SESSION: 28st August, 2024 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Aug 28, 2024
- 8 min read
|| नारायण नारायण ||
28 th August 2024 बुधवार सत्संग का सारांश ।
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
राज दीदी ने सत्र में कहा कि एक महिला हमारे सत्संग में आया करती थी, उनकी दो बहुएं हैं। उनमें इतने गुण हैं कि उनके घर में दिन भर महाभारत ही छीड़ी रहती है। जब वह महिला अपनी बहूओ को कहती है कि तुम लोग सत्संग में जाया करो ताकि घर में थोड़ी शांति रहे, तब बहुएं कहती कि अभी हम यंग है, अभी हमारा समय नहीं आया है सत्संग में जाने का, जब समय आएगा तभी हम चले जाएंगे, अभी आप जाया करिए।
बड़ी बहू की शादी के 13 साल बाद, बहुत मन्नतों से उसे बेटा हुआ। उस बच्चे को बहुत अच्छी और महंगी स्कूल और महंगे ट्यूशन में भी भेजा गया, फिर भी वह अपनी कक्षा में असफल रहा। जिसकी वजह से बड़ी बहु बहुत आहत हुई, उसका ego hurt हुआ कि मेरा बच्चा कैसे फेल हो गया और साथ ही साथ इतनी सुविधाएं देने के बाद भी कैसे असफल रहा। इसको अब मैं पढ़ाऊंगी, इसपर पूरा फोकस करूंगी। किसी ने उसे सलाह दी कि आप नारायण रेकी सीख लीजिए आपके बच्चे के लिए अच्छा रहेगा और उसमें फर्क आ जाएगा। उसने नारायण रेकी सीख ली। जो कोई भी उसे कुछ बोलता तो वह यह सोचकर करती कि मेरे बच्चे का भविष्य बनाना है। ईश्वर की कृपा से उनके पास सब कुछ है, समृद्धिशाली परिवार है, मगर यह बच्चा कैसे पीछे जा रहा है।
राज दीदी ने आगे कहा एक दिन वह महिला मुझसे मिलने आई। इतना सब कुछ फॉलो करने के बाद भी उसे मनचाहा नतीजा नहीं मिल रहा था। बच्चा कब रिस्पांसिबल होगा, कब सिंसियर होगा, यह सब बातें उसके दिमाग में चलती रहती। बातचीत के दौरान यह पता चला कि उस महिला के अपनी देवरानी के साथ आपसी संबंध ठीक नहीं थे। वह अपनी देवरानी के साथ दिनभर बहस करती है इसकी वजह से उनके घर में नकारात्मक ऊर्जा रहती है और वह concentration के साथ पढ़ाई नहीं कर पाता था। उनके बेटे के एजुकेशन को ही नहीं बल्कि यह नेगेटिव एनर्जी उनके तन, मन, धन, संबंध चारों को प्रभावित करती है।
राज दीदी ने आगे कहा कि लेकिन आपके घर में वह नेगेटिव एनर्जी जो आपके बेटे को प्रभावित करती है। जैसे ही वह बच्चा घर में प्रवेश करता है वैसे ही नेगेटिव एनर्जी उसमे enter हो जाती है। आपको आपके बेटे का कल्याण करना है तो आपको चुप रहना है, देवरानी को जो करना है उसे करने दो। पूरी शिद्दत के साथ उसका फोकस अपने बेटे पर रहा, उसने अपनी देवरानी के साथ बहस करना भी छोड़ दिया। एक दिन उसकी सासू मां का फोन आया उन्होंने कहा मेरी बहू में थोड़ा बहुत परिवर्तन आया है और घर में थोड़ी शांति हुई है मेरी बड़ी बहू की पॉजिटिविटी के कारण मेरा पोता भी पढ़ाई करने लगा है। बड़ी बहू अपने बेटे को रेकी देती है और यह एफर्मेशन बोलती है कि मेरा बेटा सिंसियर, रिस्पांसिबल, पंक्चुअल, पोलाईट है। भलेही वह अपनी देवरानी से बात नहीं करती है लेकिन उसके दिमाग में देवरानी के प्रति नकारात्मक भाव हर पल हर क्षण चलते रहते हैं।
