SESSION: 20th November, 2024 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Nov 20, 2024
- 7 min read
|| नारायण नारायण ||
20th November 2024 बुधवार सत्संग का सारांश ।
एक पॉडकास्ट के दौरान राज दीदी को पॉडकास्टर ने पूछा – “नारायण शास्त्र ये कहता है कि माता, पिता, गुरू और संत की निंदा कभी नहीं करनी चाहिए लेकिन आजकल हम देखते हैं कि काफी लोग पीठ पीछे चुगली करते हैं, तो ऐसे लोगों का क्या परिणाम होता है..??”
इस पर राज दीदी ने कहा चुगली करने के लिए तो हर शास्त्र मना करता है। किसी की भी निंदा, चुगली, बुराई मत कीजिए और विशेष कर कहा गया कि माता, पिता, संत और गुरु इनकी तो बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।
निंदा करने से क्या परिणाम भुगतने पड़ते हैं और अगर किसी ने अपने माता, पिता, गुरु, संत की निंदा की तो उसके परिणाम क्या होते हैं, उसका क्या नतीजा होता है, ऐसा पॉडकास्टर अपने पूछा। राज दीदी ने कहा अब आप suppose कीजिए तीन सहेलियां है – A, B, C. तीनों की आपस में गहरी दोस्ती हैं, अब किसी कारण से एक दिन C अनुपस्थित है। आपस में A और B दो ही मिले हैं, किसकी चर्चा करेंगे वो..?? पॉडकास्टर ने कहा C की।
राजा दीदी ने कहा कहने को तो वो तीनों close friends है। अगर किसी के सामने कभी भी बात निकलती है तो वे तीनों कहते हैं हम बहुत close friends है। फिर एक दिन एक absent है तो बाकी दो की चर्चा का विषय क्या..? फिर उस दिन इनको उसमें सारी बुराईयां दिखेंगी और उसकी चर्चा करेंगी। जब आप किसी की निंदा करते हैं तो उसकी नकारात्मक ऊर्जा आपके अकाउंट में जमा हो जाती है। कर्म तो C ने किए हैं और उसको जो भुगतान करना पड़ता है, वह आप A और B के अकाउंट में चले जाएंगे। Immediately Entry Transfer होती है, A और B जितनी चर्चा करेंगे, यहां से C के नकारात्मक कर्म withdraw होकर उन दोनों के Account में चले जाते हैं और उन दोनों के Account से अच्छे कर्म C के Account में Transfer हो जाते हैं। आप निंदा, चुगली, बुराई करेंगे तो आपकी अवस्था और व्यवस्था affect होती है। आप चुगली करके सीमित नहीं रह जाते, absent व्यक्ति के बारे में बड़ा चढ़ा कर बोलते हैं।
Second thing यदि आपको अभी भी judge करना है, समझो, आप कहते हैं आपको बात समझ में नहीं आ रही है तो आप आत्मचिंतन करके देखियेगा कि आपके घर में बहुत सारा समान है, कपड़ा है और भी कई सामान है और ऐसा सामान भी रखा है जो आप बाजार से बहुत पसंद करके लाए थे। चाहे वह साड़ी हो या ज्वेलरी हो आपको बहुत पसंद आया। आप बहुत शौक से खरीद के लाए लेकिन आने के एक बाद जो अलमारी में धरा है, धरा का धरा ही हुआ है पहना ही नहीं। वहाँ जितना अच्छा लगा था, घर आके आपको या तो पसंद नहीं आया, या आपको लग रहा है कि सूट नहीं कर रहा, पडा ही है और कीमती भी है तो किसी को देने में भी जल्दी से नहीं आता, छूटता नहीं है। ऐसा कोई सामान होगा, Rite..?? अब आप खाली चिंतन कीजिए कि वो मैंने जब