SESSION: 6TH JULY, 2022 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Jul 6, 2022
- 7 min read
(Please Scroll below to read in English)
नारायण नारायण
6 जुलाई 2022 दैविक बुधवार सत्संग का सारांश।
सत्संग आपके लिए राजदीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
दीदी ने सत्र की शुरुआत नारायण धन्यवाद प्रार्थना से की।
दीदी ने पद्मा की कहानी से संदेश दिया कि, यह प्रकृति, यह ब्रह्मांड हमें कभी भी देता नहीं है ये
सिर्फ हमें लौटाते हैं जो कुछ भी हमने दिया है उसे कई गुणा कर के।
श्रीमती पद्मा जी लिखती है कि भुवनेश्वर में ज्यों ही उनकी ट्रेनिंग पूरी हुई वह बस स्टैंड की तरफ
भागी क्योंकि उन्हें अपने घर पहुंचने की जल्दी थी। कल उनके तीन साल के बेटे का जन्म दिन था
और उन्होंने उससे वादा किया था कि उसके जन्मदिन पर वह सुबह पहले पहुंच जाएगी। वह अपने सारे
दोस्तों को बुला ले वह सारी तैयारी कर देगी और इसी शर्त पर उसने उन्हें भुवनेश्वर आने की हाँ कही
थी। वह भाग्यशाली रही कि उन्हें जाते ही बस मिल गयी थी। बस खचाखच भरी हुई थी। और समय पर
रवाना भी हो गयी। थोड़ी देर में अंधेरा भी हो गया और उन्होंने देखा कि सारे यात्री सो गए हैं। चूंकि
पद्मा भी थकी हुई थी उसकी भी आंख लग गयी। पता ही नहीं चला कब गहरी नींद सो गई। सबकी
नींद तो तब खुली जब जोर से टक्कर मारने की आवाज आई। ज्यों ही आंख खुली सामने का दृश्य
देखकर पद्मा जी दंग रह गयी। उनकी बस सामने से आती लॉरी से टकरा गई थी। ड्राइवर और आगे
बैठे यात्री सभी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीछे बैठे उन सभी को भी चोट आई थी लेकिन किसी को
जान का खतरा नहीं था। तुरंत ही एक बस की व्यवस्था की गई और सभी को नजदीक के अस्तपाल में
ले जाया गया। मामूली चोट वालों को मरहम पट्टी कर के छोड़ा जा रहा था और गंभीर रूप से लगी
चोट वालों को एडमिट किया जा रहा था। उस अस्पताल के डॉक्टर्स,नर्सेज, वहां के लोग जिस तरह से
भाग भाग कर सेवा दे रहे थे लग रहा था कि लोगों के भीतर आज भी इंसानियत जीवित है। पद्मा जी
को मामूली चोट लगी थी। उनकी पट्टी होने के बाद वह अपने शहर पहुंचने के लिए टैक्सी की पूछताछ
करने लगी। वहाँ खड़े एक व्यक्ति ने कहा मेम आप खड़े रहिए मैं आपके लिए टैक्सी लेकर आता हूँ।
जब वह इंतजार कर रही थी तो एक घोषणा हुई कि जिस किसी का भी ब्लड ग्रुप बी पोस्टिव के वह
काउंटर पर पहुँचे। एक पांच वर्षीय बच्चे का जीवन बचाएं। श्रीमती पद्मा का भी ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव
था। पर उन्हें घर पहुंचने की जल्दी थी। उनकी मंशा नहीं थी वहाँ रुक कर अपना ब्लड डोनेट करने की।
इतनी देर में टैक्सी आ गयी। टैक्सी मैं बैठ कर ज्यों ही वह रवाना हुई उनके दिमाग में एक तरफ बेटे
का जन्मदिन दिखाई दे रहा था और दूसरी तरफ पांच वर्षीय बच्चा जिसे रक्त देकर उसका जीवन
बचाया जा सकता था। पर उनके भीतर स्वार्थ सवार था। कि उनका आज उनके बच्चे के जन्मदिन पर
जाना जरूरी है उस बच्चे को तो किसी से भी रक्त मिल जाएगा इतने सारे लोग है वहाँ पर। उन्हें रुकने
