top of page

SESSION : 10th APRIL, 2024 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण

10th April 2024 बुधवार सत्संग का सारांश।


राज दीदी ने  सत्र की शुरुआत नारायण प्रार्थना से की। 


ब्रह्मांड में दो प्रकार की ऊर्जा है  -  सकारात्मक और नकारात्मक,  पॉजिटिव और नेगेटिव, अच्छी  और बुरी। हम living being है हम chair पर अच्छे विचार के साथ बैठेंगे तो उस chair पर हम कंफर्टेबल बैठ पाएंगे। पॉजिटिव एनर्जी पैकेज डील के साथ आती है सुख, शांति, सेहत, समृद्धि, उन्नति, प्रगति, सफलता, प्यार, आदर, सम्मान इत्यादि। किंग और स्केल दोनों साथ में जुड़े हुए हैं वैसे ही पैकेज डील भी साथ में ही जुड़ी हुई है। आपके पास यदि किसी की भी कोई बात आती है तो उसे यह नहीं बोलना है कि वह कार्मिक है, आपको उसके लिए प्रार्थना करनी चाहिए। अगर कोई आपसे पूछे कि ऐसी – ऐसी बात है, तो आपको यही कहना चाहिए कि हां मुझे पता है। मैं प्रार्थना कर रही हूं, आप भी प्रार्थना कीजिए। ऐसा करने से आपका कोई अच्छा कर्म यदि फलित होने वाला होता है तो आपका वह काम हो जाता है और अगर आप कोई चर्चा कर देते हैं तो वह अच्छा कर्म आपकी  Aura   में  एंट्री नहीं ले पाता। 

राज दीदी ने आगे कहा कि हम पॉजिटिव एफर्मेशंस के साथ, राम राम की माला के साथ  में जल को ग्रहण करते हैं, तो उस जल की पॉजिटिविटी हमारे भीतर समाहित हो जाती है और यह जल पीकर ऑक्सीजन लेवल चेक करेंगे तो किसी का भी ऑक्सीजन लेवल नॉर्मल हो जाता है। 


शेयरिंग : १ 30 साल पहले एक महिला को उसकी माता ने उसकी बहन के गहने दिए थे। पिछले महीने वह गहने उसने उसकी बहन को लोटा दिए और फिर उन्हें पता चला कि उनके हस्बैंड ने 5 लाख रुपए बैंक में रखे थे जो आज उन्हें कई गुना होकर मिले हैं। 


शेयरिंग : २ ठाकुर कॉलेज के पास किसी Nrsp को गोल्ड ब्रेसलेट मिला और फिर उसने उसकी maid को 10000 रूपए की हेल्प की।


शेयरिंग : ३ एक Nrsp ने बच्चे को 5000 रूपए की कार दिलाई और उसका अमाउंट 20000 बताया। आज स्थिति ऐसी है कि कार का कभी हैंडल खराब हो जाता है तो कभी बैटरी खराब हो जाती है और वह बच्चा वह कार चला ही नहीं पाता। 

इस पर राज दीदी ने कहा कि 5000 की कार खरीदी और 5000 का बताया होता तो वह बच्चा कार का सदुपयोग कर पाता, खुशी-खुशी चला पाता। इसलिए कभी भी हमें जो भी सही दाम है वही बताना चाहिए। अगर हम ना बता सके तो वहां से चुपचाप निकल जाना चाहिए। कभी भी किसी का भी दाम बढ़ा चढ़ा कर नहीं बताना चाहिए। 


राज दीदी ने आगे कहा पिछले महीने उनके पास एक महिला काउंसलिंग के लिए आई थी। उसने कहा कि वह ट्यूशन लेती है और रेडीमेड आइटम का  ऑनलाइन काम करती है फिर भी वह पैसा बचा नहीं पाती। तब राज दीदी ने उसे कहा कि आप कमिटेड हो,  आप बच्चे से पैसा ले रहे हो तो आपके कर्म बंधते हैं। तो आपको आपके स्टूडेंट को ईमानदारी से पढ़ाना चाहिए, मोबाइल नहीं देखना चाहिए। पढ़ते वक्त बीच में जाकर  किचन में खाना नहीं बनना चाहिए, स्टूडेंट को ट्यूशन पर पूरा टाइम देना चाहिए। १०० रूपए के रेडीमेड सामान  को को  आप 190 रूपए  में बेच सकते हैं, कोई बारगेनिंग करें तो उसे यह भी कह सकते हैं कि fixed rate है। राज दीदी की बताई गई यह therapy उसने follow की तो उसके पास कई बच्चे ट्यूशन के लिए आने शुरू हो गए। 


