SESSION : 31st MAY, 2023 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- May 31, 2023
- 7 min read
नारायण नारायण
*31 May 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।*
*सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।*
*यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*
*प्रश्न : 1* हम किसी विशेष मकसद से प्रार्थना कर रहे हैं और हमारा मकसद पूरा नहीं हो रहा है तो हमारा मन डगमगाने लगता है, ऐसी अवस्था में हमें क्या करना चाहिए..??
राज दीदी ने कहा कि आपसे नियमित रूप से प्रार्थना हो रही है, regular प्रार्थना हो रही है तो ब्रह्मांड से आपको यह indication है कि वह आपसे प्रार्थना करवा रहा है, तो निश्चित ही आपकी प्रार्थना सुनेगा और प्रार्थना जरूर फलीभूत होगी। कई लोग नियम लेते हैं कि हम regular प्रार्थना करेंगे लेकिन वह कर नहीं पाते हैं और आपसे अगर नियमित रूप से प्रार्थना हो रही है तो इसका मतलब यह है कि वह आपकी प्रार्थना सुन रहा है। राज दीदी ने कहा हम अगर हमारी particular wish के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और हमारा पूरा focus उसी प्रार्थना पर है। In between आपकी कोई urgent requirement आ जाए और आपका पूरा focus अपनी priority wish पर ही हो और आप urgent requirement पर ध्यान भी ना दें तो भी ब्रह्मांड को भली-भांति पता होता है कि आपकी इच्छा बाद में भी पूरी की जा सकती है इस वक्त आपकी जो जरूरत है वह पूरी होना important है। जब आपकी urgent requirement fulfill हो जाती है, आप उसका धन्यवाद करना भूल जाते हैं क्योंकि आपका पूरा focus आपकी priority wish पर ही होता है।
राज दीदी ने कहा हम कई लोगों से सुनते हैं कि हमने एक certain चीज के लिए खूब प्रार्थना की लेकिन वह wish पूरी नहीं हुई, बहुत दुख होता है। लेकिन कुछ समय बाद वही लोग कहते हैं कि भले ही वह चीज हमें हासिल नहीं हुई परन्तु आज हमे जो चीज मिली है वह बहुत कीमती है। राज दीदी ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि कई बार हम एक date देकर प्रार्थना करते हैं कि जुलाई end तक हमारा यह कार्य हो जाए और आपका यह काम नहीं होता। आप जरा सा विचार करके थोड़ा सा मंथन करेंगे तो आपको यह realise होगा कि मेरे ऐसे कई काम बन गए जिनके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। जुलाई end तक आपका काम ना हो तो प्रकृति की responsibility हो जाती है कि वह interest समेत आपको दे और उसके साथ और भी कई चीजों को लेकर आएगा।
राज दीदी ने कहा कि हमारे लिए कोई भी अगर जरासा कुछ भी करता है तो हमारे मन में यह भाव आता है कि हमें उनके लिए भी कुछ करना चाहिए। हम इतना न कर सके तो atleast 5% करें। हम तो इंसान हैं हमारे मन में यह भाव आ जाता है तो प्रकृति अपने पास कुछ भी बाकी नहीं रखने वाली है, हमें interest समेत जरूर देगी। राज दीदी ने कहा कि हमें इस बात से संतुष्ट रहना चाहिए की हमारा यह कार्य नहीं हुआ तो प्रकृति हमें multiple में देगी। हमारे जो कार्य बनते जाते हैं उसके लिए हमें निरंतर आभार प्रकट करते रहना चाहिए। राज दीदी ने कहा यदि हमारे मन में कोई ऐसा भाव भी आ गया कि हमें किसी wish के लिए प्रार्थना करनी है तो वह भाव भी हमें प्रकृति ही भेजती है। 24 घंटे में से हम ज्यादा से ज्यादा 4 घंटा प्रार्थना कर सकते हैं। Remaining time पर हमें यह check करना चाहिए कि हमारे विचार, व्यवहार, वाणी कैसे हैं। वाणी और व्यवहार के माध्यम से आपने यदि किसी को hurt कर दिया तो आपकी wish आपसे दूर चली जाती है। इसी वजह से लोगों की wish पूरी होने में कई बार वक्त लगता है। राज दीदी ने कहा *”precautions must be taken..”*
*प्रश्न : 2* यदि कोई हमारे लिए प्रार्थना कर रहा है तो भी तो हमारे कार्मिक अकाउंट बंधते हैं। कई बार हमें पता ही नहीं होता है कि हमारे लिए कितने लोग प्रार्थना कर रहे है, तो इसको कैसे settle करें..?? राज दीदी ने कहा यदि मैं आपके लिए प्रार्थना कर रही हूं और आपने मुझसे प्रार्थना करने के लिए नहीं कहा है तो आप कर्म बंधनों से नहीं बंधते। मेरे खाते में अवश्य पुन्य जमा होता है क्योंकि मैं आपके Well being के लिए प्रार्थना कर रही हूं। राज दीदी ने कहा यदि मैंने आपसे कह दिया कि मैं आपके लिए प्रार्थना कर रही हूं तो भी आपके कर्म नहीं बंधते। As a courtesy आपको Energy Exchange लेना जरूरी है क्योंकि आपने उनसे सेवा ली है। एक छोटी सी chocolate दे दीजिए, गुलाब का फूल दे दीजिए। यह सब भी आप energy exchange में दे सकते हैं। राज दीदी ने कहा जब हमें पता ही नहीं होता कि कितने लोग हमारे लिए प्रार्थना कर रहे हैं, on the other hand हम भी तो कितने लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, जिन्हें पता भी नहीं है कि हम उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। यह automatically balance होता है। फिर भी आपको लगता है, बहुत सारे लोग मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं तो आप उनके लिए और अधिक प्रार्थना करिए। कभी आपको लगता है कि इसको cash देकर मदद करना जरूरी है तो आप उसे पैसे भी दे सकते हैं। भले ही आपको प्रार्थना की जरूरत है मगर जब तक आपने अपने मुंह से नहीं बोला और सामने वाला बारंबार बोल रहा है कि आप हमारी प्रार्थनाओं में शामिल है तो आपके कर्म नहीं बंधते।
