SESSION: 11th December, 2024 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Dec 11, 2024
- 7 min read
|| नारायण नारायण ||
11th December 2024 बुधवार सत्संग का सारांश ।
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
एक पॉडकास्ट के दौरान पॉडकास्टर ने राज दीदी से पूछा - हम human beings हैं, हम भूल जाते हैं, ऐसा क्यों होता है कि सत्संग में हमने कुछ सुना या कहीं भी कुछ सुना, किसी ने कोई अच्छी बात कर दी, तो हम जल्दी से अपनी life में उसको क्यों नहीं ले पाते है..??
राज दीदी ने कहा, suppose for example किसी प्रवचन में आपने कोई चीज सुनी, आपके साथ सो लोग और भी थे जिन्होंने वो सेम चीज सुनी। उसमें से 5-7 लोग ऐसे होंगे जिन्हें सुनते वक्त ही क्लिक हो जाता है या आज-कल कहते हैं ना कि triger हो जाता है, कि मुझे इसे फॉलो करना है। 100 में से 100 लोगों ने सुना, सबको अच्छा लगा। समझो 90% लोगों को चीज़ें अच्छी लगी और उनके मन में यह भाव भी आया कि ये चीज़ हम आसानी से फॉलो कर सकते हैं और जब हम यह फॉलो करेंगे तो जो चीज़ हमें चाहिए वह हमें हासिल होगी। पर वहाँ से निकलते - निकलते 90 में से सिर्फ 9 ही रह जाते हैं। उनके दिमाग में constant यह चलता है कि मैंने यह सुना है और मुझे यह फॉलो करना है।
राज दीदी ने आगे कहा, जब मैं talks रखती हूं, उसमें मैं जब audience को देखती हूँ तो लगभग 50-60% लोग notebook और pen अपने साथ रखते हैं क्योंकि हम recording के लिए mobile allow नहीं करते हैं और जहां हम mobile allow करते हैं वहां उनके mobile recording के लिए on रहते हैं और नहीं तो वे लोग notes बनाते है। वो लोग इतने aware होते हैं कि घर जाकर हमें इन notes को go through करना है, बार – बार पढ़ना है। एक बार आपने देख लिया, एक बार सुन लिया, उसके उपर हमारी कई चीज़ें चलती हैं, कई किंतु परंतु चलते हैं। आप प्रवचन सुनने के लिए कभी अकेले नहीं जाते हो। नैचुरली, सीधी सी बात है कि आपके साथ आपका कोई सखा या कोई सहेली, कोई सदस्य, कोई न कोई रहता ही है। हम प्रवचन में जो सुनकर आए, बाहर निकलकर हम लोग उस विषय पर चर्चा भी करते हैं। कौन से points मुझे अच्छे लगे, कौन से सामने वाले को अच्छे लगे, यह भी अच्छा बोला, यह भी हम कर सकते हैं। जिसको फॉलो करना होता है वह फॉलो करता है। 90 में से सिर्फ 9 लोग discussion के साथ – साथ notes भी बनाते हैं, बारं बार – बारं बार अपने mind को feeding भेजते हैं कि यह follow करना है। अन्यथा mind से निकले, मैंने कुछ response दिया, कुछ react किया, कुछ अच्छा लगा, कुछ अच्छा समझ में आया, mind में वो overlapping चलती रहती है। कुछ चीजें आप समझें कुछ चीजें नहीं समझे, क्योंकि कुछ चीज़ों को कई बार हमारा brain मना कर देता है, मन मना कर देता है कि यह चीज़ मुझसे नहीं हो पाएगी। जो चीज़ तुमसे हो पाएगी तुम उस पर तो focus करो। बारं बार आपको जगह – जगह लिखकर भी रखना होगा कि मुझे इस चीज को फॉलो करना है ताकि आपके दिमाग में फिट हो जाए। पॉडकास्टर ने कहा, हो सकता है कि लोगों के मन में यह चलता हो कि बारंबार वह मुझे देख रही हैं, तो कहीं न कहीं आप मैनिफेस्ट कर रहे हो और वह होगा, that is the power.
