SESSION: 6th November, 2024 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Nov 6, 2024
- 7 min read
|| नारायण नारायण ||
6th November 2024 बुधवार सत्संग का सारांश ।
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। राज दीदी ने आज के सत्र की शुरुआत नारायण प्रार्थना से की। राज दीदी ने अध्यात्म गुरु मिस्टर राघव के माध्यम से कहा। इस ब्रह्मान्ड में दो प्रकार की उर्जा है, पॉजिटिव उर्जा और नेगेटिव ऊर्जा। सुख, शान्ती, सेहत, सम्रद्धि यह सारी चीज पॉजिटिव ऊर्जा के रूप में ब्रह्मांड में मौजूद है। नकारात्मक उर्जा भी ब्रह्मांड में मौजूद है। दुख, दरिद्रता, अशान्ती, रोग, शोक, पतन, तकलीफें, परेशानिया, etc यह सारी चीज नेगेटिव ऊर्जा के रूप है।
राज दीदी ने आगे श्रीमती निलिमा के शब्द राधिका के माध्यम से कहें। श्रीमती राधिका लिखती है कि छोटी छोटी चीजें भी प्यार से की जाती हैं तो वो दिल को छू जाती हैं। आगे लिखती हैं राधिक कि बात उन दिनों की है जब मैं कॉलेज की Final Year में पढ़ रही थी। मैंने अपनी Graduation के साथ साथ CA की पढ़ाई भी join कर ली थी। जिसकी वज़ह से मुझे अपनी कॉलेज से छे मैने की छुट्टी लेनी पड़ी थी।
आगे लिखती हैं राधिका कि अब बात अक्टूबर 2013 की है। छे महिने कॉलेज में अनुपस्थित रहने की बाद अब मुझे कॉलेज जॉइन करना था और मैं बेहद घबराई हुई थी कि पिछले छे महिने से मैं कॉलेज नहीं गई थी तो जो पढ़ाई हुई उसे मैं कैसे कवर अप कर पाऊंगी.? कैसे मेरे नोट्स तैयार हो पाएंगे.? जब मैं अपनी क्लास में अपनी बेंच के पास पहुंची तो मैंने देखा कि छे नोटबुक मेरी बेंच के उपर रखी हुई थी, व्यवस्थित तरीके से कवर की हुई। मुझे देखकर आश्चरी हुआ कि बेंच तो मेरी है, किसने अपनी नोटबुक यहाँ पर रखी।
मैंने देखा हर नोटबुक पर विद्यार्थी की जगा मेरा ही नाम था लेकिन भीतर की हैंड राइटिंग मेरी नहीं थी। छे की छे नोटबुक्स की हैंडराइटिंग अलग-अलग थी और मैंने ऐसी कोई नोटबुक बनाई नहीं थी, तो फिर मेरे नाम से यह नोटबुक्स यहाँ पर कैसे आ गई। कुछ ही समय बीता होगा कि मेरी सहिलियां surprise देते हुए वहाँ पहुँच गई। उनकी बातों से मुझे पता चला कि मेरी अनुपस्थिति में उन्होंने आपस में डिसाइड कर लिया था कि जब मैं कॉलेज वापस लोटूंगी तो मेरे लिए नोट्स की व्यवस्था वह लोग करके रखेंगे। मेरी सारी सहलियों ने एक एक विशय अपने जिम्मे ले लिया था कि हम छे मेने की पढ़ाई के नोट्स राधिका के लिए रेडी कर देंगे। उन्होंने जिम्मा लिया और कल तक जो कॉलेज में पढ़ाई हुई थी वो अपडेट करके मुझे दे दिया। उन्होंने निस्वार्थ भाव से मेरी मदद की थी। उन सभी का यह भाव देखकर मेरा मन मेरी सहेलियों के लिए प्यार, आदर, सामान से भर गया। दूसरों की मदद करने के लिए हमें अपने जीवन में कई सारे मौके मिलते हैं। उन्होंने मुझसे पूछा होता कि क्या मेरी अनुपस्थिती में मुझे किसी प्रकार की मदद की जरूरत है क्या तो शायद मैं मना कर देती। Generally हम सभी मना कर देते हैं ना। अब मुझे यह ऐसास हो रहा है कि हम मदद करने के लिए जब पूछते हैं तो हम मात्र फॉरमेल्टी करते हैं क्योंकि अधिकांश लोग तो मना ही कर देते हैं।
आगे लिखती है राधिका कि यदि हमें किसी के बारे में पता चले किसी को कोई चीज की जरूरत है तो बजाए उसे पूछने के directly उसकी मदद कर देनी चाहिए, फिर देखिए आपका जीवन कैसा बन जाता है। आगे लिखती है राधिका कि इस बाबत मुझे एक बहुत ही पुरानी पहेली याद आ है कि एक डाल पर तीन बंदर बैठे हुए थे एक ने नीचे जंप करने का डिसाइड किया। अब बताईए डाल पर कितने बंदर बचे..? आपका उत्तर हो सकता है जीरो क्योंकि एक ने जंप किया तो उसके पीछे दूसरे दो ने भी जंप कर लिया। आपका उत्तर दो या तीन भी हो सकता है, यदि आपका उत्तर तीन है तो आप सही है क्योंकि उस बंदर ने डिसाइड तो किया लेकिन जंप नहीं किया, एक्शन नहीं लिया। क्या हम भी दूसरों की मदद करने से पहले प्लानिंग और डिसाइड करने के बजाय direct action नहीं ले सकते.? जब तक आप एक्शन में नहीं आएंगे, आपको सफलता नहीं मिलेगी।
राज दीदी ने आगे अध्यात्म गुरु मिस्टर राघव के माध्यम से कहा। लिखते हैं राघव कि राधिका ने आपसे कहा कि जैसे ही आपको पता चले कि सामने वाले को मदद की जरूरत है तो प्रश्न मत पूछिएगा, प्रश्न यदि पूछना है अपनी आपसे पूछना है कि हम किस प्रकार से सामने वाले की मदद कर सकते हैं। ताकि उसे मदद भी हो जाए उसे खुशी भी मिले और तुरंत कर दीजियेगा। राधिका ने कहा कि जब आप ऐसा करते हैं आपके जीवन में चमत्कार होने शुरू हो जाते हैं। आप यदि किसी की मदद करते हो तो पॉजिटिव जोन में पहुंच जाते हैं। आप अपने जीवन में पॉजिटिव चीजें अट्रैक्ट करने लगते हो और आपके जीवन में निरंतर चमत्कार होते चले जाते हैं।
मोटिवेशनल स्पीकर रॉबिन शर्मा कहते हैं कि दिन भर में कम से कम ऐसा कुछ तो करें कि एक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आ जाए। लिखते हैं कि George Bernarsho जब डेथ बेड पर थे तो उनसे कहा गया कि जाते-जाते दुनिया को आप कुछ संदेश देना चाहते हैं क्या..?? उन्होंने गर्दन हिलाकर उत्तर दिया कि जितना हो सके हमें दूसरों की मदद करनी चाहिए। आप भी इस चीज को अपना लीजिए और देखिए आपका जीवन कैसे खिल उठता है।
जैसा कहते हैं ना कि charity begins at home..!! हमें भी इन अच्छे कार्यों की शुरुआत घर से ही करनी है। मदद करनी है, खुशी पहुंचानी है तो सबसे पहले जिनके साथ आप रहते हैं उनकी मदद करें, उनके चेहरे पर मुस्कान लाए, फिर देखें अपने जीवन में परिवर्तन। विश्व की सेहत, सम्रद्धि, सुरक्षा के लिए राज दीदी ने राम राम का जाप कराया।
Thank you very much
नारायण नारायण नारायण नारायण
I love you
I like you
I respect you
नारायण bless you with health, wealth, prosperity
नारायण नारायण नारायण नारायण
