top of page

SESSION : 22nd May, 2024 {WEDNESDAY}


नारायण नारायण


         22 nd May  2024  बुधवार सत्संग का सारांश ।

 सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


          राज दीदी ने इस सत्र में श्रीमती सुधा मूर्ति जी के माध्यम से विस्तार से बताया। 


        श्रीमती सुधा मूर्ति जी लिखती है कि  कर्नाटक, तमिलनाडु एरिया में जहां सह्याद्री के घने जंगल है वहां पर एक दिन मेरा जाने का काम पड़ा। जिस दिन मैं उन घने जंगलों के बीच से गुजर रही थी, उस दिन धीमी-धीमी बूंदा-बांदी हो रही थी, हल्की-हल्की बरसात हो रही थी। बरसात के दिनों में जंगल के बीच से गुजरना बहुत मुश्किल होता है, इतना कीचड़, मेंढकों का टर-टराना। घने जंगल में जड़ी बूटियों की खुशबू महक रही थी, पक्षियों के चहकने की आवाज आ रही थी। मैं इन सब का आनंद लेते हुए आगे बढ़ रही थी क्योंकि यह आनंद शहरों में कहां देखने मिलता है। चलते-चलते मैं उस गांव में पहुंच गई, उस कस्बे में पहुंच गई जहां मुझे आना था। 

           श्रीमती सुधा मूर्ति जी आगे लिखती है कि मैं एक चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़ी हुई हूं। जिस कस्बे में मैं पहुंची थी वहां एक छोटा सा स्कूल है, जिसकी मदद वह चैरिटेबल ट्रस्ट करना चाहता था। इस गांव में जो जनजाति रहती है वह “थंडा” नाम से फेमस है और इस कस्बे की यह व्यवस्था है कि गांव का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ही गांव का लीडर होगा, प्रमुख होगा और उन्हें लोग “थंडप्पा” के नाम से पुकारते हैं। थंडप्पा को लोग ईश्वर की तरह मानते हैं, उनकी पूजा करते हैं। थंडप्पा जैसा कहते हैं वहां के लोग वैसा ही करते हैं, पूरा गांव उस बात को फॉलो करता है। मैंने रास्ते में एक महिला से  पूछा कि बताओ स्कूल कहां है..??  वह महिला रुकी, मुझे घूरी और बिना कुछ कहे आगे बढ़ गई। मैंने सोचा कि यहां का रिवाज होगा की अजनबियों से बात नहीं करना और यह भी हो सकता है कि उसे मेरी भाषा समझ में नहीं आई होगी। कुछ दूर आगे बढ़ने पर मैने देखा एक व्यक्ति गीत गुनगुनाते हुए केन की टोकरिया बना रहा था, मैंने उससे पूछा कि स्कूल कहां है..??  उसने इशारा  किया कि स्कूल इधर है। चलते-चलते मैं उस गली से आगे बढ़ी और स्कूल तक पहुंच गई। स्कूल क्या थी, एक पुरानी सी इमारत थी जो शायद वो गांव के लोगों ने ही बनाई होगी। एक छोटा सा कमरा बना हुआ था, प्राइमरी स्कूल थी वो। स्कूल के बाहर कुछ बच्चे खेल रहे थे और स्कूल के बगल में ही एक कच्ची झोपड़ी बनी हुई थी, वहां बड़े बच्चे कुछ बुन रहे थे।  मैं उस इमारत के भीतर गई। वहां दो टेबल, दो कुर्सी, एक ब्लैक बोर्ड, एक मटका रखा हुआ था, वेंटीलेशन के लिए एक खुली खिड़की बनी हुईं थी। ऐसा लगा था कि यह स्टाफ की जगह है, यह ऑफिस है पर  वहां मुझे कोई स्टाफ नजर नहीं आया। वहां से बाहर आकर कुछ दूर से एक व्यक्ति मेरे पास आया और पूछा कि “अम्मा  आपको क्या चाहिए..??”  मैंने उससे कहा कि मैं एक चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़ी हुई हूं, वह स्कूल की मदद करना चाहता है, मैं यह जानना चाहती हूं कि यह स्कूल के रिक्वायरमेंट क्या-क्या है..??  उस व्यक्ति ने मेरे प्रश्न का कोई जवाब नहीं दिया और ना ही मेरी बातों में इंटरेस्ट दिखाया। उसे एक दो पर्सनल बातें पूछने पर उसने मुझे यह बताया कि यह स्कूल स्टेट गवर्नमेंट चलता है और वह वहां वॉचमैन कम प्युन है और कभी-कभी तो गाइड भी बन जाता है। तीन-तीन रोल निभा रहा है और इस सेवा के लिए उसे एक भी पैसा नहीं मिलता। उसकी  ऐवज में उसका पोता स्कूल में पढ़ता है।  आगे उस व्यक्ति ने बताया कि यहां दो टीचर है, लगभग 50 बच्चे हैं जो स्कूल में पढ़ते हैं जो दूर दराज के गांव से आते हैं, बहुत गरीबी है। 


