SESSION : 27th DECEMBER, 2023 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Dec 27, 2023
- 7 min read
नारायण नारायण
27th December 2023 बुधवार सत्संग का सारांश।
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
।। नारायण नारायण ।।
।। नारायण नारायण ।।
राज दीदी ने इस सत्र में, हमें नए साल का गिफ्ट दिया है। राज दीदी ने कहा आप सभी को नए साल के लिए कैश और वस्तुएं तो बहुत मिली होंगी लेकिन आज नारायण भवन से आप बहुत अच्छी चीज साथ लेकर जाएंगे। जिन लोगों ने Narayan Reiki नहीं सीखी है, जो Non Reiki Channel है उन लोगों के लिए यह Golden Opportunity है।
राज दीदी ने कहा रात को सोते वक्त हमें right hand से left hand में Halu Symbol draw करना है। “दिन भर में हमने प्रकृति से या अड़ोस – पड़ोस से जो चीजें बटोरी हैं – क्रोध, ईर्ष्या, द्वेष, बदले का भाव जो भी चीजें हमारे भीतर समाहित है, यही चीजें आगे जाके रोग का कारण बनती हैं। हमें उन सभी को हमारे सिस्टम से किस तरह निकालना है.? हम फिर से कहते हैं, राइट हैंड से लेफ्ट हैंड में हालू सिंबल को ड्रॉ करना है। सिंबल एक बार ही ड्रॉ करेंगे फिर तीन बार halu, halu, halu बोलेंगे। इसके बाद दोनों हाथों को जोड़ लीजिए ताकि दोनों हाथों में इस सिंबल की ऊर्जा आ जाए फिर आप नारायण नारायण कहेंगे।
हमारी बॉडी का सेंटर हमारा Heart है और वह लेफ्ट साइड में है, यहीं पर सारे Emotions भी होते हैं। लेफ्ट हैंड, जिसे हम नारायण के नाम से भी जानते है, लेफ्ट हैंड हमें heart चक्र पर रखना है और राइट हैंड हमें solar plexus पर रखना है, जहां पर हमारे सभी ऑर्गन्स है, जो हमारे तन की सफाई करते हैं। हमारा लेफ्ट हैंड heart चक्र पर और राइट हैंड उसके ठीक नीचे solar plexus पर और हमारी पोज़ीशन क्या रहेंगी.? बिस्तर पर, लेटे हुए, “हां, लेटे हुए” सोए हुए नहीं। हमें सबसे पहले नारायण से प्रार्थना करनी है। “नारायण नारायण, नारायण आपसे प्रार्थना है, कि यह halu symbol जो हमने ड्रॉ किया है उसकी यह खासियत है कि – जो भी नेगेटिविटी होती है, चाहे तन की हो, चाहे मन की हो, चाहे जगह की हो और चाहे जहाँ की भी नेगेटिविटी हो, halu सिंबल उस नेगेटिविटी को अपने भीतर समेट लेता है।“ हमें यह संदेश देना है कि मेरे भीतर जो भी नेगेटिविटी है वह सब halu सिंबल अपने भीतर समेट रहा है। जैसे ही आपने प्रार्थना की वैसे ही halu सिंबल अपना काम करना शुरू कर देता है और आपके भीतर के विचार, व्यवहार, वाणी की जो भी नेगेटिव ऊर्जा है वह अपने भीतर समेट लेता है। राइट हैंड की पॉजिटिव ऊर्जा मेरे शरीर के भीतर जाकर, सभी अंगों तक जाकर उनसे अपना काम सही तरीके से करवा रही है। राइट हैंड की ऊर्जा से हमारे तन के भीतर के सभी organs की क्लीनिंग होती है और लेफ्ट हैंड से हमारे मन में जो भी नकारात्मक भाव है उन सब की क्लींजिंग होती है। जब आप सोते-सोते कोई मैसेज देते हैं या बोलते-बोलते सोते हैं तो आपके brain और तन की हर कोशिका तक वहीं संदेश पहुंचता है। हमारा ब्रेन जो मैसेज देता है, हमारी बॉडी को उस मैसेज को मानना पड़ता है, OK करना पड़ता है। आपने इंस्ट्रक्शन दिया और आपको नींद आ गई। उसके बाद brain का एक ही काम है, आपका brain रात भर आपके शरीर को यही पॉजिटिव मैसेज देगा कि आपके भीतर जो भी नकारात्मक ऊर्जा है वह halu सिंबल अपने भीतर समेट रहा है। सुबह आप एकदम तरोताजा उठते हैं क्योंकि तन भी खुश है और मन भी खुश है, आपके शरीर की सारी नकारात्मक ऊर्जा निकल गई है।सुबह उठते ही, बेटर है की उठते से ही आप “नारायण मेडिटेशन” करें। यह मेडिटेशन कैसे करना है वह हम रिपीट कर देते हैं ताकि आने वाला साल आपके लिए सौभाग्यशाली साबित हो। ब्रह्मांड में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरीके की ऊर्जा है लेकिन नारायण मेडिटेशन के वक्त हमें सिर्फ पॉजिटिव एफर्मेशंस का ही प्रयोग करना है ताकि ब्रह्मांड की पॉजिटिव चीजें, अच्छाई, भलाई, करुणा ही आपके नजदीक आए। जब हम राम राम का उच्चारण करते हैं तो सकारात्मक ऊर्जा ही अपने नजदीक आती है और नकारात्मक ऊर्जा automatically पिछे चली जाती। लेफ्ट हैंड still रहेगा और राइट हैंड से ब्रह्मांड की सारी पॉजिटिव ऊर्जा, अच्छाई, भलाई, करुणा को राम राम १०८ की माला के साथ पॉजिटिव ऊर्जा के रूप में समेटना है। जैसे ही आपकी माला कंपलीट हुई आपको दोनों हाथों को इस तरह आपके सर पर रखना है जैसे आपने आपके सर पर कोई घड़ा पकड़ा हुआ हो। आपको अपने सर पर हाथों को तब तक रखना है जब तक आपको हल्का फिल ना हो। जैसे ही आपको लगे कि आपके हाथ हल्के हो गए हैं, आप धीरे से अपने हाथों को नीचे रख लीजिए। आप यह महसूस करेंगे कि आपके क्रॉउन चक्र के माध्यम से आपके भीतर ब्रह्मांड की सभी पॉजिटिव ऊर्जा, अच्छाई, भलाई, करूणा प्रवेश कर रही है। तीन बार गहरी सांस लीजिए, दोनों हाथों को आपस में रब कीजिए और फिर हाथों को शरीर के उन अंगों पर लगाइए जहां पर आपको दर्द है। तत्पश्चात मुस्कुराते हुए अपनी आंखें खोलिए।
।। नारायण नारायण ।।
।। नारायण नारायण ।।
यह मेडिटेशन आपको Miraculous Results देगा की नारायण रेकी सत्संग परिवार से जुड़ने के बाद हम तन, मन, धन और संबंधों से स्वस्थ हो रहे हैं।
दो पंक्तियों के साथ आज के सत्र की पूर्णाहुति करना चाहुंगी “कुछ कहूं मैं प्यार से, कुछ कहूं मैं प्यार से, कुछ सुनू मैं प्यार से। कुछ कहूं मैं प्यार से, कुछ सुनू मैं प्यार से। जिंदगी आपकी हर पल हसीन हो, जिंदगी आपकी हर पल हसीन हो। यही दुआ करू मैं परवरदिगार से।
मुख्य शब्द : Halu Symbol, NRSP, positive affirmations, Narayan Meditation, Seven Star Life