खरीदा था तो मेरे साथ कौन था। आपको immediate याद आजाएगा, चाहे 10 साल पुरानी बात हो या 20 साल पुरानी बात हो। मैं उसके साथ गई थी तब मैंने यह खरीदा था। उसके बाद आपको यह भी याद करना है कि उस दिन हम लोग क्या कन्वर्सेशन कर रहे थे। आपका पर्स हमेशा आपके बगल में होता है और धन को निंदा, चुगली, बुराई बिल्कुल भी नहीं पसंद है। अपनी tongue पर सरस्वती जी का वास होता है। सरस्वती माता लक्ष्मी माता की बहन है और यदि आप अपनी वाणी का दुरुपयोग करते हो तो लक्ष्मी जी को उनकी बहन का निराधार पसंद नहीं आता और लक्ष्मी जी कहती है कि मैं आपके पास नहीं आऊंगी। आप जब मार्केट में होते हो और गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हो तब आपको जो सामान नहीं चाहिए होता है तो भी आप उसे खरीद लेते हैं और फिर बाद में आपको पता चलता है कि यह सामान तो मेरे कुछ काम का ही नहीं है। सामान खरीदते वक्त गलत कन्वर्सेशन करने से आप एक्स्ट्रा सामान खरीद कर ले आते हैं। ऐसी situation में आपके तन, मन, धन, संबंध सभी अस्वस्थ हो जाते हैं।
राज दीदी ने आगे कहा लगभग 3 से 3:30 साल हो गए, रोज सुबह 4:30 बजे से 5:15 बजे तक हमारी ऑनलाइन साधना चलती है। रोज सुबह 10,000 plus families जुड़ती है। लोग उसमें confession करते हैं, लोगों को अभ समझ में आ रहा है कि क्या सही है और क्या गलत। पॉडकास्टर ने कहा so it’s a kind of Therapy.
राज दीदी ने कहा कि एक महिला ने शेयर किया कि मैं अपने देवर की बेटे की शादी में गई थी, मेरा देवर मुझसे छोटा है तो हमने मान सम्मान की उम्मीद रखी थी लेकिन जितनी उम्मीद रखी थी उतना मान सम्मान हमें नहीं मिला। उस महिला ने कहा कि वहाँ से आकर मैंने इस बात की बहुत चर्चा की। चर्चा मतलब निंदा, चुगली, गुराई करी। हम बड़े हैं, हमारा भी तो कुछ हक बनता है, हमारा भी तो मान सम्मान होना चाहिए। जो भी व्यक्ति हमसे मिलने आता उनसे हम यही कहते थे कि उस शादी में हमें मान सम्मान नहीं मिला। चर्चा करें 24 घंटे भी नहीं बीते थे, उसका असर यह हुआ कि उनकी बेटी के जीवन में भुचाल आ गया। माता ने निंदा, चुगली, बुराई की और वो bundle of negativity गई बेटी के घर। उस महिला ने कहा कि तब मुझे ऐसास हुआ, जिन-जिन शब्दों का मैंने घर में इस्तेमाल किया था वही शब्द बेटी को ससुराल में सुनाए गए। ये निंदा, चुगली और बुराई का ही परिणाम हुआ। आपने यह Negative Energy Accumulate की, यह जमा करना आपके हाथ में है, आप नकारात्मक शब्द बोलेंगे तो Negative Energy जमा होती चली जाएगी, पर कहां जाके गिरेगी, कहाँ ये पहुंचेगी यह आपके हाथ में नहीं है।
पॉडकास्टर ने दीदी से कहा कि आजकल तो ऐसा ही होता है ना कि भले ही अब आपके relative से ही मिल रहे हो, उससे मिलकर आप बहुत मीठी-मीठी बातें करेंगे लेकिन जैसे ही वह चला गया आप उसकी बुराई करना शुरू कर देंगे, यह आजकल बहुत common हो गया। इस पर राज दीदी ने कहा आप लोग यह करते हैं तो ये dual personality दर्शाता है। आप समझें..??
