SESSION: 27 JULY, 2022 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Jul 27, 2022
- 3 min read
दैविक बुधवार सत्संग का सारांश २७ जुलाई २०२२।
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
राज दीदी एक सत्य प्रसंग के माध्यम से राघव की कहानी हमें बता रहे हैं।
राघव बनारस के एक चर्चित (प्रसिद्ध) लस्सी की दुकान पर अपने ४-५ दोस्तों के साथ बैठे थे और
लस्सी के आने का इंतजार कर रहे थे।
उनके बीच हंसी – मजाक चल ही रहा था कि वहां एक ७०-७५ वर्ष की बुजुर्ग महिला आ गई जिसकी
दयनीय स्थिति थी, उसको देखकर लग रहा था कि वह बहुत भूखी है।
वह राघव के सामने भीख मांगते हुए हाथ पसारकर खड़ी हो गई। दया से राघव ने उसे कुछ देना चाहा
और अपने जेब में हाथ डालने लगे। उन्होंने अपने जेब में हाथ डाला ही था कि उनके मन में एक भाव
आया और उन्होंने अपने जेब से कुछ निकखले बिना ही हाथ बाहर खींच लिया और उस बुजुर्ग महिला से
पूछ बैठे कि *”दादी लस्सी पिओगे”।*
उनके इस प्रश्न से दादी तो कम लेकिन राघव के मित्र अधिक अचंभित हुए क्योंकि राघव उन्हें कुछ
थमाते तो ५-१० रूपए ही थमाते परंतु लस्सी तो पुरे २५ रूपए की थी।
संकोच करते हुए दादी ने हां में गर्दन हिलाई और अपने पल्लू में से कुछ निकलकर राघव के सामने रख
दिया, अंदाजन वो उसके दिनभर की कमाई रही होगी, जोकि ५-७ रूपए थे।
राघव ने पूछा *”दादी ये क्या..??”* तो उसका उत्तर था कि बाबू जी लस्सी बहुत महंगी है, आप
इसे मिलाकर पैसे चुका दीजिए।
यह सुनकर राघव की ऑंखे भर आई और उन्होंने दुकानदार से एक और लस्सी लाने को कहा। उन्होंने
उस बुजुर्ग महिला से कहा कि दादी ये पैसे आप अपने पास रखिए और वह बुजुर्ग महिला अपने पास पैसे
रखकर वहीं नीचे जमीन पर बैठ गई। राघव को तभी अपनी लाचारी का एहसास हुआ कि उस महिला
को वो कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं बोल सकते थे क्योंकि उन्हें डर था कि दुकानदार और वहां बैठे
लोग उन्हें इस बात पर टोक सकते हैं।
राघव की कुर्सी उन्हें काट रही थी और वे उस बुजुर्ग महिला के पास जाकर जमीन पर बैठ गये क्योंकि
इस चीज के लिए वे स्वतंत्र थे।
राघव के दोस्तों ने उन्हें घुरा और वे कुछ कहते उससे पहले उनके पास दुकान का मालिक आ गया और
बड़े आदर से उस बुजुर्ग महिला का लस्सी से भरा हुआ ग्लास अपने हाथ में ले लिया और उसका हाथ
पकड़कर कुर्सी पर बैठा दिया।
दुकान का मालिक मुस्कराते हुए राघव के सामने हाथ जोड़कर खड़ा हो गया और कहने लगा कि,
*”बाबू जी कृपया आप कुर्सी पर बैठिये ना, मेरे यहां ग्राहक तो बहुत आते हैं लेकिन इन्सान कभी -
कभी ही आते हैं।“*
*प्रमुख शब्द - इन्सानियत : सबसे सुंदर गहना।*
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी
Summary of Divine Wednesday Satsang 27 July 2022.
The Satsang is brought to you from the Treasure box of RajDidi’s Divine Satsangs .
Raj didi conveyed her message through the story of Raghav’ this is a true story’.
Once Raghav and his friends were sitting at a famous lassi shop, in Banaras .They all
were eagerly waiting for the delicious lassi.
An old lady approached them , she looked very poor and hungry .
The old women stood in front of Raghav with outstretched hands. Raghav wanted to
give her something and put his hand in his pocket. A thought occurred in his mind
and without taking anything out of his pocket, he pulled out his hand and politely
asked that old lady *Grandma will you drink lassi”*.
The old women was very surprised by this question but Raghav’s friends were
more surprised because Raghav could have easily given her 5-10 rupees but the lassi
was of Rs25 .
Hesitantly, the lady nodded ‘yes’ and took out some money from her pallu and
placed it in front of Raghav.
Raghav ,guessed it would have been her day’s earnings, which was 5-7 rupees.
Raghav asked * “Grandma what is this..??” * She replied, Babuji lassi is very
expensive, you should add it in your amount and pay for lassi.
On hearing this Raghav’s eyes were filled with tears and he asked the shopkeeper to
bring another lassi. He asked the old woman to keep her money.
The woman kept the money back in her pallu and sat down on the ground. Raghav
realized that he could not ask the old woman to sit on the chair because he was
afraid that the shopkeepers and the people sitting there might object .
Raghav got up from his chair and went to the old women. He sat down on the
ground next to her.
Raghav’s friends looked at him with surprise and before he could say anything, the
shop owner came to him and respectfully took the old lady’s glass full of lassi in his
hand and held her hand and made her sit on the chair.
The owner of the shop smiled and stood in front of Raghav with folded hands and
said, “Babu ji please sit on the chair, I have many customers, but real human beings
come occasionally.”
*Key words – Humanity: The most precious jewel.*
Narayan Dhanyawad
Raj didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka
Narayan Narayan didiji i love u , i like u, i respect u gid always bless u ...🙏🙏❤