top of page

SESSION : 18th OCTOBER, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण


*18th October 2023 बुधवार सत्संग का सारांश।*


*सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।*


राज दीदी ने सत्र में फर्स्ट टाइम में हम हमारी एक्जाम में क्लियर हो जाए उसके बारे में विस्तार से बताया। राज दीदी ने कहा आपको मन में विचार आया तो यह Definite है, Equivalent है कि यह आपकी जनम कुंडली में लिखा होगा। निश्चित है मेरी डिग्री, मेरा Visiting Card Golden Tray में ready है। मुझे बस मेहनत करना है और जाकर लेकर आना है।


राज दीदी ने कहा आप आपकी आंखें बंद कर लीजिए और भीतर – भीतर यह कल्पना कीजिए कि आज आपका रिज़ल्ट डिक्लेयर होने वाला है। 11:00 बजे का समय है, आपने अपना लैपटॉप हाथ में लिया, उसे खोला, जरूरी जानकारी उसमें feed की, अपना रोल नंबर उस में feed किया और सामने स्क्रीन पर आपका fantastic result है कि आप पास हो गए हैं, क्लियर हो गए हैं। आपने स्क्रीन पर अपना नतीजा देखा, आप उछल पड़े, “Eureka” और आपकी आवाज सुनकर आपकी माँ दौड़ी – दौड़ी आई, पिताजी भागे – भागे आये, परिवार के सभी सदस्य आए और आप उछल रहे हैं – मैं पास हो गया, मैं पास हो गया।


माँ का हाथ जोड़कर भगवान को धन्यवाद करना, पिताजी का फ़ोन हाथ में लेकर परिवार के सदस्यों को समाचार देना, पूरा उत्साह भरा वातावरण हो गया, आप भी बेहद excited हैं। अब जब आप अपना नतीजा जान चूके हैं, अब आप यह सोचने लगे हैं कि मेरे उस मित्र का क्या नतीजा आया होगा, इसका क्या आया होगा, उसका क्या आया होगा, उसको कितना मिला, पास हुआ की नहीं? आप उसमें व्यस्त हो गए। इस पूरे picture को आपको कम से कम 60 सेकंड तक देखना है, यानी की 1 मिनट और मुस्कुराते हुए गहरी सांस लेकर आंखें खोल लीजिए।


Take A Deep Breath और धीमे से, मुस्कुराते हुए आंखें खोलनी हैं।


शास्त्रों में इस बात को बहुत अधिक महत्त्व दिया गया है। इसपर focus कर लीजिए, यह नियम बना लीजिए कि दिन में कितनी बार ये सीन आपको देखना है। सुबह आपकी नींद खुली, बिस्तर से उठने के पहले ही जो अभी सीन देखा ना वैसा ही फोकस करना है, कम से कम 1 मिनट। आप ब्रेकफास्ट करते हैं, उसके पहले इस सीन को visualize कर लीजिये, लंच के पहले इस सीन को visualize कर लीजिए, पढ़ने के पहले कर लीजिए, रात को बिस्तर पर सोने जाते हैं तब कर लीजिये।


इससे क्या होगा? आपके भीतर पॉजिटिविटी का निर्माण होगा, आपका Concentration Power और बहुत सी अच्छी चीजें आगे बढ़नी शुरू हो जाएगी। आपका पढ़ने में इंटरेस्ट आएगा और आप जब भी पढ़ने बैठते हैं तो दो – तीन चीजें आपको खास ध्यान रखनी है, ताकि आप जो पढ़ रहे हैं उसमें यह पूरा पैकेज आपको ध्यान रहे। जब पढ़ने बैठे तो शुरुआत में पहले तीन बार आप गहरी सांस लीजिए। हम इस माध्यम से आप तक शास्त्रों की बातें पहुंचा रहे हैं।


