SESSION : 11th OCTOBER, 2023 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Oct 10, 2023
- 4 min read
Updated: Oct 11, 2023
नारायण नारायण
*11th October 2023 बुधवार सत्संग का सारांश।*
*सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।*
राज दीदी ने सत्र में राधिका के माध्यम से बताया। राधिका कहती है कि आपको सी ए बनना है तो आपको अपने भीतर पैशन का निर्माण करना होगा। जिसतरह ईंट दर ईंट रखकर भवन का निर्माण करते हैं, उसी तरह जब आप इस पर फोकस कर रहे हैं, आपका फोकस है इस पर और ये करते वक्त और कई चीजें ऐसी आएगी जो आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी।
क्या दोस्तों की बर्थडे पार्टी, कॉफी हाउस, टीवी सीरियल्स, लेट नाइट पार्टीस, लॉन्ग ड्राइव, ज़ रेस्टोरेंट में जाना इमोशनल रिलेशनशिप? कई चीजें आपका ध्यान आकर्षित करेंगी यदि आपका ध्यान यहाँ से हटकर यहाँ आ जाता है। इसका मतलब यह आपकी सीए बनने की गहरी चाहत नहीं है, पैशन नहीं है ये तो आपने इसलिए जॉइन कर रखा है कि आप यह बोल सके, मैं सी ए कर रहा हूँ। यदि आप इससे फर्स्ट अटेम्प्ट में क्लियर करना चाहते हैं तो आपको अपना मन इन चीजों से हटाना होगा। हाँ ये चीजें भी जरूरी है, लेकिन पढ़ाई के वक्त नहीं।
इधर सुंदर उदाहरण है सानिया मिर्जा का। हम जानते हैं ना, सानिया मिर्जा को? टेनिस की नंबर वन खिलाड़ी है। पिछले दिनों उनके एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें एडवान्स्ड स्टेज का आर्थराइटिस है। सानिया मिर्ज़ा को एडवांस स्टेज का अर्थराइटिस है। अर्थराइटिस में हरि जॉइंट में पेन होता है। नस नस में दर्द होता है। उसने बताया कि सुबह जब वह सोकर उठती हैं। उससे उठा नहीं जाता है। इतनी शरीर में असहनीय दर्द होता है कि बिस्तर छोड़ नहीं पाती। पेनकिलर खा खाकर बिस्तर से उठने की हिम्मत करती है और फिर जाती है निरंतर प्रैक्टिस के लिए। सानिया ने कहा हमारी प्रैक्टिस भी कम से कम पांच – छह घंटों की तो होती ही है। दुनिया सिर्फ इतना जानती है कि वो टेनिस की नंबर वन खिलाड़ी है। पर कितनी पीड़ा सहकर वो प्रैक्टिस करती है यह किसी को नहीं पता।
इसे कहते हैं पैशन। उस चीज़ के प्रति गहरा लगाव।
राधिका आगे खाती है कि एक स्टूडेंट मुझसे म्यूसिक सीख रहा था। 1 दिन उसने मुझसे आकर कहा कि माम्, कल जो आपने एक्सरसाइज थी, बहुत डिफिकल्ट है। और उसके चेहरे से लग रहा था कि वो मुझसे सहानुभूति पाना चाहता है।
मैंने उससे कहा कि मैंने तुमसे कब कहा था ये आसान होगा। यदि आसान होता तो हर कोई सीख लेता। आज माइकलजैक्सन है जाके हुसैन हैं, सचिन तेन्दुलकर हैं। ये जो उचाई पर पहुंचे। क्या इनके रास्ते में कठिनाइयां, तकलीफें नहीं आई क्या?
राधिका कहती है कि मैं तो कहती हूँ कि कठिनाइया तकलीफ है जो आपके रास्ते में आती है। यह जिंदगी का एक तरीका है आपको ऊँचाई पर पहुंचाने का। यदि इन्हें देखकर आप रुक जाते हैं। तो फिर ये आपका पैशन नहीं था?
आपको एक प्रश्न अपने आप से पूछना होगा। कि जो जीवन में आप पाना चाहते हैं, जो जीवन में आप पाना चाहते हैं उसकी एवज में जो आपको देना होगा आप देने के लिए तैयार है क्या? यदि उत्तर यस हैं तो यह आपका पैशन है।
*मुख्य शब्द :* Hard Work, Passion, Dedication
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
Narayan Narayan
The Summary of 11th October 2023 Divine Wednesday Satsang.
The Satsang has been brought to you from the Treasure box of Raj Didi’s divine Satsang.
Raj Didi conveyed her message through Radhika in the session. Radhika says that if you want to become a CA then you have to develop passion within yourself. Just like a building is constructed by placing brick on a brick, similarly when you are focusing on your goal to become CA, many other things will come which will attract your attention. Friends, birthday parties, coffee house, TV serials, late night parties, long drives, restaurants etc. an emotional relationship?
Many things will attract your attention if your attention shifts from here to there. This means that it is not your deep desire to become a CA, it is not your passion, you have joined the course so that you can say, I am doing CA. If you want to clear it in the first attempt then you will have to divert your mind from all other things. Yes, these things are also important, but not during studies.
Here is a beautiful example of Sania Mirza. We know Sania Mirza, right? She was a number one tennis player. Recently, in one of her interviews, she shared that she has advanced stage arthritis. Sania Mirza has advanced stage arthritis. There is pain in the joints in arthritis. There is pain in the nerves, she told that when she wakes up in the morning. There is unbearable pain in the body that she does not feel like leaving the bed. She gathers courage to get out from bed after taking painkiller and then goes for tennis practice. Sania said that her practice also lasts for at least five-six hours. The world only knows that she is the number one tennis player. But no one knows how much pain she endures to practice regularly.
This is called passion. Deep attachment towards your goal.
Radhika further says that a student was learning music from her. One day she came to Radhika and said, Madam, the music you taught yesterday was very difficult. And it seemed from her face that she wanted to get sympathy from Radhika.
Radhika told her… when did she say that it would be easy. If it were easy, everyone would learn on their own. Today there is Michael Jackson, there is Hussain, there is Sachin Tendulkar. Those who reached heights. Did not they face any difficulties and troubles in their path?
Radhika says, ‘I say that difficulties are troubles that come in your way. This is a way of life to take you to greater heights. If you stop after facing difficulties then this was not your passion? You have to ask yourself a question. Are you ready to give what you want to get in life, what you have to give in exchange for what you want to get in life? If the answer is yes, then this is your passion.
*Key words:* Hard Work, Passion, Dedication.
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards Mona Rauka
🙏
Comments