SESSION : 20th SEPTEMBER, 2023 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Sep 20, 2023
- 10 min read
Updated: Sep 20, 2023
नारायण नारायण
*20th September 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।*
*सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।*
राज दीदी ने सत्र की शुरुआत नारायण प्रार्थना से की। राज दीदी ने मिस्टर राघव के माध्यम से कहा कि हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख, शांति, सेहत, समृद्धि भरा जीवन चाहता है। कोई भी अपने जीवन में दुख, दरिद्रता, अशांति नहीं चाहता। प्रकृति भी यही चाहती है की हम सभी सुख, शांति, सेहत, समृद्धि से भरा जीवन जीएं। प्रकृति बारंबार हमें यह संदेश पहुंचाती है ताकि हम इन चीजों को अपने जीवन में उतारें और यह सब चीजें हम हमारे जीवन में हासिल कर सके। राज दीदी ने आगे मिस्टर प्रसाद के माध्यम से कहा कि कई बार छोटी-छोटी बातें किसी का जीवन संवारने में बहुत बड़ा काम कर जाती है। बिना किसी इंटेंशन के, बिना किसी एक्सपेक्टेशन के, खुशी के साथ, उत्साह के साथ जब हम किसी के लिए दिल से छोटा सा काम भी करते हैं, तो वह किसी का जीवन बदल भी सकती है। राज दीदी ने कुछ Examples के माध्यम से यह चीजें विस्तार से समझाईं – *Example : 1* मिस्टर प्रसाद ने कहा – उनके ऑफिस में एक नेहा नाम की लड़की 7 साल से काम करती है। वह बहुत मेहनती है, बहुत अच्छा काम करती है और हमारी कंपनी को ज्वाइन करके वह बहुत खुश और संतुष्ट भी है। इस साल जब प्रमोशन लिस्ट में उसका नाम नहीं आया तो वह nervous हो गई, upset हो गई, निराश हो गई। नेहा ने निराशा भरे शब्दों में अपना त्यागपत्र लिखकर एक लिफाफे में डाल दिया और यह सोचा की रात को ऑफिस के बाद बॉस को दे दूंगी। Office Hours complete होने के बाद वह बॉस के केबिन में जा ही रही थी कि उसके ऑफिस के फाइनेंस डिपार्टमेंट के हेड ने उसको देखा और उसकी सराहना करने लगे। उन्होंने कहा – नेहा तुम बहुत अच्छा काम करती हो, कई बार मैं तुम्हारी कई बातों से काफी चीजें सिखता हूं। उन्होंने ऑफिस के लिए बहुत कुछ किया था इसलिए ऑफिस में उनका बहुत नाम था। उन्होंने नेहा से कहा थोड़ी देर के लिए मेरे केबिन में आओ और उन्होंने उनके ड्रावर से एक पेन निकाला और नेहा को दे दिया। उन्होंने नेहा से यह कहा कि उनके फर्स्ट बॉस ने उन्हें यह पेन दिया था और यह पेन उनके लिए बहुत कीमती है, तुम्हारे काम से प्रेरित होकर यह मैं तुम्हें दे रहा हूं। ना ही वह पेन ब्रांडेड था और ना ही नया था, फिर भी नेहा वह पेन को पाकर बहुत खुश हो गई, पॉजिटिविटी से भर गई। कहा तो नेहा अपने बॉस को रेजिग्नेशन लेटर देने के लिए जा रही थी और उसने लिफ्ट का बटन दबाया और ग्राउंड फ्लोर पर चली गई। नेहा ने मुस्कुराते हुए रेजिग्नेशन लेटर फाड़ दिया और डस्टबिन में फेंक दिया। नेक्स्ट डे से नेहा नए सिरे से काम में जुट गई।
नेहा के काम के तरीके में फर्क आया और साथ ही साथ उसके काम करने के क्वालिटी और क्वांटिटी में भी फर्क आया। नेहा के काम का यह परिणाम मिला कि जब अगले साल प्रमोशन लिस्ट सामने आई तो सबसे पहले टॉप पर नेहा का ही नाम था। हैड औफ फाइनेंस डिपार्मेंट के कारण नेहा का जीवन बदल गया।
