top of page

SESSION: 4th December, 2024 {SATSANG}


|| नारायण नारायण ||


4th December 2024 बुधवार सत्संग का सारांश ।


सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


एक पॉडकास्ट के दौरान पॉडकास्टर ने राज दीदी  से कहा, मैंने आपका  वाटर मैनिफेस्टेशन का वीडियो देखा। आप कहते हैं कि जल से बात करो, जल के साथ कॉनवर्जेशन करो। जल के साथ कॉनवर्जेशन करने से कैसे हमारे तन, मन, धन, संबंधों पर प्रभाव पड़ता है और हमें लाइफ में जो चाहिए वो हम वाटर मैनिफेस्टेशन से कैसे हासिल कर सकते हैं..??


राज दीदी ने कहा देखिए, आपको practical करके ही बताते हैं, यह जल है, जल के कई नाम हैं। शास्त्रों में जल को देवता की श्रेणी में बैठाया गया है, जल को देवता कहते हैं। जल के अंदर वो power है, जनम से लेके मृत्यु तक कोई भी कार्य हो, पूजा पाठ हो या कोई अंतिम क्रिया करनी हो, हर जगह जल की उपस्थिति चाहिए। कितना अनिवार्य है जल हमारे लिए..!! एक बार टिफिन नहीं भी रहा तो चल जाता है पर पानी की बोतल हमें चाहिए ही चाहिए। “जल ही जीवन है” ऐसा कहा गया है और इस पर काफी रिसर्च भी हुआ है। रिसर्च के बाद जो मैंने चीजे पढ़ी और प्रैक्टिकल करके देखा तो पाया कि जल बहुत शक्तिशाली है। जैसे आपने कहा कि तन, मन, धन, सम्बन्धों को हम स्वस्थ कैसे कर सकते हैं और कैसे स्वस्थ रख सकते हैं, जल के माध्यम से हम कैसे conversation कर सकते हैं। आपके इन प्रश्नों का जवाब है कि जल हमारी बाते सुनता है और मानता है। आप किसी भी container में जल को रखिए, जल उसका शेप ले लेगा, उसका आकार ले लेगा। “जल कभी भी यह नहीं बोलता कि मैं इसमें fit नहीं होऊंगा। “बर्तन किसी भी आकर का हो और किसी भी मटीरियल का हो जल उसमें फिट हो जाता है। इसका मतलब जल के receiving powers strong है। हम जल से conversation करना स्टार्ट करते है, तो इसको समझने में और हमारी body से align होने में थोड़ा सा समय लग सकता है।  70% पानी हमारी body में है और  जब हम भगवान का स्मरण करते हुए affirmation डालते हैं तो वो उसमें एकाकार हो जाएगा‌। आपने ऑलरेडी गिलास में मिनरल वाटर रखा है, उसमें थोड़ा सा कोई भी colour डाल दिया, जल उसी colour का हो जाता है। जब रंग जल में जाकर मिक्स हो जाता है तो जब हम लोग जल में अपने विचार डालेंगे, जो words इसके अंदर डालेंगे वो भी तो एकाकार होकर हमारे भीतर मिक्स हो जाएगा ना..!! आपके घर में कोई आया, सबसे पहले हम उन्हें जल तो पिलाते ही पिलाते हैं। आप जल पिलाते वक्त प्रार्थना करके पिलाइए कि इसका तन और मन स्वस्थ रहे और इसकी जो requirement है वह पूरी हो जाए। जब हम जल पी रहे हैं तो पिलाने वाला किस विचार से पिला रहा है वह हमको मालूम नहीं है, लेकिन यदि जल पीते वक्त हमने मन ही मन भगवान का स्मरण करते-करते पिया, राम राम या नारायण नारायण भी बोल दिया तो जल यह vibrations catch कर लेता है फिर हम उसे जल को पी सकते हैं।


राज दीदी ने आगे कहा कि तन और मन ये साथ में चलते है। तन स्वस्थ है तो मन स्वस्थ है, मन स्वस्थ है तो तन स्वस्थ। आप जब इसमें affirmation डालते हैं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ, स्वस्थ हूँ, स्वस्थ हूँ। Suppose आपके शरीर का कोई भी हिस्सा अगर अस्वस्थ है (मानो आपका पैर) तो आपको यह एफर्मेशन देना है कि मेरे पैर पूर्ण रूप से स्वस्थ है, नारायण आपका धन्यवाद है, हे जल देवता आपको ग्रहण करने से मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ। आपका धन्यवाद है, धन्यवाद है, धन्यवाद है। राम राम की माला करने मे केवल 30 seconds लगता है। वह जल पीकर आप फिर परिवर्तन देखिये। यह आपको डेली करना होगा। पॉडकास्टर ने कहा we react on every situation. राज दीदी ने इसपर कहा कि हर परिस्थिति और हर वातावरण में हमारा reaction ready रहता है। पॉडकास्टर ने कहा, जी हां बिल्कुल। 


