top of page

SESSION : 27th SEPTEMBER, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण

*27 th September 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।*

*सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।*


राज दीदी ने इस सत्र में निंदा के बारे में विस्तार से बताया।


राज दीदी ने कहा कि यदि कोई दो व्यक्ति आपस में मिलते हैं तो वह तीसरे की चर्चा करने लगते हैं। जब दो व्यक्ति आपस में मिलकर तीसरे व्यक्ति की बुराई, निंदा या चुगली करना शुरू कर देते हैं तो क्या असर होता है इस बारे में राज दीदी ने बताया।


हम सब अपने सिर पर अपने कर्मों की अदृश्य गठरी लेकर घूम रहे हैं। जब हम अच्छे कर्म करते हैं और अच्छी वाणी का उपयोग करते हैं तो हमारे खाते में अच्छे कर्म जमा हो जाते हैं। वैसे ही जब आप किसी का गलत करते हैं तो आपके खाते में गलत कर्मों का समावेश हो जाता है।


राज दीदी ने कहा कि आप किसी व्यक्ति का नाम मात्र ही लेते हैं और वह व्यक्ति आपके करीब भी नहीं है फिर भी आपका कनेक्शन उससे जुड़ जाता है। जैसे ही आप किसी व्यक्ति की निंदा करना शुरू कर देते हैं वैसे ही उसके जमा कर्म आपके खाते में ट्रांसफर होने शुरू हो जाते हैं, यह प्रक्रिया बहुत तेजी से होती है। हम यदि यह कहते हैं कि हम अगले की चुगली नहीं कर रहे थे, खाली बैठकर सुन रहे थे परंतु जितना रस लेकर आप सुन रहे थे उसी के मुताबिक उसके कर्म आपके खाते में तुरंत जमा होने शुरू हो जाते हैं। उसके बुरे कर्मों से जो वह रोग, शोक, पतन भोगने वाला था वह सारे कर्म आपके खाते में जमा हो जाते हैं। मनुष्य का यह स्वभाव है की हम प्रशंसा करते हैं तो बढ़ा चढ़ा कर करते हैं और निंदा करते हैं तो मिर्च मसाला लगाकर करते हैं। जैसे ही आप बढ़ा चढ़ा कर बोलना शुरू करते हैं वैसे ही आपके अच्छे कर्म उस व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो जाते हैं। कई व्यक्तियों को आप समाज में देखते होंगे जो गलत काम करते हैं फिर भी सुख भोग रहे हैं। राज दीदी के पास यह प्रश्न कई बार आता है की गलत काम करने के बावजूद भी फलाना व्यक्ति सुखी कैसे हैं..?? राज दीदी ने उसका कारण बताया की जो लोग गलत काम करते हैं उनकी बुराई अच्छे लोग बहुत बड़ी तादाद में कर देते हैं, परिणाम वश उस गलत व्यक्ति के बुरे कर्म अच्छे व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो जाते हैं और अच्छे व्यक्ति के अच्छे कर्म गलत व्यक्ति के खाते में जमा हो जाते हैं, इसी वजह से वह सुख भोगता है।


राज दीदी कहते हैं कि हम तन, मन और धन इन चीजों के माध्यम से सुख और दुख भोगते हैं। जैसे ही आपने बुराई की वैसे ही आपके तन, मन और धन पर असर होना शुरू हो जाता है।


राज दीदी ने कहा इस बात पर आप विशेष ध्यान दीजिएगा की माता-पिता और संतों की तो गलती से भी निंदा नहीं करनी चाहिए, आप यदि किसी के मां-बाप या संत की निंदा सुनते भी है तो उसे यह जवाब दीजिए कि

माता-पिता और संतों के बारे में हमें कुछ नहीं बोलना चाहिए।


राज दीदी ने कहा कि कोई भी समस्या या प्रश्न आपके सामने है तो आपको अपने आप से यह प्रश्न करना है कि “मैं किसी की बुराई कर रही हूं क्या” जो मेरे खाते में यह सब चल रहा है और मैं यह भोग रही हूं।


राज दीदी ने कहा निंदा, चुगली, बुराई करना इसी क्षण से छोड़ दीजिए।


नारायण नारायण नारायण नारायण


*मुख्य शब्द :* निंदा, चुगली, बुराई ना किसी के बारे में करें ना सुने।


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई





Narayan Narayan


The Summary of Divine Wednesday Satsang of 27th September 2023.


The Satsang has been brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s divine Satsangs.


Raj didi discussed the consequences of gossip in the session.


Raj Didi said that when two people meet , they start talking about the third person who is not present there. Raj Didi explained what is the effect when two people start criticizing, or gossiping about a third person.


We all are carrying the invisible basket of our deeds on our heads. When we do good deeds and use good words, good karma gets credited to our account. Similarly, when we do wrong to someone, the wrong deeds get added to our account.


Raj Didi said, when you just take the name of a person and even if that person is not close to you, you get connected with him. As soon as you start criticizing a person, his negative karmas are transferred to your account, this process is very fast. If we say that we were not gossiping about others, we were just sitting and listening, since you were taking interest in the gossip, his negative karmas start accumulating in you’re account immediately. All the diseases, sorrows which he was going to suffer due to his bad deeds, are deposited in your account. It is the nature of human beings that when we praise, we do it with great enthusiasm and when we criticize, we do it with exaggertion . As soon as you start speaking about his negative deeds , your good deeds get transferred to that person’s account. You must have seen many people in the society who do wrong things yet are enjoying happiness. Raj Didi often gets this query that how is a particular person happy despite doing wrong things..?? Raj Didi replied that the reason for this is that good people discuss about the people who do wrong things , as a result, the bad deeds of that person get transferred to the account of the good person and the good deeds of the good person get transferred to the account of the negative person, that is why the negative person inspite of wrong deeds enjoys happiness.


Raj Didi says that we experience happiness and sorrow through our body, mind and money. As soon as you gossip your body, mind and wealth are affected.


Raj Didi said that you should pay special attention to the fact that parents and saints should not be criticized even by mistake. Even if you hear someone criticizing their parents or saints, then stop them.


Raj Didi said that if you have any problem, then you have to ask yourself that “Am I doing bad to anyone?” If “yes” then All this is going in your account and you are suffering.


Raj Didi said, stop criticizing, gossiping and speaking evil from this very moment.


*Key words:* gossip, karmas, account


Narayan Dhanyawad

Raj Didi Dhanyawad

Regards Mona Rauka🙏

Recent Posts

See All
SESSION : 20th SEPTEMBER, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण *20th September 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।* *सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।* राज...

 
 
 
SESSION: 13th SEPTEMBER, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण *13 th September 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।* *सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।* राज...

 
 
 

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page