SESSION: 5th June, 2024 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Jun 4, 2024
- 7 min read
नारायण नारायण
5th June 2024 बुधवार सत्संग का सारांश ।
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
कन्फेशन: एक NRSP ने कहा उनके एक बेटा-बहू है। बहू का स्वभाव नारायण हेल्प हैं, वह उन्हें साथ में नहीं रखना चाहती। वह NRSP अब ६० साल की होने आयी हैं, तो अब वह क्या करें..?? कृपया आप मार्गदर्शन कीजिए इस पर राज दीदी ने कहा लड़कियां मायके में बहुत एडजस्ट करती है। आफ्टर मैरिज जब लड़कियां पीहर जाती है तो अगर भाभी कुछ सुना दे तो वह बात मन में ही रख लेती है, अगर उत्तर देगी तो नेक्स्ट टाइम मायके में आने को नहीं मिलेगा। लड़कियों को मालूम होता है कि हमने जरा सा भी मुंह बनाया या मुंह खोला तो अगली बार मायके का दरवाजा बंद ही मिलेगा। मायके में लड़कियों का व्यवहार बहुत अच्छा होता है। जैसे ही लड़कियां ससुराल में आती है जो कि हकीकत में उनका घर है, मायके को तो शादी के बाद अपना घर बोल नहीं सकते कि यह मेरा घर है, शादी के बाद आज तक किसी भी लड़की ने ऐसा नहीं कहा कि मैं अपने घर आई हूं। लड़कियां कहती है कि मैं अपने पीहर आई हूं। लड़कियां मायके में ज्यादा से ज्यादा 15 से 20 दिन रहती है। जैसे ही लड़कियां ससुराल जाती है, वहां जरा सा भी कुछ हुआ तो पति को सुना देती है, सासू मां को बोल देती है। लड़कियां जो दादागिरी अपने घर में करती है (ससुराल में करती है) वैसा मायके में नहीं कर पाती। जब लड़कियां ससुराल में महाभारत क्रिएट करती है तो सास, ससुर, ननद, देवर जो भी सदस्य घर में होते हैं सभी शांति रखते हैं ताकि घर की बात घर में ही रहे और घर की शांति बनी रहे। आपकी गलतियां बताने के लिए उनके पास भी लंबी लिस्ट है। सास-ससुर बेटे के सुख के लिए सहन कर लेते हैं। उनके चुप रहने का कारण यह भी है कि बेटा सुख शांति से घर में खाना खाता है, कहीं वह भी खाना खाना बंद न कर दे। बहू ने ससुराल में जो अशांति क्रिएट की है उसकी आच (heat) पीहर में जाने वाली है।
राज दीदी ने कहा उनके पास एक NRSP महिला आई थी, उन्होंने कहा मेरे घर में सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है, लेकिन अचानक बैठे-बैठे पता नहीं मेरी बहू को क्या हो जाता है..!! राज दीदी ने उस NRSP महिला से पूछा कि आपकी बेटी भी है क्या..?? महिला ने कहा जी हां एक बेटी है। राज दीदी ने उनसे कहा जिस दिन भी ऐसा हो कि अचानक बहू का मूड खराब हुआ और घर में अशांति हो जाए तो बहू को कुछ मत कहिएगा। बेटी से फोन करके पूछना कि कहीं उसने अपने ससुराल में अशांति क्रिएट की है क्या..?? जिसकी आच (heat) आपके घर में आ रही है, तो बेटी को ठीक करने बोलो ताकि आपकी बहूं भी ठीक हो जाए। कुछ दिन बाद वही NRSP महिला ने हमसे आकर कहा कि जैसे ही उसकी बेटी उसकी सासु मां से माफी मांगती है वैसे ही उनकी बहू उनके पास आकर उनसे माफी मांग लेती है।
शेयरिंग: एक NRSP महिला ने कहां की एक दिन उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं थी तो बाद में उसे यह रिलाइज हुआ कि उसने उसकी सास के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया था। सासु मां को तो कुछ नहीं हुआ लेकिन उसकी मां की तबीयत खराब हो गई। उनका काफी इलाज चला और उसके बाद वह ठीक हो गई।
