top of page

SESSION: 13th November, 2024 {SATSANG}


नारायण नारायण

         13 th November  2024  बुधवार सत्संग का सारांश ।

 सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


        विषय : जो चाहे वह पाए।

       

          राज दीदी ने इस सत्र में कहा कि हमें बहुत सारी चीज अपने जीवन में चाहिए :  सुख, शांति, सेहत, समृद्धि, प्यार, आदर, सम्मान, प्रशंसा। राघव ने खोज की कि हमें जो चाहिए वह हम कैसे आसानी से पा सके। बड़े-बड़े ज्ञानी ध्यानी संतों से उन्हें जवाब मिला कि मेहनत करो ईमानदारी और वफादारी के साथ तो सब आसानी से हासिल कर लोगे।  नारायण की कृपा होगी तो मिलेगा। 

         राज दीदी ने आगे  कहा कि जब हम जन्म लेते हैं तो पूंजी के रूप में हमारी Aura हमारे साथ होती है। हमारे भीतर दो प्रकार की ऊर्जा है, पॉजिटिव और नेगेटिव। नकारात्मक ऊर्जा एक्टिवेट होती है तो वह आपको अस्वस्थ कर देती है। ऐसी अवस्था में आपके भाग्य में जो चीज हैं उन्हें भी आप हासिल नहीं कर पाते हैं। अच्छाई, भलाई, करूणा यदि आपका जागृत हुआ तो आपका Aura मजबूत हो जाता है और आपका तन स्वस्थ रहता है। ऐसी अवस्था में जो चीज आपको चाहिए और  यदि वह आपके भाग्य में भी नहीं है तो फिर भी आप उन चीजों को आकर्षित कर लेते हैं। 

          राज दीदी ने आगे कहा कि किसी ने विश्वास से कोई अपनी बात आपसे कहीं है तो वह विश्वास की तरंगे आपकी Aura को स्ट्रांग कर देगी और वही बात आपने किसी और से जाकर कह दी तो वह नेगेटिव तरंगे आपकी Aura को तार तार कर देंगी।  

              राज दीदी ने कहा कि यदि परिस्थितिया, वातावरण और लोग आपके अनुकूल नहीं है तो किसी को blame करने के बजाएं  immediately  अपनी सोच बदलनी है कि I Am Positive, I Am Powerful, I Am Successful, I Am Feeling Good, I Am Happy, ऐसे ही आप कई सारे positive affirmations बोल सकते हैं। 

          राज दीदी ने आगे कहा कि आपके द्वारा की गई छोटी सी मदद भी सामने वाले के लिए बहुत बड़ी मदद साबित होती है। ज्यों ही मदद का हाथ आपने आगे बढ़ाया आपकी Aura strong हो जाती है और कई गुना अधिक चीजें आप आकर्षित कर लेते हैं। आपकी Aura strong नहीं है तो किसी सशक्त आभामंडल  से जूड़ जाइए ताकि उन्हें जो सुख मिल रहे है वही आपके खाते में भी आ जाएं। 

             राज दीदी ने आगे कहा कि हमें प्रतिदिन नारायण का धन्यवाद करना चाहिए कि वह हमें मीठी नींद  सुलाते हैं। साथ ही साथ हमें पॉजिटिव एफर्मेशंस भी देने चाहिए। स्पेशल श्रेणी का वरदान देने के लिए नारायण का हमें निरंतर धन्यवाद करना चाहिए  कि हम संपूर्ण रूप से स्वस्थ हैं, स्वस्थ है, स्वस्थ है। 

             राज दीदी ने आगे कहा की अपना Aura strong  करने के लिए हमें सिर्फ दो ही चीजें करनी है। अपने संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति का आदर करना है और उनकी प्रशंसा करनी है। इससे उन्हें खुशी मिलेगी और उस खुशी के छीटें आपके ऊपर भी आएंगे। 

