top of page

SESSION : 4th OCTOBER, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण


*4th October 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।*

*सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।*


राज दीदी ने सत्र में केशव के माध्यम से कहा,

केशव कहते हैं मुझे एक गरीब लड़के की सत्य कहानी याद आई उसका नाम शिव कुमार था। शिव कुमार के पिता ट्रक ड्राइवर थे और उसकी मां गलियों में फूल बेचा करती थी। शिवकुमार को पढ़ने की चाह थी। ‌ फीस न भर पाने की वजह से नौवीं कक्षा में उसे स्कूल से निकाल दिया गया। फीस का जुगाड़ करने के लिए वह घर-घर जाकर न्यूजपेपर बेचा करता था। कड़ी मेहनत और ईमानदारी से काम करता और उसने न्यूजपेपर कंपनी की एजेंसी ले ली और न्यूज़पेपर डिलीवरी के लिए तीन – चार लड़के रख लिए। ऐसा करके उसने आगे की पढ़ाई जारी रखी और कंप्यूटर इंजीनियर बन गया। कैट की एग्जाम दी और उसने अपनी पढ़ाई कंप्लीट की और आज आईआईएम कोलकाता में एडमिशन लिया है और उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहा है।


केशव आगे कहते हैं एक गरीब बच्चे के लिए बहुत ही बड़ी बात है जो शिव कुमार ने यह कर दिखाया। ऐसी कौन सी क्वालिटी थी शिव कुमार में जो वह यह सब मुमकिन कर पाया।

“मेहनत और लगन।”

केशव कहते है की मैंने भी इन्हीं चीजों को अपना लिया – जो काम मुझे करना है वह मेहनत और लगन से करना है। ये दो चीजें हमें ऊँचाई पर पहुंचाती है और हम एक खुशहाल जीवन जीते हैं।


राज दीदी ने आगे केशव के माध्यम से कहा की Andy Murray का भी एक इतिहास है। जिसके परिवार वाले चाहते थे की वह अपने दादाजी की तरह फुटबॉल प्लेयर बने। पर वो तो Tennis में नाम रोशन करना चाहता था, इतिहास रचना चाहता था। केशव कहते हैं Andy Murray के घुटनों में दर्द रहा करता था। खेलते वक्त कई बार वो अपना पैर पकड़ लेता। डॉक्टरों ने उसे खेलने से मना कर दिया था, लेकिन उसने अपनी लगन और मेहनत उसने इतिहास रच दिया। Wimbledon Title जीत लिया। नारायण नारायण, नारायण नारायण और उचाई पर पहुँच गया। केशव कहते हैं मेरे खुशहाल जीवन का राज़ भी लगन और मेहनत है।

नारायण नारायण नारायण नारायण नारायण नारायण


राज दीदी ने आगे माधव के माध्यम से कहा। माधव ने बेहद संतुलित शब्दों में अपनी खुशहाल जीवन का राज बताया। माधव ने कहना शुरू किया कि कुछ लोग जीवन सही तरीके से चले इसलिए नियमित रूप से मंदिर जाते हैं और मैं जिम जाता हूँ, मैं जिम को भी मंदिर मानता हूँ। 1 दिन भी जिम जाना, एक्सरसाइज करना नहीं छोड़ता और ना ही कोई मुझे जिम जाने से रोक सकता है। माधव कहते हैं कि मैं ऐसा मानता हूँ कि स्वस्थ शरीर के भीतर ही स्वस्थ मन रहता है। माधव आगे कहते हैं एक्ससाइज की वजह से ही मैं ऊर्जा, उत्साह, पॉज़िटिव और क्रिएटिव रहता हूँ। माधव कहते हैं कि आप एक्ससाइज के लिए समय नहीं निकाल पाते तो आपको बिमारी के लिए समय निकालना होगा। नारायण नारायण नारायण नारायण नारायण नारायण


