top of page

SESSION : 3rd JANUARY, 2024 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण

3rd January 2024 बुधवार सत्संग का सारांश।

सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


राज दीदी ने सत्र में कहा कि जिस व्यक्ति को आप कहते हैं कि मैं तुम से प्रेम करता हूँ या मैं तुम से प्रेम करती हूँ तो उस व्यक्ति के साथ वैसा ही व्यवहार करें ताकि आपके व्यवहार से साफ झलके कि आप  हकीकत में उनसे प्रेम करते हैं। यह निश्चित है कि यह दिन हमे दुबारा नहीं मिलने वाला इसलिए इससे भरपूर जिए और इसका भरपूर सदुपयोग कर ले।


राज दीदी ने आगे कहा कि हम नारायण से प्रार्थना करते हैं कि जब आप इस सार्थक जीवन की ओर कदम बढ़ा रहे हैं तो हमारी झोली में वो क्या – क्या चीजें भर दे वह  सुन लीजिए – “मुझे मान मिले, सम्मान मिले, मान मिले, सम्मान मिले, खुशियों का वरदान मिले और सूरज रोज़ संवारे दिन को, चाँद नए सपने ले आए, हर पल समय दुलारे आपको, हर पल समय दुलारे आपको और सदियों तक पहचान मिले, सदियों तक पहचान मिले, सदियों तक पहचान मिले।


राज दीदी ने आगे कहा कि अब जब हमने अपना कदम सार्थक जीवन की ओर बढ़ा लिया है तो हमें अपना  100% देना है और मन में यह सोच लेना कि मुझे यह करना ही है। सभी NRSP की रिक्वेस्ट  से राज दीदी ने “शांति कलश मेडिटेशन” करवाया। “नारायण नारायण” की गूंज से सभी ने “शांति कलश मेडिटेशन” करवाने की इच्छा व्यक्त की। राज दीदी ने आगे कहा – हमारा यह ब्रह्मांड अदृश्य एवं अलौकिक शक्तियों से भरा हुआ है। 


राज दीदी ने कहा कि ध्यान साधना के दौरान एक “शांति कलश” से हमारा संपर्क हुआ, उससे हम किस तरह संपर्क कर सकते हैं और अपने भीतर शांति कैसे भर सकते हैं, क्योंकि हमने देखा कि हमारी सबसे अधिक प्राथमिकता है कि  हम सभी को “Peace of Mind” चाहिए।  हमारे पास  काउंसलिंग के लिए जो लोग आते हैं वह धन – सम्पत्ति के लिए नहीं, “मन की शांति, Peace of Mind” के लिए आते हैं। लोग हमें पूछते हैं कि “Peace of Mind” के लिए क्या कुछ उपाय किया जाए, कृपया करके बताये कि कैसे हमारा मन शांत हो, दिमाग शांत हो और घर में शांति बनी रहे। राज दीदी ने कहा कि यदि हम शांति पकड़ लेंगे तो घर में शांति अपने आप आ जाएगी। 


राज दीदी ने आगे कहा – आंखें बंद कर लीजिए और ध्यान से सुनिए, आपको जैसे – जैसे बताते जाते है वैसे  आपको करते जाना है। सबसे पहले हमने कहा “नारायण हेल्प।“  हमने नारायण से इसलिए हेल्प मांगी कि ब्रह्मांड में जो अदृश्य “शांति कलश” है उससे वो हमारा संपर्क करवा दे, नारायण ने हमारी विनती सुन ली और हमारा संपर्क  उस “शांति कलश” से करवा दिया। अब हमने नारायण से एक और रिक्वेस्ट की, कि वो “शांति कलश” हमारे सर पे, क्राउन चक्र पे रख दे और उसके भीतर से शांति हमारे शरीर में प्रवेश करती जाए। उसके लिए हम 14 बार जाप करेंगें “हे नारायण आपका धन्यवाद है, हमारे भीतर असीम शांति है, असीम शांति है, असीम शांति है।“आपको भी साथ में बोलना है, “हमारे भीतर असीम शांति है, असीम शांति है, असीम शांति है।


 नारायण आपका धन्यवाद है, धन्यवाद है, धन्यवाद है। 


मुख्य शब्द : शांति कलश मेडिटेशन, Give your 💯%, Express your Love, Peace of Mind 


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई



Narayan Narayan

The Summary of Divine Wednesday Satsang of 3rd January 2024.

The Satsang has been brought to you from the Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsangs.


Raj Didi said in the session that the person whom you say “I love you” then  treat the person like that so that  your behavior towards him clearly  indictes that you love him  in reality. It is certain that this day will not come again so live it to the fullest and utilize every moment. 


Raj Didi further said that we pray to Narayan that since we  are moving towards a meaningful life our certain wishes should be manifested. We pray to Narayan, “We should be bestowed with good values, honour, happiness and blessings, our  dreams be manifested, name fame appreciation.”


Raj Didi further said that now when we have taken our step towards meaningful life, we have to give our 100% in our every work. On request of satsangees Raj didi guided them for Shanti Kalash meditation. Didi said – “Our universe is filled with invisible and supernatural powers. During her meditation Didi got  connected to beautiful Shanti Kalash, Didi further elaborated and explained that how can we connect to “Shanti Kalash” and how can we fill peace within ourselves, 


Didi said that Peace of Mind is main priority of everyone. People who come to Didi for counselling do not come for  money nor for  property. They come for Peace of mind, people generally ask what measures to be taken to maintain Peace of Mind, how they can keep their calm, and maintain peace in the house. Raj Didi said, if we maintain our calm, there will be peace in our house. 


Raj Didi further said – Close eyes and listen carefully.. first say Narayan Help. We ask Narayan help so  that the invisible Shanti Kalash in the universe can  contact us, this wish is granted  and we get  connected with the “Shanti Kalash” in the universe. Now we put one more request to Narayan, that he should put shanti  Kalash on our crown chakra so that the rays of peace may seep in our body. Once the Shanti Kalash sets on our crown chakra then we say 14 times. Hey! Narayan thank you, there is infinite peace within us, infinite peace within us, infinite peace within us. 


Narayan thank you.

Narayan thank you. 


After the process slowly open your eyes with a smile and express gratitude to The Narayan. 


Main words : Shanti Kalash Meditation, Give your 💯 %, Express your Love.


Narayan Dhanyawaad 

Raj Didi Dhanyawad 

Regards

Mona Rauka 🙏

Recent Posts

See All

Opmerkingen


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page