             राज दीदी ने आगे कहा कि उनके पास मलाड से एक 45 से 50 साल का व्यक्ति आया। उन्होंन मुझसे कहा कि वे सिद्धिविनायक मंदिर पैदल जाते हैं, मंगलवार को व्रत रखते हैं, पूजा पाठ मंत्र जाप सब कुछ करते हैं। इसके बावजूद भी उनकी सेहत ठीक नहीं रहती है और उनके जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। उनकी शारीरिक, आर्थिक और मानसिक स्थिति सब अस्वास्थ्य है। हमने उनसे पूछा कि आपके घर में कौन-कौन है.?  उन्होंने हमसे कहा कि मेरी पत्नी और दो बच्चे है। हमने जब उनके माता-पिता के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वे उनसे बातचीत नहीं करते हैं।  उन्होंने हमसे कहा कि आप इलाज बताइए और हमसे यह सब बातें मत पूछिए। हमने उनसे कहा आप घर जाकर आपके माता-पिता से बात कीजिए और उनसे अपना रिश्ता सुधारिए। उन्होंने हमसे कहा कि यह संभव नहीं है क्योंकि उनके रिलेशंस उनके माता-पिता के साथ बहुत ज्यादा उलझे हुए हैं। वे नहीं मान रहे थे लेकिन बहुत समझाने के बाद वे एग्री हुए।  हमने उन्हें समझाया कि गणेश जी भी प्रथम पूजनीय इसलिए है कि वे अपने माता-पिता को सब कुछ मानते हैं और उन्हें पूजते हैं। वे अपने घर गए और सात बार हनुमान चालीसा पढ़कर अपनी माता के पास जाकर बैठ गए और उनके माता ने अपना हाथ उनके मस्तक पर रख दिया। 2 दिन बाद उनका फोन आया  कि हमने उन्हें जैसा बोला था वैसा ही हुआ, उन्होंने हमसे कहा कि उनकी माता ने अपना हाथ उनके मस्तिष्क पर रख दिया  और खुद भी रोने लगी। उन्होंने कहा कि उनके पास 15 रूपये की भी व्यवस्था नहीं थी और उनके पास 15000 रूपए का पेमेंट आ गया। इस बात को 3 साल हो चुके हैं और अभी उनका शरीर और सब कुछ स्वस्थ है। हमने उनसे कहा कि पृथ्वी पर माता-पिता ईश्वर का रूप है।

            राज दीदी ने आगे कहा,  एक परिवार को हम काफी सालों से जानते हैं। एक महिला और उनके तीन बेटा बहू और एक बेटी है उस परिवार में। वह महिला हमेशा अपने बड़े बेटे के संग ही रहती थी। कुछ समय पहले उनकी बड़ी बहू का फोन आया और उन्होंने कहा कि उनकी सासू मां अब नहीं रही और अगले 15 दिन तक उनके दोनों देवर उनके घर पर उनके साथ ही रहेंगे। उन्होंने हमसे कहा यह 15 दिन शांति से निकल जाए ऐसी व्यवस्था करवा दीजिए।  4 दिन बाद उनके सासू मां का कपाट खोला गया यह विचार करके की जो-जो चीजें हैं वह आपस में बाट ली जाए। तीनों बेटा बहू और उस महिला की बेटी एक साथ बैठे थे और कपट में से थल की थाल सोने और चांदी के गहने पाए गए। कुछ चीजों को देखकर बहूओ ने कहा कि मांजी ने कहा था कि ये मैं अपनी बेटी को दूंगी, तो वो-वो चीजें बेटी के लिए साइड में रख दी गई और बाकी गहनों का तीन हिस्सा किया गया। बड़ी बहू ने हमसे कहा कि रात के 12:30 बज गए थे और मैंने दोनों देवर को सूटकेस थमादी ताकि वह सामान वे उसमें रखकर अपने घर ले जा सके। दोनों देवर अपने-अपने घर चले गए।  नेक्स्ट डे मॉर्निंग मैं चाय पी रही थी, 5:00 बज रहे थे, डोर बेल बजी और मैंने सोचा कि इतनी सुबह-सुबह कौन आया होगा। दरवाजे पर मेरे छोटे देवर खड़े थे, दरवाजा बंद करके वे अंदर आ गए और गहनों से भरा सूटकेस उन्होंने मुझे रिटर्न कर दिया। उन्होंने मुझसे कहा की भाभी यह गहनें मैं नहीं रख सकता, मैंने मां को अपने पास कभी नहीं रखा, आप लोगों ने ही हमेशा मां की सेवा की है और इन गहनों पर आपका ही हक है। रात को बंटवारे के समय भी मेरा मन कचोट रहा था लेकिन उसे समय मैं कुछ नहीं बोल पाया। घर जाकर मैंने  मेरी  पत्नी से यह बात शेयर की और वह भी इस बात पर एग्री हो गई, उसने मुझसे कहा कि आप अभी के अभी जाकर यह गहनें भाभी को दे आइए, क्या पता कल सुबह हम इससे आकर्षित हो जाए। बड़ी बहू ने हमसे कहा कि कुछ दिनों बाद उस देवर की एक प्रॉपर्टी जो की पेपर की कमी के वजह से काफी सालों से नहीं बिक रही थी, उसे एक व्यापारी में झट से खरीद ली। जो धन मेरा देवर मुझे देकर गया था उससे कई गुना धन उसके पास वापस आ गया। प्रकृति अपने पास कभी भी कुछ भी बाकी नहीं रखती है।

