SESSION: 4th September, 2024 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Sep 4, 2024
- 10 min read
|| नारायण नारायण ||
4th September 2024 बुधवार सत्संग का सारांश ।
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
|| नारायण नारायण नारायण नारायण नारायण ||
प्रश्न : १ जन्म कुंडली को मानना चाहिए कि नहीं मानना चाहिए और हमारे द्वारा किए गए कर्म हमारी जन्म कुंडली पर क्या असर करते हैं..??
राज दीदी ने कहा कि जन्म कुंडली को मानना या ना मानना यह आपकी personal choice है, आपका विश्वास है और आपकी मान्यता पर निर्भर करता है। हमारे कर्म हमारे जीवन पर किस तरह असर करते हैं, वो हम आपको सीधी सरल भाषा में बताते हैं ताकि आप आसानी से समझ पाए।
राज दीदी ने आगे कहा कि इस ब्रह्मांड में हम सबके नाम के अदृश्य drums भरे हुए हैं, ये नीचे से खुले हैं और इस ब्रह्मांड में अदृश्य शक्तियां विचरण कर रही हैं। ये शक्तियां असंख्य है, असंख्य जो अदृश्य है। यह अदृश्य शक्तियां जो विचरण कर रही है, इसका एहसास आपको भी कई बार हुआ होगा। चलते – चलते पैर फिसला पर मैं बच गई, पता नहीं किसने थाम लिया तो सुरक्षित रह गए। होता है ना..?? सीढ़ियाँ उतर रहे हैं, कही पर पैर अटका लेकिन गिरते – गिरते बच गए और साथ में हमारे मुख से यह भी निकल जाता है कि पता नहीं किसने हाथ पकड़ लिया, समझ में ही नहीं आया। यह पता ही नहीं चलता कि किसने रक्षा की। अक्सीडेंट होते – होते बच गए, ये अदृश्य शक्ति है जो इस ब्रह्मांड में विचरण कर रही है और अपनी उपस्थिति का अहसास आपको बहुत बार करा देती है।
प्रश्न : २ इनका काम क्या है.?? इन अदृश्य शक्तियों का main काम क्या है.??
राज दीदी ने कहा इनका main काम यह है कि जब हम अच्छे कर्म करते हैं तो इनकी छटनी बहुत अक्टिव है। अच्छे कर्म की एवज में आपके खाते में अनाज भर दिया जाता है और जब आप गलत कर्म करते हैं तो उसकी एवज में कंकड़ – पत्थर इसमें डाल दिये जाते है। यह इनका Main काम है, बहुत एक्टिव होती है यह प्रक्रिया। आपने विचार – वाणी और व्यवहार के माध्यम से अच्छे कर्म किए, झट से आपके drum में अनाज डाल दिया जाता है, गेहूं डाल दिया जाता है। गलत कर्म किए तो झट से कंकड़ – पत्थर इसमें भर दिए गए।
राज दीदी ने आगे कहा अच्छे कर्मों की परिभाषा क्या है या अच्छे कर्म किसे कहते हैं..?? सीधी सरल भाषा में आपके द्वारा किया गया वो कर्म जो दूसरों को सुख पहुंचाता है, ख़ुशी देता है, शांत होने देता है, सांत्वना देता है, प्रेरणा देता है, प्रोत्साहन देता है, अच्छा महसूस करवाता है, यह सब अच्छे कर्मों की श्रेणी में आता है। उसकी एवज में ये अदृश्य शक्तियां झट से आपके खाते में ले जा के गेहूं, अनाज डाल देती है। वह कर्म जो दूसरों को दुःख देता है उसकी एवज में यह अदृश्य शक्तियां आपके drum में कंकड़ – पत्थर भर देती है। आप जब अच्छे कर्म करते हैं और जो गेहूं आपके खाते में गया है, उसका फल जो मिलता है वह पूरे पैकेज डील के साथ आता है – सुख, शांति, सेहत, समृद्धि, खुशी, आनंद, उत्साह, उन्नति, प्रगति, सफलता, Name, Fame, Money, Love, Respect, Faith, Care, अच्छी आदतें, अच्छा स्वभाव। आपके काम एकदम आसानी से, सरलता से होते चले जाते हैं। जो चीजें आपको चाहिए और वह भाग्य में नहीं है वह भी आसानी से आपको मिल जाती है। नकारात्मक कर्म करने से आपके drum में जो कंकर – पत्थर भरे गए हैं, उसकी package deal में आता है – दुख, दरिद्रता, अशांति, रोग, शोक, पतन, कष्ट, पीड़ा, तकलीफें।
राज दीदी ने आगे कहा कि हर करम का नतीजा आपको भुगतना ही पड़ता है। Suppose अच्छे कर्म अपने अधिक किए हैं, जिनकी संख्या दस है और गलत कर्म की संख्या दो है तो आप यह नहीं बोल सकते की दस में से दो minus कर दीजिए और मुझे आठ का सुख दे दीजिए। आपको दस का सुख भी मिलेगा और दो का दुख भी भोगना पड़ेगा। For Example घर का कोई सदस्य, अपने काम के लिए ट्रेन से दूसरे शहर जा रहा है। उनके जाने के बाद में घर के सदस्यों को यह पता चलता है कि वह टिफिन तो घर पर ही भूल गए हैं और उस ट्रेन में पेंट्री कार भी नहीं है और वह ट्रेन ऐसे रास्ते से जाने वाली है जहां पर कुछ भी खाने पीने की व्यवस्था नहीं होती है तो लगता है शायद आज उनको भूखें ही रहना पड़ेगा। आपके गलत कर्म ने अपना असर दिखाया। अच्छे कर्म की क्वांटिटी ज्यादा थी, अब यह उनके आड़े आया। कुछ देर बाद उनके सीट के सामने वाले बर्थ के व्यक्ति से उनकी बातचीत शुरू हुई, जब भोजन का समय आया तो उसने कहा आप टिफिन घर बुल आए हो लेकिन मेरी मां की यह आदत है कि वह हमेशा चार पराठे एक्स्ट्रा पैक करके देती है, आप आराम से मेरे साथ खा सकते हो। अच्छे कर्मों का यह असर हुआ कि सामने वाले व्यक्ति ने खाना ऑफर किया और उसने वह खाना स्वीकार कर लिया क्योंकि उसके अच्छे कर्म तगड़े थे। ट्रेन के सफर में ऐसा होता है ना..??
