SESSION: 30th October, 2024 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Oct 30, 2024
- 7 min read
|| नारायण नारायण ||
30th October 2024 बुधवार सत्संग का सारांश ।
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
राज दीदी ने इस सत्र की शुरुआत नारायण प्रार्थना से की।
आज का प्रकृति का संदेश मिस्टर ललित की माध्यम से राज दीदी ने साझा किया। मिस्टर ललित जो कि एक Chartered Accountant है उन्होंने उनके कंपनी के MD की ईमानदारी की एक कहानी साझा की। मिस्टर ललित आगे लिखते हैं कि उनकी ईमानदारी को देखकर मुझे अपनी दादी की याद आती है। मिस्टर ललित लिखते हैं कि मेरी दादी कहा करती थी, एक राजा था और उसका एक खजानची (cashier) था। मोमबत्ती की लाइट में बही खाता लिखता था क्योंकि उस जमाने में बिजली का अविशकार नहीं हुआ था। खजानची अपना बही खाता लिख रहा था इतने में दो व्यक्ति उससे मिलने के लिए आये। उसने कहा कि थोड़ी देर बैट जाओ, मैं मेरा काम कर रहा हूँ। जैसे कि उनका काम खत्म हुआ उन्होंने मोमबत्ती बुझा दी। उन्होंने वह मोमबत्ती बुझाई और दूसरी जला दी। जो दो लोग आए थे उन्हें बड़ा अजीब लगा की जलती हुई मोमबत्ती को बूझकर दूसरी मोमबत्ती जला दी। उन्होंने इसका कारण जानना चाहा। कैशियर का जवाब था कि जब आप लोग आये थे मैं राज्य का काम कर रहा था, इसलिए राज्य के खर्चे से आई मोमबत्ती जला रखी थी। अब मैं आप से बात कर रहा हूँ, ये मेरा पर्सिनल काम है,अब जो मुमबत्ती जल रही है वह मेरे खर्चे से आई हुई है राज्य के खर्चे से आई हुई वस्तुएं वापरता हूँ तो मैं विश्वास योग्य नहीं रह जाता, जब मैं राज़य का काम करूँगा उस मोमबत्ती को जलाऊंगा, अब मैं पर्सनल काम कर रहा हूँ तो इस मोमबत्ती को जला रखा है। इनका जीवन जीने का तरीका ही कुछ अलग है। मिस्टर ललित लिखते हैं कि मैं बचपन से ही ईमानदारी की कहानी सुनी हुई है और अब ईमानदार MD का संग मिल गया है तो मैं ईमानदारी में ही राज बन गया हूं। मैंने तो उठा लिया है की इमानदारी से भरा हुआ जीवन ही जिऊंगा। आपका क्या इरादा है..??
राज दीदी ने आगे संत स्वामी श्री रामसुख जी महराज इमानदारी के बाबत क्या कहते हैं वह बताया।
स्वामी रामसुख जी महराज एक पहुंचे हुए संत है। उनकी लिए कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्ण के साथ वे रूबरू बातचित करते थे। स्वामी जी महाराज कहते हैं कि यदि आपको 500 रूपए का काम मिला है और आप उसे ईमानदारी से करते हैं तो उस 500 रूपए पर आपका हक है। लेकिन जरा सा भी लालच यदि आपके भीतर आ गया और आपने उसे 500 में 300 बढ़ा दिए और उसे काम के 800 रूपए ले लिए तो आपको खुशी तो बहुत होगी, परंतु वह वह 300 रूपए के एक्स्ट्रा रकम अपने साथ क्या-क्या लाती है यह आपको देखना होगा। ये रकम अपने साथ दुख, दरिद्रता, अशान्ती, रोग, शोक, पतन ये पूरा नेगेटिव पैकेज डील लाती है। यह एक package deal है जो आपको भुगतनी पड़ती है। Suppose आपके 500 रुपए हुए और आपने 500 ही लिए तो यह 500 अपने साथ पैकेज डिल मे लाएगा-बरकत, बढ़ोतरी, प्रचूरता। यह पैकेज डील इसके साथ चलती है और यदि आपने इमानदरी के साथ वफादारी भी अपना ली तो यह वफादारी आपके जीवन में लाती है सेहत और समृद्धि।इमानदारी और वफादारी मा लक्ष्मी जी का रूप है। जब इन दो चीज़ों को आप अपने जीवन में अपनाते हैं तो मां महालक्ष्मी जी का हाथ सदेव आशीर्वाद के रूप में आपके माथे पर टिका हुआ रहता है।
राज दीदी ने आगे मिस्टर केशव के माध्यम से ये बताया। एक दिन की बात है मिस्टर केशव अपने दो बेटों के साथ अपने दो बच्चों को लेकर circus दिखाने गए। जब टिकेट काउंटर पर पहुंचें तो वहाँ एक बड़ा सारा पोस्टर लगा हुआ था। तीन से पांच साल हाफ टिकेट, पांच साल से उपर आपको फुल टिकेट लेनी होगी। जब केशव ने बोर्ड देखा कि तीन साल के नीचे के बच्चे मुफ्त हैं पर ये साड़े तीन साल का है, इसकी हाफ टिकेट लेनी पड़ेगी और ये साडे पांच साल का है तो इसका मुझे full ticket लेना होगा। 500 का note निकाला, काउंटर पर धरा और सामने वाले से कहा कि दो full ticket और एक half ticket। टिकेट काउंटर पर बैठे व्यक्ति ने दोनों बच्चों पर नजर डाली और कहा कि साहब ये कितने साल का है.? बताया साड़े तीन साल का है। ये कितने साल का है? साड़े पाच साल का है। टिकट वाले ने कहा कि इतना पैसा क्यों लगाते हो, टिकट चेक करने वाला आगे खड़ा है। आप उसे कह दीजिएगा की छोटा वाला बच्चा 3 साल का नहीं हुआ है 5 साल के नीचे का है और मैं आपको बड़े बच्चों के लिए हाफ टिकट दे देता हूं, किसी को भी पता नहीं चलेगा। मिस्टर केशव ने टिकट वाले से कहा कि ये साढ़े तीन साल का है यह इसे पता हैं और मुझे पता है, ये साड़े पाच साल का है यह इसे भी पता है और मुझे भी पता है। उस टिकट चेकर को पता हो या ना हो मगर मुझे पता है इसलिए आप दो फुल टिकट और एक हाफ टिकट ही देजिए। आज जब बच्चों ने अपने पिता केशव को देखा इमानधारी भरा व्यवहार करते हुए तो जीवन भर इनके मन में छाप रहेगी कि मेरे पिता इमानधार है। जहां इमानधारी शब्द आ जाता है तो किसी व्यक्ति के साथ और्टोमेटिकली पोजिटिव चीजे जुड़ जाती है। अब आपकी चॉइस है कि आपको कौन सा रास्ता पकड़ना है।
राज दीदी ने आगे विश्व की सेहत, समृद्धि, सुरक्षा के लिए राम राम २१ का जाप कराया। रोज हमें रामराम 21 का एक बंच तैयार करना है और उसे ब्रह्मांड में भेजना है और उसका इंपैक्ट अपने जीवन में कैसा होता है यह आपको देख रहा हूं और हमसे शेयर भी करना होगा।
