top of page

SESSION: 13th SEPTEMBER, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण

*13 th September 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।*

*सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।*


राज दीदी ने सत्र की शुरुआत करते हुए कहा NRSP का mission है की हर व्यक्ति, तन, मन, धन और आपसी संबंधों से स्वस्थ रहें। यह सब हमारी जीवन रूपी गाड़ी के चार पहिए है, यदि यह स्वस्थ रहते हैं तो हमारी जीवन रूपी गाड़ी जीवन पथ पर सरपट दौड़ती है। इन्हीं के माध्यम से हम तन, मन, धन और आपसी संबंधों से सुख भोगते हैं और दुख भी भोगते हैं। तन, मन, धन और आपसी संबंधों के माध्यम से हम दूसरों को सुख भी देते हैं और दुख भी देते हैं। हम सभी बचपन से सुनते आ रहे हैं “जैसी करनी वैसी भरनी,” “जैसा करोगे वैसा भरोगे,” “जो बोए पेड़ बबूल के तो आम कहां से पाए।“ हम यदि तन, मन, धन, संबंधों के माध्यम से दूसरों को सुख देते हैं तो सुख हमारे पास लौटकर आता है और हम इन सभी के माध्यम से किसी को दुख देते हैं तो दुख हमारे पास लौटकर आता है, पर frequency ऊपर नीचे हो सकती है। आप किसी को तन से दुख देते हैं, जो कि बिल्कुल भी जरूरी नहीं है तो आपके पास भी तन का दुख ही आएगा और दुख भोगने के बहुत से माध्यम है आपके पास। जिस माध्यम से आप सुख देंगे उसी माध्यम से आपके पास सुख आएगा ऐसा नहीं है और जिस माध्यम से आप दुख देंगे उसी माध्यम से आपके पास दुख आएगा ऐसा भी नहीं है। आप जिस व्यक्ति को सुख देंगे उसी के माध्यम से सुख आएगा और जिस व्यक्ति को दुख देंगे उसी के माध्यम से दुख आएगा ऐसा भी नहीं है। व्यक्ति और माध्यम बदल जाएंगे पर सुख और दुख का parcel आपके पास पहुंचेगा जरूर क्योंकि शास्त्र कहता है “जैसा करोगे वैसा भरोगे।“

राज दीदी ने आगे कहा कि हम सत्संग में छोटी – छोटी कहानियों के माध्यम से आप तक संदेश पहुंचाते हैं ताकि आप अपने खुद के तन, मन, धन, संबंधों को स्वस्थ रखें क्योंकि आप खुद स्वस्थ रहेंगे तो आप दूसरों को भी स्वस्थ रखेंगे। राज दीदी ने कहा कि हमारे पास एक प्रश्न आया कि जब आपने कहां मुस्कुराइए और नारायण नारायण बोलिए, मुस्कुराकर शांति कलश करिए, मुस्कुराकर राम राम की माला करिए तो उन्होंने मुझसे पूछा कि यह सब काम आप मुस्कुराकर करने के लिए क्यों कहते हैं, यह तो हम बिना मुस्कुराए भी कर सकते हैं। राज दीदी ने उनसे कहा कि हां आप बिना मुस्कुराए भी यह कर सकते हैं लेकिन यही काम मुस्कुराकर करने में क्या फर्क है यह देख लीजिए।‌ जो KG के बच्चे होते हैं ना Junior, Senior, Nursery first standard, primary section के उनकी poetry competition होती है, होती है ना..?? Jack and Jill went up the hill to fetch a pail of water, Jack Fell Down….. दो बच्चों ने भाग लिया एक बच्चे ने sad होकर poetry बोली और दूसरे बच्चे ने मुस्कुराते हुए कहा। जैसे ही मुस्कुराते हुए बच्चे ने poetry कही पूरे hall में तालियों की गड़गड़ाहट हो गई और जिसने sad होकर कहा था उसपर किसी ने भी तालियां नहीं बजायी और जिस बच्चे ने मुस्कुराते हुए poetry बोली उसी को price भी मिला।

