top of page

SESSION: 23rd October, 2024 {SATSANG}


|| नारायण नारायण ||


  24 th  October   2024  बुधवार सत्संग का सारांश ।

 सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


 राज दीदी ने इस सत्र में, “अध्यात्म गुरु दादा जेपी वासवानी जी”  के बारे में कहा।


"मन में शांति कैसे हो”  इस बाबत दादा कहते हैं कि हम अक्सर disturb हो जाते हैं क्योंकि हमने दूसरों से बहुत अधिक उम्मीदें बांध रखी है।  जब हमारी  इच्छाएं  व उम्मीदें दूसरों से पूरी नहीं हो पाती है या सामने वाला पूरी नहीं कर पाता तो हम upset हो जाते हैं।   


दादा कहते हैं यदि आप इस तरह का जीवन जी रहे हैं कि आप एक Drama में काम कर रहे हैं और आपको एक Role अदा करने के लिए दिया गया है, आपको Stage  पर आना है,  आप का Role अदा करना है और चले जाना है।  आप इस तरह का जीवन जीते हैं तो ऐसे में आप निराश या upset नहीं होंगे। आपकी मन की शांति असंतुलित नहीं होगी।   


इस बात को विस्तार में दादा समझाते हैं कि मानो आपको एक Role अदा करने दिया गया है,  आप एक Role अदा कर रहे हैं।  आपका साथी कलाकार अपना Role अदा करने के लिए Stage पर आता है और आप पर चीखता है,  चिल्लाता है, आपके लिए गलत शब्दों का उच्चारण करता है।  ऐसे में आप disturb होते हैं क्या..??   आप disturb नहीं होते क्योंकि आपको अच्छी तरह से पता होता है कि वह अपना role अदा करने के लिए आया हुआ है और मुझे भी अपना role सही तरीके से निभाना है‌। आपको यह अच्छी तरह से पता होता है कि मुझे इस नाटक को अच्छी तरीके से निभाना है क्योंकि मुझे इस नाटक को सफल करना है और Best Actor का Award Receive करना है। 

 

दादा जे पी वासवानी जी आगे कहते हैं कि जब मैं छोटा था तब Acting करने में माहिर था।  एक बार हमारे school का Annual Day Function था,  चूंकि मैं Acting करने में माहिर था इसलिए मुझे दो drama में काम करने का मौका मिला। 


पहले नाटक में मुझे राजा का रोल निभाना था जिसमें मुझे राजसी वस्त्र पहनने थे, राजगद्दी पर बैठना था और अपने सिपाहियों पर हुकुम चलाना था।  


दूसरे नाटक में मुझे तात्या का रोल दिया गया था।  तात्या यानी जमींदार का नौकर जिसमें मुझे फटे पुराने कपड़े पहनने थे और एक कोने में दुबक कर खड़ा रहना था।  Annual Day के दिन मेरी Teacher ने मुझे राजा की पोशाक पहनकर राजगद्दी पर बैठा दिया।  जैसे ही पर्दा ऊपर हुआ मुझे सिपाहियों को हुकुम देना था।  मैंने अपना रोल इतना सही तरीके से निभाया कि पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। 


दूसरे रोल के लिए मेरी टीचर ने झट मेरे राजसी वस्त्र उतारे और मुझे फटे पुराने कपड़े पहना दिए। मुझे स्टेज पर ले जाकर खड़ा कर दिया गया,  सामने जमींदार और उसके सामने झुका हुआ मैं।  जैसे ही स्टेज का पर्दा उठा जमींदार जोर से चिल्लाया,  तात्या हमारे लिए एक गिलास पानी लेकर आओ।  दादा कहते हैं कि मुझे बड़ा गुस्सा आया कि पांच मिनट पहले मैं राजा था और तुम मेरी सेना के सिपाही।  तुम मुझे कैसे हुकुम दे सकते हो..??   मैं कुछ एक्शन लेता उसके पहले मुझे याद आ गया कि मैं ड्रामा में काम कर रहा हूं, जैसा मुझसे कहा जा रहा है मुझे वैसा ही करना है क्योंकि इस ड्रामा को मुझे सफल करना है।  मुझे बेस्ट एक्टर का अवार्ड लेना है।  मुझे जैसा कहा गया मैंने वैसा किया। 