मुख्य शब्द : दूसरों की मदद करें, चमत्कारों से भरा जीवन।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
.
.
.
.
.
.
.
.
|| Narayan Narayan ||
The Summary of 6th November 2024 Wednesday Satsang.
The Satsang is brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s divine Satsang .
Raj Didi started today’s session with Narayan prayer. Raj Didi conveyed her message through spiritual Guru Mr. Raghav. Raghav says there are two types of energy in this universe: positive energy and negative energy. Happiness, peace, health, prosperity, all these things are present in the universe in the form of positive energy. Negative energy is also present in the universe in the form of sorrow, poverty, stress, disease, grief, troubles, problems etc.
Raj Didi further conveyed message of Mrs. Nilima through Radhika. Radhika writes that even small things touch the heart if they are done with love. Radhika further writes that it was about those days when she was studying in the final year of college. Along with her graduation, she had also joined CA course. Due to which she had to take a six month leave from her college.
Radhika further writes that after being absent from college for six months, when she joined college she was very nervous as to so how she would be able to cover up the studies that she missed in six months..
How will she prepare the notes..? When she reached her bench in her class, she saw that six notebooks were kept on her bench, in an organized manner. She was surprised to see that the bench was hers, who kept his notebooks there. She saw that her name was written on the label of each note book, but the handwriting was not hers. The handwriting of all the six notebooks was different and since Radhika had not made any such notebook, then who kept these notebooks on her bench with her name on the labels. Only a little time had passed when her friends reached there. From their conversation, Radhika came to know that in her absence, they had decided among themselves that when she returns to college, they will arrange for her notes. All her friends had taken the responsibility of each subject that they would prepare the notes for Radhika. They took the responsibility and updated whatever was taught in the college till yesterday and gave it to her. They had helped Radhika selflessly. Radhika’s heart was filled with love and respect for her friends. Radhika further elaborated that we get many opportunities in our life to help others. If they had asked her, if she needed any kind of help during her leave from college, then she would have refused. Generally, we all refuse. When we ask for help, we just do it as a formality because most of the people refuse. Radhika further writes that if we come to know about someone who needs something, then instead of asking him, we should directly help him, then see how your life becomes seven star.
Radhika further writes that in this regard I remember a very old riddle that three monkeys were sitting on a branch. One decided to jump down. Now tell me how many monkeys are left on the branch..? Your answer can be zero because when one jumped, the other two also jumped behind him. Your answer can also be two or three, if your answer is three then you are right because that monkey decided but did not jump, did not take action. Can we also take direct action instead of planning and deciding before helping others? Unless you come into action, you will not get success.
Raj Didi further said through spiritual Guru Mr. Raghav. Raghav writes that Radhika told you that as soon as you come to know that the other person needs help, do not ask questions, if you have to ask questions, you should ask yourself how we can help that person. So that he gets help and also gets happiness and you should do it immediately. Radhika said that when you do this, miracles start happening in your life. If you help someone, you reach the positive zone. You start attracting positive things in your life and miracles keep happening in your life continuously.
Motivational speaker Robin Sharma says that do at least something in the whole day that brings a smile on one person’s face. It Is written that when George Bernarsho was on his death bed, he was asked that do you want to give some message to the world before leaving..?? He nodded and replied that we should help others as much as possible. You also adopt this thing and see how your life blossoms. As it is said that charity begins at home..!! We also have to start these good works from home. If you want to help, spread happiness, then first of all help those with whom you live, bring a smile on their face, then see the change in your life.
Raj Didi guided the Satsangees to chant Ram Ram for the good health, wealth, peace prosperity and safety of the world.
Key words: Help, Miracles
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka 🙏
Comentarios