         श्रीमती सुधा जी आगे कहते हैं कि वह व्यक्ति मुझे एक सुंदर से घर के पास ले गया जो एक कॉटेज था। वह गांव के प्रमुख का घर था, थंडप्पा का।  थंडप्पा (90 वर्षीय व्यक्ति) से भी मैंने यही पूछा कि आपको स्कूल चलाने में कोई परेशानी तो नहीं होती है..??  उन्होंने कहा सिर्फ बरसात के दिनों में होती है। बारिश में बच्चों के कपड़े भीग जाते हैं, बच्चों के पास बहुत कम कपड़े होते हैं और बच्चों के पास पहनने के कपड़े नहीं होते और वह स्कूल नहीं आ पाते।  


           श्रीमती सुधा मूर्ति जी आगे लिखती है कि अगली बार जब मैं यहां पर आऊंगी तब बच्चों के लिए छत्रिया, रेनकोट और बहुत सारे कपड़े साथ लेकर आऊंगी ताकि बरसात के दिनों में भी इनकी पढ़ाई जारी रह सके। जब दोबारा मैं वहां पर गई तब मौसम बदल चुका था, ठंड शुरू हो चुकी थी।  चारों ओर जंगली फूल खिले हुए थे, उनकी खुशबू से जंगल महक रहा था। ठंडी हवा का चलना, पक्षियों का चह-चहाना बहुत अच्छा लग रहा था।  तेज-तेज चल के सीधे में थंडप्पा  के घर पहुंच गई।  मैं एक बैग साथ लेकर गई थी वह बैग को मैंने थंडप्पा की ओर सरकाते हुए कहा “थंडप्पा, यह बैग में बच्चों के लिए लाई हूं, आप बच्चों को दे दीजिएगा।“  यह बैग को स्वीकारते हुए थंडप्पा को संकोच हो रहा था। मैंने उनसे कहा कि पिछली बार जब मैं आई थी तो मुझे पता नहीं था कि बच्चों की क्या रिक्वायरमेंट है और अब  यह मैं मेरे मन से लेकर आई हूं। यह सुनते ही  थंडप्पा अपने घर के भीतर चले गए। मैंने पीछे मुड़कर देखा तो सात-आठ साल के बहुत सारे बच्चे मेरे पीछे बैठे हुए थे। मैंने उनसे पूछा कि तुम क्या पढ़ना चाहते हो..??   किसी ने कुछ नहीं कहा। 14-15 साल के दो बच्चे थे, मैंने उनसे भी पूछा लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं कहा। उसमें से एक लड़का सकुचाते हुए मुझे बोला कि मैंम, हम कंप्यूटर के बारे में जानना चाहते हैं, मैंने टीवी में कंप्यूटर देखा है। अगर कन्नड़ में पुस्तक हो तो हमें दे दीजिएगा। हम पढ़ के कंप्यूटर के बारे में जानकारी हासिल कर लेंगे। 