राज दीदी ने कहा response के  लिए हमें सोचना पड़ता है। हमें सोच समझ कर रिस्पांस देना चाहिए। जैसे ही हमने किसी भी चीज पर react किया, हमारी बॉडी का जो 70% जल है वह दूषित हो जाता है, यानी आप अस्वस्थ हो जाते हैं, क्योंकि रिएक्ट करने के बादमें आप शांत थोड़े ही बैठते हैं। जितनी बार हमने जल पिया, बारंबार वैसा ही रिएक्शन आएगा इसलिए हमें रिएक्ट नहीं करना है, सोच समझ कर respond करना है। हम बचपन से सुनते आए हैं “जैसा पानी वैसी वाणी।“ पॉडकास्टर ने कहा “जैसा खाओगे अन्न वैसा होगा मन”।


राज दीदी ने कहा जल ग्रहण करते वक्त भी परमात्मा का स्मरण कर लिया तो वह जल भगवान को भोग लग जाता है।  जैसे शास्त्र कहता है कि खाना खाने से पहले आपको भोग लगाना चाहिए। अभी तक हमारी  मान्यता यही रही है  और स्पेशली मारवडी समाज में, पहले भगवान को भोग लगेगा, उसके बाद ही हम खा सकते हैं। 

नारायण शास्त्र कहता है कि तुमने खा लिया, आधा भोजन भी खा लिया, अब तुमको परमात्मा की याद आई, अरे अभी भोग लगा दो, उस क्षण के  लिए शबरी बन जाओ। 


Restrictions मत रखिये कि झूठा हो गया तो कैसे भोग लगाओगे।‌  शब्री ने भी तो भगवान राम को टेस्ट करके ही दिया था ना। शास्त्र इशारा कर रहा है कि तुम झूठा भी खिला सकते हो। भगवान कृष्ण ने भी खाया था केले का छिलका। जल के माध्यम से आपने तन को स्वस्थ कर लिया। हमारी body के vibrations हमें धन को  आकर्षित करने में भी मदद करते हैं। जल के माध्यम से affirmation दीजिए, राम राम की माला कीजिए, यह  नियमित रूप से करना है आपको। जैसे  जल  में Rose Essence  डालने से वह टेस्टी हो जाता है वैसे ही आपको जल को energise करके पीना है तो वह अच्छी energy में कन्वर्ट हो जाएगा और आपको धन आकर्षित करने में मदद करेगा। हमारे संबंधों को भी स्वस्थ रखेगा।  जैसे हम चाहते हैं कि लव, रिस्पेक्ट, फेत, कैयर से भरे हमारे आपसी संबंध हो, आप इसमें ऐसे affirmations डालिए और इस जल को पीजियेगा। अक्सर संबंध अपने नजदीकी लोगों से ही खराब होते हैं, क्यों खराब होते हैं..?? आप रिएक्ट करते हैं इसलिए। यह आपको रिएक्ट करने से रोकेगा और रिस्पांस करना सिखाएगा। पॉडकास्टर ने दीदी से पूछा कि हमें जल को लेकर अफर्मेशन बोलना है कि मैं स्वस्थ हूँ, मेरे सम्बन्ध अच्छे हैं और आटोमेटिकली सब ठीक हो जाएगा..?? राज दीदी ने कहा कि  आपको यह नियमित  रूप से करना होगा।


पॉडकास्टर ने कहा, same goes for dhan also..?? तो money affirmation क्या है जल के साथ..??

राज दीदी ने कहा है नारायण आपकी कृपा, आपके आशीर्वाद से  हमारे पास प्रचूर मात्रा में धन है, प्रचूर मात्रा में धन है, प्रचूर मात्रा मे धन है, जिसका हम सदुपयोग करते हैं और चारो दिशाओं से हमारे जीवन में समृद्धि बरस रही है, बरस रही है, बरस रही है। नारायण आपका धन्यवाद है, धन्यवाद है, धन्यवाद है। 

 ये हमारा मंत्र हैं और इसके बाद हमारा राम राम 21.


मुख्य शब्द : Respond but Don’t React, Positive Affirmations,  सदैव भगवान का स्मरण, Jal ko Energise Kijiye Hamesha, सप्त सितारा जीवन। 


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई

.

.

.

.

.

.

.