राज दीदी आगे कहा कि अगर अच्छे कर्म दो है और गलत कर्म दस है तो घर वालों ने आपको फोन पर बता दिया कि आप घर पर ही टिफिन भूल गए हो, आप स्टेशन से कुछ लेकर खा लीजिए। सामने पूरी भाजी मिल रही है, अपने 500 का नोट उसे थमाया समय और ₹50 की पूरी भाजी ली, उसका डिफरेंस अमाउंट 450 रुपए लेने के लिए आप खड़े हैं और उतने में ही ट्रेन की सिटी बज गई और 450 रुपए आपने वहीं पर छोड़ दिए और ट्रेन कैच कर ली। आप जैन है, कांदा लहसुन भी नहीं खाते और आपके बगल वाला व्यक्ति बड़े चाव से नॉनवेज खा रहा है, उस नॉनवेज की बास के कारण आपकी पूरी भाजी में भी नॉनवेज की बास आने लगी और आपके पास खाना होते हुए भी आपको भूखा रहना पड़ा। राज दीदी आगे ने कहा कि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि ट्रेन में आपकी तबीयत अस्वस्थ हुई और बगल वाला व्यक्ति डॉक्टर है, उसने इम्मीडिएटली आपको मेडिसिन दी और आप स्वस्थ हो गए। आगे आगे आपका कर्म चलता है, उसके पीछे भगवान की कृपा चलती है। कर्म चाहे अच्छे हो या बुरे, हर कर्म का नतीजा भुगतना ही पड़ता है।
राज दीदी ने आगे कहा कि आप कई बार देखते हैं की बहुत अच्छा व्यक्ति है फिर भी बहुत दुख भोग रहा है, इसका मतलब यह होता है कि उसके गलत कर्मों का कोटा अभी चल रहा है। जैसे ही उसका कोटा कंप्लीट हुआ तो उसका जीवन सुख, शांति, सेहत, समृद्धि से भर जाएगा। कई बार हम देखते हैं की कोई गलत व्यक्ति है फिर भी वह सुख भोग रहा है तो उसका अच्छे कर्मों का कोटा चल रहा है, तत्पश्चात नारायण नारायण।
राज दीदी ने आगे कहा कि एक व्यक्ति निरंतर गलत कर्म कर रहा है, भले ही उसके घर के सदस्यों को पता नहीं चलता लेकिन समाज को जरूर पता चल जाता है कि वह व्यक्ति गलत कर्म कर रहा है, किसी का कुछ भी छुपा नहीं रहता है और फिर हमारे मन में यह भाव आता है कि इतना गलत कर्म करने के बाद भी वो इतना सुखी कैसे हैं और हम अच्छे कर्म करने के बावजूद भी दुखी क्यों है..?? जो आदमी गलत कर्म कर रहा है तो उसके परिचित उसके पीछे से उसकी निंदा, चुगली, बुराई करते हैं, उससे उस व्यक्ति के खाते के सारे गलत कर्म पीछे से चुगली करने वाले व्यक्ति के कर्म खाते में ऑटोमेटेकली चले जाते है। मनुष्य का स्वभाव कैसा है कि प्रशंसा करे या निंदा दोनों ही बड़ा चढ़ा कर करते हैं। जब बड़ा चढ़कर करते हैं तो वह झूठ बोलते हैं, तो ऐसी अवस्था में इनके खाते के अच्छे कर्म उस व्यक्ति के खाते में इजीली चले जाते हैं। चार लोगों के अच्छे कर्म अगर उसके खाते में गए तो उसके सारे गलत कर्म उन चार व्यक्ति में डिवाइड हो जाते हैं। तो स्वाभाविक सी बात है कि वह व्यक्ति सुख तो बोगेगा ही। निंदा करनी है या प्रशंसा, चॉइस आपकी है कि आपको क्या करना है। आप जो वर्तमान समय जी रहे हैं इसमें इतनी शक्ति है कि आपके पिछले जन्म के हैं हर कर्म को काट सके ताकि आपका यह जन्म और अगला जन्म सुधर सके। अगर आज अच्छे कर्म किए तो यह जीवन भी सुखी, लोक भी सुखी और परलोक भी सुखी।
मुख्य शब्द : जन्म कुंडली, अदृश्य शक्तियां, सकारात्मक कर्म, अच्छे कर्म, सप्त सितारा जीवन।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
|| Narayan Narayan ||
The Summary of Divine Wednesday Satsang of 4 th September 2024.
