top of page

SESSION : 6th SEPTEMBER ,2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण

         6 th September  2023  बुधवार सत्संग का सारांश ।

 सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


                राज दीदी ने सत्संग की शुरुआत नारायण प्रार्थना से की। दीदी ने नारायण शास्त्र के  बारे में विस्तार से समझाया। 

                हम सभी बचपन से सुनते आ रहे हैं - ”कर्म किए जा फल की इच्छा ना कर ए इंसान, जैसे कर्म करेगा वैसा फल देगा भगवान, यह है गीता का ज्ञान, यह है गीता का ज्ञान।“ इसका मतलब यह है जो कुछ भी हम देते हैं वही चीजें  हमारे पास लौट कर आती है। 

 

                    हमारे जीवन  में से जो कुछ भी हम देते हैं हमारे पर्सनल अकाउंट में डिपॉजिट हो जाता है और कई गुना होकर हमारे पास पहुंचता है। 

जैन धर्म में यह कहा गया है कि आप देते कण भर है और आपके पास प्रकृति से मण भर आता है, क्योंकि प्रकृति इंटरेस्ट के साथ आपको को कोई भी चीज लौटाती है। 

नारायण शास्त्र कहता है आप एक देते हैं और वह आप तक 11 गुना होकर पहुंचता है। 


राज दीदी ने कुछ Examples  के माध्यम से यही बात और डिटेल में समझाइ कि कैसे चीजें हम तक कई  गुना होकर लौटती है –


Example  1 

द्रौपदी का चीर हरण हो रहा था और वह निरंतर भगवान श्री कृष्ण को पुकार रही थी – केशव मदद करो, माधव मदद करो लेकिन भगवान श्री कृष्णा तुरंत नहीं पहुंचे थे। उस वक्त ब्रह्मांड में नारद जी विचरण कर रहे थे और उन्होंने प्रभु से पूछा कि द्रौपदी आपको पुकार रही है फिर भी आप जाते क्यों नहीं..?? और यहां आराम फरमा रहे हैं।   भगवान श्री कृष्ण ने नारद जी से कहा अगर द्रोपदी के खाते में राई दाने जितना भी पुन्य बचा है तो मैं उस पुन्य को पहाड़ जितना बना दूंगा और उसकी मदद करूंगा। 

द्रोपदी का पर्सनल अकाउंट देखने पर यह पता चला कि उसके खाते में एक पुन्य जमा है। गंगा के घाट पर महात्मा जी स्नान कर रहे थे और उनकी धोती तार – तार हो गई और जो दूसरी धोती रखी थी वह भी हवा के झोंके से पानी में बह गई। महात्मा जी को संकोच हुआ कि अब मैं बाहर कैसे निकलू सामने से महिला आ रही है।  तब द्रौपदी उनके पास गई और अपनी आधी साड़ी फाड़ कर उन्हें दि और कहा पिताजी इसे पहनकर आप बाहर आ जाइए। नारद जी ने भगवान श्री कृष्ण से कहा कि वही आधी साड़ी द्रोपदी के खाते में दर्ज है। बाकी इतिहास तो हम सभी जानते हैं कि वह आधी साड़ी कई गुना, कई गज में तब्दील होकर द्रौपदी तक पहुंची और द्रोपदी की रक्षा हुई थी। 


Example   2

राज दीदी एक स्टूडेंट के साथ में सत्संग के लिए उसी की गाड़ी में जा रही थी। बाय मिस्टेक ड्राइवर ने गाड़ी नो एंट्री में ले ली, सामने से पुलिस वाला दौड़ता हुआ आया। वह झट ड्राइवर को बोली -  ”बेवकूफ है, अकक्ल नहीं है क्या..??”  दूसरी तरफ से सत्संग वाले सभी आ रहे थे तो मैं उनके साथ निकल गई। नेक्स्ट डे मॉर्निंग में वही स्टूडेंट ने मुझे फोन किया और रोते – रोते कहा कि मैं सभी घरवालों के लिए इतना करती हूं फिर भी यह मुझे इतना बोलते हैं ”बेवकूफ है, अकक्ल नहीं है क्या।“  सुबह से 20 बार बोल चुके हैं।  हमने उससे कहा कि कल यही शब्द तुमने अपने ड्राइवर से कहे थे और वही शब्द तुम्हारे हस्बैंड द्वारा तुम तक वापस पहुंचे हैं। 