राज दीदी ने आगे राघव के माध्यम से कहा।

राघव कहते हैं की कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद मैंने अपने पिताजी के बिज़नेस को जॉइन कर लिया। हमारे संपर्क में एक विदेशी धनवान महिला है उसने बताया कि वो यहाँ पर भारत में गरीब बच्चों के लिए स्कूल बनाना चाहती है। राघव कहते हैं की हमने देखा वो महिला ना सिर्फ अमीर थी बल्कि परोपकार से भरी हुई, समाजसेवा से भरी हुई, करुणा, दया, ममता से भरी हुई अच्छी महिला थीं। मेरे पिताजी ने जब उस विदेशी महिला की यह क्वालिटी देखी तो मुझे उसके साथ जोड़ दिया और कहा दुनियादारी सीखों और समाज सेवा भी करो। राघव आगे कहते हैं कि विदेशी महिला चाहती थी कि जो स्कूल वो बना रही है, स्कूल बनने के बाद जो ट्रस्ट बनेगा उस ट्रस्ट में एक ट्रस्टी वो भी होगी। उसने खुद के ट्रस्टी बनने के लिए गवर्नमेंट को ऐप्लिकेशन दी थी पर वो एप्लीकेशन नामंजूर हो गयी थी। हम अपील करने एक उच्च सरकारी अधिकारी की ऑफिस में पहुंचे, उसे सारी बातें बताई, उसे ऐप्लिकेशन दी, उसने सारी बात सुनी पर ये कहकर साफ इनकार कर दिया कि कानून कहता है किसी भी विदेशी व्यक्ति को ट्रस्टी बनने का अधिकार नहीं है, परमिशन नहीं है। राघव कहते हैं कि हमने उच्च सरकारी अधिकारी से बहुत मिन्नतें की, बहुत रिक्वेस्ट की पर वह नहीं माना और सीट से खड़ा हो गया और बोला लोकल बॉडी फार्म कीजिये, आपको कानून ट्रस्टी बनने नहीं देगा। राघव कहते हैं कि मैं और विदेशी महिला मायूस होते हुए वहाँ से बाहर निकलें।


मैं उसकी मानसिक द्वंद को समझ रहा था, साथ ही साथ मेरे दिमाग में विचार भी चल रहे थे कि अब हमारे पास दो ही रास्ते थे –

१. स्कूल बनाओ, लोकल बॉडी फॉर्म करो, हैंड ओवर कर दो।

२. इस प्रोजेक्ट को छोड़ दो।


राघव कहते हैं विदेशी महिला अब क्या करेगी? यहां तो प्रोजेक्ट करेगी नहीं, किसी और अफ्रीकन कंट्री में जायेगी वहा पैसा लगाएंगी। उस विदेशी महिला ने राघव से कहा अब जब भारत सरकार मुझे ट्रस्टी बनने की परमिशन नहीं दे रही है तो मेरे पास एक ही ऑप्शन है कि इस प्रोजेक्ट को छोड़ दू। विदेशी महिला कुछ कदम आगे चली फिर रूकी, उसने मेरी ओर देखा और मुस्कुराकर कहाँ एक ऑप्शन हमारे पास में है। मैं सोच रहा था अब कौन सा ऑप्शन बाकी है। उसने कहा कि “ट्रस्ट अगेन” पुनः विश्वास करना होगा, पुनः यकीन करना होगा। राघव कहते है कि जब मैंने सुना “ट्रस्ट अगेन” मुझे पिछली घटना जो घटी थी वह याद आ गई। कुछ सालों पहले विदेशी महिला किसी और दूसरे प्रोजेक्ट के लिए यहाँ पर आई थी और करोड़ों रूपए प्रोजेक्ट पर लगाए। एक लोकल नेता ने कहा कि वह जमीन देगा और रातों रात गायब हो गया।


राघव कहते हैं की इतना बड़ा धोखा खाने के बाद पुन: विश्वास करना मुश्किल है। राघव आगे कहते हैं कि आशा, विश्वास से भरी उस विदेशी महिला ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास करना होगा। लोकल लोगों को लेकर ट्रस्ट बनाना होगा। इतना बड़ा देश है हमें छे – सात अच्छे लोग तो मिल ही जाएंगे, हमें इस पर काम करना है, यह प्रोजेक्ट मुझे बहुत अधिक प्यारा है, मेरे लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है। मैं ऐसा सोचती हूँ कि ईश्वर ने जब मुझे इतना कुछ दिया है तो मैं इस प्रोजेक्ट को करना चाहती हूँ। हम इस प्रोजेक्ट को करेंगे, अगेन लोगों पर विश्वास करेंगे। रातोंरात काम शुरू हो गया, लोगों के इंटरव्यू लिए जाने लगे और उसका पॉजिटिव इंपैक्ट यह हो रहा था कि हमे सात अच्छे लोग मिल गए जिनको हमने ट्रस्टी बना दिया। राघव कहते हैं कि ना सिर्फ “ट्रस्ट अगेन” का उसका जो फॉर्मूला था वो न सिर्फ ट्रस्टियों पर लागू हो रहा था बल्कि स्कूल के हर कोने में उसने अपनी छाप छोड़ रखी थी। राघव कहते हैं कि उसके एफर्ट का नतीजा ये था कि काम तेजी से आगे बढ़ रहा था। वो हर चौथे महीने यूएस से भारत आती, काम देखती, मीटिंग लेतीं, मीटिंग कंडक्ट करती, सारी बातों की जानकारी लेती है और इस बात को ज्यादा फोकस करती वो कहती कि जितना इम्पोर्टेन्स, जितना महत्त्व आप अपने पर्सनल काम को देते है, अपने बिज़नेस को देते हैं उतना ही इम्पोर्टेन्स आपको समाज सेवा को भी देना है। वह सिर्फ ऐसा कहती ही नहीं थी, ऐसा करती भी थीं और अपनी टीम के भीतर उसने नस नस में भर दिया था कि समाज सेवा क्या होती है.? जिम्मेदारी से देना, ऐसा देना की सामने वाले को फायदा हो।