तीन बार गहरी सांस, उसके बाद जो अभी आपने visualize किया वो सीन आपको देखना है, फिर पढ़ने बैठना है, पुस्तक खोलनी है और जो बुक खोल रहे हैं, जो चैपटर निकाल रहे हैं उसकी बाबत पहले कह दीजिए – यह बहुत इंटरेस्टिंग है, बहुत आसान है, जो मैं पढ़ने जा रहा हूँ वह मुझे बेहद आसानी से याद हो जाएगा और आगे भी मुझे याद रहेगा।


बार बार यह Affirmations दीजिए।

नारायण शास्त्र कहता है कि बारम्बार आप जो सोचते हैं, आप जो कहते हैं वही आप बनते जाते है, वही चीजें आपके सामने प्रगट होने लगती है और फिर पढ़ाई करना है। जो जो प्रश्न आपको लगते है कि फाइनल एग्ज़ैम में आने वाले है और आपको By Heart हो गये है। निश्चित बारंबार उसको मैसेज कनवे करना है कि *क्यों मुझे याद हुआ, क्यों याद आ रहा है इतने अच्छे से? क्योंकि एग्ज़ैम में आने वाला है।“ जितना आप उसे मैसेज देंगे वो प्रश्न examination में सामने मिल जाएगा।


राज दीदी ने आगे कहा आपके भीतर जितनी अधिक पॉजिटिविटी होगी, आप उतना अधिक आगे बढ़ेंगे। उसके लिए एक काम आपको और करना होगा कि अपने आप को यह एहसास पूरे पॉजिटिविटी के साथ दिलाएं कि


मैं एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हूँ, वी.आइ,पी पर्सन हूँ

जिसे ईश्वर ने किसी खास मकसद से इस पृथ्वी पर भेजा है, ताकि आपकी पॉजिटिविटी और बढ़े। जितनी पॉजिटिविटी बढ़ेगी, उतना आपका पावर बढ़ेगा और वह शक्तियां आपके साथ कार्य करती रहेंगी।


राज दीदी ने कहा, एक अंतिम पॉइंट यदि आप याद रखेंगे तो बहुत अच्छा रहेगा, ये वाला पॉइंट जरूर लिखें क्योंकि ये Miracle उत्पन्न करता है, चमत्कार लाता है आपके जीवन में। इस क्षण से मैं हर दिखाई देने वाली और संपर्क में आने वाली वस्तु, घटनाएं, व्यक्ति इनके बारे में जान बूझकर अच्छा ही सोचूंगा, अच्छा ही बोलूँगा और आशावादी रवैया अपनाऊंगा।


राज दीदी ने आगे कहा – आपके सामने भोजन आया, दाल में स्वाद नहीं है पर आपने नियम लिया है कि आज मुझे जानबूझकर अच्छा ही बोलना है। ठीक है ना दाल? ठीक है, टेस्टी है, दहि है, सब्जी है, चटनी हैं, दाल भी बढ़िया है, तो आपकी पॉजिटिविटी इनटेक्ट रहेगी। नारायण शास्त्र के बाकी पॉइंट छूटेंगे तो चलेगा, लेकिन इस पर फोकस करना जरूरी है। कोई घटना आपके विपरीत घटी तो आपको कहना है कि यह भी बढ़िया है, कुछ अच्छा ही भगवान ने भेजा है इसलिए ऐसा दिख रहा है।


कोई व्यक्ति सामने से आ रहा है, जो आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं है, वह भले ही आपका मित्र क्यों न हो। ये ऐसा है ना, यह वैसा है ना, यह विचार ना लाकर, जो उसकी खासियत है वो विचार लाइए अपने में। वह बहुत पर्टिकुलर है, रेग्युलर जिम जाता है, जल्दी उठता है, उसके बाल अच्छे हैं या कपड़े पहनने का तरीका अच्छा है, कुछ तो अच्छाई उसमें होगी ही, आपको उसपर फोकस करना है, ताकि आप पॉजिटिविटी से लबालब रहे और आपके भीतर कॉन्सन्ट्रेशन पावर इनटेक्ट रहे।


*मुख्य शब्द :* Positivity, Visualization, Positive Behaviour, Concentration


नारायण धन्यवाद


राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई






Narayan Narayan


The Summary of 18th October 2023 Divine Wednesday Satsang.