*Example : 2* मिस्टर प्रसाद आगे कहते हैं कि मैं मेरे ऑफिस के काम के सिलसिले में अक्सर ट्रैवल करता हूं। एक दिन मेरी फ्लाइट में मेरे बगल की सीट पर एक क्लायंट थे, जिनसे मेरी कंपनी की बहुत बड़ी डील होने वाली थी। इनके साथ मिलने के लिए लोगों को अपॉइंटमेंट तक नहीं मिलता है और मैं इतना खुश था कि मैं उनके साथ फ्लाइट में 4 घंटे बैठूंगा, उनसे ढेर सारी बातें करूंगा और उनसे काफी चीजें सीखूंगा। जैसे ही मैं एयरपोर्ट पहुंचा, मैं उनसे मिला, उन्होंने मुझे अपनी पत्नी से भी मिलाया। फ्लाइट में वह बिजनेस क्लास में बैठे थे और उनकी पत्नी चार-पांच rows छोड़कर इकोनॉमी क्लास में बैठी थी। मिस्टर प्रसाद आगे कहते हैं मेरे मन में सहज ही यह भाव आया कि वह कितने व्यस्त रहते होंगे यदि मैं अपनी बिजनेस क्लास की सीट उनकी पत्नी को दे देता हूं तो दोनों जन एक अच्छा वक्त साथ में बिता पाएंगे, साथ में बातचीत कर लेंगे, खाना खा लेंगे। मुझे उनकी बगल की सीट पर बैठना था, उनसे ढेर सारी बातें करनी थी, उनसे बहुत कुछ सीखना था फिर भी यह भाव मेरे भीतर नहीं आया और मैं यह नेक विचार रखकर उनकी पत्नी के पास गया, उन्हें एस्कॉर्ट करके आया और उनके बगल में बैठा दिया। मैं अपना लैपटॉप लेकर उनकी पत्नी की सीट पर जाकर बैठ गया। यकीन मानिए अपनी बिजनेस क्लास की सीट देते वक्त मेरे मन में जरा सा भी यह ख्याल नहीं आया कि मुझे उनकी गुड लिस्ट में शामिल होना है, मुझे उनकी कंपनी से आर्डर लेना है। उस कंपनी से मुझे आर्डर मिला या ना मिला यह अलग बात है लेकिन मेरी एक छोटी सी अच्छाई ने मुझे एक आजीवन भर का अच्छा फैमिली फ्रेंड दे दिया। मिस्टर प्रसाद आगे लिखते हैं इसी तरह कि छोटी-छोटी बातें जीवन में बड़ा – बड़ा परिवर्तन कर जाती है। मैंने तो यह ठान लिया है कि जीवन में अच्छे-अच्छे काम करूंगा ताकि लोगों का जीवन बदल सकूं, आपका क्या इरादा है।
राज दीदी ने आगे मिस्टर राघव के माध्यम से कहा कि इन चीजों को हम अपने जीवन में आसानी से, सरलता से हासिल कर सके। मिस्टर राघव कहते हैं हम सभी के भीतर अच्छाइयां भी है तो बुराइयां भी है और अवगुण है तो गुण भी है। अच्छाई, भलाई, करुणा, ईमानदारी, वफादार सहनशीलता, इत्यादि जिसे आप गुणों की कैटेगरी में रखते हो। क्रोध, ईर्ष्या, द्वेष, अहंकार यह सब अवगुणों की श्रेणी में आता है। राज दीदी ने कहा अक्सर हम यह देखते हैं कि जिन चीजों का हम अधिक से अधिक प्रयोग करते हैं वह चीजें कम – कम – कम होती चली जाती है। नारायण शास्त्र कहता है कि जितना अधिक हम अच्छे गुणों को अपने स्वभाव और व्यवहार में लाते हैं उतनी ही हमारे भीतर अच्छाई बढ़ती चली जाएगी और बुराई दबतीं चली जाएगी। जितना हम हमारे जीवन में अवगुणों का इस्तेमाल करेंगे हमारे भीतर बुराई बढ़ती चली जाएगी। हमारे जीवन मे अच्छाई और बुराई में से जिस किसी का साइज बढ़ता चला जाएगा उसमें एक विशेष चुंबकीय आकर्षण शक्ति है, जो आपके जीवन में वैसी ही चीजों को आकर्षित करेगी। अच्छाई या बुराई जो भी चीज आप आकर्षित करेंगे वह पूरे पैकेज डील के साथ आएगा।
