top of page

SESSION: 07th August, 2024 {SATSANG}


।।नारायण नारायण।।


७ अगस्त बुधवार के सत्संग का सारांश


प्रश्न:


दीदी आप सुबह ४.३० ब्रह्म मुहूर्त में ही साधना क्यों करते हैं?


दीदी:


शास्त्रों के अनुसार इसे ब्रह्म मुहूर्त की बेला कहा गया है ।अति उत्तम समय है वो । साधु संतों के जागने का समय है । इस समय अच्छी एनर्जी रहती है ना जो सात्विक लोग हैं वही इस वक्त उठते हैं । विद्यार्थी जो पढ़ाई करते हैं वो इस समय उठते हैं साधु संत जो पूजा पाठ करते हैं वो इस समय उठते हैं । तो वो एनर्जी इस वक्त ब्रह्मांड में विद्यमान रहती है और इस वक्त जब हम जाप करते हैं तो हम एनर्जी के साथ जुड़ जाते हैं । विशेष बात यह

दूसरी बात पूरे दिन में हम कभी भी साधना रखते हैं तो लोगों के कोई न कोई एक्ज़क्यूज़ रहते हैं कि हमारे लंच का समय है सोने का समय है ।


ब्रह्मूहुरत की साधना में किसी का कोई ऐक्ज़क्यूज़ नहीं आते सब महिलायें जुड़ सकती हैं । बेसिकली अमृत बेला है यह भगवान के स्मरण के लिए ।


प्रश्न :


बहुत लोग प्रार्थना के बाद फिर सो जाते हैं क्या यह सही है ?


दीदी:


हम यह ऑफिशियली अनाउंस भी करते हैं । बहुत लोग पूछते हैं हमसे प्रार्थना के बाद सो सकते हैं क्या ? हम तो कहते हैं आप सोते सोते रज़ाई में लेटे हुये भी प्रार्थना कर सकते हैं . यह भी अलाउ है । यह आवश्यक नहीं है कि आप प्रार्थना के बाद काम में लगना है . एक दम कम्फर्टेबल कर रखा है । स्नान किया है या नहीं आप जिस अवस्था में हैं उस अवस्था में बैठें ।भगवान का स्मरण ज़रूरी है । मुझे लगता है ५०% लोग सो भी जाते हैं .इट्स ओके । बैठो प्रार्थना करो, भगवान का स्मरण करो । दैट इस प्रियोरिटी । उसके बाद आप सॉरी हैं आराम करते हैं सब छूट है आपको ।


प्रश्न :


एक महिला हैं । वह आपको बहुत समय से फॉलो करती हैं चार बजे उठती थी पर अभी पिछले तीन चार महीने से हर दिन कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है की वह उठी नहीं पा रहीं ?


दीदी :


देखो सुबह साढ़े 4.३० की प्रार्थना के लिए उठने के लिए सबसे पहले सोना जल्दी होगा । रात को देर तक टीवी देखते हैं l mobile लेके बैठे रहते हैं . लेट सोयेंगे तो जल्दी उठेंगे कैसे ? तो सोने का सिस्टम सही करें । अलार्म लगा लें । एक बात ध्यान में रखना है कोई भी भी अच्छी आदत हमारी रहती है अच्छी आदतों को पकड़ कर रखना पड़ता है ।


एक्सरसाइज भी यदि आप रेगुलर करते हैं और यदि कुछ दिन आप बाहर चले गये एक्सरसाइज छूट गई तो वापस रेपो में आने को समय लगता है । इसी तरह इसका भी यही है पकड़ कर बैठेंगे तो साधना में बैठ सकते हैं । उनसे कहें सोने का समय सही करें ,अलार्म लगायें, एफर्ट डालें । वापस साधना शुरू हो जाएगी ।


मुख्य शब्द: ब्रह्म मुहूर्त, जल्दी सोना, एफर्ट डालना

.

.

.

.

.

.

.

।।Narayan Narayan।।


Summary of Satsang of 6th August Wednesday.


Question:


Didi, why do you do Sadhna only in the morning at 4.30 in Brahma Muhurta?


Didi:


According to the scriptures, it is called the time of Brahma Muhurta. That is a very good time. It is the time for sages and saints to wake up. There is good energy at this time, only those who are Satvik people wake up at this time. Students who study wake up at this time, sages and saints who do worship wake up at this time. So that energy is present in the universe at this time and when we do Jaap at this time, we get connected with the energy. The special thing is that


Secondly, whenever we do Sadhna during the whole day, people have some excuse that it is our lunch time, it is time to sleep. There is no excuse for anyone in the Sadhna of Brahma Muhurta. All women can join. Basically it is Amrit vela for remembering God.


Question:


Many people go to sleep after the prayer. Is this correct?


Didi:


We also announce this officially. Many people ask us if they can sleep after the prayer. We say that you can pray while lying in the quilt while sleeping. This is also allowed. It is not necessary that you have to start work after the prayer. You have been made very comfortable. Whether you have taken a bath or not, sit in the position you are in. Remembering God is necessary. I think 50% people even go to sleep. It is okay. Sit, pray, remember God. That is priority. After that you are sorry, you take rest, you are free to do everything.


Question:


There is a woman. She has been following you for a long time. She used to wake up at 4 am, but for the last three-four months, something or the other happens every day that she is unable to wake up.


Didi:


Look, to wake up for the morning prayer at 4:30, you need to sleep early. At night, you watch TV till late and sit with your mobile. If you sleep late, how will you wake up early?

So, set a sleeping system right. Set an alarm. One thing to keep in mind is that any good habit is ours. Good habits have to be held on to.


If you do exercise regularly and if you go out for a few days and miss exercise, it takes time to come back to normal. Similarly, it is the same for this too, if you hold on to it, you can sit for Sadhana. Tell her to correct her sleeping time, set an alarm, put in effort. Sadhana will start again.


Key words: Brahma Muhurta, sleep early, put in effort

Recent Posts

See All

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page