top of page

SESSION : 10th MAY, 2023 {WEDNESDAY}

Updated: May 10, 2023

नारायण नारायण

*10 May 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।*

*सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।*

*यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*


*प्रश्न : 1* बहुत बार हम कोशिश करते हैं कि हमारी वाणी सभी के साथ मीठी रहे। मगर कभी-कभी संस्था में, घर में या कहीं भी कोई कर्मचारी अपना काम ठीक से नहीं करते हैं तो हमारी वाणी तेज हो जाती है और हम उंचा बोलने लगते हैं। हम इसे कैसे control करें..??

राज दीदी ने कहा रात को सोने के पहले दस मिनट के लिए उस व्यक्ति को visualise करिए औरका काम न करने का एक बहुत बड़ा reason यह होता है कि हम लोग सीधे उस पर दोषारोपण करते हैं। कई बार हमारी negativity उस कार्य को संपन्न होने से रोक देती है और हम दूसरे पर दोषारोपण कर देते हैं। राज दीदी ने कहा कि हमारे चिल्लानें से क्या वह काम कर देता है क्या..?? अगर करता भी है तो डर के मारे करता है। उस वक्त उसके मन से आपके लिए सिर्फ negativity ही निकलती हैं। चिल्लानें से हमारे नए कर्म बंधते हैं। राज दीदी ने कहा वाणी का सदुपयोग करें‌। हमें अपनी यह सोच बदल देनी चाहिए, यह मानसिकता हमें बदल देनी होगी कि helper या संस्था का कर्मचारी बिना चिल्लाए काम नहीं करता। कभी धीरे बोल कर देखिए, प्यार से बोल कर देखिए तब भी अगर वह कार्य नहीं कर रहा है तो उसका reason जानने की कोशिश करिए।

राज दीदी ने कहा रात को सोने के पहले दस मिनट के लिए उस व्यक्ति को visualise करिए और appreciation भेजिए, positive vibrations भेजिए *”आप बहुत sincere है, responsible है, एक बार बोलने पर ही काम कर देते हैं”।* अपनी वाणी पर संयम रखिए, positive affirmations भेजिए और आप पाएंगे कि अगली बार आप जितने प्रेम से उससे व्यवहार करेंगे उतने ही प्रेम से before time वह आपका काम करके देगा। आपका volume तेज नहीं हुआ मतलब Love, Respect, Faith, Care (LRFC) सुख, शांति, समृद्धि भरा वातावरण रहेगा।


*प्रश्न : 2* कोई हमारे साथ गलत व्यवहार कर रहा है तो हम हमारी मन की शांति कैसे बनाएं रखें..??

राज दीदी ने कहा कि अगर कोई हमारे साथ गलत व्यवहार करता है, तो वह हमारे कर्मों का नतीजा है, वह मात्र एक माध्यम है। हम किसी की वजह से सुख भोगते हैं या दुख भोगते हैं, वह सिर्फ एक माध्यम रहता है, कर्म हमारे रहते हैं। जैसे ही हमें यह awareness हो गई कि यह हमारे कर्मों का फल है‌। हम उस व्यक्ति से गलत व्यवहार नहीं चाहते हैं और हम हमारी मन की शांति भी चाहते हैं। हम सहज ही घर के लोगों से यह चर्चा कर बैठते हैं कि इसने मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया। जिस तरीके का अच्छा व्यवहार हम उनसे expect करते हैं, हमें उस व्यक्ति को वैसा ही positive affirmation भेजना चाहिए। ब्रह्मांड कहता है, universe कहता है, प्रकृति कहती है कि आपको जो चाहिए वह बोलो, जो आप बोलते हो वह मैं आपको ला कर देती हूं। यह बात सही है कि उनका व्यवहार गलत है मगर आपको positive affirmations देना चाहिए ताकि सामने वाले का व्यवहार आपके प्रति Love, Respect, Faith, Care से परिपूर्ण हो जाए। आग में आप पानी छिड़कने का काम करिए और मन ही मन यह बोलते रहिए कि वह बहुत loving है, caring है, polite है। Immediately उनके actions positive में convert हो जाएंगे। यह vibration आपके भीतर हो रहे हैं फिर भी positivity सामने वाले पर नजर आएगी। आप यदि यह बोल देते हैं कि इनका व्यवहार तो हमेशा से ऐसा ही है तो उनमें changes कभी नजर नहीं आएंगे।

प्रकृति कहती है *”What you Want, I will Give..”* आप प्रकृति को बताइए ताकि प्रकृति आपके लिए व्यवस्था कर सकें कि आपको क्या चाहिए। Positive affirmations आपको तब तक देने होंगे जब तक मनचाहा परिवर्तन आपको नजर नहीं आता। राज दीदी ने एक उदाहरण के माध्यम से समझाया कि कांच का कोई कीमती सामान हमारे हाथ से टूट जाता है तो हम झट से कह देते हैं कि गलती से टूट गया। उसी तरह ही किसी हैल्पर से कीमती सामान टूट जाए तो हम उसे क्षमा नहीं कर पाते, क्षमा कर देना चाहिए।


*प्रश्न : 3* कुछ कार्य के लिए हम कभी कभी झूठ बोल देते हैं और फिर हमें एहसास होता है और पछतावा भी होता है कि हमने यह गलत कर दिया, हमारे इस कार्य से किसी दूसरे को ठेस न पहुंचे। हम ऐसा क्या करें कि हम झूठ ना बोले ताकि हमें बाद में पछताना ना पड़े..??