की जरूरत नहीं है। उन्होंने टैक्सी वाले को आगे बढ़ने के लिए कहा। पर मन के भीतर द्वंद्व चल रहा
था कि क्या करे। लगभग एक किलोमीटर ही गए होंगे कि पद्मा जी ने टैक्सी वाले को वापस टैक्सी
मोड़कर अस्पताल चलने को कहा। मन में यह विचार आ रहा था कि घर पर समय से नहीं पहुंचने के
कारण घर वाले नाराज होंगे पर भीतर यह संतोष था कि एक बच्चे का जीवन भी तो बचाने जा रही है ।
अगले 15 मिनट बाद वह अस्पताल के पलंग पर रक्तदान कर रही थी। बच्चे के माता पिता बारंबार
उन्हें धन्यवाद कर रहे थे कि अगर 10 मिनट की देरी भी हो जाती तो बच्चे के बचने की संभावना नहीं
थी।
रक्त देने के बाद वह टैक्सी में बैठी और घर के लिए रवाना हुई। घर पहुंची तो देखा घर के दरवाजे पर
बड़ा सारा ताला लग रहा था। पड़ोसी से पूछा तो पता चला कि उनका बेटा घर आते समय दो पहिया
वाहन से टकरा गया और इसलिए चोट लगने पर अस्पताल में है। वह अस्पताल के लिए भागी। वहाँ
जाकर देखती हैं कि उनके पति किसी अनजान व्यक्ति का हाथ पकड़कर धन्यवाद कर रहे हैं। नजदीक
पहुंची तो उनका परिचय करवाया गया। पद्मा जी को पूरी बात चली कि जब उनका बेटा स्कूल बस से
उतर रहा था तो पीछे से आते किसी दो पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी। ये अजनबी वहां खड़े थे
उन्होंने इसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया और भर्ती कराया, उनके पति को फ़ोन किया। जब तक पति
अस्पताल पहुँचते यह अजनबी उसे खून दे रहा था। डॉक्टर का कहना था कि क्योंकि उसे समय से
रक्त मिल गया इसलिए वह बच पाया। यह सुनकर पद्मा जी हैरान रह गयी और बारम्बार ईश्वर का
धन्यवाद दे रही थी कि अच्छा हुआ वह टैक्सी मोड़कर वापस रक्त दान कर के आयी और बच्चे को
बचा पाई। ऐसा भाव इसलिए नहीं था कि उन्होंने किसी को बचाया इसलिए आज उनका बच्चा सुरक्षित
है पर इसलिए क्योंकि अगर वह ऐसा नहीं करती तो उम्र भर उनका मन उन्हें कोसता कि वह कितनी
स्वार्थी है और शायद उस भाव को लेकर वह जी नहीं पाती।
यह संयोग था या उसकी व्यवस्था वह तो पद्मा जी नहीं समझ पाई पर उन्होंने उसी क्षण निर्णय लिया
कि साल में दो बार तो वे रक्त दान करेंगी।
उन्होंने बड़ा सबक सीखा कि यह प्रकृति, यह ब्रह्मांड हमें कभी भी देता नहीं है ये सिर्फ हमें लौटाते हैं
जो कुछ भी हमने दिया है उसे कई गुणा कर के। ये प्रकृति का गहरा रहस्य पद्मा को समझ आ गया।
उन्होंने ठान लिया जिस किसी को भी किसी चीज की जरूरत है चाहे तन से सेवा देनी है, या धन
लगाना है वह जरूर करेंगी। जहाँ वे दोनों रूपों से नहीं कर सकती हैं वह ईश्वर से प्रार्थना जरूर करती है।
प्रकृति देती नहीं है वह सिर्फ लौटाती है जो आपने उसे दिया है।
दीदी का सभी के लिए आशीर्वाद के सत्र का समापन हुआ।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित सीमा गुप्ता
प्रमुख शब्द
प्रकृति...ब्रह्मांड...रहस्य...टैक्सी...जन्मदिन
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Narayan Narayan
Summary of 6 July 2022 Divine Wednesday Session.