कन्फेशन १ 30 साल पहले 3000 का लहंगा लिया था, उसको 5000 का बताया और आज तक उन्होंने उनके ससुराल के एक भी कपड़े नहीं पहने। 


कन्फेशन २ 10 से 11 साल पहले डायमंड बैंगल्स खुद ने बनवाई और कहा कि मम्मी ने दिया है और अब तक वह  बैंगल्स नहीं पहन पाई क्योंकि वह बैंगल्स उसे बहुत बड़ी हो रही है। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसके ससुराल में यह रिवाज है कि वह  जब भी मायके से आती है तो आस पड़ोस वालों को बुलाकर दिखाया जाता है कि वह मायके से क्या लाई है। In laws की एक्सपेक्टशंस ज्यादा होती है तो वह फिर ऐसा करने लगी। उसके फादर इन लॉ कहते हैं एक ही बेटी है, एक ही दोइता है तो भी इतना सा ही दिया। 

इस पर राज दीदी ने कहा कि अगर  50 रूपए की चीज मायके वाले दे रहे हैं तो 50 रूपए की चीज ही बताइए और अगर ससुराल वाले बोलते हैं कि  500  रूपए की देनी चाहिए थी तो आपको यह समझना चाहिए की आपके ससुराल वाले मायके वालों को ब्लेसिंग दे रहे हैं और आपको अगली बार माइके से 500 रूपए प्लस की चीज ही मिलेगी। 


राज दीदी ने आगे कहा जूठा छोड़ने से जितना पाप लगता है उससे कई अधिक ज्यादा खाने से पाप लगता है क्योंकि जूठा हम छोडेंगे तो जाने अनजाने हम दान पुण्य कमा लेते हैं। अगर हम खाना डस्टबिन में फेंकेंगे या  खिड़की से बाहर फेंकेंगे तो कीड़े मकोड़े खा लेते हैं लेकिन अगर अधिक खाना खा लिया तो वह वेस्टेज ही होगा। 


प्रश्न : १ 22 साल से जेठानी बेड पर है तो घर आने के बाद में चर्चा करते हैं कि ना जाने कौन से कर्म  है जो वह भुगत रहे हैं, तो क्या  ऐसा बोलना चाहिए..??

इस पर राज दीदी ने कहा महाभारत युद्ध के बाद धृतराष्ट्र ने भगवान श्री कृष्ण से पूछा कि उसके साथ ऐसा क्यों हुआ।  क्यों उसके १००  के 100 पुत्र मारे गए तब भगवान श्री कृष्ण ने धृतराष्ट्र से कहा कि 7000 वर्ष पहले 101 पक्षी पेड़ पर चहचहा रहे थे, आपने उस पेड़ के नीचे आग लगा दी और उसमें से 100 पुत्र आपके थे और १०१ वे आप है। तब धृतराष्ट्र ने भगवान श्री कृष्ण से पूछा कि 7000 वर्ष लग गए है कर्म होने में..?  तब भगवान श्री कृष्ण ने उनसे कहा कि आपके संचित कर्म थे। 100 पुत्र को जन्म देना बहुत बड़ी बात होती है तो आपके कोई अच्छे कर्म उदय होने वाले थे तो आपको 100 पुत्र हुए थे। 


शेयरिंग : ४ किसी Nrsp के बेटे और हस्बैंड में 10 साल से नहीं जमती थी राम-राम की माला करते ही दोनों के संबंध मधुर हो गए।


प्रश्न : २ बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन अगर ज्यादा रखें, तो क्या हमारे कर्म बंधते हैं.?

