SESSION: 16th October, 2024 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Oct 16, 2024
- 7 min read
|| नारायण नारायण ||
16 th October 2024 बुधवार सत्संग का सारांश ।
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
राज दीदी ने दिव्य शक्तियों का आवाहन करते हुए, नारायण प्रार्थना करते हुए इस सत्र की शुरुआत की।
राज दीदी ने आगे शांति कलश मेडिटेशन करवाया जिसकी वजह से हमारे भीतर असीम शांति है, असीम शांति है, असीम शांति है।
राज दीदी ने आगे कहा कि आप जहां भी अपने रूपए पैसे रखते हैं, चाहे Purse में, तिजोरी में या किसी अलमारी के drawer में, वह जगह नए करारे नोटों से लबालब भरी हुई है। आप इमेजिन करिए कि 500 के, 200 के, 100 के, 50 के, 20 के,10 के और 5 के नोटों से आपका drawer भरा हुआ है और एक प्याले में कुछ coins भी रखे हुए हैं। आपको उस drawer से रोज़ प्रत्यक्ष मैं छूकर या इमेजिनेशन में बात करनी है कि आप मेरे लिए बहुत शुभ है, बहुत भाग्यशाली हैं। आपकी वजह से मैं सुख, शांति, सेहत, समृद्धि से भरा हुआ जीवन जी रही हूं। I Love You, I Like You, I Respect You. आप अपने drawer में रखे हुए पैसों से बात कर रहे हैं और आप उनसे कहेंगे कि आप जहां पर भी जाएंगे उनके घर पर बहुत सुख, शांति, सेहत, समृद्ध, बरकत देना, बढ़ोतरी देना और उसका काम अच्छे से करके आप सपरिवार मेरे पास मल्टीप्ल, मल्टीप्ल, मल्टीप्ल होकर आजाइये। प्रेम से आपको यह कन्वर्सेशन रोज करना है और उसके बाद आपको राम-राम 56 से उसको पॉजिटिव एनर्जी से भर देना है। राज दीदी ने आगे सबके नोटों और सिक्कों से खचाखच भरे हुए drawer को सामूहिक तौर पर energize करवाया।
राज दीदी ने आगे हमारे रसोई घर को, डाइनिंग टेबल को, खाद्य पदार्थों को और हम जहां हमारे अनाज को स्टोर करते हैं उन सभी जगहों को यह कहते हुए energize करवाया कि हम सभी अपने खाद्य पदार्थों को ऊर्जा से और संजीवनी से परिपूर्ण करते हैं कि हमारे खाद्य पदार्थों में बरकत हो, बढ़ोतरी हो और प्रचुरता हो। साथ ही साथ हम जो खाद्य पदार्थ खा रहे हैं वह हमारे तन और मन को एकदम स्वस्थ करें भी और रखे भी। राज दीदी में कहा अगर आपके पास समय सीमित हो तो आप धन को और खाद्य पदार्थों को एक साथ energize कर सकते हैं। लेफ्ट हैंड आपके तिजोरी को और राइट हैंड आपके खाद्य पदार्थ को energize करेगा।
राज दीदी ने आगे सूर्य प्रकाश ध्यान साधना करवाई जिससे हम सुख, शांति, सेहत, समृद्धि से, प्रचूरता से भरा जीवन जी रहे हैं। फिर राम-राम 21 का जाप कराया। राज दीदी ने आगे कहा कि अपने घर को सुख, शांति, सेहत, समृद्धि, Love, Respect, Faith, Care, उन्नति, प्रगति, सफलता, खुशी, आनंद, उत्साह से भरा हुआ महसूस कीजिए और नारायण का असीम धन्यवाद व्यापित कीजिए।
राज दीदी ने आगे कार्मिक हीलिंग के बारे में बताया। इसमें कुछ परिवर्तन किया है। कार्मिक हीलिंग करते वक्त अपने परिवार के सदस्यों की फोटो को हाथ में ले लीजिए या उन सभी को अपने लेफ्ट हैंड साइड में विजुलाइज कर लीजिए। लेफ्ट हैंड की ऊर्जा आप उन्हें भेजिए जिन लोगों को हमने अपने नेगेटिव विचार, व्यवहार, वाणी से hurt किया है। उनसे हम क्षमा मांगते हैं और साथ ही साथ जिनके नेगेटिव विचार, व्यवहार और वाणी के माध्यम से हम hurt हुए हैं उन्हें हम माफ भी करते हैं। जिससे भी हम hurt हुए है और जिन्होंने भी हमें hurt किया है उन सभी का जीवन सुख, शांति, सेहत, समृद्धि, उन्नति, प्रगति, सफलता, good Name, Fame, Money, Love, Respect, Faith, Care से प्रचूरता से भर दीजिए, यह भाव आपके लेफ्ट हैंड से होना चाहिए। हमारे राइट हैंड का यह भाव होना चाहिए कि “है नारायण – जिनकी वजह से आज हम सुख भोगे है, जिनकी वजह से कल सुख भोगा था और जिनकी वजह से आने वाले कल में सुख भोगेंगे उन सभी का जीवन सुख, शांति, सेहत, समृद्धि, उन्नति, प्रगति, सफलता, खुशी, आनंद, उत्साह, लव, रिस्पेक्ट, फेथ, केयर के दिव्य ऊर्जा से भर दीजिए और आशीर्वाद देते समय चेहरे पर मीठी, मधुर मुस्कान के साथ हमारा राम-राम 21 का 7 टाइम्स जाप होगा।“
राज दीदी ने आगे संजीवनी हीलिंग के बारे में बताएं। राज दीदी ने कहा कि आप सामूहिक तौर पर कितने ही लोगों की एक साथ हीलिंग कर सकते हैं। इसमें हमें विशेष ध्यान रखना होगा कि हम एक जगह बैठकर ही चाइल्ड सिस्टम में हीलिंग करें, चलते फिरते ना करें। आपकी गोद में आप कोई भी विशेष व्यक्ति को विजुलाइज कर सकते हैं जिन्हें आप संजीवनी एनर्जी भेजना चाहते हैं, स्वस्थ होते देखना चाहते हैं। लाइन से आप 500 – 1000 लोगों को संजीवनी ब्लेसिंग दे रहे हैं। यह आप इमेजिन कर सकते हैं कि यह व्यक्ति तन से भी स्वस्थ है और मन से स्वस्थ है। राज दीदी ने चाइल्ड सिस्टम में सभी चक्रों को संबोधित करते हुए संजीवनी हीलिंग की राम-राम 21 की पांच माला करवाई। राज दीदी ने आगे कहा कि नारायण का धन्यवाद कीजिए कि आपको माध्यम बनाया इतने लोगों को स्वस्थ करने के लिए और रखने के लिए।
राज दीदी ने आगे कहा कि अब हम अपने आप से एक कमिटमेंट करते हैं कि हम NRSP के नियमों का पालन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करेंगे और फिर राम-राम 21 का जाप करवाया।
राज दीदी ने आगे नारायण का धन्यवाद करते हुए सभी सत्संगियों का धन्यवाद किया कि आप सभी के सहयोग की वजह से यह सामूहिक प्रार्थनाएं संभव हो पा रही है। सामूहिक प्रार्थनाओं की वजह से कई लोगों की wishes और मनोकामनाएं पूरी होती चली जा रही है।