इस सिचुएशन में यूनिवर्स कंफ्यूज हो जाता है कि तुमको क्या चाहिए यह चाहिए कि यह चाहिए। बड़ी बहू ने हमसे आकर यह कहा कि आपने जब से मुझे यह बताया है, तब से मेरे हस्बैंड के साथ मेरे संबंध मधुर हो गए हैं और हमारी बॉन्डिंग बहुत अच्छी हो गई। मुझे यह भी बहुत अच्छा लगता है कि अभी घर में मां बाऊ जी मुझे ब्लेसिंग की नजरों से देखते है। बातों बातों मे बड़ी बहू ने हमें यह बताया कि पहले दिन से ही हमारे मां-बाऊ जी ने यह व्यवस्था कर रखी है भले चार नौकर घर में लगे हुए हैं लेकिन बहूओ को किचन में जाना कंपलसरी है। किचन में एक दिन देवरानी की ड्यूटी होती है, दूसरे दिन मेरी होती है।
मैं किचन में रहती हूं उस दिन देवरानी का डस्टिंग का काम होता है और जिस दिन देवरानी किचन में रहती है उस दिन मैं डस्टिंग करती हूं। मेरी देवरानी को रोटी बनाने में बहुत जोर आता है, केवल 8-10 रोटी बनानी होती है फिर भी उसके माथे पर सल आ जाती है और मैं 10 मिनट में रोटी बना लेती हूं । हमारे घर में हेल्पर को पलंग पर चढ़ना अलाउड नहीं है, हमारे मां-बाऊ जी को पसंद नहीं है तो गेस्ट रूम और कॉमन रूम की बेडशीट हमें ही बिछानी पड़ती है। एक दिन बेडशीट मैं बिछाती हूं दूसरे दिन वह बेडशीट को खींचतान के ठीक कर देती है, उसमें भी उसको जोर आता है इस बात पर ही हमारा झगड़ा हो जाता है।
हमने बड़ी बहू से कहा कि चद्दर बिछाना और रोटी बनाना उसे नहीं समझ में आता है तो यह दो काम तुम कर दिया करो। बड़ी बहू ने हमसे पूछा कि मैं कर तो दूंगी लेकिन क्या इससे मेरे बच्चे में परिवर्तन आएगा क्या.? हमने कहा 100% आएगा, तो उसकी positive vibrations आपके बच्चे तक जाएगी और वह पढ़ना शुरू कर देगा। फर्स्ट डे उसने रोटी बनाई देवरानी ने देखा कि turn तो मेरा है पर जेठानी कैसे रोटी बना रही है। उसने तुरंत सासू मां को जाकर कहा कि भाभी पर सत्संग का असर बहुत अच्छा हो रहा है। बड़ी बहू ने अपने लाइफ में या नोटिस किया कि जैसे ही वह पॉजिटिव हुई उसके बच्चे में परिवर्तन आया, जीवन साथी के साथ रिश्ते सुधरने लगे।
यह जो अवस्था है यह लॉकडाउन के पहले की अवस्था है और आज के दिन दोनों देवरानी-जेठानी सगी बहनों से भी ज्यादा प्रेम से रहती है। सासू मां हमें पहले बताती थी की एक बहू अगर एक ड्रेस खरीद के लाती तो दूसरी शाम तक चार ड्रेस ले आती, इतना इकसा था और अब दोनों डिसाइड करके ही चीजें खरीदते हैं। घर का माहौल रामायण जैसा हो गया है। छोटी वाली बहू एक दिन संयोग से हमसे मिलने आई, उसने कहा आपने तो हमारे घर का वातावरण ही चेंज कर दिया।
हमने उनसे कहा बड़ी बहू को तो अपने बेटे के पीछे पॉजिटिव होना था तुमको क्या बेनिफिट हुआ.? क्या लाभ हुआ.? मुझे किटी पार्टी जाने का बहुत शौक है, जब भी मैं किटी पार्टी में जाती हूं तब मैं बोलती कि यह ड्रेस तो मैंने पिछली बार ही पहनी थी, मेरे पास तो ड्रेस ही नहीं है। अब हम शॉपिंग एक साथ करते हैं, चीजें शेयर करते हैं तो अब मैं ड्रेस शेयर करके पहन लेती हूं। पहले तो मेरे drower में कपड़े ज्यादा और पैसे कम दिखते थे अभी पूरा drower पैसो से भरा हुआ रहता है।
राज दीदी ने कहा कि अब आप सुन लीजिए कि इगो रखने से होता क्या है..??
