SESSION: 14th August, 2024 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Aug 14, 2024
- 3 min read
॥नारायण नारायण॥
१४ अगस्त बुधवार के सत्र का सारांश
प्रश्न:
लोगों में अहंकार का भाव बढ़ता जा रहा है और स्वावभिक है जब अहंकार बढ़ेगा ,तो सहयोग की भावना तो कम होती जाएगी क्योंकि हम क्यों करे ? हम क्यों झुकें यह भाव प्रबल हो जाएगा । तो ऐसे में क्या करना चाहिए ?
दीदी:
सबसे पहले हम प्रश्न आपसे पूछते हैं कि ईगो रखना अच्छी बात है या बुरी बात ? बुरी बात है क्योंकि यह एक नेगेटिव एनर्जी है और नकारात्मक चीजों को ही आकर्षित करती है । हम सभी को पता है के ईगो रखना सही नहीं है फिर भी हम रखते हैं। जब कि शास्त्र में साफ़ बताया हैं के गर्व तो रावण का भी नहीं टिका जब कि वो तो चारों वेदों का ज्ञाता था तो हम और आप क्या है बताइए ! उसके बाद भी गर्व रखते हैं , घमंड रखते हैं ।
बुरी बात है ये आपने एक्सेप्ट कर लिया फिर भी कुछ बातें आपके सामने जिस से थोड़ा बहुत भी गर्व जो आपके भीतर है वो शांत हो जाये क्योंकि यह एक नेगेटिव एनर्जी है । ईगो को स्वाभिमान का नाम न दें के मेरा भी तो कोई स्वाभिमान है ; हमेशा मैं ही क्यों झुकूँ ? तो जिसके भीतर स्वाभिमान होता है, वो ही सबसे पहले झुकता है ।
आपने घर में भी देखा होगा के दो सदस्य जो थोड़े समझदार है , झुक जाते हैं । परिवार भी उन्हीं को मान ने बोलता है के तुम ही मान जाओ, वो तो नहीं मानने वाले ।
जो सुनता है , उसी पर ज़ोर चलता है।
इस पर मदर टेरेसा की एक बात मुझे याद आयी । मदर टेरेसा ने एक बार कहा था पूरे देश में गंदगी फैली हुई है तो निश्चित है के इसे साफ़ करना बेहद मुश्किल होगा लेकिन अगर हर एक व्यक्ति अपना अपना आँगन साफ़ करे तो पूरे देश के सफ़ाई को कितना समय लगेगा ।
महत्वपूर्ण शब्द: ईगो, देश, सफाई
.
.
.
.
.
.
॥Narayan Narayan॥
Summary of Satsang of 14th August Wednesday
Question:
The feeling of ego is increasing in people and it is natural that when ego increases, the feeling of cooperation will keep decreasing because why should we do it? Why should we bow down, this feeling will become strong. So what should be done in such a situation?
Didi:
First of all we ask you the question that is it good or bad to have ego? It is a bad thing because it is a negative energy and attracts only negative things. We all know that it is not right to have ego, still we keep it.
Whereas it is clearly mentioned in the scriptures that even Ravan's pride did not last when he was the knower of all the four Vedas, then tell me what are we and you! Even after that we have pride, we have arrogance. You have accepted that it is a bad thing, still some things should be put in front of you due to which even a little pride that is inside you will calm down because it is a negative energy. Do not call ego as self-respect that I also have some self-respect; Why should I always bow down? The one who has self-respect is the first one to bow down.
You must have seen in your house that the two members who are a little wise bow down. The family also tells them to obey, they are not going to obey.
The one who listens, has the upper hand.
On this, I remembered a quote by Mother Teresa. Mother Teresa had once said that the entire country is full of filth, so it is certain that it will be very difficult to clean it, but if every person cleans his own courtyard, then how much time will it take to clean the entire country.
Key words: Ego, Country, Cleanliness
Commentaires