top of page

SESSION : 5th JULY, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण

*5 th July, 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।*

*सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।*


राज दीदी ने सत्र की शुरुआत नारायण प्रार्थना से की।

राज दीदी ने कहा : शास्त्रों में कहा गया है कि अपना हाथ जगन्नाथ। शास्त्र कहता है आपके बाए हाथ में नारायण की उर्जा है, जगन्नाथ की ऊर्जा है। यह ऊर्जा सुप्त अवस्था में है, जो कुछ मंत्रों के उच्चारण से जागृत हो जाती है। रामायण, भागवत, वेद, पुराण, अन्य ग्रंथ, अन्य शास्त्र, उपनिषद जितने भी ग्रंथ इस पृथ्वी पर है उन सब का जब सार निकाला गया तो एक नए ग्रंथ की रचना हुई जिसे हम नारायण शास्त्र कहते हैं। नारायण शास्त्र द्वारा जो भी प्रसंग आप तक पहुंचायें जाते हैं : उनमें राघव, राधिका, माधव, केशव यह सब नाम का प्रयोग किया जाता है क्योंकि मन में यह प्रबल विश्वास है कि ईश्वर का नाम हमारे मुख से निकलेगा और आप सबके भीतर प्रवेश करेगा। अध्यात्म गुरु राघव लिखते हैं कि हमारी यह प्राथमिकता होती है कि हमारा शरीर स्वस्थ हो और आजीवन स्वस्थ ही रहे। हर एक व्यक्ति चाहता है कि उसके पास प्रचुर मात्रा में धन हो और वह धन आजीवन रहे। हर कोई यही चाहता है कि अपना जीवन खुशी, आनंद, उत्साह के साथ बीते। यह सब चीजें हमारे जीवन में भरपूर हो उसके लिए सभी Efforts भी डालते हैं। कई बार हमें मेहनत करने और Efforts डालने के बावजूद भी चीजें हासिल नहीं होती क्योंकि हमें certain precautions रखने होते हैं, जो हम रख नहीं पाते। अपने आप को fit रखने के लिए आपने Gym join किया 2 घंटा daily exercise करते हैं और घर आकर जमकर जंक फूड खाते हैं और फिर हमसे पूछते हैं कि इतनी एक्सरसाइज करने के बाद में भी शरीर पर कुछ असर नहीं हो रहा है। एक्साइज करने के साथ-साथ आपको कुछ precautions भी रखना होगा, डायट फूड खाना होगा ताकि आप आजीवन मेंटेन रह सके। राधिका लिखती है एक बार मेरे एक क्लाइंट ने मेरे साथ बहुत गलत व्यवहार किया, उससे मैं बहुत hurt हुई और बाहर नहीं निकल पाई। बारंबार मेरे भीतर यही चलता रहता कि कोई व्यक्ति मेरे साथ इतना गलत व्यवहार कैसे कर सकता है..?? जितना मैं इस घटना के बारे में सोचती और अधिक hurt होती चली जाती।

मेरी एक सहेली है कल्याणी, जिसके साथ में अपनी कोई भी बात की चर्चा करती हूं। कल्याणी से मैं बारंबार इस घटना की चर्चा इसलिए करती कि उसे एहसास हो कि इस घटना से मैं कितनी आहत हूं और वह मेरी मदद कर सके इस घटना से बाहर निकलने में। मैं कल्याणी से कहती मेरे साथ में इतना गलत व्यवहार किया है तो मैं किसी दूसरे व्यक्ति पर कैसे विश्वास कर सकती हूं..?? कल्याणी बहुत कम बोलने वालों मे से है, तो मुझे ऐसा लगा कि शायद इस hurt से बाहर निकलने में कल्याणी मेरी मदद नहीं कर पा रही है। इस घटना को ६ दिन बीत चुके थे लेकिन मेरी मानसिक अवस्था जस की तस थी।