The Satsang is brought to you from The Treasure box of RajDidi's Divine Satsangs.
Didi said, The universe never gives us, it just returns, whatever we have given by multiplying it.
Mrs. Padma writes that as soon as she completed her training in Bhubaneswar, she rushed
towards the bus stand, as she was in a hurry to reach her home.
As next day, It was birthday of her three-year-old son and she had promised him that she
would return home , early in the morning for his birthday. She would invite all his friends,
and make all his favorite dishes for the birthday party.
Padma was lucky, she got the bus as soon as she reached bus stop . The bus left on time.
After a while it got dark and all the passengers were asleep. Since Padma was also tired, her
eyes were droopy . Everyone woke up when there was a loud banging sound. Padma was
shocked when her eyes opened .... The bus collided with a lorry coming from the opposite
side. The driver and the front passenger were all seriously injured. All those sitting behind
were also injured but no one was in danger of life. Immediately, a bus was arranged and
everyone was taken to the nearest hospital. Those with minor injuries were released after the first aid. Those with serious injuries were admitted in the hospital.The way the doctors,
nurses, people of that hospital were helping and serving people, it seemed that humanity is
still alive within people. Padma had minor injuries. She left after the first aid . She enquired
for a taxi to reach her city. A person standing there said, she would get her a taxi . While she
was waiting, there was an announcement..
that blood group B postive was needed urgently to save the life of a five year old child. The
blood group of Mrs.Padma was also
B positive. she was in a hurry to reach home. She had no intention of donating her blood.
In no time the taxi arrived.
Padma sat in the taxi and left, she had her son's birthday in her mind as well as the five-year-
old child whose life could have been saved by donating her blood. She was being selfish.
Padma felt it was necessary for her to reach home timely for her child's birthday . The
injured child would get blood anyone would donate blood to him., as many people were
there.
There was no need to feel guilty, she asked the taxi driver to proceed. But there was a
conflict going on inside her mind as to what to do ?? It must have been about a kilometer that suddenly, Padma asked the taxi driver to turn the taxi back and go back to the hospital.The thought was coming in
Padma s mind that the family members would be angry with her for not reaching home on
time, but there was satisfaction within her that she could save a child's life . After the next
15 minutes, she was donating blood on the bed of the hospital. The child's parents were
repeatedly thanking her, even if there was a delay of 10 minutes, there was no chance of the
child's survival.
After donating blood she sat in the taxi and left for home. When she reached home, she saw
that there was a big lock on the door of the house. The neighbor, inforned that her son
collided with a two wheeler while coming home and hence is in the hospital due to injury.
She ran to the hospital .On reaching the hospital she saw that her husband was thanking some unknown person. When she got closer, she was introduced to that person .
Padma came to know about the whole incident when her son was getting down from the
school bus, a two wheeler coming from behind hit him. These people were standing there,
they picked him up and took him to the hospital and admitted the child . Then called Padma's husband. By the time her husband reached the hospital, this stranger donated blood to the child . The doctor said that because he got the blood on time, he survived. Padma was
surprised to hear this and repeatedly expressed gratitude to God.
Padma felt , it was good that she came home after donating blood to the injured child . Such
a feeling was not because she saved someone life that's why her child is safe, but because if
she did not do this, she would feel guilty throughout her life, and perhaps she would not be
able to live with that feeling.
Was it a coincidence or it is arrangement of the universe, she could not understand Padma
decided at that very moment that she would donate blood twice a year.
Padma learnt a big lesson ,that this universe, never gives us, it just returns to us by
multiplying whatever we have given. Padma understood this deep secret of the universe.
She decided that if anyone needs any help , she will definitely help by giving sewa
physically or help with money, if neither is possible she will pray for the person.
Nature does not give, it only returns what you have given to it.
Didi concluded the session with the blessings for everyone.
Narayan Dhanyawad
Raj didi Dhanyawad
Regards Mona Rauka
Keywords
Universe… Nature…taxi...birthday
Commentaires