*मुख्य शब्द :* Priority Wish, निरंतर प्रार्थना, positive words, Energy Exchange, आभार प्रकट
करना।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी
मलाड, मुंबई
Narayan Narayan
The Summary of 31 May 2023 Divine Wednesday Satsang.
The satsang is brought to you from the Treasure box of Raj Didi’s divine satsangs.
This is a question and answer session.*
*Question: 1* If we are praying for a specific purpose and our purpose is not being fulfilled, then our mind starts to waver, what should we do in such a situation..?? Raj Didi said that if you are praying regularly, then it is a indication from the universe that it is guiding you to pray, then definitely your prayer will be answered and the prayer will be manifested.Many people think that we will pray regularly but they are not able to do it and if you are praying regularly then it means that The Divine is listening to your prayers.
Raj didi said if we are praying for our particular wish and our entire focus is on that prayer. If you have an urgent requirement and your full focus is on your priority wish and even if you do not pay attention to the urgent requirement, the universe knows very well that your wish can be fulfilled later also at that particular time taking care of your urgent requirement is important. When your urgent requirement is fulfilled, you forget to thank him because your entire focus is on your priority wish.
Raj Didi said that we hear from many people that they prayed a lot for a certain thing but that wish was not manifested and it hurts a lot. But after some time the same people say that even if priority wish not achieved, what they have received is very valuable.
Raj Didi explained with an example, many times we give a date and pray that this work should be done by the end of July or so.. and this work is not done by July… If you think a little , then you will realise that many of your tasks have been completed smoothly during that period . If your wish is not fulfilled till the end of July, then it becomes the responsibility of nature to grant it to you along with interest and bring many other jackpots along with it.
Rajdidi said that when any person does something for us, we feel that we should do something for him in return . If we cannot do this much, at least we should do 5% of what he did for us. We are humans, if this feeling comes in our mind, then universe will definitely give us with interest.
Raj Didi said that we should have the faith that if any of our work is not completed then universe will surely give us in multiples. We should continue to express gratitude. Rajdidi said that even if we have any feeling in our mind that we have to pray for some wish, that feeling is also sent to us by the universe. Out of 24 hours, we can pray for maximum 4 hours. On the remaining time, we should check our thoughts, behavior and speech.. If you hurt someone through speech and behavior, then your wish goes away from you. For this reason, many times it takes time for people’s wishes to be fulfilled. Raj didi said *”precautions must be taken..”*
*Question: 2* Do we accumulate karmas Even if someone is doing prayers for us. Sometimes, we donot even know how many people are doing prayers for us, so how to settle it..??
Raj didi said if I am praying for you and you have not asked me to pray then you are not bound by any karmic issues .’ My account shall be credited with virtue because I am doing prayers for your well being. Rajdidi said even if I told you that I am praying for you, your karmas are not accumulated. As a courtesy you must give Energy Exchange because you have taken service from them. Give a small chocolate, give a rose or a flower. . Raj didi said when we do not even know how many people are praying for us on the other hand we are also praying for so many people who do not even know that we are praying for them. This is automatically balanced. Still you think so many people are praying for you , you should also pray for them. Sometimes you feel that it is necessary to help him by giving cash, then you can do it. Even if you need prayer, but you have not requested prayer from the other person. Still the person is repeatedly saying that you are included in his prayers, still your deeds are not bound,”.
*Key words:*
Prioritywish, positive words, Energy Exchange, Gratitude.
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards Mona Rauka
Comments