SESSION: 24th MAY, 2023 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- May 24, 2023
- 8 min read
नारायण नारायण
*24 th May 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।*
*सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।*
राज दीदी ने सत्र में मिस्टर माधव के माध्यम से कहां की अच्छे विचार अच्छे कार्यों को सफल बनाते हैं।
मिस्टर माधव कहते है हमारे भीतर निहित जो नकारात्मक ऊर्जा है क्रोध, इर्ष्या, द्वेष, अहंकार यह सब से ज्यादा नेगेटिव है और आपकी औरा को तार-तार कर देती है। Beyond Repair (जिसकी repairing भी नहीं हो सकती)। मिस्टर माधव ने उदाहरण के माध्यम से समझाया कि जब तक मिस्टर के एस के मन में सामने वाले के प्रति इरिटेशन, फ्रस्ट्रेशन था नेगेटिव ऊर्जा उनके शरीर में प्रवाहित होती थी। वे अपने काम के लिए एफट डालते थे मगर उनका काम नहीं होता था। जैसे ही मिस्टर के एस ने सामने वाले के लिए पॉजिटिव तरंगे भेजनी शुरू की तो उनके काम बनते चले गए।
राज दीदी ने कहा हमें यह नहीं पता है कि कब हमारी नकारात्मक ऊर्जा कहां जाकर क्या कार्य करती है, हम जज भी नहीं कर पाते हैं। राज दीदी ने नकारात्मक ऊर्जा के बारे में दो केस के माध्यम से विस्तार मे जानकारी दी।
*केस : १* राज दीदी के पास किसी एक परिवार की बहू आयी, वह टीचर थी और उसने अपनी ११-१२ साल की लड़की के बारे में बताना शुरू किया। वह बच्ची डे बाय डे वह लापरवाह होती जा रही थी, उद्दंड थी परंतु वह महिला चाहती थी कि उसकी बेटी सिंसियर एंव रिस्पांसिबल बने। वह महिला बच्चों को पढ़ाती थी, वह चाहती थी कि कम से कम उसकी बेटी तो सही लाइन पर रहे। हम किस तरह से प्रार्थना करें कि वह सही लाइन पर रहे..?? उनकी बात सुनने पर राज दीदी ने उनसे पूछा कि आपके घर में कौन-कौन है। घर में सांस – ससूर है, मेरे हस्बैंड है और बेटी। राज दीदी ने उनसे पूछा कि सासू मां के साथ आपके रिलेशन कैसे हैं, उसने झट उत्तर दिया उन्हें देखते ही मुझे इरिटेशन होती है। राज दीदी ने उनसे कहा कि यह जो इरिटेशन है उसकी नेगेटिव तरंगे आपके शरीर में प्रवाहित होती हैं और उसके छींटे आपकी बेटी पर जाते हैं। राज दीदी ने उनसे कहा सासू मां के प्रति जो इरिटेशन है उसकी जगह आपको आदर भाव, प्रेम भेजना होगा और आपको उनकी कैर भी करनी है। आप यदि सासु मां को पॉजिटिव वाइब्स भेचते हैं तो आपकी बेटी सिंसियर, रिस्पांसिबल होती चली जाएगी। सुबह उठते से ही आपको सासु मां को सामने विजुअलाइज करना है और यह पॉजिटिव एफर्मेशंस 7 टाइम्स बोलना है - आई लव यू, आई लाइक यू, आई रिस्पेक्ट यू, नारायण ब्लेस यू, नारायण ब्लेस यू, नारायण ब्लेस यू। यही प्रक्रिया आपको रात को सोते वक्त भी करनी है। कुछ ही दिनों में उस महिला की औरा में पोजीटिवीटी आती चली गई और साथ ही साथ उनकी बेटी सेंसर, रिस्पांसिबल बनती चली गई। कुछ दिनों बाद वह महिला राज दीदी के पास आई और कहां कि मैंने ट्यूशंस के लिए एक जगह ली है और आप मुझे आशीर्वाद दीजिए कि मुझे इसमें सफलता प्राप्त हो। राज दीदी ने उनसे कहा ट्यूशंस के लिए तुम्हारे पास बच्चे आते हैं, फुल रिस्पांसिबिलिटी के साथ उन्हें पढ़ाओ ताकि उसकी पॉजिटिविटी आपकी बेटी पर दिख़े। उस महिला ने डेडीकेटेडली मेहनत की क्योंकि बाहर बहुत ज्यादा कोम्पीटीशन हैं और उसकी गुडविल बनती चली गई। इसका नतीजा यह हुआ कि उसकी बेटी ने क्लास में टॉप किया। राज दीदी ने कहा कि हमें नहीं पता है कि कब हमारी नकारात्मक ऊर्जा कार्य करती है हम जज भी नहीं कर पाते।