         राज दीदी ने आगे कहा कि उनके एक परिचित है, आज उनकी ऐसी अवस्था है कि वे मिट्टी में हाथ डालेंगे तो भी सोना निकलेगा। उनके दो बेटा बहू है और दोनों बहुएं भी  बड़े घरों से आई हुई है। उनके घर में घर के सदस्यों से ज्यादा हेल्पर और महाराज है। एक बार उनके बड़े बेटे से बात हुई थी तो उसने बताया था कि उनके घर की कमाई का 20% वे दान धर्म के लिए साइड में रखते हैं और उन्होंने मुझे भी कहा की आंटी जी यदि किसी की मदद करनी हो तो बताइएगा। उनकी बड़ी बहू काफी संस्थाओं से जुड़ी हुई है और उसकी प्रतिक्रिया यह रहती है की चीजों को गाड़ी में भरकर दान धर्म के लिए ले जाना। एक बार मैं उनके घर गई थी और उनकी बड़ी बहू चीजों को गाड़ी में रखवा रही थी। हमने छोटी बहू से पूछा कि हमने हमेशा बड़ी बहू को ही चीजें दान धर्म के लिए ले जाते हुए देखा है, तुम नहीं जाती..??  छोटी बहू ने बड़े प्यार से कहा,  आंटी जी भाभी दान करें या मैं दान करूं एक ही तो बात है ना, एक ही घर से तो जा रहा है। मेरे बुजुर्ग सास ससुर घर पर है और हम बहुएं भी घर पर हैं तो मेरी सोच यह रहती है कि मां बाबूजी हेल्पर के हाथ से क्यों खाना खाए। वे चाय पिए या खाना खाए, मां बाऊजी दिन भर में जो भी खाते हैं मैं अपने हाथों से बनाती हूं। कई बार उनकी सासू मां ने हमसे यह  बात कही है कि यदि “छोटी घर पर है तो बा हेल्पर न किचन क अंदर घुसने ही कोनी देव, बा ही सब काम कर है।“ अभी इन दोनों चीजों में से आपको कौन सी चीज ज्यादा अच्छी लगी..??  जो चीज अच्छी लगी, हमें अपने जीवन में भी हिम्मत करके वही करनी चाहिए।  ‌  