सातवें दिन मैं अपने कमरे में बैठकर इसी hurt के बारे में सोच रही थी कि मैंने देखा की कल्याणी एक सुंदर नकाशी दार गिलास लेकर आई जिसके ऊपर एक नेपकिन लपेटा हुआ था। उस गिलास में जो पानी था उससे भाप निकल रही थी, मुझे यह पता चला कि उस ग्लास में जो पानी है वह बेहद गर्म है। उसने वह ग्लास मेरे नजदीक के टेबल पर रखा और लपेटा हुआ नेपकिन हटा दिया। कल्याणी ने मुझे ग्लास उठाने को कहा। मैंने जैसे ही ग्लास उठाया उसने झट टेबल परे सरका दिया। ग्लास पहले से ही गर्म था 5 सैकंड में ही मेरे हाथ कांपने लगे। कल्याणी झठ जोर से चिल्लाई *”राधिका, ग्लास जरा संभालना, यह मेरा फेवरेट गिलास है, मेरी ढेर सारी भावनाएं इस ग्लास के साथ जुड़ी हुई है, उसको कस के पकड़ो, गिराना मत।“* जितनी जोर से वह चिल्लाई उतनी ही जोर से मैं भी चिल्लाई कि *”कल्याणी मैं इस ग्लास को नहीं पकड़ सकती, यह ग्लास मुझे तकलीफ दे रहा है और मैंने गिलास पटक दिया।“* ज्यों ही ग्लास गिरा फर्श पर पानी और कांच के टुकड़े बिखर गए। मैंने कल्याणी की तरफ देखा वह मुझे ही देख रही थी। बेहद शांति से कल्याणी ने मुझे कहा : छोड़ना, तुम्हारी चॉइस है क्योंकि यह ग्लास तुम्हें तकलीफ दे रहा था। इतना कीमती होने के बावजूद, मेरे कहने पर भी तुमने उसे छोड़ दिया क्योंकि तुम्हें वह तकलीफ दे रहा था।

जो घटना घट चुकी है उस घटना को क्यों थामें बैठी हो..?? वह सोच कर कुछ हासिल नहीं होगा। क्यों हम उन रिश्तो को थामें बैठे हैं जो कभी के खत्म हो चुके हैं..?? क्यों हमने उस दुख दर्द को थाम रखा हैं जो किसी ने हमें कुछ समय पहले या बरसों पहले दिया था। उनको पकड़ कर रखने से कुछ हासिल नहीं होने वाला, सिवाय घाव हरे होने से। ग्लास तुम्हें तकलीफ दे रहा था, तुमने छोड़ दिया तुम रिलैक्स हो गई। वह घटना तुम्हें तकलीफ दे रही है, दुख दे रही है, hurt कर रही है तो तुम उसे छोड़ दो और रिलैक्स हो जाओ। ऐसा करने से तुम्हें असीम शांति मिलेगी। ‌ राधिका आगे लिखती है कि कल्याणी की वह बात मेरे जेहन में उतर गई और वह घटना को मैंने अपने दिल और दिमाग से निकाल दिया और मैं रिलैक्स हो गई। आगे लिखती है राधिका कि मेरी सहेली कल्याणी ने मुझे तुरंत आराम ना दिलवाया लेकिन उस दिन उसने मुझे एक जबरदस्त सबक सिखा दिया, छोड़ना हमारा चुनाव है। जब तक हम थामें रखते हैं हम

दुखी होते रहते हैं। कल्याणी ने मुझे यह भी सिखा दिया कि छोड़ना उतना ही आसान है जैसे मैंने ग्लास को छोड़ा था। राधिका आगे लिखती है यह प्रकृति हमें हर अवस्था में, हर परिस्थिति में चुनाव करने का मौका देती है‌। यह हम पर निर्भर करता है कि हम क्या चुनते हैं। हम यदि सही और उचित चुनते हैं तो हमें मानसिक शांति मिलेगी जिसकी हमें बेहद जरूरत है। हम यदि विचारों में बहकर गलत का चुनाव कर लेते हैं तो हमें मानसिक अशांति मिलेगी। जब हमें प्रकृति चुनाव करने का मौका देती है तो क्यों ना हम उचित चुने, हमारे जीवन मूल्यों को ध्यान में रखते हुए चुने। सही का चुनाव करने में यह हो सकता है कि आपको कड़ी मेहनत करनी पड़े लेकिन इससे अंत में आपको खुशी और सफलता ही मिलेगी। हम यदि शांति पकड़ लेंगे तो घर में शांति अपने आप आ जाएगी। राज दीदी ने नारायण हेल्प कहकर ब्रह्मांड से मदद मांगी कि ब्रह्मांड में जो अदृश्य शांति कलश है, उससे वह् हमारा संपर्क करवाए। राज दीदी ने सत्र की पूर्णाहुति में शांति कलश मेडिटेशन करवाया।


*मुख्य शब्द :* Let go, Relationship, Efforts, Precautions, Life Values, Shanti Kalash

Meditation


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी

मलाड, मुंबई



Narayan Narayan


The Summary of the Divine Wednesday Satsang of 5 July 2023.