दादा कहते हैं कि आप सब को भी अपना अपना रोल सही तरीके से निभाना होगा। यह आपकी जरूरत भी है और यह आपके लिए जरूरी भी है।


दादा कहते हैं कि जो attachment हमें दुख देता है उससे हमें ऊपर उठना होगा। For Example : यदि हम किसी से जुड़ गए और उसने हमें कुछ गलत कह दिया तो हम  disturb हो जाते हैं, इस चीज से हमें ऊपर उठना होगा क्योंकि इस पृथ्वी पर हम कुछ विशेष कार्य करने के लिए आए हैं। दादा तो सीधा कहते हैं कि आप जब इस धरती पर आए थे, उसके पहले अरबों – खरबों लोग इस धरती पर आकर चले गए फिर भी भगवान ने आपको धरती पर भेज दिया, क्यों..??  क्योंकि जो कार्य वे करोड़ों – अरबों लोग नहीं कर पाए वह कार्य भगवान आपसे करवाना चाहते हैं। जिंदगी भी हमें कई बार ऐसे अनुभव करवाती है ताकि हम धीरे-धीरे detach होते चले जाए, क्यों..??  क्योंकि  जिस मकसद से हम इस पृथ्वी पर आए हैं उस मकसद को हम पूरा कर सके। हमें यह ध्यान देना है कि हमें अपना रोल सही तरीके से निभाना है। 


दादा वासवानी दूसरा case बताते हैं कि आप कब upset होते हैं। आपका काम करने का एक certain तरीका है।‌ For Example : आप कोई particular सामान उसकी fixed जगह पर ही रखते हैं लेकिन आपके परिवार का कोई सदस्य, उसमें घर की बहूएं भी included है, वे आकर उस समान को उठाकर कहीं और रख देती हैं। जितनी कदर हम उस वस्तु की करते हैं उतनी कदर बहुएं नहीं करती और हम disturb हो जाते हैं यह सोचकर कि यहां का सामान वहां रख दिया। 


दादा जेपी वासवानी तीसरा case बताते हैं। आप कोई plan करते हैं और यदि आपका plan upset हो जाता है तो आप disturb हो जाते हैं। For Example : आपने प्लान बनाया कि आज शाम को आपको 4:00 बजे Kitty Party में जाना है और आपने अपने घर वालों को यह टाइम भी बता दिया कि आप कितने बजे Kitty Party में जाने वाले हो। आपने Designer Saree पहनी, Makeup किया, Branded Purse लिया, Sandal पहनी और  चार बार दर्पण में देखा कि सब ठीक लग रहा है ना।  4:00 बजे आप Kitty Party में जाने के लिए Ready हो गए,  इतने में आपकी बहू दौड़ी – दौड़ी आयी और बोली  ”मम्मी जी, आप कहां जा रहे हैं,  मुझे Window Shopping करने जाना है।“  बच्चों के आने का समय हो गया है, आपको घर में रुकना होगा, उनको कुछ बनाकर भी खिलाना है। 


"आप  Upset..!!”         


सुबह से मैं चार बार बोल चुकी थी कि मुझे शाम को 4:00 बजे निकलना है, Kitty Party में जाना है और वह देख रही है कि  मैं घंटे भर से तैयार हो रही हूं, तब नहीं बोली और अब निकलते वक्त बोल रही है कि उसे बाहर जाना है। इससे आप डिस्टर्ब हो जाते हैं। 


आपने किसी दिन कह दिया कि आज मेरा Pasta,  Pizza,  समोसा या कचोरी खाने का मन है और आपके सामने Table पर Boiled  Vegetables आ गए।  बहू का यह कहना कि मम्मी आज मैं Diet कर रही हूं,  मैं यह खाऊंगी और आपको भी यही खाना होगा। 


तत् क्षण आप Disturb हो जाते हैं, मैं तो कभी कुछ बोलती ही नहीं हूं कि मुझे क्या खाना है। जो बनता है  वह चुपचाप खा लेती हूं।  आज तो मैंने पहली बार  कहा है कि मेरा मन कर रहा है यह  खाने का तो आज मुझे Boiled Vegetables मिल रहा है। आप Totally  Disturb हो जाते हैं और आपके मन की शांति गायब हो जाती है।


मुख्य शब्द :  जिंदगी का किरदार अच्छे से निभाना,  मन की शांति।


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई

.