.

|| Narayan Narayan ||


The Summary of Wednesday Satsang of 4th December 2024.


The Satsang has been brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsang.


The Podcaster told Raj Didi, that she had watched her water manifestation video. In which Didi asked people to  converse with water. How can conversation  with water affect our body, mind, money and  relationships and how we can achieve our goals in life by water manifestation..?? 


Raj Didi said, she would explain it practically, Didi said, there are many names of water. In scriptures water is considered as demigod. Water has so much power that any work or rituals or pooja which is done from birth to death, requires water. The presence of water is mandatory. How IMPORTANT is water for us..!! once if we forget the lunch tiffin we manage but a water bottle is must. “Water is life” it has been said and there has been a lot of research on this topic.


Didi emphasised that she has read and has practically seen things. Didi found that water is very powerful. Like how we can make body, mind, money, relationships healthy and how to keep ourselves healthy, how we can converse with water..??  The answer to these questions is that– water listens and believes our words. When you keep water in any container, water will take its shape and size. Water never says that ‘I will not fit into it.’ The pot may be of any size and any material but water fits in it. This means receiving powers are strong in water. When we start conversation with water, it may take water some time to understand and align with our body. Our body has 70% of water and when we put affirmation while   remembering God, it will be imbibed in it. 


Suppose you put some color in glass which has mineral water in it, water becomes the same colour. Similarly when people put their thoughts in the water, the words which we put inside it, will also mix and the same vibrations will go within us..!! If somebody comes to your house, you offer him water to drink. When you are serving water pray that– may the person stay healthy and all his requirements be fulfilled. We do not know what ideas the other person has while serving us water but if we remember God and say ‘Ram Ram’ or ‘Narayan Narayan’ water will catch the positive vibrations, then we can drink it.

     

Raj Didi further said that body and mind go together. If body is healthy, the mind is healthy and if the mind is healthy, then body is healthy. When you put affirmation into  the water that you are healthy, healthy, healthy. Suppose any part of your body is unhealthy (you have pain in leg) then you have to give the affirmation that your legs are strong and healthy you are absolutely fit and fine.


Narayan thank you, water thank you I am completely healthy by drinking you. Thank you, thank you, thank you. It takes only thirty seconds to chant “Ram-Ram” mala. Drink that water, observe the change within you. Podcaster said we react to every situation. Raj Didi said that our action is ready in every situation and every environment. Podcaster said, yes, absolutely. 


Raj Didi said that we have to think how to respond. We should respond after thinking. If  we react on anything, the 70% water of our body gets contaminated. We have heard since  childhood “jaisa pani waise vani”. Podcaster said, “Jaisa khaoge aana waisa hoga maan” means our mind is affected by the food we eat.


Raj Didi said that if we remember God it becomes prasad. Like the scripture says you should offer food to God before eating. It is followed specially in Marwadi community, we first offer food to God then only we eat. Narayan scripture says that even if you started eating then remembered god be like Shabri. Offer food to God, do not keep any restrictions even Shabri offered fruits (ber) to lord Ram after tasting them. Lord Krishna also ate peel of banana. You have made your self healthy by drinking energised water. Our body’s vibrations also help us to attract money. Give affirmation through water, chant  “Ram Ram”, do this regularly. As by pouring Rose Essence in water it becomes tasty, you have to energise and drink water. The water will convert to good energy and help you to attract money. We can keep our relationships healthy too. As we want our mutual relationship filled with love, respect, faith, care you pour such affirmations in water and drink this water. Why our relationships with our near and dear ones affected..?? because you react. The energised water will prevent you from reacting and will simultaneously teach you to respond. Podcaster told Didi that we have to hold a glass of water in hand and say “I am healthy and share harmonious relationships with everyone” then automatically you will become healthy, and relationships will become good everything will be fine..??

Raj Didi said you have to do this regularly. Podcaster asked if the same goes for money also..?? so what is money affirmation with water..??


Raj Didi said, “Narayan with your blessings, we have abundant money, abundant money, abundant money, abundant money which we use to enjoy in our lives.” Narayan with your blessings, we are leading healthy, happy, prosperous life. These are our mantra and after this chant Ram Ram 21.


Key words: Respond but Do not React, Energize your Water, Positive Affirmation, Seven Star Life.


Narayan Dhanyawad 

Raj Didi Dhanyawad 

Regards 

Mona Rauka🙏



Recent Posts

See All
SESSION: 27th November, 2024 {SATSANG}

The Summary of Divine Wednesday’s Satsang of 27th November 2024. {27th November  2024  बुधवार सत्संग का सारांश । }

 
 
 

Comentários


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page