            श्रीमती सुधा मूर्ति जी आगे लिखती है कि जब मैंने उन बच्चों की उत्सुकता देखी, मुझे अच्छा लगा और आश्चर्य भी हुआ कि यह बच्चे कितने पिछड़े हुए हैं फिर भी इनका मन है की लेटेस्ट तकनीक की चीजें देखे, सुने और सीखे। मैंने उनसे कहा कि मैं बेंगलुरु जाकर पता करती हूं, अगर हो सका तो ठीक है अन्यथा मैं खुद तुम्हें कन्नड़ भाषा में पुस्तक लाकर दूंगी। 


           श्रीमती सुधा मूर्ति जी आगे लिखती हैं कि मेरे ऐसा कहने पर बच्चों के चेहरे खिल गए। इतने में थंडप्पा बाहर आए, उनके हाथ में एक कांच की शीशी थी, उसमें लाल रंग का कुछ द्रव्य भरा हुआ था। थंडप्पा ने मुझसे कहा कि अम्मा यह यहां का शरबत है। यह फल पूरे वर्ष में सिर्फ मई में ही होता है‌। हम उसका रस निकालकर संचय कर लेते हैं, 2 वर्ष तक यह खराब नहीं होता। यह हेल्थी ड्रिंक है, एक गिलास पानी में एक चम्मच डाल दो। हमारी तरफ से यह आप उपहार स्वरूप स्वीकार कीजिए। 


           श्रीमती सुधा मूर्ति जी आगे लिखती हैं कि मुझे आश्चर्य हो रहा था, यह खुद इतने गरीब है और मैं इनसे यह कैसे ले सकती हूं..??   मैंने प्रेम से उन्हें मना कर दिया। जैसे ही मैंने उन्हें मना किया, उन्होंने मजबूती से मुझे कहा कि यदि आप हमारा उपहार स्वीकार नहीं करेंगे तो आप जो लेकर आए हैं वो हम भी स्वीकार नहीं करेंगे।  थंडप्पा आगे कहते हैं कि इस जंगल में, इस गांव में हमारी कई पीढ़ियां राज कर चुकी है और उन्होंने हमें सिखाया है कि  “आप किसी से कुछ भी लेते हो तो उसके बदले में उन्हें कुछ अवश्य दो  अन्यथा कुछ भी मत लो।“


            श्रीमति सुधा मूर्ति जी आगे लिखती हैं कि यह मेरे लिए बहुत आश्चर्य का विषय था।  आज तक जहां भी मैंने कुछ दिया था तो वहां के लोग धन्यवाद करते  या आभार प्रकट करते थे और कई लोग तो शिकायत भी करते थे कि हमने 10 सामान बोला था उसमें से 8 ही भेजा, दो नहीं भेजा आपने।  यह बूढ़ा व्यक्ति सह्याद्री के घने जंगलों में रहता है, बेहद गरीब व्यक्ति हैं, उसने कभी स्कूल का मुंह भी नहीं देखा। वह प्रकृति के कितने बड़े नियम का पालन कर रहा है। किसी को कुछ दिए बिना ना लो। 


            श्रीमती मूर्ति आगे लिखती हैं की मैंने प्रेम से उसे स्वीकार कर लिया। जैसे ही मैंने स्वीकार किया उनका चेहरा खिल उठा, तब जाकर 

 उन्होंने मेरा उपहार स्वीकार किया। 



नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई





Narayan Narayan


The Summary of  Divine Wednesday Satsang of 

22 May 2024.


     Raj Didi conveyed  her message  through the story  of Sudha ji Murthi.


          Mrs. Sudha Murthy ji writes that one day she had to walk  through the dense forest of sahayadri in  Karnataka. That day it was drizzling. It is very difficult to walk through the forest in rainy days, due to wet mud. The scent of herbs, chirping of birds was  mesmerizing,


After walking for sometime Sudha ji reached the village where she wanted to help school children. 


Mrs. Sudha further writes that she was  connected to a charitable trust. There was a small school in the village where the trust wished to give the charity. 


The tribe that lives In the village is famous by the name of Thandas.


