SESSION: 12th June, 2024 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Jun 12, 2024
- 7 min read
नारायण नारायण
12th June 2024 बुधवार सत्संग का सारांश ।
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
राज दीदी ने आगे कहा – सत्संग में प्रकृति हमें इसलिए भेजती हैं क्योंकि हमें वहां से कुछ मैसेज मिलना होता है।
शेयरिंग एक Nrsp महिला ने कहां उनके हस्बैंड के तीन भाई, दो बहने हैं। उनकी सास उनके जमाने में जॉब करती थी अब उनकी 45,000 पेंशन आती है। सासू मां बड़े भाई साहब से छुपा कर दोनों बेटियों को हर महीने कुछ ना कुछ देती क्योंकि बहनों को देना भाई साहब को पसंद नहीं था। सासू मां जैसे शिथिल होने लगी वैसे ही बड़े भाई साहब सासू मां के अकाउंट से उनकी पेंशन की 45,000 की रकम निकाल लेते थे। छोटे भाई साहब के बच्चों की पढ़ाई में भी सहायता नहीं करते थे। हमने और दोनों दीदी लोगों ने मिलकर छोटे भाई साहब के बच्चों की पढ़ाई करवाई। आज वक्त ऐसा है की हमारे और छोटे भाई साहब के बच्चे बहुत आज्ञाकारी है और बड़े भाई साहब के बच्चे किसी की एक नहीं सुनते। बड़े भाई साहब का बेटा फिल्म लाइन में ट्राई करने के लिए मुंबई गया और भाई साहब ने उसे ढाई करोड़ का मकान खरीद के दिया। मकान मालिक कोमा में चला गया और वह सारी रकम किराए के नाम से एडजस्ट हो गई। आज वक्त कैसा है कि वह ₹90000 देकर किराए के घर में रहता है। बड़े भाई साहब की 35 साल की बेटी शादी नहीं करना चाहती है। इस पर राज दीदी ने कहा मां का पेंशन का 45000 नहीं लेते तो आज 90000 किराए का नहीं भरना पड़ता। प्रकृति हमें 24/7 नोटिस करती रहती है।
कन्फेशन एक डॉक्टर लावारिस जानवर को treat करने का पैसा नहीं लेता। एक दिन किसी ने उसे लावारिस जानवर को treat करने का पैसा दे दिया। उसने बहुत मना किया फिर भी उसने दे दिया। जैसे ही डॉक्टर घर गया उसके पेट में दर्द चालू हो गया और घर के सभी लोग अस्वस्थ हो गए। डॉक्टर की वाइफ NRSP है, उसने हस्बैंड से पूछा कि आपने कहीं गलत तरीके से तो पैसे नहीं कमाए.? नेक्स्ट डे डॉक्टर ने जाकर जैसे ही उसे पैसे दिए वैसे ही उसका पेट दर्द ठीक हो गया।
कन्फेशन बहुत साल पहले एक महिला ने अपनी बहन और मां के जॉइंट अकाउंट को अपने नाम कर लिया था और सारे पैसे withdraw कर लिए थे। उसने सारे पैसे शेयर मार्केट में डाल दिए। नोटबंदी के बाद उसके सारे पैसे फ्रिज हो गए और आज तक वह अपनी बहन को पैसे रिटर्न नहीं कर पाई है।
कन्फेशन : एक NRSP महिला ने कहा हम गाड़ी से सूरत से आ रहे थे। मैंने और मेरे देवर ने पापड़ – मंगौड़ी खरीदी और फिर हम वहां से निकल गए। कुछ KMS आगे बढ़ने के बाद मुझे याद आया कि मैंने शॉपकीपर को 10 रुपए नहीं दिए हैं। मुझे लगा कि मेरे देवर ने दे दिए होंगे लेकिन उनसे पूछने पर पता चला कि उन्होंने भी नहीं दिए थे। हमने सोचा वापस जाएंगे तो पेट्रोल का 100 रूपया लग जाएगा और यह सोचकर हम फिरसे वहां नहीं गए। हम जैसे ही भिवंडी पहुंचे तो हमारी गाड़ी खराब हो गई, mechanic ने repairing करने का 11000 रूपए का खर्चा बता दिया। इतने रुपए खर्च करने के बाद भी आज तक हमारी गाड़ी ठीक नहीं हो पाई है।
इस पर राज दीदी ने कहा कि १०० रुपए का पेट्रोल बचाने के चक्कर में गाड़ी के पीछे 11000 लगा दिए फिर भी गाड़ी ठीक नहीं हो पाई है। यदि याद आते ही गाड़ी को u-turn घूमाकर दुकानदार के 10 रुपए चुकाने चले गए होते तो उनका यह 11000 का खर्चा प्रकृति नहीं करवाती।
राज दीदी ने आगे कहा कि इस फार्मूला को हमेशा याद रखें, इस ब्रह्मांड में दो प्रकार की ही ऊर्जा है – सकारात्मक और नकारात्मक, positive – negative, सही – गलत, अच्छा – बूरा, उचित – अनुचित। यह फार्मूला यदि आपको याद रह जाता है तो आपका जीवन बहुत आसान हो जाएगा। सुख, शांति, सेहत, समृद्धि, खुशी, आनंद, उत्साह, प्यार, आदर, सम्मान, उन्नति, प्रगति, सफलता, प्रशंसा गुडन्यूज़, जैकपोट – इस ऊर्जा से आपका काम आसानी से हो जाता है और आप जो चाहते हैं वह आपको मिल जाता है।
राज दीदी ने नकारात्मक ऊर्जा के बारे में बताते हुए कहा – बूरा, गलत, अनुचित, दुख, दरिद्रता, अशांति, रोग, शोक, पतन, कष्ट, पीड़ा, तकलीफें परेशानियां। इस ऊर्जा में आपका काम होते – होते रुक जाता है या बिगड़ जाता है और आपको आपके जीवन में जो चीजें नहीं चाहिए वही चीजें आपके संपर्क में आ जाती है। यह दोनों ऊर्जा सजीव में भी है और निर्जीव में भी है। इन ऊर्जाओं को हम कैसे आकर्षित करते हैं इसका हमें पता भी नहीं चलता है।
नारायण शास्त्र कहता है कि विचारों को तो फिर भी माफ किया जा सकता है लेकिन आपको मिलता वही है जो आप आपकी वाणी और व्यवहार से करते हैं। आपकी वाणी और व्यवहार सही है परंतु आपके विचार में कुछ गलत आ गया तो प्रकृति उसे माफ कर सकती है क्योंकि सामने वाले को पता नहीं है कि आप उसके बारे में क्या सोच रहे हैं। आपकी वाणी और विचार सही होंगे तो उसके एवज में आपको उचित चीज मिलेंगी और वैसे ही अगर आपकी वाणी और विचार गलत होंगे तो उसके एवज में आपको अनुचित चीजें मिलेंगी। दोनों ही ऊर्जाओं को अपने actions से हम खुद आकर्षित करते हैं। कभी भी किसी और के हक्क की चीजों की तरफ देखना भी नहीं चाहिए। प्रकृति आपको exact जवाब देती है कि कौन से कर्म का मैं आपको क्या फल दे रही हूं।
मुख्य शब्द : सकारात्मक ऊर्जा, नकारात्मक ऊर्जा, what ever we give we receive, किसी के भी हक्क का ना ले।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
Narayan Narayan
The Summary of Wednesday Satsang of 12 june 2024.
The Satsang is brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s divine satsangs.