Example   3

हम तन, मन, धन से जिस किसी के लिए भी जो कुछ भी करते हैं वह सब अच्छाई हमारे खाते में जमा हो जाती है। आप किसी को सुख देते हैं तो प्रकृति आपको उसे एक का 11 गुणा करके आप तक पहुंचाती है। सुख, शांति, सेहत, समृद्धि, प्यार, आदर, सम्मान, नेम, फेम, मनी के रूप में और आपका काम सरलता से आगे बढ़ता जाता है। वैसे  ही यदि आप किसी को दुख पहुंचाते हैं तो आपके अकाउंट में दुख और अशांति मल्टीपल होकर जमा हो जाती है और आपके काम होते-होते रुक जाते हैं। 


 Example   4

     सबसे अधिक दुःख  और सुख आप लोगों को  वाणी के माध्यम से पहुंचाते हैं। वाणी के माध्यम से यदि आप किसी की निंदा / चुगली करते हैं तो आप उसे दुख पहुंचाते हैं और यही आप वाणी के माध्यम से किसी की प्रशंसा करते हैं या आदर सम्मान करते है तो उसे आप सुख पहुंचाते हैं। यदि आप लोगों को दुख पहुंचाते हैं तो आपके अकाउंट में दुख जमा हो जाता है और यही आप यदि अपनी वाणी से लोगों को सुख पहुंचते हैं तो आपके अकाउंट में सुख जमा हो जाता है।  


Example   5

आप यदि किसी को तन, मन, धन और वाणी के माध्यम से सुख पहुंचते हैं फिर भी उसकी एवज में आपको रिटर्न में नेगेटिविटी मिलती है तो आपको दुख होता है कि मेरे इतना करने के बावजूद भी इस व्यक्ति का व्यवहार मेरे प्रति नकारात्मक क्यों है..??  इससे आपको यह समझना होगा कि आप जितने भी लोगों से घिरे हुए हैं, उनमें से किसी न किसी को आप नेगेटिविटी पहुंचा रहे हैं और उसीकी नेगेटिविटी किसी और के माध्यम से आप तक पहुंच रही है।  दुख हमेशा नियर और डियर वन्स से ही मिलता है लेकिन सुख हमें अनजान लोगों से भी प्राप्त हो सकता है। आपको वही चीजें लोगों को देनी चाहिए जो आपको अपनी जिंदगी में चाहिए। 


जैसा करोगे वैसा भरोगे

यही सार है नारायण शास्त्र के पांचवें अध्याय का


सत्र में आगे  NRSP ने प्रश्न किया


प्रश्न १  हमारे सकारात्मक व्यवहार के बाद भी हमें दूसरे से यदि नकारात्मक व्यवहार प्राप्त हो रहा है तो क्या करें..??

              राज दीदी ने कहा की आपको यह खुद चेक करना होगा कि आप जिन लोगों से घिरे हुए हैं उनमें से किसी एक व्यक्ति को आप नेगेटिविटी तो नहीं पहुंचा रहे हैं, वही नेगेटिविटी आप तक किसी और के माध्यम से पहुंचती है।

राज दीदी ने यह समझाने के लिए एक एग्जांपल दिया कि यदि आप आपका प्रतिमा आयने में देखते हैं और आपकी बिंदी थोड़ी सी टेढ़ी है तो आप प्रतिबिंब को सही करेंगे या आपके माथे की बिंदिया को..?? 