The Town arrangement is such  that the eldest person in the village will be the leader of the village, and he was addressed  as “Thandappa.”  The natives treated “Thandappa” as God, and worshipped him. When sudha ji reached the  school, she saw it was an old building that probably the same village people must  have built it. Some children were playing outside the school. While few teenage children were knitting  something in their classroom. Sudha ji entered  the school and noticed that There were two tables,two chairs, one black board, one  water pot. It was  the office but  she did not see any staff there. Suddenly a person came to her and asked what she  wanted..??  Sudha ji told him that she was  connected to a charitable trust. She wanted  to help school, she  wanted to know about the requirements of the school..??   The person did not answer her  question, he  told sudha ji that the school  was run by state government and he worked as  watchman cum  Peon and sometimes as  the guide also.. He was playing three roles and he does not get any  money for this service but his grandson is being given free education in exchange for the work he does in the office. The person further said there were  two teachers and  about fifty  children who studied in the  school they come from very poor families. 


         Mrs. Sudha ji further shared that  the Person took her to a beautiful  house, it was  home of the  head of the village Thandappa. Sudha ji asked Thandappa (90-year-old person) if he had any  problems running the school..?? He said it happens only in rainy days. In the rain the children’s clothes get wet, the children have very few clothes so  they cannot  come to school.


         Mrs Sudha Murthy ji writes that the next time when she would come here, she would  bring raincoats and many clothes for children so that even in the rainy days, their studies can continue. When sudhaji went there again the weather had changed, it had become cool.

The wild flowers were blooming  in the forests. Sudha ji directly went home of : Thandappa” sudhaji had a bag of  clothes for children Thandappa,  she  offered the bag to” Thandappa.”

He was reluctant  to accept the bag. Sudhaji told him that the last time when she visited them she did not know about their requirements so couldnot bring anything. Now

Since she knew about  their requirements  she got some clothes and rain coats for the children. After hearing this Thandappa went inside his house. He returned back,  with  seven children. Sudha ji asked them if they  wanted to read..??  Nobody said anything. There were two children aged 14-15yrs, one of  the boy said that they wanted to know about computers. They had  seen a computer in TV. If there was any  book in the Kannada language, they wished to have that book.


        Mrs. Sudha Murthy ji further writes that when she saw the curiosity of those children, she was  surprised at how backward those children were, yet to see, hear and learn the latest technology…..   She told him  that she would go to Bengaluru and find out and  if possible send the book  otherwise she herself would bring them a book in kannada language. 


           Mrs. Sudha Murthi ji further writes that on hearing this the children’s faces bloomed.  Thandappa came out, he had a glass in his hand with some red color liquid  in it. Thandappa told sudhaji that it  was the kind of  health drink which is Made of a fruit, which grows once in 12 months in month of May.


They take out the juice of the fruit and preserve it , it does not get spoiled for 2 yrs. It’s healthy drinks. Thandappa told sudhaji to  put a teaspoon of juice in a glass of water and drink for good health.  He requested  her to accept this gift.

Mrs. Sudha Murthi ji further writes that she was surprised and overwhelmed  she thought that they were so poor, how can she  take it from them..??  She  refused to accept the drink  graciously. 


Thandappa insisted  that she  accept their  gift other wise they  will not accept anything from her, the clothes and gifts that Sudha ji  had  brought for the children. Thandappa further said that  many of their  generations have reigned in that village and they have taught them that if you take anything from anyone then do gift them   first other wise donot take anything. 


Mrs. Sudha Murthi ji further writes that this was a very surprising subject for her Wherever she  gave something to others sometimes  those people would express  gratitude and mostly many a times, many people would also complain that they asked for say 10 goods and received only 8. This old man lives in dense forests of Sehyadri, he is a  poor person he has not been to any school. He is following the  nature’s rule. Don’t take anyone without giving anything.


Mrs. Murthy writes that she  accepted his gift  with love. When she accepted Thandappa smiled and  he also accepted her gift.



Narayan Dhanyawaad 

Raj Didi Dhanyawad 

Regards 

Mona Rauka 🙏


Recent Posts

See All

Commentaires


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page