अध्यात्म गुरु मिस्टर राघव ने आगे कहा कि लॉकडाउन के पहले हम सभी अशांत रहते थे और अहंकार सभी में कूट-कूट कर भरा हुआ था। लॉकडाउन के बाद सभी में अच्छाई, करुणा प्रचुरता में है क्योंकि लॉकडाउन के वक्त प्रकृति ने हमें भरपूर समय दिया था अच्छाई को हमारे स्वभाव और व्यवहार में लाने का और हमारे भीतर उतरने का। लॉकडाउन में हम सभी को यही सिखाया है कि हमें हमारे जीवन में किसी भी व्यक्ति के लिए कुछ एक अच्छा काम करना चाहिए ताकि उसे हमारे द्वारा खुशी मिले, उसका सहयोग हो जाए, उसकी मदद हो जाए। लॉकडाउन के वक्त डॉक्टरों ने निस्वार्थ सेवा की और कई लोगों ने जरूरतमंदों को अपने घरों से भी अनाज की व्यवस्था करके दी। राज दीदी ने आगे कहा कि हमने किसी के लिए कुछ अच्छा काम किया और उसने अप्रिशिएट नहीं किया और ना ही खुशी जताई तो आपको निराश नहीं होना है, मन में यह भाव नहीं आने देना है कि मैंने इतना एफर्ट डाला फिर भी सामने वाले ने मुझे किसी भी प्रकार का रिस्पांस नहीं दिया। आपने किसी के लिए अच्छा काम किया है इस बात को आप ध्यान में रखिए, ऑटोमेटेकली अच्छाई की क्वांटिटी आपके जीवन में बढ़ती चली जाएगी। जैसे ही आपके जीवन में अच्छाई का साइज बढ़ेगा आप अच्छी चीजों को आकर्षित करते चले जाएंगे, उसके लिए आपको एफर्ट नहीं डालना पड़ेगा।
राज दीदी ने कहा कि हम किसी को ब्लेसिंग देने के लिए उसके लिए राम-राम की माला भी कर सकते हैं। हमें यह कल्पना करनी है कि जैसे फूलों का गुलदस्ता होता है वैसे ही हमें राम-राम के 21 मनको का bunch तैयार करना है, गुलदस्ता तैयार करना है और इसे हम ब्रह्मांड में भेज रहे हैं इस भाव के साथ की विश्व में अगर किसी भी इंसान को मदद की जरूरत है तो हम राम-राम 21 से देवदूत भेज सकते हैं। यकीन मानिए यह समाज के लिए, विश्व के लिए बहुत अधिक लाभ दायक सिद्ध होगा।
*मुख्य शब्द :*Good Ness, Appreciation, Expectations, Angels
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी
मलाड, मुंबई
Narayan Narayan The Summary of 20th September 2023 Divine Wednesday Satsang.
The Satsang has been brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s divine satsang.
Raj Didi started the session with Narayana prayer.
Raj Didi conveyed her message through Mr. Raghav that every person wants happiness, good health, peace prosperity in his life. No one wants sorrow , diseases , poverty, unrest in their life. Universe also wants that we all live a life full of joy, peace, Good health and prosperity. Universe repeatedly sends us this message so that we can adopt these things in our life and we can achieve all these things in our life. Raj Didi further conveyed her message through Mr. Prasad that sometimes small things play a big role in improving someone’s life. When we do even a small thing without expectation, for someone, it can change someone’s life. Raj Didi explained this in detail through some examples. *Example: 1* Mr. Prasad said that a girl named Neha has been working in his office since seven years. She was very hardworking, did very good work and was very happy and satisfied after joining their company. This year, when her name did not appear in the promotion list, she became nervous, upset and disappointed. Neha wrote her resignation letter and put it In an envelope and thought that she would give it to her boss after office hours. After completion of office hours, when neha was going to the boss’s cabin , the Head of the finance department of the office saw her and approached her.