राज दीदी ने कहा 50 की चीज आप १०० में बेच सकते हैं लेकिन आपने साथ में यह कहा कि यह चीज मुझे ९०  में आई है तो मैं १० रूपए तो कमा लूं तो ऐसा बोलने से आपके कर्म बंधते हैं।


शेयरिंग : ५ Nrsp से जुड़ने से 14 साल बाद बेटी की प्रेगनेंसी रिपोर्ट पॉजीटिव आई।


कन्फेशन : ३ एक Nrsp की 90 साल की मदर इन लॉ, ब्रदर इन लॉ के घर जाती है तो खाना नहीं खाती और मेरे हस्बैंड को जाकर खाना खिलाना पड़ता है और जब मदर इन लॉ मेरे घर आती है तो कहती है कि तेरे घर आकर के मेरी डायट बढ़ जाती है,  तू क्या करती है तब मैंने कहा मैं तो राज दीदी की राम-राम की माला करती हूं।


शेयरिंग : ६ एक Nrsp राज दीदी से 3 महीने से जुड़ी है और उसके हस्बैंड की 35 साल की ड्रिंकिंग और स्मोकिंग की आदत छूट गई। 


शेयरिंग :  ७ एक Nrsp गाय के लिए राम-राम की माला करती थी, डॉक्टर ने कुछ सर्जरी बताई थी और वह दवाई से ही ठीक हो गई।


कन्फेशन : ४ social media influencer fake reels बनाकर डालता था पर 23000 views हुए थे और अभी वह reels  बनाते वक्त fumble करता है।  उसने उसकी बहन से झूठ कहा कि पिछले shoot के लिए उसे 10 से 12000 मिले थे,  तो आज ऐसा वक्त  है कि वह घंटों तक  gym में workout करता है लेकिन वह बॉडी फिट नहीं कर पा रहा है। 


कन्फेशन : ५ मम्मी ने हीरे के कंगन दिए थे, भाभी को नहीं बताया और नेक्स्ट दे  जाकर उस Nrsp ने वह कंगन वापस दे दिए।

इस पर दीदी ने कहा कभी-कभी ऐसा होता है कि भाई भाभी नहीं देना चाहते परंतु माता-पिता कुछ प्यार से देना चाहते हैं तो ले लेना चाहिए। 


नारायण भवन का online सत्संग  celebration बहुत धूमधाम से किया। 

Nrsp का और Radiant Sparkling Stars का 3 साल ऑनलाइन सत्संग कंप्लीट होने पर राज दीदी ने सबको धन्यवाद दिया और आशीर्वाद दिया। 


मुख्य शब्द : positive thoughts, अच्छे कर्म, सप्त सितारा जीवन


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई




Narayan Narayan

The Summary of 

10 th April 2024 Divine Wednesday Satsang. 

Raj Didi commenced the session with Narayan Prayer.Didi said 

There are two types of energy in the universe positive and negative, positive and negative, good and bad. Living and nonliving things also have both types of energies.

Energy package deals come with happiness, peace, health, prosperity,  progress, success, love, respect, etc.  King and Scale are both connected together similarly package deal is also connected . If you hear any thing negative about anyone, you should not discuss with others  but you should pray for him. If someone asks you that are you aware of issues a, particular person is facing simply say ,”yes I know, I am praying,  you also do prayer for him”. By doing this, your good deed will be activated  and if you do any discussion, then that good deed will stay dormant and wouldnot be able to enter your Aura.

Raj Didi further said that when we energise  water with positive affirmations and  Ram Ram Mala, then the positive attribution of that water is activated within us . Didi energised water with affirmation that who ever will drink that water his oxygen level will become normal. 


Sharing : 1  A women kept her sisters jewellery for 30years, after joining didis  satsang she realized  her mistake ad gave the jewellery to her sister. Woman gave her sister’s jewellery. Within a week her  husband recalled he had put Rs 5 lakh in the bank all the money had multiplied.


Sharing : 2 Someone got gold bracelet on road she helped her maid with the amount by selling that jewellery.


Sharing : 3 A Nrsp bought a toy car of Rs 5000 and told her friends that it wasof Rs 20,000. Today the situation is such that the handle of the car got  broken, sometimes the battery gets low and that child cannot drive that car.