सेम  थेरेपी आपके ऊपर लागू होती है कि आपको खुद को चेक करना पड़ेगा कि आप किसी को नेगेटिविटी तो नहीं पहुंचा रहे हैं,  वही नेगेटिविटी आपके पास मल्टीपल पर होकर पहुंचती है। 

आपको आपके वाणी और व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा।


प्रश्न २   यह  एक प्रोफेशनल का प्रश्न है,  वह कहते हैं उनके हर कार्य में जिनका भी सहयोग होता है वे उनको उनके हिस्से का क्रेडिट देते हैं। उनका एक colleague उनके बॉस का फेवरेट है और हर किसी के हिस्से का क्रेडिट वह ले लेता है, मेरे काम का क्रेडिट मुझे ही मिले इसके लिए मैं क्या करूं..??

             राज दीदी ने कहा यदि हमारी यह मंशा है कि मेरे हिस्से का क्रेडिट मुझे ही मिले और उसके अतिरिक्त भी मिले तो हमें हमारे स्वभाव में थोड़ा सा परिवर्तन लाना होगा।  हर एक व्यक्ति में अच्छाई खोजनी होगी और अच्छाई उजागर भी करनी होगी। आप ईश्वर का आभार प्रकट करना शुरू कर दीजिए और साथ ही साथ लोगों की प्रशंसा करना भी शुरू कर दीजिए। ऐसा करने से अच्छाई आपके अकाउंट में जमा होती चली जाएगी। आपका  colleague  क्या कर रहा है उस पर आप फॉक्स मत कीजिए। आप दूसरों की प्रशंसा करेंगे तो आपको भी प्रशंसा मिलती चली जाएगी। 


प्रश्न ३  किसी नियर डियर वन की गलत आदतों को आगाह करना भी उसकी निंदा करना होता है क्या..??

               राज दीदी ने कहा कि आगाह करने से पहले आपको खुद अपने आप से पूछना होगा कि आपका इंटेंशन क्या है..??   यदि आपका इंटेंशन सिर्फ उसे सुधारना है तो वह निंदा की कैटेगरी में नहीं आता है। आपका इंटेंशन यदि निंदा करना है तो उस बात को आप बड़ा चढ़ा कर आगे पहुंचाते हैं। 


प्रश्न ४   हम रिश्तो में हमेशा दे रहे हैं लेकिन कभी किसी कारणवश हम उनको नहीं दे पाते हैं तो ऐसे में हमें क्या करना चाहिए..??

           राज दीदी ने कहा  आप उस व्यक्ति से पर्सनली मिले और उसे अपनी परिस्थिति बताएं कि किस वजह से आप इस बार उनकी मदद नहीं कर पा रहे हैं, जैसे ही मेरे पास व्यवस्था होगी मैं आपको जरूर कंट्रीब्यूट करूंगी। जैसे ही उस व्यक्ति को आपकी सच्चाई पता चलेगी तो वह हर्ट महसूस नहीं करेगा। आपके क्लियर करने के बावजूद भी यदि वह व्यक्ति हर्ट महसूस करता है तो उसमें आप कुछ नहीं कर सकते, आप सिर्फ उनके लिए प्रार्थना कर सकते हैं। ‌


प्रश्न ५ यदि हम सब 50-60 की एज तक आ गए हैं और हमेशा हम अपनी प्रार्थनाओं में ईश्वर से मांगते ही रहते हैं। यहां आते वक्त ईश्वर से हमने यह वादा किया था कि जब हम वापस आएंगे तो उसी स्वरूप में आयेंगे जिस स्वरूप में हम धरती पर आए थे लेकिन हर वक्त मांगने के लिए ही ईश्वर को याद करना उचित है क्या दीदी..??  कुछ ऐसा मार्ग बताएं कि हम परमपिता परमेश्वर की ओर चलते चले जाए। 

         राज दीदी ने कहा यही प्रश्न मैंने 8-10 साल पहले किसी संत से पूछा था। मैं नाम – जप तो बहुत करती हूं लेकिन हर जप के साथ मेरी डिमांड रहती है, यह करना कितना उचित है ऐसा मैंने उन संत से पूछा था। उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि चाहे आप मांगने की दृष्टिकोण से उसका नाम – जप रहे हो लेकिन उसका नाम जपना ही सबसे बड़ी बात है। 

