top of page

SESSION: 24th July, 2024 {SATSANG}


नारायण नारायण


24th July 2024  बुधवार सत्संग का सारांश ।

सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


नारायण नारायण नारायण नारायण नारायण


प्रश्न : १  जन्म कुंडली को मानना चाहिए कि नहीं मानना चाहिए और हमारे द्वारा किए गए कर्म हमारी जन्म कुंडली पर क्या असर करते हैं..??


राज दीदी ने कहा  कि जन्म कुंडली को मानना या ना मानना  यह आपकी personal choice है, आपका विश्वास है और आपकी मान्यता पर निर्भर करता है। हमारे कर्म हमारे जीवन पर किस तरह असर करते हैं, वो हम आपको सीधी सरल भाषा में बताते हैं ताकि आप आसानी से समझ पाए। राज दीदी ने आगे कहा कि इस ब्रह्मांड में हम सबके नाम के अदृश्य drum भरे हुए हैं, सबके नाम के drum भरे हुए हैं, ये नीचे से खुले हैं और इस ब्रह्मांड में अदृश्य शक्तियां विचरण कर रही हैं।


ये शक्तियां असंख्य है, असंख्य जो अदृश्य है। यह अदृश्य शक्तियां जो विचरण कर रही है, इसका  एहसास आपको भी कई बार हुआ होगा।  चलते – चलते पैर फिसला पर मैं बच गई, पता नहीं किसने थाम लिया तो सुरक्षित रह गए। होता है ना..?? 


सीढ़ियाँ उतर रहे हैं, कही पर पैर अटका लेकिन गिरते गिरते बच गए और साथ में हमारे  मुख से यह भी निकल जाता है कि पता नहीं किसने हाथ पकड़ लिया, समझ में ही नहीं आया। यह पता ही नहीं चलता कि किसने रक्षा की। अक्सीडेंट होते – होते बच गए, ये अदृश्य शक्ति है जो इस ब्रह्मांड में वितरण कर रही है और अपनी उपस्थिति का अहसास आपको बहुत बार करा देती है।


प्रश्न : २  इनका काम क्या है.??   इन अदृश्य शक्तियों का main  काम क्या है.??


राज दीदी ने कहा इनका main काम यह है कि जब हम अच्छे कर्म करते हैं तो इनकी छटनी बहुत अक्टिव है। अच्छे कर्म की एवज में  आपके खाते में अनाज भर दिया जाता है और जब आप गलत कर्म करते हैं तो उसकी एवज में कंकड़ – पत्थर इसमें डाल दिये जाते है। यह इनका Main काम है, बहुत एक्टिव होती है यह प्रक्रिया। आपने विचार – वाणी और व्यवहार के माध्यम से अच्छे कर्म किए, झट से आपके drum में अनाज डाल दिया जाता है, गेहूं डाल दिया जाता है। गलत कर्म किए तो झट से कंकड़ – पत्थर इसमें भर दिए गए।


राज दीदी ने आगे कहा अच्छे कर्मों की परिभाषा क्या है या अच्छे कर्म किसे कहते हैं..?? 


सीधी सरल भाषा में आपके द्वारा किया गया वो कर्म जो दूसरों को सुख पहुंचाता है, ख़ुशी देता है, शांत होने देता है, शांतवना देता है, प्रेरणा देता है, प्रोत्साहन देता है, अच्छा महसूस करवाता है, यह सब अच्छे कर्मों की श्रेणी में आता है। उसकी एवज में ये अदृश्य शक्तियां झट से आपके खाते में ले जा के गेहूं,  अनाज डाल देती है।नकारात्मक कर्म या ग़लत कर्म आपके द्वारा किया गया वह कर्म जो दूसरों को दुःख देता है उसकी एवज में यह अदृश्य शक्तियां आपके drum में कंकड़ – पत्थर भर देती है। 


आप जब अच्छे कर्म करते हैं और जो गेहूं आपके खाते में गया है, उसका फल जो मिलता है  वह पूरे पैकेज डील के साथ आता है – सुख, शांति, सेहत, समृद्धि, खुशी, आनंद, उत्साह, उन्नति, प्रगति, सफलता, Name, Fame, Money, Love, Respect, Faith, Care, अच्छी आदतें, अच्छा स्वभाव।  आपके काम एकदम आसानी से, सरलता से होते चले जाते हैं। जो चीजें आपको चाहिए और वह भाग्य में नहीं है वह भी आसानी से आपको मिल जाती है। नकारात्मक कर्म करने से आपके drum में जो कंकर – पत्थर भरे गए हैं, उसकी package deal में आता है – दुख, दरिद्रता, अशांति, रोग, शोक, पतन, कष्ट, पीड़ा, तकलीफें। 


मुख्य शब्द : जन्म कुंडली, अदृश्य शक्तियां,  सकारात्मक कर्म, अच्छे कर्म, सप्त सितारा जीवन।


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई





Narayan Narayan


The Summary of the Divine Wednesday Satsang of 24th July 2024.

This Satsang has been brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsang.


Q : 1 Do you think we should believe in horoscopes and what is the  impact of our karmas on our  horoscope please guide..??


Raj Didi said that believing or not believing in horoscope is your personal choice, it depends on your faith but how your actions impact your lives, can be explained in simple language so that you can easily understand. Raj Didi further said in this universe, there are drums with names of  each and every person, the drum are open from the bottom.


Numerous invisible powers travel in the universe. You must have also felt their powers many a times it so happens sometimes while walking  you almost slipped but felt someone held you up. While climbing down the stairs, almost fell down but felt some one protected you and you are safe. These invisible powers make their presence felt many times is it not..?? 


Q : 2 What is the main job of these invisible powers..??


Raj Didi said their main job is that when we do good deeds they fill grains in our account and when we do bad karma they put pebbles in our account. This is their main job, this process is very fast. You did good deeds by your thoughts, words and behavior, immediately they put grains into your drum,  you did wrong deeds immediately  pebbles are transferred in your drums.


Raj Didi further said what is the definition of good deeds..??


In simple words the karma which gives joy, peace, inspiration, makes one feel good all this falls in category of good karmas. In return of good karma these invisible powers put grains in your drum. If you do negative karma which hurts someone then these powers put  pebbles in your drum.


When you do good karma you get good results in a package deal  you are blessed with good health, wealth, peace  prosperity, success, achievement, name,  fame money, joy, bliss, enthusiasm, love, respect, faith, care all your work is done smoothly. You attract the things which you desire easily. If you do negative karma you get pebbles in your drum and package deal of sorrow,  illness, poverty, pain, hurt , problems etc. 


Key words :- Horoscope, Good karma, Positive words, Seven star life. 


Narayan Dhanyawad 

Raj Didi Dhanyawad

Regards

Mona Rauka 🙏


Recent Posts

See All

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page