SESSION: 20 JULY,2022 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Jul 20, 2022
- 4 min read
दैविक बुधवार सत्संग का सारांश २० जुलाई २०२२। सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के
खजाने से लाया गया है।
राज दीदी शिवा के माध्यम से कहते हैं, मनुष्य को हमेशा शांत और सकारात्मक रहना चाहिए। शब्दों
का सही इस्तेमाल करना चाहिए।
शिवा रोज रात को घर पर देरी से आता और देरी से सोता और सुबह देर से उठता। शिवा के देर से
उठने पर परिवार के सदस्यों से टोका जाता तो शिवा उनपर गुस्से से चिल्लाता।
जब खाना शिवा के अनुसार नहीं बनता तो खाने में कमी निकालता और क्रोधित हो जाता और कहता
जब भोजन में स्वाद ही नहीं है तो मैं खाना कहां से खाऊंगा, अपने खाने पर किए गए क्रोध को जायज
ठहराता।
शिवा का वजन निरंतर बढ़ता जा रहा था और घर के सदस्य टोकते तो शिवा कहता मेरे पास
एक्सरसाइज करने का समय ही नहीं है।
जब शिवा गलत तरीके से पैसे कमाता, तब पिताजी के रोकने – टोकने पर उन्हीं पर चिल्लाता और
कहता कि कई लोग गलत तरीके से पैसे कमाते हैं।
मैं गलत तरीके से पैसे कमा रहा हूँ ये मुझे तब एहसास हुआ जब मेरे ५३ साल के चाचाजी ने कहा
मुझे कम्प्यूटर चलाना नहीं आता और मुझे सीखने में कोई इंटरेस्ट भी नहीं है, वहीं मेरे ६५ वर्षीय
पिताजी ने कहा कि क्या हुआ यदि मैं पैंसठ साल का हूँ तो, में अब भी कंम्पयूटर सीख सकता हूँ और
आज उनको कंम्पयूटर की पूरी जानकारी है।
शिवा कहते हैं, *”तो क्या हुआ “* शब्दों का इस्तेमाल मैं गलत तरीके से कर रहा था और यदि मैं इसे
इसी तरह इस्तेमाल करता रहा तो जीवन में पिछड़ता चला जाऊंगा। इन शब्दों का इस्तेमाल मैंने इस
तरह करना शुरू किया, तो क्या हुआ यदि मैं रात को देरी से सोता हूँ तो, यदि थोड़ा सा भी एफर्ट डालूं
तो मैं जल्दी उठ सकता हूं। इस बाबत *”बड़ी सोच का बड़ा जादू”* एक पुस्तक *”द मैजिक औफ थिंकिंग
बिग”* उसके लेखक मिस्टर डेविड ने बहोत सुंदर व्याख्या कि है।
द मैजिक औफ थिंकिंग बिग के लेखक लिखते हैं कि दिन भर मे हमारे दिमाग में बहोत सारे विचार
आते हैं, यहां पर उनका कहना है कि *”दो फोर मैन”* यानि कि *”दो वाचमैन”* बैठे हुए हैं। उन्होंने
उनका नाम मिस्टर नेगेटिव और मिस्टर पोजीटिव बताया।
शिवा के मन में जो पहले विचार चलता था, रात को देरी से सोना और सुबह देरी से उठना, किसी के
टोकने पर चिल्लाना। इतना कहकर न रूकना और संवाद को आगे तक ले जाना। ज्यौं ही हमारी वाणी
तेज हुई और हमने बहस करना शुरू किया, हम संदेश शिवा के माध्यम से दें रहे हैं, मेरी बहनों पर भी
ये चीजें लागूं होती है। क्योंकि हेल्थ और वैल्थ सभी को सही चाहिए।
ज्यौं ही आपकी वाणी तेज होती है आपके शरीर में नकारात्मक तरंगों का प्रवेश शुरू हो जाता है।
शिवा का खाने को लेकर घर वालों पर क्रोधित होना, गलत तरीके से पैसे कमाने पर पिताजी पर
चिल्लाना, वजन बढ़ने पर किसीके कुछ बोलने पर बहाने बनाना ये सभी शिवा के भीतर नेगेटिविटी बढ़ा
रही है। ये नेगेटिव तरंगें शरीर के भीतर है और ये हमारे अस्वस्थ होने का बोहोत बड़ा कारण है। इन
तरंगों की वजह से आपका स्वभाव, व्यापार, व्यवहार सभी अस्वस्थ हो जाता है और उतनी ही हमारी
वाणी तेज और तीखी होती है। ये तरंगें दिखाई नहीं देती, अदृश्य होती है। ये हैल्थ और वैल्थ दोनों पर
इफैक्ट करती है।
*”बड़ी सोच का बड़ा जादू”* के लेखक मिस्टर डेविड कहते हैं कि, दोनों तरंगे बहुत एक्टिव हैं, *सही
विचार करके हम अपनी पोजीटिव एनर्जी का सदुपयोग कर सकते हैं।*
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी
प्रमुख शब्द
वाणी का सदुपयोग
Summary of The Divine Wednesday Satsang of 20 July 2022. The Satsang is brought to you from the
Treasure Box of Raj Didi’s Divine Satsangs.
Raj didi conveyed her message through the story of Shiva . Didi says one should always stay calm and
positive. Words should be used correctly.
Shiva would come home late every night and sleep late and wake up late in the morning. When Shiva was interrupted by the family members for getting up late, Shiva would shout angrily at them.
When the food was not prepared according to choice of Shiva, he used to get angry and say that when the food does not taste good , then how can he eat thus justify his anger for not eating food.
Shiva’s weight was increasing continuously and when the members of the house told him to take care of health Shiva would say ‘ I do not have time to exercise’.
When Shiva used to earn money by wrong means , he would shout at his father when ever he warned him to work honestly .Shiva would say that many people earn money in a by wrong means.
Shiva realized tjat that he was earning money the wrong way when his 53 year old uncle said’ I don’t know how to operate a computer and I have no interest in learning, while my 65 year old father said *so what* if I am sixty five years old , I can still learn computer and he has complete knowledge of computer.
Shiva muses, *I was using the words *so what* in a negative way and if I keep using it like this then I will move backward in life. Shiva started using these words in a positive manner, *so what* if I sleep late at night, if I put a little effort then I can get up early. *In this regard* * “The Magic of Thinking Big”
* Its author7 Mr. David has given a very beautiful explanation.
The author of The Magic of Thinking Big writes that many thoughts come to our mind throughout the day,he explauns that *”two four men”* ie *”two watchmen”* are sitting. They named him Mr. Negative and Mr. Positive.
Previously Shiva use to sleep late at night and wake up late in the morning, shouting at family members interruption. As soon as our voice get louder and we start arguing, health and wealth are affected
As soon as your speech becomes loud, negative vibrations start entering your body.
Shiva would get angry at the family members if food not of his choice shouting at father for earning 1100 making excuses for weight gain. All these things were increasing negativity within Shiva. These negative waves are inside the body and this is a big reason for our
Ill health . Because of these waves, our nature, business, behavior all These waves are invisible. It affects both health and wealth. Mr. David, the author of “Big Magic of Big Thinking” says that both the waves are very active, * by thinking right we can utilize our positive energy.
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards Mona Rauka
Comments