SESSION: 12th JULY, 2023 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Jul 12, 2023
- 7 min read
नारायण नारायण
*12 th July 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।*
*सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।*
*यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*
राज दीदी ने सत्र की शुरुआत में कहां : जो भी प्रश्न पूछे जाएंगे उनका उत्तर नारायण शास्त्र के आधार पर दिया जाएगा। जो चीजें नारायण शास्त्र में लिखी गई है उनके अनुसार बेहद सीधी, सरल भाषा में आप तक उत्तर पहुंचेगा। नारायण शास्त्र क्या है..?? जितने भी शास्त्र इस धरती पर है श्रीमद्भगवद्गीता, रामायण, वेद, पुराण, उपनिषद, संतों की वाणी इन सबका सार जब निकाला गया तो एक नए ग्रंथ की रचना हुई और उसका नाम रखा गया *”नारायण शास्त्र”* जिसके रचयिता है अध्यात्म गुरु मिस्टर राघव।
*प्रश्न :* एक NRSP ने किसी Pregnant Lady की तरफ से पूछा। प्रेगनेंसी के दौरान एक Woman की बॉडी में बहुत सारे Hormonal Changes होते हैं और कई कारण से उसके घर की परिस्थितियां बहुत ही प्रतिकूल हो गई थी जिसके कारण वह बहुत ही नेगेटिव इमोशंस के दौर से गुजर रही थी। चिड़चिड़ापन, फ्रस्ट्रेशन, Anger उसके अंदर इन सारी नेगेटिव इमोशंस का समावेश था। इन सारे नेगेटिव इमोशंस को आज वह अपने बच्चे में देखती है।हम क्या करें कि इस बच्चे की नेगेटिविटी को हम दूर कर सके और उसे पॉजिटिव कर सके..?? जब वह प्रेग्नेंट थी वह बालक को गर्भ में वह नेगेटिव इमोशंस पास कर रही थी। ऐसे में क्या उस मां के कर्म बंधते हैं..??
राज दीदी ने कहा की प्रेगनेंसी के दौरान उस महिला को नकारात्मक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा था। वह नकारात्मक वातावरण में थी और कुछ हार्मोनल इंबैलेंस भी था जिसकी वजह से उन्हें क्रोध अधिक आया करता था। गर्भावस्था के दौरान मां की जैसी भी मानसिक अवस्था होती है उसका सारा असर बच्चे पर पड़ता है। मां खुश है तो बच्चा अंदर खुश हो जाता है अगर मां दुखी है तो बच्चा दुखी हो जाता है। प्रेगनेंसी के वक्त हार्मोनल इमबैलेंस की वजह से और नेगेटिव वातावरण की वजह से उस महिला को क्रोध बहुत आता था और अब यह सारे इमोशन अपने बच्चे में वह देख रही है।
राज दीदी ने कहा : *”व्हाट एवर यू गीव, यू रिसीव।“* वह चीजें जाने – अनजाने उस महिला से हुई होगी। प्रेगनेंसी के दौरान उसके इमोशंस का रिफ्लेक्शन आज उसके बेटे में दिखाई देता हैं। राज दीदी ने कहा कि प्रेगनेंसी के दौरान वह तो गर्भ में था आज उसका बिहेवियर देख करके यह समझ में आ रहा है कि उस वक्त हमने क्रोध किया था। परिवार के बाकी सदस्यों को भी इस क्रोध को झेलना पड़ा होगा, उस महिला के वह भी कर्म बंधे है। उन कर्मों से कैसे हम बाहर निकले..?? उस बच्चे को हमें प्यार देना था, लव, रिस्पेक्ट, फेत केयर देना था पर हमने उस वक्त दिया नहीं और अब जब बच्चा सामने है तो हम उससे यह एक्सपेक्ट करते हैं कि वह हमें लव, रिस्पेक्ट, फेत, केयर दे। हमने उसे दिया ही नहीं तो हम उससे उम्मीद कैसे कर सकते। राज दीदी ने कहा अब हम जागृत हो गए हैं, पहले हमें इतना अवेयरनेस नहीं थी तो अभी हमें क्या करना है..??