            राज दीदी ने आगे अध्यात्म गुरु मिस्टर राघव के माध्यम से  कहा कि इस धरती पर हम कुछ ही समय के लिए आए हैं और यह समय पलक झपकते ही बीत जाने वाला है। यह समय बीते उसके पहले आप किसी की खुशी का, किसी की आनंद का, किसी के सफलता का कारण बनीए। जितनी भलाई कर सकते हैं करिए, जितने साधनों से कर सकते हैं करिए, जितने तरीकों से कर सकते हैं करिए, जितने लोगों की कर सकते हैं करिए, जब तक कर सकते हैं करिए। यह भलाई रुपी व्यवहार ही आपकी Aura को और मजबूत बनाएगा और आप अपने जीवन में जो पाना चाहते हैं उसे आसानी से हासिल कर पाओगे। 

            राज दीदी ने दो पंक्तियों के साथ अपनी वाणी को विराम दिया। नारायण से मांगे आपके वास्ते, नारायण से मांगे आपके वास्ते, सदा खुशियों से भरे हो आपके रास्ते। हंसी आपके  चेहरों पर रहे कुछ इस तरह, हंसी आपके  चेहरों पर रहे कुछ इस तरह, खुशबू फूलों का साथ निभाती हो जिस तरह, खुशबू फूलों का साथ निभाती हो जिस तरह।

        


मुख्य शब्द : अपने बड़ों का आदर, प्रकृति अपने पास कुछ नहीं रखती, मेहनत, ईमानदारी, वफादारी, सप्त सितारा जीवन।


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई





Narayan Narayan


13 th November 2024 Summary of Wednesday Satsang. 

 Satsang has been brought to you from the treasures of Divine Satsang of Raj Didi. 


Subject :  Get whatever you want. 


Raj Didi said in this session that we need many things in our lives, happiness, peace, respect prosperity, love, praise. Raghav discovered how we can easily find what we want. From the renowned, knowledgeable and spritual saints he got the answer Hardwork combined with honesty and loyalty we can achieve it with Narayan grace. 

       Raj Didi further said that we are born with wealth in the form of our Aura We possess two types of energy, positive and negative. If negative energy is active, it makes you unhealthy. You cannot achieve what is in your luck in such a situation. If Goodness compassion awakens in you, your Aura becomes strong and your body remains healthy. In such a situation if you desire anything and even if it is  not in your fate, you can still attract those things.     

        Raj Didi further said if someone has faith in you and confides in you waves of faith strengthens your Aura and then you go to someone else and repeat the same thing, then that negative move will shred  your Aura. Raj Didi said that if situations, environments and people are not compatible with you then instead of blaming someone it is important to change your thinking to I Am Positive, I Am Powerful, I Am Successful, I Am Feeling Good, I Am Happy, you can speak many positive affirmations.

       Raj Didi further said that the small help you provide proves very big help for the receiver. As a helping hand you further extend your Aura strengthen it and more things you will attract. If your Aura is not strong, then go to a strong contemporary so that the happiness they are getting also comes to your account. 

        Raj Didi further said that we should thank Narayan every day that he makes our sleep sweet. Also, we should give out positive affirmations We should thank Narayan for  placing us in the special category and giving us a boon that we are completely  healthy, healthy, healthy.

          Raj Didi further said that we have to do only two things to make aur Aura strong  Everyone who comes in contact with them has to be  respected and appreciated This will make them happy and showers of happiness will also come upon  you. 

        Raj Didi further said that a 45-50 year old man from Malad conveyed that they go to Siddhivinayak temple on foot keep fast every  Tuesday, perform Puja,chant mantra jap  everything. Despite this, his health does not remain good  and nothing is going well in his life. Their physical, economic and mental state is all disrupted We asked them who all reside in your house..?  He told us his two children and his wife. When we asked about their parents, he said he doesn‘t talk to them. He asked for a remedy and requested not to inquire about all these issues  We told them to go home and speak with his parents and improve his relationship with them. He told us that it’s not possible because he  has a difficult relationship with his parents. He was not  agreeing  but after much explaining he  gave in  We explained  that Lord Ganesh ji is first worshiped because his parents are everything to him and He worships them. The man then went  home and read Hanuman Chalisa seven times and sat down  next to his mother and she placed her hand on his forehead.  2 days later, he  phoned  and said that he did all that was asked of him he told us that his mother put her hand on his head  and started crying He said that at that time he did not have even have an  arrangement of Rs 15  but soon received a payment of Rs 15000. It has been 3 years since that incident and now everything is healthy  his body and everything else We told them that parents on earth are in the form of God.        