राज दीदी ने आगे कहा, कि आप 1, 2 या 3 घंटे तक प्रवचन सुनते हैं। कई बार वक्ता इतना strong होता है कि दो – ढाई घंटे कहां बीत गए यह पता ही नहीं चलता। यह भी बोला था, यह भी बोला था, यह भी अच्छा है, यह भी अच्छा है और यह भी मुझे करना है और उसे याद रखने के लिए बारंबार आपको repetitive affirmations देने होंगे। कई बार बहुत सारे लोग ऐसा बोलकर भी छोड़ देते हैं कि यह चीज तो बहुत अच्छी है पर यह मुझसे नहीं हो पाएगी। पॉडकास्टर ने कहा और कभी यह भी हो सकता है कि शुरू करने के बाद भी आप बीच में छोड़ दे। राज दीदी ने कहा बारंबार आप affirmations देंगे और यह सोचेंगे कि यह सामने वाला कर सकता है तो मैं भी कर सकती हूं।
पॉडकास्टर ने कहा everything is all about the will power. राज दीदी ने कहा, एक बार आपने कोई चीज को पूरे मन से करना शुरू कर दिया तो आपको उसका बेनिफिट नजर आना शुरू हो जाएगा। जैसे हम exercise करते हैं तो बॉडी पेन होती है, आसानी से नहीं होता है। पर जब आपने फिट रहने के लिए लगातार exercise करनी शुरू कर दी, फिर एक टाइम ऐसा आएगा कि आपकी body exercise करे बगैर रह ही नहीं पाएगी। पॉडकास्टर ने कहा कि आपकी ऐसी आदत बन जाती है। राज दीदी ने कहा कि यह आपकी habit या स्वभाव हो जाता है क्योंकि उससे आपको बेनिफिट मिल रहा है। आप एनर्जेटिक रहते हैं, आप एक्टिव रहते हैं। सत्संग में आपको कुछ कहा गया और वह आपके सिस्टम में नहीं था, फॉर एग्जांपल : जल्दी उठना। मैं अगर जल्दी उठती हूं तो मेरे एक्स्ट्रा काम हो जाते हैं। जल्दी उठना आपकी आदत में तो नहीं है, फिर भी आपने जल्दी उठना शुरू किया तो body pain भी होगा, uneasy भी लगेगा, आपको नींद भी आएगी पर एक बार जब आपने उठना शुरू कर दिया और जब आपने उसका बेनिफिट देखा कि मेरे काम समय से पहले हो जाते हैं, तो आप उसे जरूर कंटिन्यू करोगे।
पॉडकास्टर ने कहा, कोई भी काम आप 90 दिन तक लगातार करो तो वह आपकी आदत हो जाती है। राज दीदी ने कहा कि यह आपके सिस्टम में सेट हो जाता है।पॉडकास्टर ने कहा कि आपको आदत नहीं है फिर भी आप 5:00 बजे का अलार्म लगा कर उठ रहे हैं, तीन-चार महीने बाद ऑटोमेटेकली आपकी यह आदत हो जाती है कि अलार्म ना भी बजे तो भी आप 5:00 बजे उठ ही जाते हैं। राज दीदी ने पॉडकास्टर से कहा कि 90 दिन तो बहुत बड़ा समय होता है, 21 दिन या 40 दिन, कितने भी दिन का आप नियम ले सकते हैं। उपर वाले ने हमारी बॉडी इतनी flexible बनाई है कि यदि हम ठान ले कि मुझे यह करना है तो सातवें – आठवें दिन से आपको परिवर्तन महसूस होने लगेगा कि आप आराम से सुबह 5 बजे बिना अलार्म के भी उठ सकते हैं। अलार्म बाद में बजेगी, पहले आप उठ जाएंगे।
राज दीदी ने आगे कहा, कि जल्दी उठने कि हमारी तो बरसों की आदत है, कितनी भी देरी से सोऊ, नारायण की कृपा है कि डॉट 3 से 3:30 के बीच में नारायण उठा देता है। अलार्म लगाऊ तो ठीक है और नहीं लगाऊ तो भी ठीक है। यह system में fit हो जाता है। पॉडकास्टर ने कहा जी हां that’s all about the will power.