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
Narayan Narayan
The Summary of Divine Wednesday Satsang of 27th December 2023.
The Satsang has been brought to you from the Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsangs.
Raj Didi gave everyone, a New Year gift. Raj Didi said that every one must have received a lot of cash and gifts for the New Year, but today they would receive very good gift from The Narayan Bhawan. This is a Golden Opportunity for those who have not learned Narayan Reiki, who are Non Reiki Channels.
Raj Didi said that before sleeping at night, we have to draw “Halu Symbol” from our right hand on the palm of left hand. The things that we have collected from nature or from our neighbourhood throughout the day – anger, jealousy, hatred, the feeling of revenge, all the things that are embedded within us, these things go on to become the cause of disease. How do we get all of them out of our system.? Draw the halu symbol from right hand on left hand. Draw the symbol only once and then call out the name thrice Halu, Halu, Halu. After this, join both the hands so that the energy of this symbol is activated in both the hands, then say “Narayan Narayan..”
Our heart is on left side and this is where all the emotions occur. Left hand, which we also know as Narayan, we have to keep the left hand on the heart chakra and the right hand on the solar plexus, where all our organs which clean our body are connected. Our left hand is on the heart chakra and our right hand is just below it on the solar plexus. While lying down on bed. First of all we have to pray to The Narayan. “I pray to you that the specialty of this halu symbol is whatever negativity is there, whether it is of the body, whether it is of the mind, whether it is of the place or wherever the negativity is there the halu symbol encompasses that negativity within itself.” We have to give this message that whatever negativity is there within me, the halu symbol is capturing it within itself. As soon as you pray, the halu symbol starts working.
Whatever negative energy is there in your thoughts, emotions behaviour, halu symbol absorbs that within itself. The positive energy of the right hand seeps inside your body, reaches all the organs and make them do their work properly. With the energy of the right hand, all the organs inside your body are cleaned and with the help of the left hand, all the negative emotions in your mind are cleansed. When you send a message while sleeping the message reaches every cell of your brain and body. Whatever message our brain gives, our body has to accept that message and follow it. You gave instructions and you fell asleep. After that, the brain has only one job, your brain will give this positive message to your body throughout the night that whatever negative energy is within you, it is absorbed by the halu symbol. In the morning you wake up completely refreshed because your body and mind are also happy, all the negative energy from your body has gone. It is better that you do “Narayan Meditation” as soon as you wake up in the morning. Didi said she would repeat how to do this meditation so that the coming year proves to be fortunate for the satsangees. There is both positive and negative energy in the universe, but during Narayana meditation, we have to use only positive affirmations so that only the positive things of the universe, goodness, compassion come near you. When we chant Ram Ram, only positive energy comes near us and negative energy automatically goes back. The left hand will remain still and with the right hand all the positive energy of the universe, goodness, compassion has to be collected with the chant of Ram Ram 108. As soon as your Ram Ram mala is completed, you have to place both your hands on your head as if you are holding a pitcher on your head. You have to keep your hands on your head until you feel a slight weight on your crown chakra.As soon as you feel that your hands have become light, slowly put your hands down. You will feel all the positive energy of the universe, goodness, compassion entering within you through your Crown Chakra. Take deep breaths three times, rub both hands together and then place hands on those parts of the body where you feel any pain. After that, open your eyes with a smile. Say “Narayan Narayan”
This meditation will give you miraculous results. After joining Narayan Reiki Satsang family, we are getting healthy in body, mind, money and relationships. Didi concluded the session with blessings for everyone.
Key words : Halu Symbol, NRSP, Positive Affirmations, Narayan Meditation, Seven Star Life
Narayan Dhanyawaad
Raj didi Dhanyawaad
Regards,
Mona Rauka 🙏
Commenti