मुख्य शब्द : ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है, निष्ठपूर्ण आचरण, निष्ठा,
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
.
.
.
.
.
.
.
|| Narayan Narayan ||
The Summary of Wednesday Satsang of 30th October 2024.
The Satsang has been brought to you from” The Treasure box’ of Raj Didi’s Divine Satsang.
Raj Didi commenced the session with ‘Narayan Dhanyawad Prayer’.
Raj Didi shared her message via Mr. Lalit. He is a Chartered Accountant, who shared the story of his company’s MD’s honesty. Mr. Lalit said that the MD’s honesty reminds him of his grandmother. Mr. Lalit further elaborates that his grandmother used to tell them story of a king and his honest treasurer, the treasurer used to write all accounts of the kingdom in the night in light of the candle because there was no electricity during that time. Once the treasurer was writing his account book, two people visited him, he asked them to sit down while he completed his work. As soon as he finished his work he blew the candle and lit another candle. Both the visitors were surprised and asked the reason that why the cashier blew the previous candle and lit a new one. The cashier replied that when they arrived he was working for the state, and the candle he was using then was under the state’s expenses. Now talking to them was his personal work, so the candle was from his own expenses. The treasurer told them that whenever he did the work of the state he used to light the candle brought from states money but while doing personal work he used candle bought by his own money.
Mr. Lalit writes that he has heard the story of honesty since childhood and now he has got honest MD so the honesty has become a rule of his life. He has taken a pledge that he will stay honest and humble in his life. Raj Didi said that Swami Shri Ramsukhji was a divine soul a revered saint. It is said that he used to talk directly with Lord Shri Krishna. Swamiji Maharaj says that if you get 500 rupees for a work and you honestly do it then you have full right on that Rs 500. But if you become greedy and you increased it to 800 rupees, you feel happy, but you will see what that extra Rs 300 will bring for you. This extra amount will bring complete package of negativity like grief, poverty, distress, disease, mourning, etc. Suppose you worked for Rs 500 and you took Rs 500 only, it will bring package deal of positivity like success, joy, achievements, abundance. If you adopt loyalty along with honesty then it will bring Good health and prosperity in your life. When you adopt these two things in your life, you receive blessings of Maa Lakshmi .
Raj Didi further conveyed her message through Mr. Keshav, one day, Mr. Keshav went to watch circus with his two children. When they reached the ticket counter, there was a huge poster with the ticket rates for different age groups. It read three to five years half ticket, full ticket for children above five years. When Keshav saw the board that children under three years are free, but one of his son was three and half and another was five and half. Keshav thought that he would have to take half ticket for younger one and full ticket for elder one. Keshav took out a note of Rs 500, and asked for two full tickets and one half ticket. The man on the counter looked at both the children and said, how old are they both? Keshav said younger one is three and half years old and elder one is five and half years old. The man said why you put so much money, you just tell the ticket checker that the younger child is three years and elder one is under five and just take one full and one half ticket, no one will know. Mr. Keshav told the man that the children know that younger one is three and half and elder one is five and half, if they see that there father has honestly paid for both their tickets they will remember this through out their lives. The children will also follow honesty in their lives.
When a person is honest he attracts positive things in life. Now it is your choice which route you wish to follow in your life. Raj Didi blessed everyone for good health, wealth prosperity. Didi said every day we have to prepare a bouquet of Ram Ram 21 and send it to the universe and see how it impacts our life.
Main Words: Honesty is Best Policy, Loyalty, Honest Conduct,
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards Mona Rauka 🙏
NARAYAN NARAYAN 🙏🙏🌹🌹