राज दीदी ने सत्र में आगे मिस्टर राघव के माध्यम से कहा जिस किसी व्यक्ति के पास भी अथाह धन होता है, भरपूर पैसा होता है उसी को समाज में, घर में और बाहर भी प्यार, आदर, सम्मान मिलता है। जब मैंने अपने करीबी मित्रों को देखा तो मेरी यह धारणा बदल गई कि ऐसा जरूरी नहीं है कि जिस किसके पास भी बहुत सारा धन हो उसी को घर में, समाज में और बाहर भी प्यार, आदर, सम्मान मिलता है। मिस्टर राघव आगे कहते हैं कि मेरे तीन करीबी मित्र है केशव, माधव, और शिवा जो आज प्यार, आदर, सम्मान से भरा सुंदर, सफल और स्वस्थ सार्थक जीवन जी रहे हैं। जिनके पास अथाह पैसा नहीं है लेकिन उन सभी का व्यवहार उन्हें अन्य लोगों से आगे ले जाता है। मिस्टर राघव ने सोचा यह सब चीजें यह लोग कर सकते हैं तो हम भी हमारे स्वभाव में थोड़ा सा बदलाव तो ला ही सकते हैं और हम भी उस ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं।‌ केशव की सिर्फ एक खासियत है जो उसे दूसरों से आगे ले जाती है, ऊंचाई तक ले जाती है, वह ये है कि केशव अपना काम समय से पहले पूरा करता है। माधव के स्वभाव में विनम्रता है और शालीनता ये दो खासियत है। शिवा की यह खासियत है कि उसे ईश्वर पर पूरा विश्वास है।


*मुख्य शब्द :* Smile, Relationship, Love, Respect, Faith, Care


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी

मलाड, मुंबई



Narayan Narayan

The Summary of Divine Wednesday Satsang of 13 th September 2023.

The Satsang has been brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s divine satsang.*

Raj Didi said that the mission of NRSP is that every person should be healthy in mind, body , wealth and relationship.. All these are the four wheels of vehicle of our life. If they remain healthy then the vehicle of our life runs smoothly . We experience happiness and sorrow through these means that is our mind, body , wealth and relationships. We also give happiness and sorrow to others through these four means . We all have been hearing since childhood that as you sow , so shall you reap. If you sow seeds of an acacia tree then how will you get mangoes. If we give happiness to others through , mind, body , wealth and relations then happiness comes back to us and if we give sorrow to someone through all these means then sorrow comes back to us but the frequency can be more or less . If you hurt someone physically, then you will also get physical pain .

It is not necessary through whatever medium you give happiness, you will get happiness through that medium only , same way it is not necessary that through whatever medium you give sorrow, you will get sorrow. It Is not that the person to whom you give happiness will give you happiness and the person to whom you give sorrow will give you sorrow. The person and the medium will change but the parcel of happiness and sorrow will definitely reach you because the scripture says, you will get what you give. Raj Didi further explained that she tells small stories in satsang so that you keep your own body, mind wealth and relationships healthy because if you yourself remain healthy, you will also keep others healthy. Raj Didi shared that someone asked her why does she always tells them to say” Narayan Narayan” do Shanti Kalash meditation with a smile, chant Ram Ram mala with a smile. It can be done without smile also . Raj Didi told him that yes you can do this without smiling but see what is the difference in doing the same thing with a smile. Take an example of KG children they have a poetry competition, they have to recite a poem..Jack and Jill went up the hill to fetch a pail of water,

Two children participated, one child recited the poem with a sad face and the other child recited the same poem with a smiling face . As soon as the child recited the poem with a smiling face there was great applause in the hall but no one applauded for the child who recited the poem with a sad face .The child who recited poetry with a smile also got the prize. Raj Didi further explained her view point through her favorite character Raghav , Raghav says that whoever has immense wealth, abundant money, he gets love and respect at home as well as in the society. But When he observed his close friends, his belief changed that it is not necessary that whoever has a lot of money only gets love at home, and in the society .

Mr. Raghav further says that his three close friends are Keshav, Madhav, and Shiva who are living a beautiful, successful and healthy life full of love, respect, though they do not have immense money. Their unique behavior takes them ahead of other people. Mr. Raghav thought that if these people can do all these things then we can also bring a little change in our behavior and we can also reach that height. The only specialty of Keshav that takes him ahead of others and takes him to great heights is that he completes his work before time. The specialty of Madhav is humility and decency. The specialty of Shiva is that he has complete faith in God.


*key term :* smile , relationships, love, respect, faith.


Narayan Dhanyawad

Raj Didi Dhanyawad

Regards Mona Rauka

Recent Posts

See All
SESSION : 23rd AUGUST, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण *23 rd August 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।* *सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।* राज दीदी...

 
 
 
SESSION: 16th AUGUST, 2023 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश 16 th August 2023 सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। श्रीमती अनामिका के...

 
 
 

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page