top of page

SESSION : 13th DECEMBER, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण

6th December 2023 बुधवार सत्संग का सारांश।

सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


।। नारायण नारायण ।।


राज दीदी ने सत्र में कहा – हमने बचपन से सुना है, “अपना हाथ जगन्नाथ। नारायण शास्त्र के अनुसार जो left hand है उसमें जगन्नाथजी की/नारायण की उर्जा/Energy प्रवाहित होती।यह Energy सुप्त अवस्था में होती है, शांत है, silent है। इसको हमें जागृत करना पड़ता है।Right hand से अपने left hand की wrist को पकड़ लीजिए और कहिए –

“हे नारायण, आपका धन्यवाद है, आप हर पल हर क्षण हमारे साथ हैं।

इतना कहते से ही इसमें निहित ऊर्जा जागृत हो जाती है। आज हमने यह जितने बजे भी कहा है, ठीक 24 घंटे तक ये ऊर्जा activate रहेंगी। उसके बाद यह शांत हो जाएगी। यदि आपको वापस से इसे जाग्रत करना है तो again आपको repeat करना पड़ेगा, “हे नारायण आपका धन्यवाद है, आप हर पल हर क्षण हमारे साथ है। एक बार आप बोलते है तो 24 घंटे के लिए इसकी ऊर्जा activate हो जाती है।


मन की शांति बनी रहे  और आप forever young रहे  उसके लिए आपको रात को सोते वक्त अपने  left hand  को  नारायण समझकर Heart चक्र पर रखना है। पहले यह बोलना है  - “हे नारायण आपका धन्यवाद हैं, आप हर पल हर क्षण हमारे साथ है,” फिर दूसरा हाथ ऊपर रखा। अभी नारायण की ऊर्जा इससे प्रभावित हो रही है, इससे कहना है कि आप मुझे आशीर्वाद दीजिए कि मैं अपना role सही तरीके से निभा सकूँ। मेरा role क्या क्या है..? सासु का है, माँ का है, बेटी का है, ननद का है। मामी का है, बुआ का है। जो role भी मैं निभा रही हूँ इस क्षण, सहेली का, पड़ोसन का, अपना वो role में सही तरीके से निभा सकूँ  ऐसा मुझे आप आशीर्वाद दीजिए। तुरंत धन्यवाद बोल दीजिये कि आपका धन्यवाद है, आपने मुझे यह आशीर्वाद दे दिया। जब कभी मैं डगमगा जाऊं तो आप मुझे यह याद दिला दीजिएगा ताकि मैं अपना  role सही तरीके से निभा सकूँ। मुझे अपने role में 100% देना है। जो भी role में निभा रही हूँ, बेटी का है, ननद का है, मासी का है, मामी का है, बुआ का है, दादी का है, नानी का है। इसमें मैं अपना 100% दूं। यदि कहीं मेरी गलती हो तो आप मुझे इशारा दे दीजियेगा कि मुझे यह role अच्छी तरीके से निभाना है ताकि drama भी सफल हो और मुझे best Actor का Award मिले। तब देखें, कैसे आपके जीवन में परिवर्तन आता जाता है। 


राज दीदी ने आगे कहा – आजकल आप किसी भी पुस्तक को उठाके देखिये, कोई भी सत्संग join कर लीजिये, कोई भी जो courses चलते हैं, सब के सब लोग मन के शांति पर ही Focus करते है कि ultimately achievement क्या है.? Stress लेकर achieve नहीं करना है, हमारी प्राथमिक्ता क्या है..?? 


