top of page

SESSION : 20th DECEMBER, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण

20th December 2023 बुधवार सत्संग का सारांश।

सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


।। नारायण नारायण ।।

।। नारायण नारायण ।।


राज दीदी ने सत्र में कहा, हमारे इर्द गिर्द यही चीजें है – व्यक्ति, वस्तु, धन, जगह, वातावरण, परिस्थितियां, इसके अलावा और कुछ नहीं। आपको बहुत सहज, सरल भाषा में कह रहे है इन चीजों के बारे में – व्यक्ति, वस्तु, धन, जगह, वातावरण, परिस्थितियां, इनमें से आप जिंस भी शब्द का  इस्तेमाल करेंगे, वह वैसा रूप दिखाएंगे। 


For Example: आपने कहा कि यह वस्तु बहुत अच्छी है तो उस वस्तु के पॉज़िटिव गुण आपके सामने आ जाएंगे। जगह, जगह में पॉज़िटिव – नेगेटिव दोनों उर्जा होती है, और 50-50% equal है और सुप्त अवस्था में है। जब आप कहते हैं कि यह जगह मेरे लिए भाग्यशाली है तो उस जगह की पॉज़िटिव एनर्जी  ऐक्टिवेट हो जाती है और वो जगह आपके लिए भाग्यशाली बन जाती है। कितना ही आपको कोई आके बोल देवे कि वास्तुदोष है इसमें, यदि आप यह कह रहे हो, कि वह जगह आपके लिए भाग्यशाली हैं तो वह आपके लिए भाग्यशाली ही रहेगी। परिस्थितियां कितनी भी प्रतिकूल हो, यदि आपने इस क्षण से कहा कि “परिस्थितियां मेरे अनुकूल है” तो घर जाकर देख लेना कि सभी लोग आपके अनुकूल होंगे। यदि आपने वातावरण को यह संदेश भेज दिया कि वातावरण मेरे अनुकूल है तो वातावरण आपके अनुकूल होना शुरू हो जाता है। यदि आप कहते हैं कि यह व्यक्ति मेरे लिए भाग्यशाली हैं और यदि आप यही शब्द आपके विरोधी के लिए भी कह रहे हो तो वह व्यक्ति भी आपको सपोर्ट करना शुरू कर देगा। उसको जाके बोलने की जरूरत नहीं है, ब्रह्मांड में आपको सिर्फ positive vibrations और  affirmations देने है, यदि आप सोच भी लेते हैं तो भी वह व्यक्ति आपके लिए पॉजिटिव हो जाता है।


नारायण शास्त्र बिल्कुल सरल और स्पष्ट भाषा में बता रहा है – व्यक्ति, वस्तु, धन, जगह, परिस्थिति, वातावरण इन चीजों के लिए जिन शब्दों का आप प्रयोग करेंगे, वैसे यह बन जाएंगे। अब आपके हाथ में है कि आपको किन शब्दों का प्रयोग करना है। यह व्यक्ति मेरे अनुकूल है, थोड़े समय बाद में देखिये, आपके अनुकूल हो जाएगा। यह वस्तु मेरे अनुकूल है। उसमें हमें विशेष ध्यान रखना पड़ेगा, इसमें भी थोड़े- थोड़े precautions रखने  होंगे।


For Example: आप कह रहे  हैं कि यह जगह अच्छी है मगर यह चीज़ अच्छी नहीं है पर ये जगह अच्छी है। ध्यान से समझ लीजिये बात को। एक चीज़ के लिए आप कह रहे हैं अच्छी हैं, एक चीज़ के लिए कह रहे हैं कि अच्छी नहीं है, ऐसा करने से  वस्तु और जगह दोनों कन्फ्यूजन में आ जाएगी, “किसे अच्छा कहाँ और किसे बुरा कहा..?” इसलिए हमारे पास एक ही choice बचती है, सबको अच्छा बोलो।  एक ही चॉइस है। समझो कोई वस्तु आपके पास आईं, वह आपके काम की नहीं है या आपके पसंद की नहीं है, फिर भी आपको कहना है कि बहुत अच्छी है, इसके काम आ जाएगी, मेरे लिए तो ठीक है ना लेकिन इसके तो काम आ ही सकती है। किसी न किसी के तो काम की है, अच्छा है, उसको गिफ्ट दे देंगे। आपने क्या किया, पॉज़िटिव ऊर्जा को ही जेनरेट किया। आपने कहाँ कि अच्छी है और इसके काम की है। ऐसा करने से आपके पास दूसरी आपके पसंद की वस्तु आ जाएगी। आपने यदि कहा कि मेरे काम की नहीं हैं, तो आपके पास आती हुई वस्तुएं रुक जाएगी।