Raj Didi said the universe sends us to the Satsang with the motive that we receive some good messages from The Satsang.
Sharing a NRSP woman shared that her husband has two brothers and two sisters Her mother-in-law was in a good job after retirement she was receiving pension of Rs 45000 per month. She would deposit that in bank and give some money out of her pension amount to her daughters. The eldest brother did not like this.
When the mother started becoming weak, the eldest brother used to withdraw her pension amount. He did not give anything from that amount to his sisters, nor did he help in the education of the children of his youngest brother. The NRSP's husband and his sisters aided the education of the youngest brother's children. Today, their children are very obedient, while the eldest brother's children do not listen to their parents. The eldest brother's son went to Mumbai to try his luck in the film industry, and his father gave him two and a half crore to purchase a house. The house owner went into a coma, and the amount of two and a half crore was adjusted as rent. Today, the son is living in a rented house and paying rent of Rs 90,000 per month. The eldest brother's 35-year-old daughter does not want to marry. Raj Didi said if the eldest son had not withdrawn the mother's pension of Rs 45,000, then today he would not be paying rent of Rs 90,000 per month. Nature keeps a 24/7 watch on us.
Confession: The Doctor never took fees to treat street dogs. One day someone offered him money to treat the street dogs. He refused to accept but after some persuasion by the person the doctor accepted the money. When the doctor reached his home his stomach started paining and all the family members also became sick the Doctor’s wife, who is NRSP, asked her husband “Did he make money by wrong means..?? The next day the doctor went and returned the money, his stomach pain vanished as soon as he returned the money to the concerned person.
Confession: A woman shared that she added her name to her sister's and mother's joint account. Then she withdrew a large amount of money and invested it in the stock market. After demonetization, all her money was frozen, and to this date, she has not been able to return the money to her sister.
Confession: A NRSP woman said they were travelling to Surat by car. On the way they bought some papad and mangaudi. After driving few kms she realized that she forgot to give Rs 10 to the shopkeeper she asked her brother-in-law, if he gave ten rupees to the shopkeeper he also denied. They thought if they would drive back it would be Rs 100 investment on the car petrol so they decided not to go back to the shop. As they reached Bhiwandi, their car broke down and they had to pay Rs 11000 to the mechanic for repairing. Even after spending so many rupees, the car could not be repaired as per expectations. Raj Didi explained that to save Rs 100 of the petrol, they had to invest Rs 11000 on the car, yet the car was not repaired properly. If they had driven back to the shop to pay ten rupees to the shopkeeper, then the universe would have saved them this investment of Rs 11000 on car repair.
Raj Didi further said that always remember that there are two types of energy in this universe – positive and negative, positive – negative, right – wrong, good – bad, etc. If you remember this formula, your life would become much easier. Happiness, peace, health, prosperity, joy, enthusiasm, love, respect, progress, success, appreciation - this positive energy makes your work smooth and you get what you want.
Raj Didi, explained that negative energy like sorrow, poverty, disease, mourning, suffering, trauma problems. This kind of energy blocks your work and attracts the things which you do not want in your life. There is positive and negative energy in both living and nonliving things . We do not even realize how we attract these energies.
Narayan Shastra says that thoughts can still be waived off but you get what you give with your words and behaviour. Your speech and behavior is correct but if you get some negative thoughts still the universe can forgive you because the other person person doesnot know what you are thinking about him. If your words and behavior are good you will get the good things and in the same way if your words and behavior are wrong then you will get things which you donot want. We attract both energies by our actions. We should never try to take someone else’s share. Nature gives you exactly what you deserve for your karmas.
Key words : Positive Energy, Negative Energy, Joy, happiness
Narayan Dhanyawaad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka
Comments