फॉर एग्जांपल : प्रेगनेंसी के दौरान आपने जो व्यवहार उससे किया था आज वह आपके सामने है। उस बच्चे का व्यवहार पॉजिटिव करने के लिए आपको साधना करनी होगी। सोने के ठीक पहले 5 मिनट, 10 मिनट, 15 मिनट जितनी देर भी आप कर सकते हैं, करिए। आपसे ज्यादा देर तक नहीं बैठा जाता तो 2 मिनट ही सही, धीरे धीरे आपका ड्यूरेशन बढ़ता चला जाएगा। आप सोने के लिए अपने बेड पर गए, अपनी डायरी में आपको नोट करना है। आज आपने कितने अच्छे कर्म किए उसको आप green star दीजिए। जाने – अनजाने अगर कुछ गलत कर्म हो गए हैं तो उसको भी mark कीजिए। गलती से हो गए छोटा A दीजिए। जानबूझकर किए, अवेयरनेस थी नहीं करना चाहिए था तो लाल पेन से बड़ा सा गोला बनाइए। जानबूझकर आप गलत काम कर रहे हैं उसका पेमेंट भी आपको बड़ा ही देना पड़ेगा।
यह करने के बाद आपको daily check करना है कि डे बाय डे लाल वाली गेंदे कम होती चली जाए और हरे स्टार की संख्या बढ़ती चली जाए। यह करने के बाद आप back straight करके, आंखें बंद करके शांति से बैठेंगे। Back धीरे-धीरे झुक जाएगी तो चलेगा। तीन बार आप गहरी सांस लेंगे। जैसे इस महिला ने अपने बेटे के लिए कहा वैसे ही हमें उस व्यक्ति को अपने सामने लाना है जिसके साथ हमने गलत व्यवहार किया, जिसके कारण उसकी आज यह अवस्था है। हमें अगर ऐसा लगे कि उस व्यक्ति के साथ हमारे क्रोध को किसी और ने भी झेला होगा तो साथ ही साथ हमें उन सभी को विजुलाइज करना होगा कि वह हमारे इर्द-गिर्द है जिन्होंने आपके क्रोध को झेला। हमसे गलती हुई है और माफी मांगनी है। *”हे नारायण आई एम सॉरी, मुझसे गलती हो गई, मुझे माफ कर दीजिए। “*
हम नारायण शब्द इसलिए बोल रहे हैं कि उस वक्त वह बच्चे ने जो क्रोध झेला उसके साथ और भी कई लोगों ने भी सहा। नारायण का नाम लेने से सभी से एक साथ माफी मिल जाएगी। आपने जैसे ही सॉरी शब्द कहा – ब्रह्मांड माफ करने के लिए तुरंत आतुर होता है। यह प्रकृति की, ब्रह्मांड की खासियत है। इमीडिएट वह आपसे कहता है कि मैंने माफ कर दिया। उसके एवज में हमें सामने वाले से कहना है – थैंक यू वेरी मच, आई लव यू, आई लाइक यू, आई लाइक यू, नारायण ब्लेस यू विथ लव, रिस्पेक्ट, फेत, केयर। जो चीजें हमने उस वक्त नहीं दी थी, अब हम वह आशीर्वाद के माध्यम से दे रहे हैं। यह आपका two way में काम कर देता है, एक पंथ दो काज। ब्रह्मांड में आपने अच्छी बातें भेज दी, आपको माफी मिल गई और साथ ही साथ आपका मेडिटेशन भी हो गया। इसके बाद आप सो सकते हैं, पर यह करना सोने के जस्ट पहले है और शांति से करना है।
*मुख्य शब्द :* Anger, Frustration, Meditation, Karmas
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी
मलाड, मुंबई
Narayan Narayan The Summary of Divine Wednesday Satsang of
12 th July 2023. The Satsang is brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsangs.
