SESSION : 29nd May, 2024 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- May 29, 2024
- 10 min read
Updated: May 29, 2024
नारायण नारायण
28 th May 2024सत्संग का सारांश
राज दीदी ने सत्र में तन, मन, धन, संबंध और कार्मिक अकाउंट हीलिंग का जाप करते हुए सत्र की शुरुआत की।
राज दीदी ने आगे कहा – सत्संग में प्रकृति हमें इसलिए भेजती हैं क्योंकि हमें वहां से कुछ मैसेज मिलना होता है। सत्संग में आप जितनी जगह दूसरों को देंगे उतना ही आपके Flat का Square Feet बढ़ता चला जाएगा।
शेयरिंग एक Nrsp महिला ने कहां उनके हस्बैंड के तीन भाई, दो बहने हैं। उनकी सास उनके जमाने में जॉब करती थी अब उनकी 45,000 पेंशन आती है। सासू मां बड़े भाई साहब से छुपा कर दोनों बेटियों को हर महीने कुछ ना कुछ देती क्योंकि बहनों को देना भाई साहब को पसंद नहीं था। सासू मां जैसे शिथिल होने लगी वैसे ही बड़े भाई साहब सासू मां के अकाउंट से उनकी पेंशन की 45,000 की रकम निकाल लेते थे। छोटे भाई साहब के बच्चों की पढ़ाई में भी सहायता नहीं करते थे। हमने और दोनों दीदी लोगों ने मिलकर छोटे भाई साहब के बच्चों की पढ़ाई करवाई। आज वक्त ऐसा है की हमारे और छोटे भाई साहब के बच्चे बहुत आज्ञाकारी है और बड़े भाई साहब के बच्चे किसी की एक नहीं सुनते। बड़े भाई साहब का बेटा फिल्म लाइन में ट्राई करने के लिए मुंबई गया और भाई साहब ने उसे ढाई करोड़ का मकान खरीद के दिया। मकान मालिक कोमा में चला गया और वह सारी रकम किराए के नाम से एडजस्ट हो गई। आज वक्त कैसा है कि वह ₹90000 देकर किराए के घर में रहता है। बड़े भाई साहब की 35 साल की बेटी शादी नहीं करना चाहती है। इस पर राज दीदी ने कहा मां का पेंशन का 45000 नहीं लेते तो आज 90000 किराए का नहीं भरना पड़ता। प्रकृति हमें 24/7 नोटिस करती रहती है।
कन्फेशन एक डॉक्टर लावारिस जानवर को treat करने का पैसा नहीं लेता। एक दिन किसी ने उसे लावारिस जानवर को treat करने का पैसा दे दिया। उसने बहुत मना किया फिर भी उसने दे दिया। जैसे ही डॉक्टर घर गया उसके पेट में दर्द चालू हो गया और घर के सभी लोग अस्वस्थ हो गए। डॉक्टर की वाइफ NRSP है, उसने हस्बैंड से पूछा कि आपने कहीं गलत तरीके से तो पैसे नहीं कमाए.? नेक्स्ट डे डॉक्टर ने जाकर जैसे ही उसे पैसे दिए वैसे ही उसका पेट दर्द ठीक हो गया।
कन्फेशन बहुत साल पहले एक महिला ने अपनी बहन और मां के जॉइंट अकाउंट को अपने नाम कर लिया था और सारे पैसे withdraw कर लिए थे। उसने सारे पैसे शेयर मार्केट में डाल दिए। नोटबंदी के बाद उसके सारे पैसे फ्रिज हो गए और आज तक वह अपनी बहन को पैसे रिटर्न नहीं कर पाई है।
कन्फेशन एक NRSP ने कहा, उसकी सासू मां को Hip Joint की प्रॉब्लम थी, जिसकी वजह से वह bedridden हो गई थी। सासू मां के लास्ट के 8-9 महीनों में उस NRSP ने उनकी बहुत सेवा की लेकिन कभी-कभी नेगेटिव शब्द भी बोल देती थी। उनकी सास ने उनसे कहा कि वह उनकी जगह पर आएगी तब पता चलेगा। आज उस NRSP की अवस्था ऐसी है कि उनके हस्बैंड bedridden हो गए हैं।
कन्फेशन एक NRSP ने कहा कि हम ट्रेन से गोवा जा रहे थे। किसी ने कहा कि यह ताश के पत्तों का बॉक्स आपका है क्या, तो मेरी एक फ्रेंड ने हां बोलकर ले लिया। मैंने उसे कहा भी कि यह हमें नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह हमारा नहीं है। मेरी फ्रेंड ने कहा कि हम ले लेते हैं, हमारे खेलने में काम ही आएगा। हम गोवा में चार-पांच दिन रहने वाले थे। उन पत्तों का बॉक्स लेने का असर यह हुआ कि, हजार रुपए के जो हमने थेपले बनवाएं थे, वह पैकेट ट्रेन में ही छूट गया।
