SESSION : 7th JUNE, 2023 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Jun 7, 2023
- 5 min read
नारायण नारायण
*7 th June 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।*
*सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।*
*यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*
*प्रश्न : १* हम हमारे विचार, व्यवहार, वाणी पर कैसे नियंत्रण रखें..??
राज दीदी ने कहा आपको efforts डालने होंगे, थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। कुछ दिनों तक note book में आपको आपके बारे में लिखना है कि हम दिन भर में क्या-क्या करते हैं। हफ्ते भर के भीतर ही आपके विचार, व्यवहार और वाणी में changes आ जाएंगे। यह technique आप follow कीजिए, NRSP के कई लोगों ने यह तकनीक अपनाई है और उनमें changes आये है।
*प्रश्न : २* एक सफल व्यक्ति की परिभाषा क्या है, या फिर हम ऐसा क्या करें कि हम हमारे जीवन में सफल बन सके..??
राज दीदी ने कहा कि जैसे आपने बताया आपके पापा ने आपसे कहा कि उन्होंने संतुषटता भरा सार्थक धनवान को देखकर कहता है कि वह बहुत सफल है, इसने अपने जीवन में बहुत पैसा कमा लिया। किसी के लिए टाटा सफल है तो किसी के लिए अंबानी। किसी की नजरों में कोई व्यक्ति किसी विशेष क्षेत्र में उंचाई पर पहुंच गया, तो वह सफल है।
राज दीदी ने कहा कि जैसे आपने बताया आपके पापा ने आपसे कहा कि उन्होंने संतुषटता भरा सार्थक जीवन जिया, हमारे लिए यही सफलता की परिभाषा है। राज दीदी ने सफलता के बारे में उदाहरण देते हुए कहा। 25 साल से मैं समाज सेवा का कार्य कर रही हूं। राज दीदी घर से ही कार्य करते थे क्योंकि उनके बच्चे छोटे थे। बच्चे 2:30 बजे तक घर आ जाते थे फिर पढ़ाई करते थे और शाम को खेलने जाते थे। उस वक्त किसी ने उनसे कहा था कि पास ही में एक Hall है, आप वहां जाएंगे तो पेशंट भी ज्यादा आएंगे और आपके काम में भी वृद्धि होगी। राज दीदी ने कुछ दिन का वक्त मांगा और कहा कि मैं सोचकर बताती हूं। राज दीदी के मन में यह प्रश्न चल ही रहा था कि अचानक से दीदी टीवी के सामने गई और एक ७५ वर्षीय सिलेब्रिटी का इंटरव्यू चल रहा था। उस सिलेब्रिटी से पूछा गया आज आपके पास नेम, फैम, मनी सब कुछ है लेकिन क्या आपके जीवन में ऐसी कोई चीज है जो आप पीछे मुड़कर देखते हैं तो आपको उसकी कमी खलती है। उन्होंने कहा जब मेरे बच्चों को मेरी जरूरत थी तब मैं उनके पास मौजूद नहीं थी, आज मुझे उनकी जरूरत है तो आज वे मेरे पास नहीं है। उसी वक्त राज दीदी ने डिसाइड कर लिया था की मुझे 2:30 बजे तक फ्री होना है और बच्चों के रूटीन में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करना है।
*प्रश्न : ३* जीवन में सभी wish पूरी हो उसके लिए हमें ऐसा क्या करना चाहिए..??