राज दीदी ने कहा कि रात को सोते वक्त हम जो मैसेज देते हैं, हमारा subconscious mind 6:7 घंटे इस मैसेज पर काम करता है। रात को सोने के पहले और उस scene को याद करना है जब आपने अपनी या किसी और की गलती छुपाने के लिए झूठ बोला था। पिछली बार मैंने झूठ बोला, मुझे पछतावा हुआ अब आगे मुझे यह नहीं करना है। जो झूठ बोला था उसकी ऐवज में सच बोल देना चाहिए था फिर आपको पछतावा नहीं होता। यह करने से दोबारा आपके जीवन में कभी ऐसा कोई प्रसंग आयेगा तो आप कभी भी झूठ नहीं बोलेंगे, सच ही बोलेंगे।प्रकृति से आपका यह कमिटमेंट होता है। झूठ जो आपने बोला है उसका कर्म आपको बहुत कम भोगना पड़ता है और प्रकृति से आपको heavy discount मिल जाता है। दुबारा ऐसा प्रसंग सामने आने पर subconscious mind आपको guide करेगा कि यहां मुझे सच ही बोलना है और आपका focus हमेशा सच बोलने पर ही रहेगा।


*मुख्य शब्द :* सच्चाई, प्रकृति, positive affirmations, subconscious mind


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी

मलाड, मुंबई



Narayan Narayan The Summary of Divine Wednesday Satsang of 10 May 2023.

The satsang is brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s divine satsang.

This is a question answer session.


Question : 1) Many times we try that we speak sweetly with everyone.. But sometimes in the organization, at home or anywhere, an employee does not do his work properly, our volume rises and we start speaking loudly. How do we control it..??

Raj didi said for this you have to do sadhna continuously. We usually blame the other person . Many times it is our negativity that stops some of our work from being accomplished but we blame others. Didi enquired does he work properly when you shout on him, and even if he does, he does so out of fear. At that time only negativity comes out of his mind for you. Your new karma is accumulated by shouting.

Raj Didi said make good use of your speech. We should change our thinking, we have to change this mindset that the helper or the employee of the organization does not work without shouting. Try speaking softly , try speaking with love, even then if he is not working, then try to know the reason. Raj Didi said, visualise that person before sleeping at night and send appreciation, send positive vibrations “You are very sincere, responsible, complete work timely”.for atleast 10minutes. Be positive in speech, send positive affirmations and you will find that next time you are behaving very nicely with him..and he will also do his work before time because of your good behavior. If your volume is not raised , it means that happiness, peace and prosperity will prevail.


Question: 2) If someone is misbehaving with us, how can we keep our peace of mind..?? Raj Didi said that if someone misbehaves with us, it is the result of our Karma, he is just a medium. We are happy or suffer because of , our own actions . As soon as we get this awareness that it is the result of our deeds. We do not want to misbehave with another person and we also want our peace of mind. We discuss his behavior with our family members. We should send the affirmation here as per the behavior we expect from him.. The universe says, “Tell whatever you want, I will get you what you want “. It is true that his behavior is wrong, but you should give positive affirmations so that the behavior of the other person becomes full of love, respect, faith and care towards you. Do the work of sprinkling water in the fire and keep saying in your mind that he is very loving, caring, polite and immediately his action will convert into positive. These vibrations are within you, still the positivity will be visible on the other person. If you say that his behavior has always been like this, then he will never change “.

Nature Says “What You Want I Will Give”. You tell the universe so that it can be arranged for you . You have to give positive affirmations until you see the desired change. Raj Didi explained with an example that if a precious glass item breaks from our hands, then we immediately say it was broken by mistake. In the same way, if a valuable is broken by a helper we cannot forgive him. He Must be forgiven.

Question: 3 Sometimes we speak lies for some work and then we realize and regret that we have done wrong so that no one else gets hurt . What should we do so that we do not have to lie and regret later after hurting someone a lot..??

Raj Didi said that the message we give while sleeping at night, our subconscious mind works on this message for 6:7 hours. Before sleeping at night, remember the scenes , when you lied to hide your or someone else’s mistake. “Last time I lied, I regret it, now I don’t have to do it again. If you had spoken the truth , then you would not have regretted. By doing this, if such an incident ever comes again in your life, then you will never lie, you will only tell the truth. You have to give this commitment to nature. If you do so You will have to suffer very little for the lies you have told and you also get a discount from nature. When such a situation comes again, the subconscious mind will guide you that here I have to tell the truth and your focus will always be on telling the truth.


Key term : Sub conscious mind, Truth, universe


Narayan Dhanyawad

Raj Didi Dhanyawad

Regards Mona Rauka

Recent Posts

See All
SESSION : 3rd MAY, 2023 {WEDNESDAY}

नारायणनारायण *3 rd May 2023 बुधवारसत्संग का सारांश ।* *सत्संगआपके लिए राज दीदीके दैविक सत्संग के खजाने सेलाया गया है।* राजदीदी ने सत्र...

 
 
 
SESSION : 26th APRIL, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण *26 April 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।* *सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।* राज दीदी ने...

 
 
 
SESSION: 19th APRIL, 2023 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश 19 April 2023 सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। *यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*...

 
 
 

コメント


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page