राज दीदी ने कहा ब्रह्मांड में दो प्रकार की ऊर्जा है, सकारात्मक और नकारात्मक।
शेयरिंग एक साठ साल की महिला ने कहा कि उनकी बहू उन्हें साथ में नहीं रखना चाहती हैं।
राज दीदी ने कहा कि लड़कियां मायके में हर प्रकार से एडजस्ट करती है, शादी के पहले भी और शादी के बाद भी। इसी तरह उन्हें ससुराल में भी एडजस्ट करना चाहिए ताकि घर की शांति बनी रहे।
दीदी ने कहा ऐसे में अपनी बेटी से पूछिए कि कहीं उसने ससुराल में कुछ गड़बड़ तो नहीं की है, इसकी वजह से इसका नेगेटिव इंपैक्ट आपके घर में पड़ा है।
शेयरिंग CA पढ़ी-लिखी लड़की ने कहा कि वह उसकी सासू मां से मिस बिहेव करती थी और उसकी भाभी भी उसकी मां के साथ वैसा ही बिहेव करती थी। जैसे ही उसने अपनी सासू मां को रिस्पेक्ट देनी शुरू की, उसकी भाभी ने भी उसकी मां को रिस्पेक्ट देनी शुरू कर दी।
शेयरिंग 1970 में एक NRSP की शादी हुई थी। उनके हस्बैंड VJTI से इंजीनियर है। शादी होकर वह ननद के घर गई। बाद में उन्होंने बांद्रा में खुद का घर ले लिया। उनको दो बेटियां और एक बेटा हुआ। वह NRSP और उनकी ननद एक दूसरे से बात नहीं करते थे। आज उनका वक्त ऐसा आया है कि उनके बच्चे भी आपस में बात नहीं करते हैं। उन्होंने किसी को कहा था कि तुम कांदिवली रहती हो..!! (Sarcastic way में कहा था) और आज वह खुद भी कांदिवली में रहते हैं।
कन्फेशन 1989 में एक NRSP chawl में रहती थी, Washroom बाहर होने के कारण वह parlour के काम के लिए clients के पास समय पर नहीं पहुंच पाती तो वह झूठ बोल देती कि मैं अभी पहुंच रही हूं। उस वक्त वह NRSP ₹30000 कमाती थी। आज वह NRSP सारे clients से सच बोलती है। आज उनका वक्त ऐसा आया है कि उनकी बेटी डॉक्टर बन गई है, उनके हस्बैंड को कैंसर था और अब वे ठीक हो गए हैं। उनका बेटा साइंस की पढ़ाई कर रहा है। वह NRSP आज ₹70000 महीना कमाती है।
शेयरिंग एक NRSP को 8 वर्ष से बीपी, शुगर और थायराइड था। उनके in laws के परलोक चले जाने के बाद उन्होंने ब्रह्मांड में राम-राम की माला से देवदूत भेजें और अब वे पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।
राज दीदी ने आगे कहा, जल की हम जितनी भी प्रशंसा कर ले, जितना भी अप्रिशिएसन कर ले, उतना कम है। जन्म से लेकर मृत्यु तक हमें जल की आवश्यकता होती है।
नारायण शास्त्र के अनुसार सुबह ४-५ का समय ब्रह्म मुहूर्त का होता है, साधुओं के उठने का होता है। इस वक्त हम प्रार्थना करते हैं, कई लोग देश-विदेश से जुड़ते हैं और कई गांव में तो कुछ लोग टीवी लगाकर बैठ जाते हैं और पूरा का पूरा कुनबा राम राम की माला करता है। 10000 प्लस परिवार ब्रह्म मुहूर्त में नारायण रेकी सत्संग परिवार से जुड़ते हैं।
Zoom App पर २४/७ प्रार्थनाएं चलती है। हेल्थ, वेल्थ, रिलेशनशिप, आनंद परिस्थिति (डिप्रेशन), अच्छी आदत (हैबिट), करैक्टर, idol weight, शुगर, बीपी, थायराइड, pregnancy, विवाह यह सभी चीजों के लिए आप राम-राम का जाप करके जल को Energise कर सकते हैं। जल को अमृत बनाकर, संजीवनी बनाकर जिसे जैसी रिक्वायरमेंट है उसे उसके हिसाब से थोड़ा-थोड़ा Energised जल consume करना चाहिए। सुबह अगर कोई दवाई लेता है तो वह इस जल के साथ राम-राम 21 करके ले सकता है और रात को सोते वक्त भी यह जल लेना जरूरी है। Energise किए हुए जल की बूंदें आप किसी भी व्यक्ति के पानी के glass