top of page

SESSION: 18th December, 2024 {SATSANG}


|| नारायण नारायण ||


18th December 2024 बुधवार सत्संग का सारांश।

सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।

 

एक पॉडकास्ट के दौरान पॉडकास्टर ने राज दीदी से पूछा, मैंने आपके कई  videos देखे हैं, आपने कई बार सत्संग के बारे में बात की है। सत्संग हमारी लाइफ में क्या change ला सकते हैं, कैसे ऊर्जा भर सकते हैं उसके बारे में बात की है। आपने कहा कि कुछ सत्संग ऐसे होते हैं जो हमारे घर में बरकत लाते हैं, वृद्धि होती है तो आप ऐसे कुछ सत्संग के बारे में बताइए। 


राज दीदी ने कहा कि सत्संग चाहे कोई सा भी हो, हर सत्संग आपके जीवन में बरकत लाता है, बढ़ोतरी लाता है, प्रचूरता लाता है।  बनिश्पत कि आप उस सत्संग में जैसी बातें बताई गयी है, उन बातों को आप बराबर फॉलो करें। निरंतर जब आप उन चीजों को फॉलो करते हैं तो निश्चित जो आप पाना चाहते हैं वो पाना आपके लिए बेहद आसान हो जाता है।


राज दीदी ने आगे कहा कि सत्संग से बहुत लोग जूडे हैं। जब वहाँ सुनते हैं, सुनना उन्हें अच्छा लगता है क्योंकि जो सत्संग जो वक्ता बोल रहा होता है वो अपनी बातें कुछ कहानियों के माध्यम से, कुछ प्रसंगों के माध्यम से, कुछ कथाओं के माध्यम से या किसी का examples देके हम तक पहुंचाता है। आप जब वो examples (कहानियां) सुनते हैं तो सुनकर आपको अच्छा लगता है और कई बार ऐसा भी होता है कि उस वक्त मन में भाव आता है कि जो कहा गया है हम भी उसे follow करेंगे लेकिन जब सत्संग से बाहर निकलते हैं तो चर्चा करते हुए  निकलते हैं कि आज का प्रवचन बहुत अच्छा रहा, जो सुना वो बहुत अच्छा लगा।


अच्छा तक ही सीमित रह गया, आपने उसे जीवन में उतारा नहीं, तो आप बरकत बढ़ोतरी तक कैसे पहुँच पाओगे..??   आपको सत्संग में जो चीजें बताई गई हैं,  जैसे 1, 2, 3, 4 में बताया गया है तो आप उसे उसी तरह 1, 2, 3, 4 में ही follow करते हैं तो निश्चित है कि जो बरकत बढ़ोतरी आप चाहते हैं, चाहे धन के मामले में हो, चाहे सफलता के मामले में हो, चाहे जिस क्षेत्र में चाहिए आप आसानी से सफलता से हासिल कर सकते हैं। 


पॉडकास्टर ने राज दीदी से कहा कि अक्सर यही होता है, जैसे आपने सही कहा कि हम सत्संग में जाते हैं फिर वहां हमें बड़ा अच्छा लगता है, मन को भी अच्छा लगता है और वहाँ से निकलने के बाद फिर वही घर में क्लेश हो जाता है या किसी के साथ झगड़ा हो जाता है, हम सब भूल जाते हैं कि हम उस सत्संग में या भागवत कथा में जो बोला गया था, वो हमने बस एक कान से सुना और दूसरे कान से निकाल दिया, हमने उसे लाइफ में apply ही नहीं किया। राज दीदी ने कहा कि आप कोई भी सत्संग में जाओ जितना आप स्वभाव और व्यवहार में उन चीज़ों को उतारेंगे, चाहे आप कोई भी सत्संग में जाओ सत्संग का अर्थ है कि आपके जीवन को संवारना।


मुख्य शब्द : सत्संग की बातों को अपने जीवन में उतारें, बरकत बढ़ोतरी, सकारात्मक ऊर्जा।


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई





|| Narayan Narayan  ||


The Summary of Divine Wednesday Satsang of 18th December 2024.

The Satsang has been brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsang. 

 

During a podcast, the podcaster shared with Raj Didi, that she had seen many of Didi’s videos, Didi had spoken about Satsang many times. Didi had emphasized in these videos that Satsang can bring positive changes in our life, some Satsang bring blessings and prosperity in our house….. the podcaster requested Raj Didi to elaborate on such Satsang.


Didi said every Satsang brings blessings in our life, brings happiness and abundance. The only condition is that you follow what is taught in Satsang. When you sincerely and  regularly follow the things taught in Satsang, then it becomes easier for you to achieve what you wish to achieve. 


Raj Didi further said that many people enjoy Satsang. They love to hear the stories narrated in Satsang. In the Satsang the speaker conveys his messages through stories, incidents, real life stories. When you hear those examples, you get a feeling that you shall follow what is said, but when you come out of the Satsang hall, you share with other Satsangees that today’s discourse was very good, but If you do not imbibe it in your life then how will the blessings of Satsang will reach your home……???


Didi further elaborated  that if in Satsang you have been given messages in points 1, 2, 3, 4 then you have to follow it in the same order 1, 2, 3, 4. If you do so then it is certain that you will attain desired success in whatever field you wish, whether in terms of money, whether in terms of name, fame, money you will get it.


The Podcaster told Raj Didi that it is often the case, that we go to Satsang we like it and we decide to follow. After leaving the Satsang hall, if there is argument or dispute in family we all forget what we learnt in Satsang or in Bhagwat Katha, we just heard it and forget to apply it in life. Raj Didi said if you follow preaching of Satsang in your day to day life then definitely your life would take a positive turn.


Key words : Positive energy, Preaching of Satsang. 


Narayan Dhanyawad 

Raj Didi Dhanyawad

Regards

Mona Rauka 🙏


Recent Posts

See All
SESSION: 27th November, 2024 {SATSANG}

The Summary of Divine Wednesday’s Satsang of 27th November 2024. {27th November  2024  बुधवार सत्संग का सारांश । }

 
 
 

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page