This is a question answer session. Raj Didi said, all the questions will be answered on the basis of Narayan Shastra. All the answers will be given in simple and easy language.
What is Narayan shastra ..?? The Narayan Shastra is the essence of all The vedas,Upanishad sepics and religious books.The creator is The spiritual Guru Mr. Raghav.
Query: -During pregnancy one woman had a lot of hormonal changes due to which her mind and body were affected, During that time, the circumstances of her house were very adverse and she was became very negative ..anger frustration such emotions were activated within her… Today she sees all these negative emotions in her child. What should she do that she can overcome the negativity of this child and make him positive..?? Didi saidWhen she was pregnant, she was passing negative emotions to the child in the womb In such a situation, does mothers karma get accumulated..??
Raj Didi said that during the pregnancy, the woman was facing negative situations, She was in a negative environment and also had some hormonal imbalances which caused her anger frustration etc.. During pregnancy, the Mother’s mental state, affects the child If the mother is happy then the child becomes happy . If the mother is unhappy then the child becomes unhappy. At the time of pregnancy, the woman used to get angry because of hormonal imbalance and because of the atmosphere in the house and now she is seeing all these negative emotions in the child..
Raj Didi said: “What ever you give , you receive.” Those things must have happened unknowingly to the woman Reflections of her emotions during pregnancy appeared in her son today. Raj Didi said that during the pregnancy, the child in the womb imbibed all emotions of the mother. seeing his behavior now , it is understood that mother had anger within her at that time. The rest of the family members must have suffered this anger too, that woman has accumulated karmas How to release such karmas ..?? The mother should have given love to the child when he was in womb.
She should have taken care, but she did not give it at that time and now when the child is grown up she expects that he should give love and respect. You cannot expect that much if you had not given love and care to him. Raj Didi said now the mother has realized her mistakes. She did not have so much awareness then what has to be done now..?? For Example : The behavior you did during the pregnancy is reflected by the child now .To make that child’s behavior positive, you have to practice a meditation process . You can do 5 minutes, 10 minutes, 15 minutes as per convenience just before bedtime. If you can not sit for much longer than begin with two minutes, gradually your durations will increase. Before going to bed you have to note down in a diary , how many good deeds you did today, give yourself a green star for each good deed , If you have inadvertently done some wrong deeds, then mark it as well.. with small letter ‘a’. If you intentionally did something wrong then make a ball with a red pen in the diary . If you have done anything wrong intentionally then you have to pay for it . After doing this you have to check the diary daily try to reduce the red balls and increase the number of green stars by doing good deeds.
After putting stars and red ball marks in the diary, close your eyes ,sit comfortably back straight . Take a deep breath three times just like the woman wanted to change behavior of her son, similarly we can change behavior of any person by this process . Visualise the person with whom you have misbehaved due to which you are facing his negative behavior. If we feel that many other people also suffered anger along with the concerned person, then at the same time we have to visualize all of them that they are around us. We have made a mistake and now we have to apologize. Say “Hey Narayan I’m sorry, I made a mistake, forgive me। “
We are saying the word “Narayan” we can seek forgiveness from many people at one time. Because at the time we were angry many people were affected and we can apologize to everyone by taking the name of “Narayan”. Didi further explained , “As soon as you say the word “sorry,” the universe immediately forgives you . This is unique feature of the universe. It Immediately tells you that you have been forgiven. In return you have to say to the people whom you Visualised to seek forgiveness . “Thank you very much, I love you, I like you, I respect you, Narayan bless you with love, respect, love, care. Whatever you did not give at that time, now you are giving it through blessings.
It works In two ways, You sent good vibrations into the universe, you got forgiveness and you did meditation as well. After this you can sleep but do it just before bedtime and do it peacefully and regularly.
Key words : Anger , Frustration,
Meditation, Karmas .
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka
Comments