मुख्य शब्द: Competition, Harmony, Ego
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
|| Narayan Narayan ||
The Summary of Divine Wednesday Satsang of 28 th August 2024.
The Satsang has been brought to you from the treasure box of Raj Didi’s Divine Satsang.
Raj Didi shared that a middle aged woman used to come to the Satsang regularly. She has two daughters-in-law and the environment at her home was like Mahabharata. The woman used to tell her daughters-in-law to attend the Satsang so that there is some peace in the house, the daughters-in-law would say that they were too young to attend Satsang.
After 13 years of marriage, the Elder daughter-in-law was blessed with a son. When the child grew up he was sent to a very good and prestigious school and good tuition classes as well, yet he failed in his class. Because of which his mother was very sad, her ego was hurt, that why her child failed even after giving so many facilities. She decided to teach him. Someone advised her to learn Narayan Reiki, as it would help her to bring improvement in her child. She learnt Narayan Reiki. By the Grace of God, they had everything, a prosperous family, but why was the child not able to cope up with his studies..???
Raj Didi further said, “One day that woman came to meet me. The woman said despite all her efforts she did not get desired result. The woman was always worried that when will her child become sincere and focused. During the conversation, the woman shared that she was not on good terms with her younger sister-in-law. She used to argue with her sister-in-law whole day, due to which there was negative energy in their house and her son was not able to study with concentration. Not only her son’s education but this negative energy was affecting their mind, body, wealth and relationships.
Didi explained her that as soon as the child enters the house, negative energy enters him. If you want the welfare of your son, then you have to keep quiet, let your sister- in-law do what she wants to do. The woman agreed as her entire focus was on her son, she even stopped arguing with her sister-in-law. One day her mother-in-law called Raj Didi and said that there has been a little change in her daughter-in-law and there has been some positive changes in the house environment due to the positive attitude of her elder daughter-in-law, her grandson has also started studying. The elder daughter-in-law gives Reiki to her son and speaks the affirmation that her son is sincere, responsible, punctual, polite. Even though she does not argue with her sister-in-law, the negative feelings towards her still continue in her mind.
In such a situation, the Universe gets confused as to what you want, what you need..?? The elder daughter-in-law visited Didi and said that since she started following what didi guided her, her relationship with her husband has become very good. During the conversation, the elder daughter-in-law told that though they have many servants, but it is a rule in their house that the daughters-in-law will do all the cooking.
One day it is devrani’s duty, the next day it is her duty. When one daughter-in-law is in the kitchen, the other one does the dusting work. The woman said that her sister-in-law does not like to make rotis while she herself makes excellent rotis very fast.
The In-laws didn’t like the servants to make beds so this work was also taken care of by daughters-in-law. One day one of them would make beds the next day the other one would make beds. The younger daughter-in-law didn’t like to make beds so they both would argue many times.
Didi told the eldest daughter-in-law that since the younger one does not like to make beds and rotis, so she should do these two things. The elder daughter-in-law enquired that if she would do it would it change her child’s behavior..?? Didi said 100%, your positive vibrations will go to your child and he will start studying. Next day the woman made rotis, Devrani wondered that though it was her turn but her sister-in-law was making the rotis. She immediately went to her mother-in-law and told her that the effect of Satsang on her sister-in-law was very good. The eldest daughter-in-law noticed that as soon as she became positive, her child changed, the relationship with the spouse began to improve.
This was the situation before the lockdown and today both the sisters-in-law live like real sisters. Mother-in-law had shared earlier that if one daughter-in-law bought one dress, the other one would bring four dresses, there was so much competition between the two. Now both of them decide and buy things together. The atmosphere of the house has become like Ramayana. The younger daughter-in-law came to meet Didi, she said that you have changed the atmosphere of our house.
Didi said that the elder daughter-in-law had to be positive because her son, what benefit did she get.? The younger one shared that she is very fond of going to the kitty party, whenever she had to go to the kitty party, she felt she doesnot have a new dress. Now she and her sister in law do shopping together, share things, so now share clothes and wear them. Now the drawer is full of money and they have good collection of clothes too.
Raj Didi said that hope now everyone understood how ego affects your life
Key words: Competition, Harmony, Ego
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka 🙏
Comentarios