top of page

SESSION: 3 AUGUST, 2022{WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश ३ अगस्त २०२२

सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


*”यह प्रश्न उत्तर का सत्र है”।*


*प्रश्न : यदि कोई हमें HURT करता है या हमसे ईर्ष्या करता है तो हमें क्या करना चाहिए..?*

राज दीदी कहते हैं कि हम यदि किसी को HURT करते हैं तो वो HURT हमें RETURN में मिलता ही

है। जो हम देते हैं वो हमें ब्याज समेत प्राप्त होता ही है। राज दीदी कहते हैं कि यदि आपको कोई

HURT करता है और आपने कभी उसे HURT नहीं किया है तो वो नकारात्मक उर्जा कहीं और से आपके

पास आ रही है, कहां से आ रही है..? यदि आपने किसी तीसरे इन्सान को जाने – अंजाने HURT किया

हो, मानो – आपका STAFF या HELPER तो वो नकारात्मक उर्जा आपके पास किसी और व्यक्ति के

द्वारा HURT के रूप में पहुंचती है।

राज दीदी कहते हैं कि संसार में दो तरह की उर्जा है, *”नकारात्मक और सकारात्मक”।* यदि हम किसी

की निन्दा, चुगली, बुराई करते हैं तो नकारात्मक उर्जा हममें प्रवेश करती है और HURT के रूप में हमारे

पास आती है। इस HURT को रोकने के लिए हमें किसी भी व्यक्ति के लिए गलत बोलना बंद कर देना

चाहिए और साथ ही किसी भी व्यक्ति के बारे मे गलत सुनना बंद कर देना चाहिए। इससे नकारात्मक

उर्जा का प्रवेश ही नहीं होगा।

*जैन धर्म में कहा गया है कि हम कण भर देते हैं और वो मण भर भेजता है।* १ के उपर ११ मिलता

है, ये ध्यान रहे, WITH INTEREST आप तक पहुंचता ही है।


राज दीदी ईर्ष्या के बारे में कहते हैं कि यदि कोई व्यक्ति हमसे ईर्ष्या करता है तो वो मुख से नहीं

बोलता, बोलता है क्या..? हमें कभी भी ये नहीं सोचना चाहिए कि यदि कोई हमसे ईर्ष्या करता है तो

उसे और जलायेंगे। राज दीदी कहते हैं कि यदि हमें हमारे CIRCLE से पता चले कि फलाना व्यक्ति

हमसे ईर्ष्या की आग में जल रहा है तो हमें क्या करना चाहिए..? यदि आपको यह पता चल जाए कि

हमारी बड़ी गाड़ी से किसी को ईर्ष्या है तो झट से नारायण का धन्यवाद करना चाहिए और साथ ही

प्रार्थना करनी चाहिए कि उसे भी बड़ी गाड़ी मिल जाए। यह करने से आप तक नकारात्मक उर्जा पहुंचती

ही नहीं है। इस व्यक्ति को भी यह दे दिजीए, इसका जीवन भी सुख, शांती, सेहत, समृद्धि से भर

दिजीए। कहीं आग लगी हो और कोई उसपर KEROSENE डालता है तो उसके चपेटे में वह खुद ही

आएगा, तो KEROSENE की जगह पानी डालना चाहिए। जब सामने से नकारात्मक उर्जा निकलेगी ही

नहीं तो हममें प्रवेश कहा से करेगी..? राज दीदी कहते हैं कि जिसके भीतर ईर्ष्या का भाव आता है वो

खुद तो जलता ही है और साथ ही में खुद की AURA (वातावरण) को भी पुरा-पुरा PACK कर देता है।

राज दीदी कहते हैं कि यदि आपके भीतर नकारात्मक ईर्ष्या का भाव आता है तो आपकी उन्नति, प्रगति,

सफलता रूक जाती है। आपको किसी की कोई चीज से ईर्ष्या हो और आपको उसकी और कोई मनशा के

बारे में पता हो तो नारायण से धन्यवाद करें कि हे नारायण आपका धन्यवाद है कि आपने उस व्यक्ति

को वो चीज दें दी है। और उसके लिए तुरंत प्रार्थना शुरू कर देनी चाहिए और उसका चेहरा ध्यान में

रखते हुए कहना चाहिए *I LOVE YOU, I LIKE YOU, I RESPECT YOU..*

आप जब उनके लिए प्रार्थना करेंगे तो आपके कार्य सफलतापूर्वक होते चले जाएंगे क्योंकि *WHAT

EVER YOU GIVE YOU RECEIVE*


*सार – जैसी करनी वैसी भरनी*


*मुख्य शब्द : नकारात्मक उर्जा, HURT, ईर्ष्या*


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी




Summary of Divine Wednesday Satsang of

3 August 2022.

The session is brought to you from The Treasure box of RajDidi’s Divine Satsangs.

“This is a question answer session”.


Query : what should we do if someone hurts us or is jealous of us..?

Raj didi said, that if we HURT someone, we get that HURT in RETURN. Whatever

we give, we receive with interest. Raj didi said that if someone hurts you even if you,

have never HURT him, then that negative energy is coming to you from somewhere

else, where is it coming from..? If you have HURT any third person knowingly or

unknowingly it is coming from him.

For example you have hurt your staff or helper then that negative energy reaches

you in the form of HURT by someone else.

Raj didi says that there are two types of energy in the world, “negative and positive”.

To stop this HURT, we should stop speaking negative about any person and also stop

hearing negative about any person. By following this , we can avoid negative energy.

 In Jainism it is mentioned that if *we give kaan we receive maan* means what

ever we give we receive in multiples *

Always remember if you give1 you get 11 times more as the universe gives you with

interest .

Raj didi explained in detail about jealousy, if a person is jealous of us, he will never

convey to us …We should never think that if someone is jealous of us, then we should

make him more jealous or irritate him .Raj didi said that if we come to know from

our friends that any particular person is jealous from us then what should we do..?

If you come to know that someone is jealous of your big car, then you should

immediately thank Narayan and at the same time pray that he also gets a similar car.

By doing this, negative energy does not reach you. Always pray that particular person

also gets abundance and may his life also be filled with happiness, peace, health,

prosperity. If there is a fire somewhere and someone pours kerosene on it, then he

himself will be burnt .

We should pour water to extinguish fire instead of kerosene. When negative energy

does not come out from other person, then how it will reach us..? Raj didi says that

the one who has feeling of jealousy, not only hurts himself he damages his AURA

also.


Raj didi emphasized that if negative energy like jealousy is within you, then your

progress and success is affected. If you are jealous of someone’s particular thing

and you know about his priority wish, then say Thank you Narayan that you have

fulfilled his priority wish and immediately start prayer for him.

Visualise his face and say, *I LOVE YOU, I LIKE YOU, I RESPECT YOU..*

When you pray for them, your work will be done. *WHAT EVER YOU GIVE YOU

RECEIVE*

Narayan Dhanyawad

Raj Didi Dhanyawad

Regards Mona Rauka ��

Key words

Negative energy, Hurt, Jealousy ..

Recent Posts

See All
SESSION: 27 JULY, 2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश २७ जुलाई २०२२। सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। राज दीदी एक सत्य प्रसंग के...

 
 
 
SESSION: 20 JULY,2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश २० जुलाई २०२२। सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। राज दीदी शिवा के माध्यम से...

 
 
 
SESSION: 6TH JULY, 2022 {WEDNESDAY}

(Please Scroll below to read in English) नारायण नारायण 6 जुलाई 2022 दैविक बुधवार सत्संग का सारांश। सत्संग आपके लिए राजदीदी के दैविक...

 
 
 

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page