नारायण नारायण नारायण नारायण आप सभी का रोम रोम से, तहे दिल से धन्यवाद है, धन्यवाद है, धन्यवाद है, I Love You, I Like You, I Respect You
मुख्य शब्द : Prayers, Blessings, Meditations, Seven Star Life
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
.
.
.
.
.
.
.
.
.
|| Narayan Narayan ||
The Summary of Divine Wednesday Satsang of 16 th October 2024.
The Satsang has been brought to you from the Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsang.
Raj Didi commenced the session with Narayan Dhanyawaad Prayers.
Raj Didi guided the satsangees for Shanti kalash meditation’ so that we are filled with infinite peace.
Raj Didi further guided us to energize our ‘Tizori’.
Didi said wherever you keep your money, whether in Purse, in the wallet or in the wardrobe drawer, visualize that it is full of all currency notes. Imagine that your drawer is has bundles of Rs500, Rs200, Rs100 Rs50, Rs20, Rs10 and Rs 5 notes and a silver bowl full of coins .You have to converse with that drawer daily by touching it or in imagination, Say that “you are very good for me, very lucky. Because of you I am living a life filled with happiness, peace, good health, prosperity. I Love You, I Like You, I Respect You. While talking to the money which you have kept in your drawers say," if you go to someone fill their lives with happiness, peace, prosperity and return to us in multiples with your family.” You have to do this prayer every day with love and respect. Then chant Ram-Ram 56. Raj Didi asked the satsangees to collectively energize the drawers and everyone
chanted Ram Ram 56.
Raj Didi further energized the kitchen and dining table with the affirmations that what ever food and grains are kept in your kitchen or dining table are Narayan Sanjeevani, By consuming these food items we are becoming physically and mentally healthy and happy. Raj Didi said, if you have limited time, you can energize your money drawers and kitchen foods items together. Use your left hand energy for your money drawers and right hand to energize your food items. Raj Didi guided us for suryaprakash meditation. Didi said we have to visualize sunrays have entered our home and filled it with positive energy of happiness, peace, good health, prosperity. Then chant Ram-Ram 21.
Raj Didi further said that imagine your home is filled with positive energy of happiness, peace, good health, prosperity, Love, Respect, Faith, Care, progress, success, joy, enthusiasm.
Raj Didi further explained about ‘Karmic Healing’. Didi said, take a photo of your family members or imagine them on your Left hand say affirmation, ‘If we have hurt someone with our negative thoughts, words and behaviour. We seek forgiveness from them and we forgive those who have hurt us with their negative thoughts, words and behaviour. We have to pray for Everybody who have hurt us and for those whom we have hurt that their life be filled with joy, peace, good health, prosperity, progress, success, good name, fame, Money, Love, Respect, Faith, Care and Abundance, this intention is for the left hand energy. With right hand energy we have to bless those because of whom we are leading healthy happy seven star life.
We have to seek Narayan blessings for their good health, wealth, Peace, prosperity, progress, success, happiness, joy, enthusiasm, Love, Respect, Faith, Care and divine energy. With Ram-Ram 21 x 7 times.
Raj Didi further explained about Sanjeevani healing. Raj Didi said that you can collectively do healing of many people together. We have to keep in mind that we sit in one place and do healing in the Child system. Visualize on your lap any special person you want to send Sanjeevani Energy, you want to see healthy. Then one by one imagine your near dear ones in front of you as many as you want 500 – 1000 people. Say affirmation they are calm and joyous healthy happy energetic. Do Ram Ram 21 on each chakra in Child System. Raj Didi expressed gratitude to Narayan for making us medium to heal so many people at one time.
Raj Didi further said that now we make a commitment with ourselves that we will follow the NRSP rules with full honesty and loyalty and then chant Ram-Ram 21.
Raj Didi thanked all the satsangees because of them group prayers are possible. Group prayers are very powerful and many people’s wishes are manifested.
Didi concluded the session with blessings for everyone
Main words: Prayers, Blessings, Meditation, Seven Star Life
Narayan Dhanyawaad
Raj Didi Dhanyawaad
Regards
Mona Rauka 🙏
Comentarios