The satsang is brought to you from The Treasure box of Raj didi’s divine satsangs.


Rajdidi started with Narayan Dhanyawad prayer. Rajdidi said, Narayan Shastra says that the energy of Narayan resides in your left hand. This energy is in dormant state, it gets awakened by the chanting of some mantras.

The Narayan Shastra has essence of our scriptures, Upanishads vedas and all religious books . The names of Raghav, Radhika, Madhav, Keshav are different names of The Divine and message of Narayan Shastra are conveyed with stories of with the above names. Spiritual Guru Raghav writes that it is our priority that our body should be healthy and remain healthy forever. Everyone wants to have abundant wealth and live forever. Everyone wants to spend their life with happiness, joy and enthusiasm. In order to have all these things in abundance in our lives, everyone puts lots of efforts. Many times we do not achieve even after working hard, even after putting efforts because we have to keep some precautions which we are not able to keep.

For example To keep yourself fit, you joined the gym, do daily exercise for 2 hours and come home and eat junk food and then say that even after doing so much exercise, there is no effect on the body. Along with the exercise, you will also have to take some dietary precautions, eat diet food so that you can stay maintained. Radhika writes, “once one of my clients misbehaved with me, I got very angry and could not get out of it. Again and again I was thinking that how can someone misbehave with me..?? The more I think about this incident the more it troubles me. I have a friend Kalyani with whom I discuss all my issues. I used to discuss this incident with Kalyani again and again so that she realize how hurt I am by this incident and she can help me to come out of this incident. I tell Kalyani that he has misbehaved with me so how can I trust any other person..?? Kalyani is very introvert, so I felt that maybe Kalyani is not able to help me to get out of this situation. Six days had passed since the incident but my mental state was the same.

On the seventh day, I was sitting in my room thinking about the incident. When I saw Kalyani bring a beautifully carved glass with a napkin on it. Steam was coming out of the glass, I understood that the water in that glass was very hot. Kalyani put that glass on the table near me and removed the napkin. Kalyani asked me to pick up the glass, as soon as I picked up the glass, she quickly moved the table. The glass was very hot within 5 seconds my hands started trembling. Kalyani shouted loudly, ‘Radhika, be careful with the glass, this is my favorite glass, I have a lot of feelings attached to this glass, hold it tight and don’t drop it.’ The louder she screamed, the more louder I shouted “Kalyani, I canot hold this glass, this glass is giving me trouble and I broke the glass.” As soon as the glass fell down, water splashed on the floor and glass pieces scattered on the floor. I looked at Kalyani, she was also looking at me. Very calmly Kalyani told me to leave it is your choice as this glass was giving you trouble. Despite being so precious, even after I told you, you dropped it, because it was giving you trouble. Why are you holding on to the incident that has happened long back, by thinking about it nothing will be achieved..?? Why are we holding on to those relationships which have already ended..?? Why do we hold on to the pain that someone gave us some time ago or the day before yesterday. Holding on to them will not achieve anything . The glass was troubling you, you left it, you relaxed. If that incident is troubling you, hurting you, distracting you, then leave it and relax. By doing this you will get infinite peace.” ‌

Radhika writes, “Kalyani’s talk pacified my mind and I removed that incident from my heart and mind and I became relaxed. Radhika further writes, “my friend Kalyani did not give me comfort immediately but that day she taught me a tremendous lesson that leaving is our choice. As long awe keep in hurt feeling, we go on being unhappy. Kalyani also taught me that letting go is as easy as letting go of the glass. Radhika further writes that this nature gives us a chance to choose in every situation, it depends on us what we choose. If we listen properly and appropriately, we will get the peace of mind that we so desperately need. If we get carried away by our thoughts and choose the wrong, then we will get mental disturbance. When nature gives us a chance to choose, why donot we choose the right one keeping our life values ​​in mind. You may have to work hard in choosing the right one but it will only give you happiness and success in the end.” If we hold peace, then peace will automatically come in the house. Rajdidi guided Satsangees for Shanti Kalash meditation . Didi concluded the session with blessings for everyone.


Key words : let go, precautions, relationship, shanti kalash.


Narayan Dhanyawad

Raj Didi Dhanyawad

Regards

Mona Rauka

Recent Posts

See All
SESSION : 14th JUNE, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण *14 th June 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।* *सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।* राज दीदी ने...

 
 
 
SESSION : 7th JUNE, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण *7 th June 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।* *सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।* *यह प्रश्न...

 
 
 

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page