           Raj Didi further said that we‘ve known a family for many years. A woman has three sons daughter-in-law and a daughter. That woman always stayed  with her elder son. One day elder daughter in law phoned  and said that her mother in law is no more. She asked her two brothers in law to come and  reside with them  for 15 days she wanted  appropriate arrangements to be made so that these 15 days passed off peacefully. After 4 days her mother in laws cupboard was opened with the thought that everything in it will be divided amongst them. The three sons,  daughter in law and the daughter. On opening they found  plate of gold, gold and silver jewellery. Seeing certain things, the elder daughter in law said that I’ll give these to my daughter and those things were put aside for her daughter and  the remaining jewellery was divided into three parts The elder Bahu remarked  that it was 12:30 pm in the night and handed over 2 suitcase to the brothers in law to enable them to pack their share of things to take back  home  Both Devars departed to their homes. Next morning the lady was sipping tea at 5 Am and Door Bell rang  she thought who would have come so early, her youngest Devar was standing at the entrance he closed the door, came in and returned the suitcase filled with gold jewellery  He said ‘bhabhi I can not keep this my mother  stayed never with me, you people have  always served her you have you have all the rights to this jewelry. During the night while dividing the gold I was mentally hurt but at time  I couldn‘t say anything’ Going home I shared this with my wife and she also agreed  that this suitcase filled with gold should be returned to you she said you just go now and give this to bhabhi, it’s possible tomorrow  we may get attracted to it. 

The elder daughter-in-law told us that a property of this brother in law was not being sold  for many years due to lack of proper documents, but a few days later a businessman purchased it, whatever wealth my brother in law returned to me he received multiple times more wealth. Nature never holds anything back.

       Raj Didi further said that she is familiar with such a person that if he puts his hand in mud he will find gold His two daughters in laws come from affluent homes His household has more helpers and cooks than there are  members in  the house. Once his elder son, told me Aunty  ‘20% of our earnings are kept aside for charity’ and he also told me that if needed he is willing to donate to help any needy person. The elder daughter in law is associated with many charitable institutions and she responds by  filling things in the car and taking them for donating once I went to their home the elder daughter-in-law was getting things kept in the car I asked the younger daughter in law why only the elder one was  engaged in the charity work, why don’t you also go. Lovingly she replied ‘Aunty ji it is the same.' Bhabhi donates or I donate it is going from the same home she said that her  elderly in laws are at home and even after having two daughters in law why should they have to be served by the maids and cooks. Whether they drink tea or eat a phulka or whatever they desire I myself cook and serve. Many times her  mother in law  shared  that if her younger daughter in law is at home she does not let helpers enter the kitchen she does all the cooking herself  

Now amongst these two ways  which do you like  choose one way be courageous and follow it 

        Raj Didi through the medium of spiritual guru Mr Raghav further said that we have come on this earth for a short while before the blink of an eye all this will pass. Before this happens be the reason for someone’s smile, someone’s happiness or someone’s success. Do whatever Good you can, in all the ways you can, do for as many people as you can, till the time you can do. This 

Behavior of Goodness will only strengthen your aura and you can easily achieve what you want in your life.

      Raj Didi ended the session with two lines.

I am seeking Narayan blessings for your sake 

Forever happiness should be laid on your ways

A smile should always be on on your face as fragrance is always with flowers 

As fragrance is always with flowers


Key Words : Always Respect Our Elders, Loyalty, Honesty, Efforts, Universe Never Keeps Anything and return Back to you, Seven Star Life.


Narayan Dhanyawaad 

Raj didi Dhanyawaad

Regards 

Mona Rauka🙏


Recent Posts

See All

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page