में मिलाकर उन्हें पिला सकते हैं। दाल, सब्जी, आटा किसी में भी राम-राम 21 करके वह जल मिलाकर दे सकते हैं। यह एक्सपेरिमेंट आप एक हफ्ते करके देखिए, आपके धन में बरकत होगी, सेविंग्स बढ़ेगी। जितनी विनम्रता के साथ आप किसी के भी आगे बोलेंगे या झुकेंगे, उतना ही फास्ट रिजल्ट आपको मिलेगा। विवाह योग्य बच्चों के लिए भी यह जल Energise करके आप दे सकते हैं। प्रेगनेंसी के लिए भी जल Energise करके आप दे सकते। जो संबंध के लिए प्लांट थेरेपी कर रहा है वह जल को Energise करके प्लांट में डाल सकता है। किसी को बॉस के साथ रिलेशन अच्छा करना है तो वह व्यक्ति Energised जल स्वयं पीये ताकि उसके relations सबके साथ स्वस्थ हो जाए। पानी और वाणी का घनिष्ठ संबंध है। निंदा, चुगली, बुराई किसी की भी ना करें।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
Narayan Narayan
The Summary of The Divine Satsang Of 28 th May 2024.
Raj Didi commenced the session, with the Ram Ram chanting for good health, wealth, peace prosperity, harmonious relationships and karmik account healing.
Raj Didi said The universe sends us in the Satsang with the motive that we receive some good messages from the Satsang.
Sharing A Nrsp woman shared her husband has two brothers and two sisters Her mother-in-law was in a good job after retirement she was receiving pension of
Rs 45000 per month . She would deposit that in bank and give some money out of her pension amount to her daughters. The eldest brother did not like this.
When the mother started becoming weak the eldest brother used to withdraw her pension amount. He did not give anything from that amount to his sisters nor did he help In the education of children of his youngest brother. The Nrsp‘s husband and his sisters aided the education of youngest brother’s children. Today it is so that their children are very obedient while the eldest brother’s children do not listen to their parents. The eldest brother’s son went to Mumbai to try his luck in film line and his father gave him two and
A half-crore to purchase a house. The house owner went into a coma and the amount of two and a half carore was adjusted as rent amount. Today the son is living in a rented house and paying rent of Rs 90,000 per month . The eldest brothers 35-year-old daughter does not want to marry.
Raj Didi said if the eldest son had not withdrawan mother’s pension of Rs 45,000 then today he wouldnot be paying rent of Rs 90,000 per month. Nature keeps 24/7 watch on us.
Confession The Doctor never took fees to treat street dogs. One day someone offered him money to treat the street dogs. He refused to accept but after some persuasion by the person the doctor accepted the money. When the doctor reached his home his stomach started paining and all the family members also became sick Doctor‘s Wife, who is NRSP, asked Her husband that did he make money by wrong means?? The Next Day doctor went and returned the money , his stomach pain vanished as soon as he returned the money to the concerned person.