The Satsang has been brought to you from the Treasure box of Raj Didi’s divine Satsang.


Raj Didi explained in detail about how we should clear our exams in the first attempt.

Raj Didi said, if the thought comes to your mind that you should become a chartered accountant then it is definitely equal to the fact that it is written in your horoscope, isn’t it? It is certain that your CA degree is ready for you. Your visiting card is ready, you just have to work hard and bring it for yourself.


Raj Didi said, close your eyes and imagine that your result is going to be declared .. It’s 11:00 o’clock, you have your laptop in hand, you opened it, you feed the required information, feed your roll number in it and your fantastic result appeared on the screen that you have passed… cleared the CA exam. You saw your result on the screen, you jumped, hearing the sound of your voice, your mother came running, your father came running all the family members gathered around you and you are jumping and shouting “ I passed, I passed.” Your mother has folded her hands as gratitude to The God. The atmosphere of home is full of excitement.


Your father picked phone and giving news to the family members. You are also very excited. Now that you know your result, you are now wondering what is the result of your friends..

You get busy with that. You have to watch this entire picture for at least 60 seconds i.e. 1 minute, smile and take a deep breath and open your eyes.


This thing has been given a lot of importance in the scriptures. Focus on it, make a rule as to how many times a day you have to watch this scene. In the morning, before you get up from bed, focus on the scene you just saw for at least one minute. You have to visualize the same scene before breakfast before lunch, before studying, do it when you go to bed at night.


What will happen with this? Positivity will be created within you and your concentration power, all these things will start improving. You will get interested in reading and whenever you sit down to read, you have to pay special attention to two or three things so that you keep your attention in what you are reading. When you sit to study, you will start by taking deep breaths for the first three times.


Three deep breaths, followed by the scene you just visualized… ? Then you have to sit down to study. First of all tell yourself, it is very interesting, very easy, you would study it, you will learn it very easily and you will remember it in future too. Narayan Shastra says


What you think, what you say becomes you

And the same things start appearing in front of you and by studying, whatever question comes to your mind, say have learnt the answer by heart because it will come in the final exam. It will definitely come. Convey the message to yourself “Why did I learn ? I am remembering it, so well because it is going to be in the exam. The more the number of messages you send the more are chances that those questions, will appear in the examination.


Raj Didi further said that the more positivity you have within you, the more you will progress. For that, one more thing you will have to do is to make yourself realize with full positivity,


‘I am an important person, a VIP person

Whom God has sent on this earth for a special purpose. So that you become positive and your positivity increases, the more your will power will increase and those powers will keep working within you.


Raj Didi said, it would be great if you write one last point, definitely write this point because it creates miracles, brings miracles in your life, write down “I will deliberately think good, speak good and adopt an optimistic attitude about every object, event and person I come in contact with”.


Raj Didi further said, food came in front of you, there is no taste in the dal but you have taken a rule that, I have to speak only good. So you say okay dal is fine, it is tasty, curd, vegetables, chutney are good, dal is also good because your positivity will remain intact. It will be fine if Narayan Shastra it is important to focus on this. Some incident happened opposite to you, this too is good, God has sent something good, that is why it seems like this.


Suppose you do not like one person at all. His specialty is that he is very particular, goes to the gym regularly and wakes up early. Or her hair is nice or her way of dressing is nice. There must be something good in it. You have to focus on it. So that you remain filled with positivity and your concentration power remains intact within you.


*Key words:* Visualization, Positive Behaviour, Concentration

Focus

Narayan Dhanyawad

Raj Didi Dhanyawad

Regards Mona Rauka 🙏


Recent Posts

See All

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page