राज दीदी ने कहा अपनी *wish list* छोटी होनी चाहिए और Top Most Priority यह होनी चाहिए *”in giving we believe.”* राज दीदी ने कहा हम जितना फोकस हमारी विश पूरी करने के लिए रखते हैं अगर उससे भी कई ज्यादा efforts हम दूसरों की विश पूरी करने में लगाए तो दूसरो से Blessings ही मिलेगी। जब हम दूसरों की विश पूरी करने के लिए उनकी मदद करते हैं तो हमारी *Priority Wish* पूरी करने के लिए प्रकृति हमारी मदद करतीं हैं। दूसरों के काम होते हैं, उसकी वजह से हमें जो Blessings मिलती है उससे हमारे काम ऑटोमेटिकली बनते चले जाते हैं।
*प्रश्न : ४* ब्रह्म मुहूर्त में जल्दी उठने के फायदे और महत्व सभी को पता है लेकिन आजकल की जो लाइफ स्टाइल है इसमें कई बार सोने में लेट हो जाता है और जल्दी उठ भी नहीं पाते। ऐसा हमें क्या करना चाहिए कि हम जल्दी उठ सके और लाइफ लॉग इस चीज को फॉलो कर सकें ताकि हमारी जल्दी उठने की habit develop हो जाए। राज दीदी ने कहा हम अक्सर सुनते हैं कि सुबह जल्दी उठना चाहिए, ब्रह्म मुहूर्त पीक टाइम होता है, उसमें उठना कितना फायदेमंद है। राज दीदी ने कहा आप 11:00 बजे सोते हैं तो उससे 5 मिनट जल्दी सोना शुरू कर दीजिए और आप सुबह 9:00 बजे उठते हैं तो उससे 5 मिनट जल्दी उठना शुरू कर दीजिए। ऐसे करके आप धीरे-धीरे कुछ महीनों में ब्रह्म मुहूर्त में उठना शुरू कर देंगे।
*मुख्य शब्द :* Positive Words, Good Thoughts, Selfless prayers, in giving we believe,
priority wish, Name, Fame, Money, Seven Star Life
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी
मलाड, मुंबई
Narayan Narayan
The Summary of Wednesday Satsang of 7 june 2023 .
The satsang is brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s divine satsang.*
*This is a question and answer session.*
* Question: - How do we control our thoughts, behavior, speech..??
Rajdidi said that you will have to put some effort. For a few days note down in a book about what you want to do throughout the day. Your thoughts and behavior will change within a week. Many people of NRSP have adopted this technique and got positive results.
Question: - What is the definition of a successful person or what should we do so that we can become successful in our life..??
Rajdidi said that every person has his own definition. Someone feels a rich person is very successful, he has earned a lot of money in his life. Tata is successful person for some people and Ambani for some. If a person has reached heights in a particular field, then he is successful. Raj Didi said that as Nrsp satsangee shared that her father lived a happy meaningful life, this can be called a definition of successful life journey .
Raj didi further explained about success with an example.Raj Didi shared that she is involved in social service since 30yrs. Initially Rajdidi used to give sewa from home as her children were small.They used to come home from school at 2:30pm., after lunch they would study and then used to go down for playing. At that time someone gave a proposal to Didi to give Reiki healing and Accupressure sewa in a nearby hall., if she accepted she would get more patients .This question was in her mind ,suddenly she saw a programme on TV. A 75 year old celebrity was being interviewed. She was asked that today you have name, fame, money, is there such a thing in your life that when you look back, you miss it?? She said, ‘when my children needed me, I was not present with them, today I need them, so today they are not with me”. At the same time Raj decided that she has to complete her work by 2:30 pm and should not compromise on the routine of the children.
Question: 3 * What should be done so that all the wishes are fulfilled in life..??
Raj Didi said that our wish list should be short and top most priority should be *”In Giving We Believe”*
Raj Didi said that we focus a lot in fulfilling our wishes, if we put more efforts in helping others fulfilling their wishes our wishes would be automatically fulfilled. When we help others to achieve their goals then, nature helps us to achieve our goals . If we help others we receive their blessings and our work is automatically done.
*Question: 4* Everyone knows the benefits and importance of getting up early in the Brahma Muhurta, but in today’s life style, many times we get late in sleeping and are not able to get up early, what should we do so that we can get up early and life long follow that thing so that getting up early becomes our habit .
Raj Didi said that we often hear that one should wake up early in the morning, it is beneficial to wake up in the Brahma Muhurt . Raj Didi said if you sleep at 11:00 pm. Then start sleeping 5 minutes early and if you wake up at 9:00 in the morning then start waking up 5 minutes early. By doing this you will gradually start getting up in Brahma Muhurta in a few months time .
*Key Words:* Positive thoughts, Selfless prayers, ‘In giving we believe’, Priority wish.
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards Mona Rauka
Comments