नारायण शास्त्र यह कहता है कि जब आप अपनी इच्छाओं के लिए बारंबार जप करते हैं तो आपको जप करने की आदत पड़ जाती है और यही आदत आपको अध्यात्म की ओर खींच के ले जाती है। हमारे जीवन में एक अवस्था ऐसी आ जाती है जब हमारी सारी इच्छाएं पूरी होती चली जाती है लेकिन हमें ऐसा लगता है कि हमें और कुछ नहीं चाहिए, सिर्फ प्रभु ही चाहिए और हम मुड़कर उन चीजों कि ओर  नहीं देखते हैं। 

उन्ही संत ने मुझे कहा था कि यदि इस माध्यम से आप कोई चीज प्राप्त करने के लिए जप करते हैं तो आप बिल्कुल कर सकते हैं, उसकी नजर आप पर है, वह धीरे-धीरे आपको अपनी राह पर खींच लेगा, आप निश्चिंत रहिए।  जप करते रहिए, चाहे इच्छा पूर्ति के लिए या प्रभु को पाने के लिए। 


मुख्य शब्द  : what ever you give you receive  in multiples,  जो बोवोगे वही पाओगे,  जैसी करनी वैसी भरनी, नारायण शास्त्र का पांचवां अध्याय। 


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई





Narayan Narayan

 The Summary of Divine Wednesday Satsang.of 6 September 2023.

 The Satsang has been brought to you from The Treasure  box of Raj Didi’s divine satsang.*

   Rajdidi started the satsang with Narayan prayer. Didi explained in detail about Narayan Shastra. We all have been hearing since childhood - ”A person should not expect the results of his actions, God will give him the results as per his actions, this is the  message of Bhagwat Geeta .” This means whatever we give  the same things  come back to us .                   Whatever we give in our life gets deposited in our personal account and returns in  multiples.

In Jainism it is said that when  you give even a particle you get return 100 times more , because nature returns everything to you with interest. 

Narayan Shastra says you give one and it reaches you 11 times in multiples. 

Rajdidi has explained the same thing through some examples and in detail how things return to us in  multiples  -

Example 1

Draupadi was getting derobed by Dushashan and she was continuously calling out to Lord Shri Krishna, “help Keshav, help Madhav”, but Lord Shri Krishna did not arrive immediately. At that time Narad ji was roaming around the universe and he asked the Lord that Draupadi is calling you, why don’t you go..??  . Lord Shri Krishna said to Narad ji, if Draupadi has  even little good karma left in her account, then he  will make it multiple and help her.

While going through Draupadi’s personal account, it was found that she has good karmas in her account. Once  Mahatma ji was taking bath at the ghat of Ganga and his dhoti got wet and the other dhoti that he had kept was also swept away in the water by the wind. Mahatma ji thought that how he would come out ,as he saw   woman  coming towards the Ganga ghats . The woman was Draupadi, she went to him and tore half of her  saree and gave it to him and said father, wear this and come out of the water .Narad ji told Lord Shri Krishna that the same half saree is recorded in Draupadi’s account. What happened after that is all a  history, we all know that half saree  turned into several yards and reached Draupadi and Draupadi was protected.

Example 2

Rajdidi was going with one of her students in her  car for satsang. By mistake the driver took the car into wrong entry, the policeman came running towards the car . The student was very angry and said to the driver ”you are a  fool, donot  have any sense..??” by that time Didi saw the satsangees , so she got down the car and went into the hall.Next day morning, the  student called didi  and said that she  does so much for all the family members, yet her husband calls her ”Stupid”she said her husband has  spoken  this word atleast 20 times since morning. Didi told her  that yesterday  she called her driver   the same word and the same words has  come back to her  through her  husband.

Example 3

Whatever we do for anyone with  mind,  body and money, all good things get deposited in our account. If you give happiness to someone, then it is returned in multiples to you . In the form of joy , peace, health, prosperity, love, respect,  name ,fame  and money and your work is done  smoothly. Similarly, if you hurt someone, then sorrow and illness get accumulated in your account in  multiples  and your work is blocked .