मुख्य शब्द : मन में धारण करना, positive affirmations, habit, behaviour, will power
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
.
.
.
.
.
.
.
.
Narayan Narayan
The Summary of Divine Wednesday Satsang of 11 th December 2024 has been brought to you from the Treasure box of Raj Didi’s Divine satsangs.
During a podcast, Podcaster shared with Raj Didi that, as we are human beings and sometimes we forget, what people hear in satsang, they sometimes miss some good sharing of a Satsangi. Why cannot a person quickly imbibe good things in their life immediately..??
Raj Didi said that you heard something in Satsang, there were hundreds more people, they also heard the same thing. Out of this there will be only 5-7 people to whom it would click immediately while listening, that they have to follow it. 100 out of 100 people heard, everyone liked, 90% of people liked things and there is a feeling in their mind that they can easily follow this and when they follow this, they will get what they wish. But after coming out of Satsang it remains with only 9 out of 90 people. It runs constantly in the back of their mind that they have heard something good and have to follow it.
Raj Didi further said during her talks about 50-60% of people keep the notebook and pen to note down the points which inspire them. Those people are so aware that after going home they read the notes many times till they imbibe them fully. Secondly, You never go alone to listen to discourse, you always have somebody, a family member or a friend. When you come out of Satsang you discuss that topic with him. Which point you liked, which points he liked, there are only 9 out of 90 people who make notes along with discussion. Otherwise you feel something is nice, some one reacted in different way, this creates overlapping in your thoughts and brain refuses to understand and follow. So focus on what you can follow. Many times you need to write things that you wish to follow. Write it down many times so that it gets fit into your mind.
Raj Didi further said, “You hear 1, 2 or 3 hours in discourse. Many times it is so impressive that one does not realise where two and a half hours have passed. People like discourse, say it was good but will not be able to follow. Podcaster said, it is all about will power. Raj Didi said that you will have to give the affirmation and think that if another person can do this, you can also do it.
Raj Didi said, once you start doing something with focus then you will start to see its benefit. For example when we exercise, we get body pain, initially it is not easy. But when you exercise daily to stay fit, a time will come that your body will not be able to stay without exercise. Podcaster said, you get used to it. Raj Didi said that it becomes your habit, because you know its benefit. You feel energetic, you become active. Well, you heard something and you applied them in your day to day life. In Satsang you were told something and that was not in your system. For Example : getting up early in the morning. If you get up early, you are able to do extra work. Getting up early is not your habit, still you started it then you will get body pain, your energy level might go down, you may feel sleepy but once you started getting up early and saw its benefits you would definitely continue it. Podcaster said if you do any work for 90 days continuously it becomes your habit. Raj Didi said it goes into your system. Podcaster said it is not your habit still you put an alarm of 5:00 am for three-four months then it becomes the habit that you wake up at 5:00 am even without alarm.
Raj Didi told the podcaster that 90 days is a very long time, one can develop a habit in 21 days or 40 days. The Divine has made our body so flexible that if we decide to do something then we will feel the change even in seven days, you can get up at 5 am without alarm.
Raj Didi further said that she has a habit of getting up early at 3 am. With Narayan blessings Didi wakes up between 3 am – 3:30 am. This is in her system.
Podcaster said It’s all About Will Power.
Main Words : Will Power, Habit, Imbibe.
Narayan Dhanyawaad
Raj Didi Dhanyawaad
Regards
Mona Rauka 🙏
Comments