He appreciated neha . He told her that she does a very good job, many times he learns a lot from her presentations. He invited Neha to his cabin, he took out a pen from his drawer and gifted it to Neha. He said that his first boss had given him that pen and the pen was very precious for him and he told Neha that he is giving the pen to her as he is inspired by her work. Neither, was the pen branded nor new, yet Neha was very happy after receiving the pen and was filled with positivity. Neha was going to give her resignation letter to her boss but she changed her mind. Neha tore the resignation letter and put it in the dustbin. Neha started afresh from the next day. There was a difference in the way Neha worked and at the same time there was a difference in the quality and quantity of her work. The result of Neha’s work was that when the promotion list came out next time, Neha’s name was at the top. Neha’s life changed because of the head of the finance department. *Example: 2* Mr. Prasad says that he travels often in connection with his office work. One day, there was a client with him. On the flight with whom his company was going to make a big deal. People donot get appointments to meet him and Prasad was so happy that he would sit with him on the flight for 4 hours, talk to him and learn a lot from him. As soon as Prasad reached the airport, he met him. In the flight, he was sitting in business class and his wife was sitting in the economy class. Mr.Prasad further says that it naturally came to his mind that how busy The officer must be, if he gives his business class seat to his wife, then both of them will be able to spend a good time together. Though prasad wanted to sit on the seat next to him, talk to him, learn from him, yet this feeling did not obstruct him and with this noble thought, he went to his wife, escorted her and offered his seat to her , she sat down next to her husband.. Prasad took his laptop and sat on her seat in economy class. While giving his business class seat to her. He did not even have the slightest thought that he should be included in their good list, and get more orders from their company. Whether he got an order from the company or not is a different matter, but a small kindness of Prasad gave him a lifelong good family friend. Mr. Prasad further writes that small things like this make big changes in life. He has decided that he will do good work in life so that people’s lives can change. What is your intention..?? Raj Didi further conveyed through Mr. Raghav that we can achieve these things easily in our life. Mr. Raghav says that within all of us there are good qualities as well as negative energy and there are demerits as well as virtues. Goodness, compassion, honesty, loyalty, tolerance, etc. which comes in the category of qualities. Anger, jealousy, hatred and ego all come under the category of vices.
Raj Didi said that often we see that the things which we use more and more, become less. Narayan Shastra says that the more we bring good qualities into our behavior, the more it will increase and the negative energy will be suppressed. The more negative energy, we use in our life, the more it will increase . Out of the good and bad in our life, whichever one increases in size, it has a special magnetic attraction power which will attract the same in your life. Spiritual Guru Mr. Raghav further said that before the lockdown, we all were egoistic. After the lockdown, goodness and compassion have been imbibed by everyone because during the lockdown, nature had given us ample time to inculcate good values within ourselves, in our nature and behaviour. Lockdown has taught all of us that we should do some good work for people in our life so that they gets happiness. During the lockdown, the doctors rendered selfless service and many people arranged food grains from their homes for The needy.
Raj Didi further said that we did some good work for someone and he did not appreciate it or expressed happiness, still we should not be disappointed, we should not let this feeling come in our mind, that we have put in so much effort, yet the person did not give any kind of acknowldgement or any kind of response. Keep this in mind that you have done good work for someone, the quantity of goodness will automatically keep increasing in your life. As the size of goodness increases in your life, you will start attracting good things in your life. Raj didi said that to give blessings to someone, we can also do prayers with Ram-Ram 21 for him. We have to imagine that just like a bouquet of flowers, we have prepared a bunch Ram-Ram 21, we have prepared a bouquet and we are sending it to the universe with the feeling that if any person in the world need help then we are sending him this angel.
*key term :* Good ness, appreciation, expectations, angels.
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka
Comments