The Satsang has been brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s Divine satsangs.
Question 01: Do you think we should believe in horoscopes and what is the impact of our karmas on our horoscope please guide..??
Raj Didi said that believing or not believing in horoscope is your personal choice, it depends on your faith but how your actions. Impact your lives, can be explained in simple language so that you can easily understand.
Raj Didi further elaborated that in this Universe, there are drums with names of each and every person, the drums are open from the bottom. Numerous invisible powers travel in the Universe. You must have also felt their powers many a times it so happens sometimes while walking you almost slipped but felt someone held you up. While climbing down the stairs, almost fell down but felt some one protected you and you are safe. These invisible powers make their presence felt many times is it not..??
Question02: What is the main job of these invisible powers..??
Raj Didi said their main job is that when we do good deeds they fill grains in our account and when we do bad karma they put pebbles in our account. This is their main job,this process is very fast. You did good deeds by your thoughts, words and behavior, immediately they put grains into your drum, you did wrong deeds immediately pebbles are transferred in your drums.
Raj Didi further said what is the definition of good deeds..??
In simple words the karma which gives joy, peace, inspiration, makes one feel good all this falls in category of good karmas. In return of good karma these invisible powers put grains in your drum. If you do negative karma which hurts someone then these powers put pebbles in your drum. When you do good karma you get good results in a package deal you are blessed with good health, wealth, peace, prosperity, success, achievement, name, fame money, joy, bliss, enthusiasm, love, respect, faith, care all your work is done smoothly. You attract the things which you desire easily. If you do negative karma you get pebbles in your drum and package deal of sorrow, illness, poverty, pain, hurt , problems etc.
Raj Didi further said that you have to bear the consequences of every deed. Suppose you have done more good deeds, the number of which is ten and the number of bad deeds is two, then you cannot say that subtract two from ten and give me the happiness of eight. You will get the happiness of ten and will also have to bear the sorrow of two bad karmas. For example, a family member is going to another city by train for his work. After his departure, the family members realise that he has forgotten his tiffin at home and there is no pantry in the train and that train shall be going on such a route where there is no arrangement for any food and drink, so it seems that he will have to remain hungry that day. This is the result of some bad karma. Since the quantity of his good deeds was more the person on the opposite berth told him that his mother has this habit that she always packs four parathas extra, so he asked him to share his tiffin. The effect of good deeds was that the co-passenger offered food and he accepted it, because his good deeds were strong.
Raj Didi further said that if you have two good deeds and ten bad deeds, then your family members tell you on the phone that you have forgotten food at home, you should buy something from the station and eat it. There is a Puri Bhaji shop just near you . You go to the shop give Rs 500 note and Puri Bhaji is of ₹50, the difference amount is 450. The train whistle blew and you had to leave 450 rupees there and caught the train. You do not even eat onion and garlic and the person sitting next to you is eating non-veg with great relish.
Raj Didi further said that sometimes it also happens that you have health issues in the train and the person sitting next to you is a doctor, he immediately gave you medicine and you became healthy. Your work goes on due to God’s grace . Whether the deeds are good or bad, one has to suffer the consequences of every deed.
Raj Didi further said that many times you see that a very good person is still suffering a lot, it means that his quota of bad deeds is still running. As soon as this quota is completed, his life will be full of happiness, peace, good health, prosperity. Many times we see that there is a bad person, still he is enjoying happiness, then his quota of good deeds is running, once it gets completed it will be Narayan help situation for him. Raj Didi further said that a person is continuously doing wrong deeds, even if the family members do not come to know, the society definitely comes to know that this person is doing wrong, then this feeling comes in our mind that how is he so happy even after doing so many bad deeds and why are we sad even after doing good deeds..?? When a person is doing wrong deeds, his acquaintances criticize him, gossip about him behind his back. All the bad deeds of that person which he is doing secretly, gets transferred in to their accounts who are gossiping about him. Such is the nature of man that whether he praises or criticizes, he does both with exaggeration. When he does it with exaggeration, he lies, so in such a situation, the good deeds of his account easily go to that person’s account. If the good deeds of four people go to his account, then all his bad deeds get divided among those four people. So it is natural that that person will definitely enjoy good health and happiness. Didi said it is your choice whether you appreciate or criticize.
Your present moment has so much power that you can balance your past karmas. If you are doing good karmas then you can enjoy seven star life in this birth and after this life also.
Key words :
Horoscope, Good karmas, seven star life.
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka 🙏
Comments