दीदी ने example देते हुए समझाया कि हम दोनों बैठे हुए हैं, Third person आया, आपने उनसे बहुत मिठी बातें करी, आपने उनको बहुत आदर सम्मान दिया। वो चले गए उसके बाद आपने शुरू किया कि ये ऐसा है, ऐसा है, ऐसा है। तो मैं आपकी personality को judge कर लूँगी कि जब आप उनकी निंदा कर सकते हैं तो मेरी भी निंदा कर सकते हैं। आप समझ रहे हैं बात को..?? इस पर आपका character judge हो जाता है।
मुख्य शब्द : Gossip, निंदा, चरित्र
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
.
.
.
.
.
.
.
.
.
|| Narayan Narayan ||
The Summary of Divine Wednesday. Satsang of the 20th November 2024.
During a podcast, Raj Didi was asked by the podcaster – Narayan scripture says that mother, father, guru and saint should never be condemned but nowadays we see that many people gossip behind the back, what are the consequences of such behavior..?? On this, Raj Didi said every Scripture says do not gossip, condemn or talk negative. It is said that mother, father, saint and Guru should not be condemned at all. What consequences one faces, if they condemn their mother, father, Guru, saint. Raj Didi said suppose there are three friends – A, B, C. Now for some reasons C is missing one day. A and B are meeting, who will they discuss..?? Podcaster said C.
Raj Didi said that they all three are close friends. They always project themselves as very close friends. If any one is absent then.. what is the topic of the discussion of the other two..? they will discuss all negative things about the one who is not present. When you condemn someone, his negative karmas deposit in your account. The negative karmas of C will go to A and B‘s accounts immediately. The more A and B discuss negative things about C negative karmas of C are withdrawn and transferred to the account of A and B and their good deeds are transferred to C’s account. If you condemn, gossip, talk negative your life is affected. When you gossip, you exaggerate about the other person. Second thing if you still have to judge, understand, if you still do not understand then introspect and try to remember the things which you brought from the market. Whether it is a saree or a jewelry you liked it very much. You brought it. But it is still lying in your wardrobe untouched, you could not use it. There will be many such stuff, right..?? now you think who was with you when you bought this. You will remember immediately, whether it is 10 years old or a 20 year old thing. You bought it with him. After that you also have to remember what was the conversation on that day. Your purse is always on your shoulder and money does not like condemnation, gossip. Saraswatiji exists on your tongue. Saraswati is the sister of Maa Lakshmi ji and if you speak negative, Lakshmi ji does not like it as it is disrespect of her sister Saraswatiji, Lakshmiji leaves you. When you are in the market and gossip about others, you buy unnecessary things and they just lie in your wardrobe. You later realize that the stuff is not of any use. Due to negative conversation you bought unnecessary things.
Raj Didi further said that it has been since 3 and half years, NRSP online Satsang is live from 4:30 am to 5:15 am every day. Every day 10,000 plus families connects. People make confessions, people have started understanding what is right and what is wrong.
Podcaster asked is it some kind of Therapy..??
Raj Didi said that once a woman shared that she went to the marriage of her brother-in-laws son, her brother-in-law is younger than her. They expected care and respect but they did not get as much respect as expected. The woman said that after returning she talked a lot of negative things about her brother-in-law means gossip, condemnation etc. She told all her relatives and friends that they didn’t get any honor or respect in the wedding. Within 24 hours, the lady got the message that her daughter was harassed by her in laws. The mother’s behaviour affected her daughters life. The woman said she understood that the words she used for her brother-in-law and his family those affected her daughter’s life. When you speak negative about any one the life of your near and dear ones is affected. Podcaster told Didi that – nowadays, when people meet someone they talk sweet and as soon as he leaves they gossip about him. It has become very common nowadays. On this, Raj Didi said that if you people do this, this represents dual personality.
Didi explained with an example, that we both are sitting, third person came and you spoke very sweetly to him, you gave him great respect. After he went, you started gossiping about him. So another person will judge your personality. You understand the thing..?? One can judge your character by this.
Main Words : Gossip, Condemnation, Character
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka
Comentários