top of page

SESSION: 27th November, 2024 {SATSANG}


|| नारायण नारायण ||


27th November 2024 बुधवार सत्संग का सारांश ।


सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


एक पॉडकास्ट के दौरान पॉडकास्टर ने दीदी से पूछा कि धन के मैनिफेस्टेशन के लिए कोई विशेष मंत्र बता सकते है आप..?? राज दीदी ने कहा कि धन का हमारी वाणी से बहुत गहरा संबंध है। क्यूं गहरा संबंध है..??   क्योंकि लोगों को शास्त्रों के माध्यम से ये पता है कि कंठ में मां सरस्वती जी का वास होता है। 


 नारायण शास्त्र कहता है कि हाँ कंठ में मां सरस्वती  जी का वास है लेकिन जिव्हा पर मां लक्ष्मी जी का वास है। जब कंठ से शब्द निकलते हैं तो जिव्हा को छुते हुए ही निकलते हैं। 


राज दीदी ने आगे कहा आप जिव्हा को रोक कर शब्दों का उच्चारण नहीं कर सकते हैं। कर सकते हो क्या..??  जिव्हा stand by पर रख कर बोल सकते हैं क्या..?? पॉडकास्टर ने कहा नहीं। 


दीदी ने कहा नहीं कर सकते हो..?  क्यों नहीं कर सकते..?  क्योंकि आपको पता है ना कि लक्ष्मी जी का एक नाम चंचला भी है। This Tongue is चंचला। खाने के मामले में भी और बोलने के मामले में भी।  


राज दीदी ने आगे कहा  कि बरकत के लिए आपने हमसे मंत्र पूछा था तो वह मंत्र है “वाणी।“ आपके मुख से जो भी शब्द निकलते हैं और जो सामने वाले को अच्छा महसूस करवाते हैं। उसमें आप उनको respect कर रहे हैं, उनको appreciate कर रहे हैं, चढ़ाने वाली बात नहीं, genuine बात है। जब आप ऐसा करते हैं और सामने वाले को अच्छा महसूस होता है तो That’s the Mantra. 


पॉडकास्टर ने कहा, अच्छा बोलकर आपने यदि किसी का दिन बना दिया तो  इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है..?? राज दीदी ने कहा कि आपने कुछ अच्छा कहा और सामने वाले के चेहरे पर मुस्कान आ गई तो बहुत अच्छी बात है। 


 यह मंत्र सामने वाले को उसी क्षण खुशी महसूस करवाता है। बाद वाली बात इसमें नहीं चलती है। 


राज दीदी ने आगे कहा कि जो शब्द दूसरों का अनादर करते हैं जैसे ताना मारना, क्रोध करना, शिकायत करना।  जब आप शब्दों के माध्यम से ऐसा करते हैं तो आप उस दिन शाम को या रात  के वक्त चैक कीजिएगा कि आज मैंने जितना सोचा था उतना मेरा काम हुआ है क्या..??  या आज मेरा बहुत खर्चा हो गया। हम खर्चा शब्द इस्तेमाल नहीं करते हैं हम इन्वेस्टमेंट शब्द इस्तेमाल करते हैं।  दीदी ने कहा  हमारा podcast तो आम जनता भी देख रही है, उन्हें यह चीज समझ में आनी चाहिए। रात के वक्त जब आप सोने जाते हैं तब आप चेक कीजिएगा कि क्या आपने किसी का अनादर किया था क्या, किसी को ताना मारा था क्या, किसी की बेवजह शिकायत करी थी क्या..?? 


पॉडकास्टर ने पूछा ऐसा होता है क्या..?? राज दीदी ने कहा जी हां 100% ज्यों ही आप ऐसा करते हैं, आपका धन आपके पास से जाने के रास्ते ढूंढ लेता है।  

         

राज दीदी ने आगे कहा कि किसी दिन आपको ऐसा लगेगा, आज तो मेरे सारे काम बहुत आसानी से होते चले गए। आप कोई सामान लेने के लिए गए और वह सामान आपको Discount में मिल गया। ऐसा होने से आपका मन बहुत खुश हो जाता है। आपको ऐसा लगेगा कि मैं जो सोची थी उससे reasonable rate में मिल गया है। ऐसा होने पर आप सोचियेगा कि आज मैंने किन शब्दों का प्रयोग किया था। 

            

राज दीदी ने आगे कहा जब हम अच्छे शब्दों का प्रयोग करते हैं और सामने वाले को प्रोत्साहित करते हैं, प्रेरणा देते हैं, आदर देते हैं तो धन आपके पास आने के रस्ते ढूंढ लेता है। 


पॉडकास्टर ने कहा कि आपने अपनी वाणी द्वारा धन का अपनी ओर आने का रास्ता बना लिया। 

राज दीदी ने कहा जी हां, बिल्कुल अपनी वाणी द्वारा हम धन को आकर्षित कर सकते हैं। ‌


मुख्य शब्द : वाणी का सदुपयोग, धन, सप्त सितारा जीवन।


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई

.

.

.

.

.

.

.

|| Narayan Narayan ||


The Summary of Divine Wednesday’s Satsang of 27th November 2024.


The Satsang has been brought to you from the treasure box of Raj Didi’s Divine Satsang. 

          

During a podcast, the podcaster asked Didi that if she can tell any special mantra for manifestation of money..?? 

   

Raj Didi said that money has a very deep connection with our speech. why is there such a strong relationship..?? Because Narayan Shastra says that Maa Saraswati ji resides on our throat chakra and Maa Laxmi ji resides on our tongue. When we speak, we use our vocal chords as well as tongue. 

           

Raj Didi further said you cannot pronounce any words without using tongue, can you..?? 

the podcaster said ‘No’.


Didi said, Because you know one name of Lakshmi ji is ‘Chanchala’ as well. The tongue is also ‘Chanchala’. In terms of eating food and in terms of speaking too.

           

Raj Didi further said that the mantra for Prosperity is your speech. Whatever words come out of your mouth and it makes the other person feel good. If you are giving them respect, appreciating them. When you speak good and positive words and the other person feels good then that is the mantra. 


The Podcaster said, “it is just wonderful, if you made someone’s day by speaking something good about him”..??  

 

Raj Didi said that – you said something good and the other person smiled it is the best thing you can do for someone. This mantra makes the other person feel happy instantly. 

           

Raj Didi further said that words that disrespect others such as taunting, shouting, complaining. When you do this just check that day in the evening or night time. How was your day did you accomplish all the work you decided to do..?? or did you spend a lot of money that day. We do not use the word “expenditure’, we say ‘investment’. 

       

Didi further said that - the general public who is watching podcast should also understand this thing. When you go to sleep, you check if you dishonoured someone, did you insult someone..? or did you lie about someone..?? or you made unnecessary complaints..??

 

The podcaster asked does It  happen..?? Raj Didi said yes 100% just as you do such behaviour, your money finds the way to get away from you.      

           

Raj Didi further said that someday you feel that all your work has been done very smoothly. You went to buy some goods and got that stuff at Discount. You become very happy. You feel good because you got it at a very reasonable rate. When that happens, you introspect what words you used that day.

        

Raj Didi further said when we use good words and encourage the other person, we give inspiration, respect, we attract money. Podcaster said that means you can attract money by using good words.

     

Raj Didi said, “yes”, by our words, we can attract money. ‌ 


Key words : Good Words, Wealth, Seven Star Life.


Narayan Dhanyawad 

Raj Didi Dhanyawad

Regards 

Mona Rauka 🙏


Recent Posts

See All

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page