive vibrations you send in the Universe, the more positive vibrations will reach that person. You need to visualize that person is in front of you and you are giving him positive energy. With the vibration that he is honest and loyal. The specialty of this energy is that like you have taken water in a glass, how is the water..??? Absolutely transparent. If you put a drop of green color in it, how will the water be..? It will change into green. This energy that you have accumulated is filled with honesty loyalty, the same energy is activated within that person. That person will treat you the same way you want. This is cosmic energy power which cannot be misused, you can use it for positive reasons only.
Second technique : Every night before sleeping close eyes before going to bed and visualize that person is sitting in front of you, the person who hurts you. Say I love you, I like you, I respect you.. The vibrations will reach him. You have to repeat the same thing for about 15 to 20 minutes or until you sleep. I love you, I like you, I respect you..
Raj Didi further said, this second technique will remove all negative energy from your mind. All negative thoughts which you have for the other person. You are honest loyal still suffering because you are thinking negative about that person and that is why you are attracting problem in your life. When you will constantly say I love you, I like you, I respect you for that person.. slowly the negative thoughts which you had for the other person will convert into positive feeling of love, respect, faith care for that person. Your positivity will affect that person and he will also develop positive attitude towards you
Key words : Positive Energy, Positive Vibrations, Decisions in life, Respond donot React, I love you, I like you, I respect you, seven star life..
Narayan Dhanyawaad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka 🙏
Comentários