Confession A woman shared that she added her name in her sisters and mother”s joint account. Then she
Withdrew a big amount of money and put the money in the stock market. After demonetisation all her money was freezed and till date she has not been able to return money to her sister.
Confession A NRSP shared that , her mother- in- law had a problem of Hip Joint, due to which she became bedridden. The nrsp member took care of her mother- in – law but sometimes would speak negative words. Her mother-in-law told her that when she would reach her age she would understand her situation. Now the NRSP’s husband has become bedridden.
Confession
A NRSP said they were going to Goa by train. Somebody asked if the card box was their.. so one of her friend said “yes” and took it. The NRSP member told her that she shouldnot take it because it did not belong to them. The friend said that they would play cards in Goa and enjoy. The impact of taking those cards was such that, they forgot thepla packet in the train, for which they had paid thousand rupees.
Raj Didi said there are two kinds of energy in the universe, positive and negative.
Sharing A sixty-year-old woman said that her daughter- in – law doesnot want to keep her with them.
Raj Didi said that girls adjust in their mothers house in every way, before marriage and even after marriage. Similarly, they should also adjust with their in- laws so that the peace of home is maintained.
Didi told her to ask her daughter if she has done any thing wrong in her in-law’s home due to which negative impact has come to her mother’s home.
Sharing A CA girl shared that she used to misbehave with her mother – in- law her sister-in-law did the same with her mother. When the CA girl started respecting her mother- in – law her sister- in- law also started giving respect to her mother.
Sharing An NRSP was married in 1970. His hasband is engineer from VJTI. After getting married, she went to stay in her sister- in-laws house. They later took their own home in Bandra. She had two daughters and a son. The NRSP had some issues with her sister-in- law and she stopped talking to her now her childern donot talk with one another. Once she told someone in a sarcastic manner that do they live in Kandivali and later she herself had to shift to Kandivali.
Confession one NRSP lived in chawl in 1989, sometimes she could not reach the clients for parlour work, she would lie to them and say she was on the way and reach soon. At that time she was earning ₹30,000 per month. Today she speaks the truth to her clients. Her daughter has become a doctor, her husband had cancer and now he is completely cured. Her son is studying Science. She earns ₹70,000 per month.
Sharing A NRSP had BP, sugar and thyroid for 8 years. After her in laws left for heavenly abode, she started sending the devdoot regularly to them with Ram-Ram Mala. Now she is completely cured.
Raj Didi further explained that we should be grateful to the water. We need water from birth to death.
According to Narayan Shastra, the time between 4-5 in the morning is of Brahma Muhurat, all our saints and sages do meditation at this time. We also do prayers in Narayan Bhavan at that time. Many people join from our country as well as from abroad 10,000 plus families connect to the Narayan Reiki Satsang family in Brahm Muhurat.
There are 24/7 prayers on the Zoom App for Health, Wealth, Relationship, Anand Situation (depression), Good Habit (Habit), Ideal weight, to balance Sugar, BP, Thyroid for Pregnancy, Marriage for all these purposes you can Energise Water with “Ram-Ram jaap.’ One can consume this energised water as per requirement. If anyone is taking any medicines they can take it with energised water after chanting Ram Ram 21. It is necessary to take this water before sleeping in the night. You can mix few drops of energised water into any person‘s glass of water. You can mix this energised water after chanting Ram Ram 21 into Dal, vegetable, dough . Try this experiment for one week, you will be blessed with prosperity and abundance. If you are humble and positive in thoughts, words and deeds you will get excellent results.You can also give this water to the marriage able age children.You can also give water to the ladies who wish to conceive. If you are doing plant therapy for the relationship, you can put energised water into the plant. If someone has to make good relations with the boss, he should drink the Energised water so that his relations become healthy with everyone. Water and words have close connection so donot complain or gossip if you want excellent results from energised water.
Didi concluded the session with blessings to everyone.
Key words : Donot take anyones share, respect elders, water is life, 7 star life.
Narayan Dhanyawaad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka 🙏
Comments