.

.

.

.

.

.

|| Narayan Narayan ||


The Summary of The Divine Wednesday Satsang of 24 October 2024.


The Satsang is brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsang.


 Raj Didi shared the message of The Spiritual Guru Dada JP Vaswani Ji in the session.

”How to keep peace in the mind” Dada says in this regard we often get disturbed, upset, disappointed because we have high expectations from others. When those desires and expectations are  not fulfilled by others then we get upset and disappointed.


Dada says, you should think you are acting in a Drama and you are given a role to play. You have to come on stage, play your role and leave. If you live this kind of life, then you will not be disappointed or upset. Your peace of mind will not be disturbed. Elaborating his point, Dada says that you have been given a role to play, you are playing a role. Your co-star comes on stage to play his role,  he yells at you, shouts and even curses you. Are you disturbed in such a situation..?? You do not get disturbed because you know very well that he has come to play his role and you also have to play your role properly. You know very well that you have to perform this play well because you have to make this play a success and receive the Best Actor award.


Dada JP Vaswani shared that when he was young, he was expert in acting. Once their  school had an annual  function, since he was good at acting, he got a chance to act in two Dramas.


In the first play, he had to play the role of a king in which he had to wear royal clothes, sit on the throne and command the soldiers.


In the second play, he was given the role of Tatiya. Tatiya means servant of the landlord in which he had to wear tattered old clothes and stand crouched in a corner.


On Annual Day, his  teacher dressed him up as a king, adorned him with jewels, put a  crown and made him sit on the  throne. As soon as the curtain raised  he had to give orders to the soldiers. He shouted loudly at them and  said the dialogue, in an impressive way. He played his role so well that there was a huge round of applause for him. The curtain fell and he left for the second role, his teacher quickly took off his royal clothes and dressed him  in tattered old clothes. He was taken to the stage and made to stand, the landlord was in front of him and  he bowed down before him. As soon as the curtain of the hall was raised, the landlord shouted loudly, Tatiya, bring a glass of water. Dada says, “I got very angry. Five minutes ago I was the king and he was one of the soldier of my army. How can he order me to bring water. Before I take any action, I remember that I am acting in a drama, I have to do as I am told because I have to make this drama successful. I want to get the best actor award. I did as I was told”.


Dada says that  you all also have to play your role properly. This is your need and it is also necessary for you. 


Dada Vaswani  explained third case that is when you make some plan and it is cancelled then you get upset. For example : Suppose you had a plan to go to Kitty Party, you informed all the family members that today at 4:00 pm you  have to go to Kitty Party. Around 4pm you got dressed up for Kitty Party, you wore a beautiful designer saree, did makeup, took branded purse and wore matching sandals, looked in the mirror many times to confirm that everything looked fine..


At 4:00 pm you stepped out of your house to go to the Kitty Party and  your daughter-in-law came running  towards you and said ”Mummy ji, where are you going..??  I have to go for shopping.” Children’s will arrive soon from school, you have to stay at home, you have to cook and feed them”.


You get upset, you feel since morning you had told them so many times that you have to leave at 4:00pm in the evening, to attend the Kitty Party. The daughter-in-law also saw that you  were getting ready since an hour for the party, then also she did not speak and now when you are leaving, she is saying that she  has to go out. As soon as you stepped out of house the  daughter-in-law came running and interrupted you, you got disturbed.


One more example, one day you said that today you wanted  to eat Pasta, Pizza, Samosa or Kachori but  Boiled Vegetables are served to you. The daughter-in-law said  “mother, today I am on a diet, I will eat this and you will also have to eat the same.”


That moment you got disturbed. You feel you never say anything about what you want to eat. Whatever is prepared in the house you silently eat. Today you  said for the first time that you feel like eating something fancy and you are served  Boiled Vegetables. You get totally disturbed and your peace of mind vanishes.


Key words : Drama, Role, Actor, Peace of mind.


Narayan Dhanyawaad

Raj Didi Dhanyawaad 

Regards 

Mona Rauka 🙏🙏


Recent Posts

See All

Kommentarer


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page