  Example 4

  You give joy and sorrow to a person through your speech.

. If you criticize / gossip , you hurt him and if you praise or respect someone through your words  then you bring him happiness. If you hurt people, then sorrow gets accumulated in your account and if you bring happiness to people by your speech, then happiness gets accumulated in your account.

Example 5

If you bring happiness to someone through body, mind, money and speech, yet you get negativity in return , then you feel sad that even after doing so much, why this person’s behavior towards me is negative..? ? From this you have to understand that  you are sending negativity to someone who is connected  to you that negativity is reaching you through someone else. Sorrow always comes from near and dear ones but we can get happiness from unknown people as well. You should give the same things to people that you want in your life.

As you sow, so shall you reap

This is the essence of the fifth chapter of Narayan Shastra

  • Question 1 * Even after our positive behavior, if we are getting negative behavior from others then what to do..??

   Raj didi said that you have to check yourself whether you are giving negativity to any one you are connected to as the same negativity reaches you through someone else.

Raj Didi gave an example to understand that if you see your reflection in the mirror. And your bindi is not prpoer then  you will correct the bindi in  reflection or the bindi on your forehead…

Same therapy applies to you that you have to check yourself that whether you are  giving negativity to someone as  the same negativity reaches you through multiple channels.

You have to bring change in your words and behavior.

Question 2 This is a question from a  professionals, she says that whoever cooperates with her in her work, she gives credit to them . But she has a  colleague  who is boss’s favorite she takes the credit of everyone’s work , what should she  do so that she  gets the credit for her  work..??

  Raj Didi said that if we have the intention that we  should get credit of work done by us , then we will have to bring a little change in our nature. Every person has good qualities and qualities should be appreciated. You start expressing gratitude to God and at the same time start praising people. By doing this, the good karmas will be deposited in your account. Donot focus on what your colleague is doing. If you praise others, then you also  get appreciation. 

Question 3 is it right to warn near dear ones  regarding their  bad habits  or is also considered wrong  .??

   Raj didi said before giving warning you have to ask yourself what is your intention..?? If your intention is just to improve him then it doesn’t come in the category of condemnation.

Question 4 We are always giving and helping  others as and when required in some relationships but sometimes due to some reason we are not able to help them what should we do..??  Raj Didi said that you should meet him personally and tell him your situation because of which you are not able to help him this time, and  convince him that you would help him  as soon as you have the arrangement. As soon as that person comes to know your truth then he will not be hurt . Even after the clarification by you that person feels hurt , then you cannot do anything about it, you can only pray for them. 

Question 5 If we all have reached the age of 50-60yrs  and we always keep asking God to fulfill our wishes in our  prayers …before coming on earth we had promised God that when we  return, we would be in same form,   but is it right to remember God only for asking for our desires all the time, ..?? Show  such a way that we can move towards the Supreme .

  Rajdidi said that she  had asked the same question to a saint 8-10 years back. Didi asked the saint that she   chants “ Ram Naam”  all the time, but with every Ram Ram mala  she associates a wish  is it right,  the saint  replied that even if you are chanting his name from the point of view of fulfilling your wishes  , it is fine as chanting his name is the  ultimate 

Narayan Shastra says that when you chant repeatedly for your desires, you develop a habit of chanting and this habit pulls you towards spirituality. There comes a stage in your life when all your wishes are   fulfilled. We feel that we donot want anything else, we want only God then there is no looking back we move towards the Supreme power, The God.

That saint said  that if you chant to achieve something through this medium, you can definitely do it, The God is watching you, he will slowly pull you on his path. Keep chanting whether it is to fulfill your wish or to attain  God.

Key words :  

Narayan Shastra, Credit, Give and receive. 

Narayan Dhanyawad 

Raj Didi Dhanyawad

 Regards

 Mona Rauka🙏

Recent Posts

See All
SESSION : 23rd AUGUST, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण *23 rd August 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।* *सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।* राज दीदी...

 
 
 
SESSION: 16th AUGUST, 2023 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश 16 th August 2023 सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। श्रीमती अनामिका के...

 
 
 

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page