*केस : २* लगभग 30 साल की एक महिला राज दीदी के पास आयी जिसका बेटा 4 साल का था। उस महिला का बेटा स्कूल में बच्चों को बटका भर लेता था। उस बच्चे को अगर कोई जरा सा छेड़ देता तो वह उसका हाथ झटक दिया करता। स्कूल में दो बार उसने बच्चों को काटा, टीचर ने माफ कर दिया। तीसरी बार जब उसने काटा तो एक बच्चे के हाथ में जरा सा खून आ गया। उस टीचर ने झट से उस बच्चे की मां को फोन कर दिया और कहा कि हम इस बच्चे को नहीं रख सकते, दूसरे बच्चों की सेफ्टी हमारे लिए बहुत इंपोर्टेंट है। पर संयोग ऐसा रहा कि उस बच्चे ने जिस बच्चे को काटा था वह उनका परिचित था तो उसकी फैमिली ने कोई एक्शन नहीं लिया, माफी मांगने पर छोड़ दिया। महिला ने प्रिंसिपल से भी बहुत रिक्वेस्ट की प्लीज माफ कर दीजिए अगली बार ऐसा करेगा तो उसे स्कूल से निकाल दीजिएगा।
वह महिला राज दीदी के पास आयी और उसने पूछा कि ऐसा क्या करें कि वह ऐसा करना छोड़ दें। राज दीदी ने यह महिला से भी सेम प्रश्न पूछा कि घर में कौन-कौन है। उसने कहा सास - ससुर है, मेरी फैमिली है, देवर – देवरानी और उनकी एक बेटी। राज दीदी ने उससे पूछा सासू मां से रिलेशन कैसे हैं, उसने कहा मेरी मां के साथ जैसा रिलेशन है उससे भी बढ़कर सासू मां के साथ रिलेशन है। राज दीदी ने उससे पूछा देवरानी से कैसे रिलेशन है तो उसने झट उत्तर दिया, “उसे देखते ही मुझे इरिटेशन होती है।“ उसने कहा कि वह नयी ड्रेस लायी थी और पहनकर मेरे सामने से चली गई और मुझे तुंरत इरिटेशन हुआ। राज दीदी ने कहा यही नेगेटिव ऊर्जा आपके बेटे में चली गई। उसने कहा मेरा बेटा बहुत छोटा है उसे यह सब के बारे में नहीं पता। राज दीदी ने कहा जब जब आपका औरा नेगेटिव हुआ, आप क्रोध,
ईर्ष्या, द्वेष से भरे आपके बेटे ने दूसरे बच्चों को बटका भरा। राज दीदी ने कहा देवरानी के प्रति आपके मन में जो भी नकारात्मकता है उसको भूल जाइए। सुबह उठते ही और रात को सोते वक्त देवरानी को सामने विजुलाइज करके ७ टाइम्स आई लव यू, आई लाइक यू, आई रिस्पेक्ट यू, नारायण ब्लेस यू, नारायण ब्लेस यू, नारायण ब्लेस यू कहिए। वह देवरानी के लिए जैसे ही पॉजिटिव होती चली गई 7 दिन के भीतर ही बच्चा नोर्मल हो गया।
राज दीदी ने कहा ऐसे ही आपको यदि किसी को देखकर इरिटेशन, फ्रस्ट्रेशन होती है, सामने वाले पर क्या असर होता है वो नहीं पता, लेकिन आपकी औरा तार तार हो जाती है। उस अवस्था में जो चीजें आपके भाग्य में है वह आप हासिल नहीं कर पाते। आप जिनके साथ रहते हैं, जो आपके साथ रहते हैं सबसे पहले हमें उन पर काम करना है। परिवार के किसी भी सदस्य के प्रति हमारे भीतर नकारात्मक भाव है तो हमें उसे पहले दूर करना चाहिए क्योंकि वह नेगेटिव एनर्जी ही हमें अपने जीवन में आगे बढ़ने नहीं देती है। यह करने से हमारी औरा कमजोर होती है और हम जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते हैं। आई लव यू, आई लाइक यू, आई रिस्पेक्ट यू, नारायण ब्लेस यू, नारायण ब्लेस यू, नारायण ब्लेस यू कहिए और आपका जीवन सुख, शांति, सेहत, समृद्धि, लव, रिस्पेक्ट, फेत, केयर इस एफर्मेशन का उसपर कितना असर हुआ इट्स ओके पर आपका यह बारंबार दोहराना आपके जीवन को समृद्धि शाली बना देगा और यही सब चीजें आपके जीवन में आती चली जाएगी। आपके जीवन में बहुत परिवर्तन आ जाएगा।
*मुख्य शब्द :* दृढ़ता, पॉजिटिव एफर्मेशंस, आई लव यू, आई लाइक यू, आई रिस्पेक्टिव यू।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी
मलाड, मुंबई
Narayan Narayan
The Summary of Divine Wednesday Satsang of 24 th May 2023 .