On this, Raj Didi said that if that person had bought  car for Rs5000 cars and told 5000, then the child could have enjoyed the car.  The more the parent lied the more the car got affected and the child could not ride it.So, we should tell whatever is the right price , if anyone enquires about the price.


Raj Didi further shared that last month a woman had come to didi for counselling. The lady said that she takes tuition and sells   ready-made items online yet she cannot save money then Raj Didi told her  that if you have  commited to teach child for one hour daily you are taking money from the child  parrents, but if you are doing household work during  that period then you accumulate karma .

If you teach honestly to your student you will surely succeed and get more tuitions.

The lady  followed it sincerely  and within a week many children new children joined for tuitions.


Confession : 1

The lady  bought her wedding saree for 

Rs 3000  but told everyone that it was for  Rs5000 and till date she couldnot wear a single dress from her in-laws side.


Confession : 2 A lady got diamond bracelets for herself around 10 to 11 years back and lied to her in-law that her Mom has given it and till now she couldnot  wear the Bangles, as the  bangles are big in size. Raj Didi said it is good to say the truth then to tell lies so many times.

If you tell truth the in-laws may not like or say that the gifts given by parents is less but slowly they will understand that the daughter- in- law’s parents can give gift to a limit


Raj Didi further said that eating more then your hunger is  bad then leaving the food in plate. We give left over food to birds and  animals even if we throw the food in dustbin  insects eat it,but  if eat more then our requirements that food is wasted only.


 Question : 1 

A lady shared that  her sister- in- law is bedridden since 20 years, whenever she visits her she feels bad and discusses with the relatives that what karmas is the lady suffering for.?? 

Raj Didi said that one should not discuss all this we should only do prayer  for the person 

Didi gave an example of Mahabharat after the Mahabharat War Dhritrashtra  asked Shri Krishna why this happened to him.? Why  his 100 sons were killed then Lord Shri Krishna told Dhritrashtra  that  7000 years ago, there were 101 birds on a tree, Dhritrashtra  set fire under that tree and 100 birds died and one was blinded  .

In this life his 100 sons were killed and he had to live the life of a blind man. Lord Shri Krishna that it took 7000 years  Because his good karmas were accumulated so that he could be blessed with  100 sons in one life.


Sharing : 4 lady shared that her husband and son   had frequent arguments,  since she joined didis satsang she started chanting Ram-Ram mala,now the father and son share harmonious


Relationship 


Question : 2 If you keep huge profit margin in  business, do we accumulate  karma ?

Raj Didi said that you can sell 60 Rs thing in 100, but you if you lie that you bought for 90,  and taking little  profit then you accumulate karma.


Sharing : 5 Nrsp member shared that she regularly does prayer  for her daughter and after 14 years of wedding, her  daughter’s pregnancy report has come positive.


Confession : 3 Nrsp shared that when her 90 years old Mother in law go to her brother in laws home, she doesnot  eat food and her  husband has to go and feed his mother.when Mother- in -Law comes to her house, she says that her diet  increases as the daughter in.law energise food  with ram-ram mala.


Sharing : 6 one lady joined Nrsp since  3 months gave energised water to her husband and he stopped drinking and smoking .


Sharing : 7 one lady was blessing a sick cow with Ram Ram mala, the doctor had recommended surgery but cow got  healed with  the medicine.


Confession : 4 A social media influencer (young boy) shared that he bought fake likes for his reels now he is not able to make reels,  he stammers while making the reel. He lied to his sister that he got Rs10,000 to 12000 for the shooting,  the result is today he worksout in gym for hours but he is not getting desired results.


Confession : 5 A lady’s mother gave her  diamond bracelets without knowledge of her Bhabhi and she gave it back gave them back from Next

“On this Didi said  sometimes  it happens and parents want to give something to their daughter then daughter must receive with blessings..”


Third Birthday of online Narayan bhavan was celebrated. 

Didi concluded the session with Blessings to everyone.

 

Key Words positive thoughts, good deeds, seven star life 


Narayan dhanyawaad 

Raj Didi Dhanyawad 

Regards

Mona Rauka 🙏


Recent Posts

See All

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page