मन की शांति priority क्यों है। मन की शांति एक secret है, क्योंकि मन की शांति के साथ कई चीजें जुड़ी हुई है।आपका तन है, आपका मन है, आपका घर, आपकी बरकत, आपकी progress यह सब चीजें इस मन की शांति के साथ ही जुड़ी हुई है। आप ये मत सोचिए कि हमारी उम्र इतनी हो चुकी है 60, 65, 70 की अब कुछ क्या बचा है.? जापान में तो लोग जीना शुरू करते हैं 70 साल की उम्र में। सीढ़ियां चढ़कर जाते है ऊपर, सामान ले-लेके। 


राज दीदी ने आगे कहा – दो पंक्तियों के साथ अपनी वाणी को विराम देना चाहूंगी कि “ईश्वर अपने साथ है, है ना.?  ईश्वर अपने साथ हैं, यकीन की यह बात है।  ईश्वर अपने साथ हैं, यकीन की यह बात है। सदा सफलता साथ हमारे, सदा सफलता साथ हमारे। जब हाथ में उसके हाथ है, जब हाथ में उसके हाथ है, जब हाथ में उसके हाथ है। 

   ।। नारायण नारायणा ।।

 बहुत बहुत धन्यवाद ।। 


लोग कहते है ना दिल की गहराइयों से धन्यवाद, हम NRSP कहते हैं कि

“रोम रोम से धन्यवाद, रोम रोम से धन्यवाद।”

मुख्य शब्द : मन की शांति,  नारायण धन्यवाद, नारायण शास्त्र, NRSP, Gratitude


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई




Narayan Narayan

The Summary of Divine Wednesday Satsang of 6th December 2023.

The Satsang has been brought to you from the Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsangs.


Raj Didi said in the session – We have heard Since childhood, “Apna Haath Jagannath.” According to Narayan Shastra, the energy of Jagannathji/Narayan resides  in our left hand. This energy is in a dormant state,  it is silent. We have to awaken this, to awaken the divine energy. Hold the wrist of your left hand with your right hand and say –

“Hey Narayan, thank you, for being with us for each and every moment.”

Just by saying this the energy gets activated. This energy remains active for exactly 24 hours. After that it will become silent. If you want to awaken it again, then again you will have to repeat, “Hey Narayan, thank for being with us for each and every moment.” When  you say the above prayer, the energy gets activated for 24 hours.


To maintain peace of mind and remain young forever you have to place your left hand on the Heart Chakra while sleeping at night considering it to be Narayan. Then say – “Hey  Narayan, thanks to you, you are with us  each and every moment,” then put the left hand on heart chakra and right hand on it. Narayan’s energy is activated, pray to him to bless you so that you can play your role properly. What is your role..? You have to play all your roles whether as  mother-in-law, mother, daughter, sister-in-law. Aunt or any relationship the best as per your capacity. Pray to The Narayan seek divine blessings so that Whatever role you are  playing at that moment, you can play it properly – whether it is of a mother , daughter, sister, mother -in -law friend, or of a neighbour. Say  “Thank you,  Narayan for  giving the  blessing


Request that Whenever you  deviate from your path, he should remind you, so that you can play your role properly. You have to give 100% in your  role so that the drama also becomes successful and you get the Best Actor Award. Then see how your life changes.


Raj Didi further said Nowadays, if you pick up any book, join any satsang, run any course, everyone focuses only on peace of mind, what is the ultimate achievement? We do not want to achieve anything by taking stress, what is our priority..??


Why is peace of mind a priority? Peace of mind is a secret, because many things are associated with peace of mind. Your body, your mind, your home, your blessings, your progress, all these things are connected with this peace of mind. Do not think that our age has reached 60, 65, 70, what is left now? In Japan, people start living at the age of 70. They are very active, they climb the stairs regularly.


Didi further said  “God is with us, isn’t he? God is with us, this is for sure. Success is always with us when his hand is in your hand.

Narayan Thank you very much.. we express Gratitude to Narayan from each and every cell of our body.



Key words: Peace of mind, Narayan thankyou , Narayan Shastra, NRSP, Gratitude


Narayan Dhanyawaad 

Raj Didi Dhanyawad 

Regards

Mona Rauka 🙏

Recent Posts

See All

Комментарии


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page