The satsang is brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s divine satsang. Raj Didi conveyed her message through the story of Mr. Madhav, Mr Madhav says good thoughts helps to implement good actions . Mr. Madhav says that the negative energy within us like anger, jealousy, ego etc affects our aura. Mr. Madhav explained through an example that as long as Mr. K.S had irritation, frustration towards the other person, negative energy flows in his body. He used to put efforts for his work but did not get positive results. As Mr K.S started sending positive waves to the other person , his work was completed smoothly. Raj Didi said that we do not know where our negative energy goes and what work it does, we are not even able to judge. Raj Didi gave detailed information about negative energy through two true life cases.
*Case: 1* A satsangees daughter-in-law visited Rajdidi for counselling, she is a teacher and shared that her 12 years old daughter is getting careless, And stubborn. The mother wishes her to become sincere, responsible and focussed on studies but she doesnot study at all. Since the mother is a teacher she wanted her daughter to be on right track and be good in studies . She requested didi to guide her how to do prayers so that daughter imbibes good values . Raj didi enquired about her family members . The lady said The mother -in- law ,her husband, daughter and herself stay together. Raj Didi enquired about her relationship with her mother in law. The lady said even the sight of her mother-in-law Irritates her . Raj Didi told her that the negative waves of this irritation flow in her body and it affects her daughter also . Rajdidi told her that she should send vibrations of respect, love to her mother-in-law and take good care of her as well. If she sends positive vibes to her mother-in-law, then her daughter will become sincere and responsible. Didi told her that as soon as she wakes up in the morning, she has to visualize mother-in-law in front of herself and say these positive affirmations 7 times – I love you, I like you, I respect you, Narayan bless you, Narayan bless you, Narayan bless you. She has to do the same process at night before sleeping. Within a few days, positivity started coming in the aura of that woman and at the same time her daughter started becoming sincere and responsible. After few days that lady came to Raj Didi and said ,” I have taken a place for tuitions and you bless me that I get success in it.’ Rajdidi told her that children come to you for tuition, teach them with full responsibility and teach them wholeheartedly so that its positive effects are visible on your daughter. That lady worked dedicatedly, as a result her daughter topped the class.
*Case: 2* A young woman came to Rajdidi with her 4 years old son . The boy used to bite and hit other children at school. If anyone teased the child even a little, he would fight with them .Twice he bit children in school, the teacher forgave him. When he bit the third time, the teacher immediately called the mother and said that they cannot keep this child, the safety of other children is very important for them. But the coincidence was such that the child who was bitten by that child was his acquaintance, so no action was taken by his family. The principal warned the mother that if the boy hit another child next time , he would be expelled from the school. This woman requested didi to guide her how to handle such situation. Rajdidi asked the woman the same question as to who all are in the house. She said mother-in-law – father-in-law, her family, brother-in-law – sister-in-law and their daughter. Raj didi asked her about her relationship with her mother-in-law, she said that her relation with his mother-in-law is very good . Rajdidi asked her about her relationship with her Devrani, she replied that she gets irritated on seeing her. Raj didi said that this negative energy affects her son. She said her son is very young, he doesn’t know about all this. Raj Didi said whenever your aura becomes negative, you are surrounded by anger, jealousy, your son makes other children suffer. Raj Didi said forget whatever negativity you have towards Devrani and visualize Devrani in front of you as soon as you wake up in the morning and while sleeping at night say ,”I love you, I like you, I respect you, Narayan bless you, Narayan bless You say Narayan bless you”. As soon as she became positive for Devrani, the child became normal within 7 days. Raj Didi said, similarly, if you get irritation and frustration on seeing someone, you donot know how it affects other person but you get confused. In that state, you cannot achieve the things that are in your destiny.
First of all we have to ensure good relationship with our family members with whom we live . IF We have negative feelings towards any family member we should remove it , because that negative energy itself does not allow us to move ahead in our life. Negative energy affects our aura and it becomes weak and we cannot move forward in life. Say “I love you, I like you, I respect you, Narayan bless you, Narayan bless you, Narayan bless you’ and your life is blessed with happiness, peace, health, prosperity, love, respect, faith, care. Repeating again and again will make your life prosperous . You will attract good things and there will be a lot of change in your life.
*key term :* Positive vibrations, love you ,like you respect you.
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards Mona Rauka
Comments