सारा जादू आपके शब्दों का है। शब्द अपने भीतर असीम उर्जा समेटे हुए है और ज्यों ही हमारे मुँख से निकलता है, वो तरंगें ब्रहमांड में फैल जाती है और जिस शब्द का अपने प्रयोग किया है वैसी घटनाएं घटनी शुरू हो जाती है।

इनायत खान तो कहते हैं – कोहिनूर हीरे से भी कीमती है आपके मुख से निकले हुए शब्द।

तो अभी आपके पास एक ही चॉइस है कि हर व्यक्ति अच्छा है, मेरे अनुकूल है, मेरा well wisher है क्योंकि यदि इनमें से आपने एक के लिए भी नकारात्मक सोचा या बोला तो सब पर असर होगा। राज दीदी ने आगे कहा कि नारायण ने जब हमें भेजा है  तो हर व्यक्ति, हर वस्तु, हर जगह, वातावरण और परिस्थितियां हमारे अनुकूल ही भेजी है और यदि नहीं भी भेजी है तो आपको सामर्थ्य दे रखा है कि बोल – बोल के आप ब्रह्मांड से अनुकूल करवालो। मेरे अनुकूल है, अनुकूल है, अनुकूल है। 

 

 मुख्य शब्द : Positive Affirmations, Think Before You Speak,  अच्छी वाणी, अच्छा जीवन 


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई




Narayan Narayan

The Summary of Divine Wednesday Satsang of 20th December 2023.

The Satsang has been brought to you from the Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsangs.


Raj Didi said that there are various things around us – people, place thing money,  environment, circumstances. Didi further said that she is conveying the message about these things in very simple language – person, place thing, money, environment, circumstances, whichever word you use for them  will  show that form.


For Example: If you said that this thing is very good then the positive qualities of that thing will be revealed to you. The place has both positive and negative energy, and it is 50-50% equal and is in a dormant state. When you say that this place is lucky for me, then the positive energy of that place gets activated and that place becomes lucky for you. No matter how much someone comes and tells you that there is Vaastu defect in it, if you are saying that that place is lucky for you, then it will remain lucky for you. No matter how unfavourable the circumstances may be, if you say from this moment that “circumstances are favourable to me”, then go home and find that everyone will be favourable to you. If you send a message to the environment that the environment is favourable to me, then the environment starts becoming favourable to you. If you say that this person is lucky for me and if you say the same words to your opponent then that person will also start supporting you. There is no need to go and speak to him, you just have to give positive vibrations and affirmations in the universe, even if you think, that person becomes positive for you.


Narayan Shastra is telling in very simple and clear language – person, place  thing, money,  situation, environment, whatever words you use for these things, they will become like that. Now it is in your hands which words you have to use.


This person is friendly to me, see after some time, he will be friendly to you. This item suits me. We will have to take special care in this, some precautions will have to be taken in this also.


For Example: You are saying that this place is good but this thing is not good but this place is good. Understand the matter carefully. You are saying about one thing that it is good and about another thing that it is not good, by doing this both the object and the place will get confused, “Who is called good and where is called bad..?” Therefore, we have only one choice left, say good things to everyone. There is only one choice. Suppose some thing comes to you, it is not of use to you or is not of your choice, still you say that it is very good, it will be useful for this, it is fine for me but it can definitely be useful for this. It is useful to someone or the other, it is good, we will give him a gift. What you said  you generated only positive energy. You said that it is good and it is useful. By doing this you will get another item of your choice. If you say that they are of no use to me, things will stop coming to you.


All the magic is in your words. The word contains immense energy within itself and as soon as it comes out of our mouth, those waves spread in the universe and events similar to the word we have used start happening.


Inayat Khan says – The words coming from your mouth are more precious than the Kohinoor diamond.

So right now you have only one choice that every person is good, friendly to me, my well wisher because if you think or speak negatively about even one of them then it will affect everyone.


Raj Didi further said that when Narayan has sent us, then every person, every thing, every place, environment and circumstances have been favourable to us. He has given you the power to speak to the universe. Get it favourable for you by saying it is favourable to you.


Key words: Positive Affirmations, Think Before You Speak, Positivity, Good speech, Good life.


Narayan  Dhanyawaad 

Raj Didi Dhanyawad 

Regards

Mona Rauka 🙏

Recent Posts

See All

Comentarios


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page