*मुख्य शब्द :* Hard Work


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई





Narayan Narayan

The Summary of Divine Wednesday Satsang of 4th October 2023. The Satsang has been brought to you from The Treasure Box of Divine Satsangs of Raj Didi.


Raj Didi conveyed her message through Keshav in the session. Keshav says I remember the true story of a poor boy his name was Shiv Kumar. Shiv Kumar’s father was a truck driver and mother used to sell flowers. Shiv Kumar wanted to study but as the Fees was not paid timely, he was removed from school in ninth grade. To raise the fees, he started selling newspaper. Shiv Kumar worked hard and honestly. He bought the Newspaper agency. He continued further studies and became a computer engineer. He passed CAT exam and got admission in IIM Kolkata and went for higher education.


Keshav further says it is very big thing, what a poor child like which Shiv Kumar has done. What is the quality of Shiv Kumar which made this possible.

“Hard work and Dedication”

Keshav says he adopted these two qualities of Shiv Kumar. These are two things, which helps a person to achieve success and lead a happy life.


Raj Didi further conveyed her message through Keshav, Keshav says that N.D Murray’s family wanted him to become a football player like his grandfather? But he wanted to play Tennis and make a name for himself . Keshav says N.D Murray used to get pain in knees while playing. Doctors had advised him to discontinue playing tennis. But by his diligence and his hard work he made history, he won Wimbledon Title. Keshav says the secret of his happy life is the hard work and perseverance.


Raj Didi further conveyed her message through Madhav. Madhav shared the secret of his happy life in simple words. Madhav said that some people go to the temple regularly, but he goes to the gym, he considers the gym as a temple. Madhav says he believes that a healthy mind resides within the healthy body. Madhav further says that due to exercise, he remains healthy, energetic and positive. Madhav says that if you cannot take out time for exercise, you will have to take out time for illness.


Raj Didi said, Raghav says that after the completion of college he joined his father’s business. He met a foreigner, she wanted l to build a school for poor children in India. Raghav says that woman was not only rich but filled with qualities of philanthropy, social service, compassion, kindness, she was a very good woman. Raghav says that foreign women wanted to become trustee of the school for which she was giving finance she wrote the application to become the trustee, they approached high government official’s to submit the application, he took all the information about school project, but he refused to accept application on pretext that the law says no foreign person has the right to become a trustee in India. Raghav says , now they had two options – first is to Build a school, make a local body and hand over the school to it.


Second option is to Leave this project. The foreign woman told Raghav now when the government of India is not giving her the permission to become a trustee of the school she should leave the project. The foreigner lady walked a few steps ahead then stopped and looked at Raghav and smiled she said that ‘Trust Again’ she has to keep faith. Raghav says when he heard “Trust Again”, he remembered the last incident which occurred a few years ago, the same foreigner came to India for another project and invested crores on a project. A local leader said he would provide the land and disappeared with her money.


Raghav says it is hard to re-believe after such a big cheating. Raghav says that foreign woman was filled with confidence. She said that ‘we have to keep faith”. She said they have to form a trust with local people. India is such a big country, they will get seven good people, they have to work on this project it is very important. The lady said that when God has given her so much she should invest in school project. Overnight the work started , they got seven good people and a Trust was formed. Raghav says that not only the formula of “Trust Again’, applied to the school Trustees , but it’s impact was in every corner of the school. Raghav says She visits India every four months,hold meetings, supervises all things, she says that the importance you give your personal work, the Importance you give to your business, the more Importance you have to give to social service. The foreign woman did not just say that, she did it and ensured her team her team understood what is social service? That is to Give with responsibility in such a way that another person is benefited.




*Main words :* Hard work

Narayan Dhanyawad

Raj Didi Dhanyawad

Regards Mona Rauka 🙏


Recent Posts

See All
SESSION : 20th SEPTEMBER, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण *20th September 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।* *सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।* राज...

 
 
 
SESSION: 13th SEPTEMBER, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण *13 th September 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।* *सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।* राज...

 
 
 

Comentarios


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page