शेयरिंग: एक NRSP, CA पढ़े-लिखी लड़की ने कहा कि उसकी शेयरिंग उसकी मदर इन लॉ के साथ misbehaviour की है। जिसके कारण उसके हस्बैंड के साथ भी उसका रिलेशन ठीक नहीं चल रहा था। उसकी भाभी का रिलेशन उसके माता-पिता के साथ ठीक नहीं था। 5 साल पहले उस NRSP ने NRSP से जुड़ने के बाद सासू मां को रिस्पेक्ट देना शुरू कर दिया, वैसे ही उसकी भाभी भी उस NRSP की मां को रिस्पेक्ट देना शुरू कर दी। आज उस NRSP महिला के रिलेशन उसकी सासू मां के साथ ठीक हो रहे है।
राज दीदी ने आगे कहां कि अगर बेटी ससुराल में अच्छा व्यवहार नहीं करेगी तो उसकी भाभी भी उसकी मां के साथ अच्छा व्यवहार नहीं ही करेगी।
कन्फेशन: एक NRSP ने कहा कि बेटियां और बहुएं जरा भी नहीं सोचती और बातों की चर्चा कर देती है। उनके देवर ने उनके ससुर जी के पैसों का बहुत लॉस कर दिया था और ससुर जी को बताया भी नहीं था, जब बाद में पता चला तो उनकी स्थिति नारायण हेल्प हो गई थी। इस पर वह NRSP हमेशा कहती कि मेरा भाई तो बहुत अच्छा है, सीधा-साधा है, ऐसा वह कभी नहीं करेगा, मेरे माता-पिता का विश्वास कभी नहीं तोड़ेगा। आज उनकी ऐसी स्थिति हो गई है कि उनके भाई ने उनके देवर से भी बहुत बड़ा काम कर दिया और उनके पूरे परिवार को डुबो दिया और उनके माता-पिता की स्थिति नारायण हेल्प हो गई है। वह NRSP हमेशा उसकी सासू मां को ताने मारती कि आपने देवर जी को यह क्या सिखाया है, मेरा भाई किसी भी जन्म में ऐसा काम नहीं करेगा। बेटियों को और बहूओं को इधर की बात उधर नहीं करनी चाहिए और ना ही कोई भी चीज का घमंड करना चाहिए। उनके भाई ने अती अती अती कर दी और पूरे परिवार का पैसा, उनके पिताजी और उनके चार भाइयों का पैसा ब्रह्मांड के खाते में डाल दिया।
शेयरिंग: एक NRSP ने कहा कि उनके और उनके भाई में बहुत age gap है। जब उसकी शादी हुई तब वह उसके माता-पिता की बहुत चिंता करती थी। उसकी मां ने कहा कि तुझे जो भी चिंता करनी है, अपने ससुराल वालों की कर। उसके सांस-ससुर यदि उसे कुछ बोल देते तो उसे बुरा लगता था। इसपर उस NRSP की मां ने कहा कि तू जब रूठ जाती थी तो मैं तुझे मनाने आती थी, उसके बाद ही तू मुझसे बात करने लगतीं थी। यह बात तू समझ लेना कि कभी तेरी सासू मां ने तुझे मनाया तो वह मुझे अच्छा नहीं लगेगा। स्टार्टिंग स्टार्टिंग में उस NRSP को ऐसा लगता था कि उसकी मम्मी तो उसके साइड में कभी कुछ बोलते ही नहीं है। उसकी मम्मी की पॉजिटिविटी का इतना अच्छा असर हुआ कि आज उनको एक हीरे जैसी बहू मिली है।
मुख्य शब्द : Respect your in laws, whatever you give you receive
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
Narayan Narayan
The Summary of Divine Wednesday Satsang of 5th June 2024.
The Satsang has been brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s Divine satsangs.
Confession: One NRSP shared that she has one son and daughter-in-law, the daughter-in-law’s nature is Narayan Help, she does not want to keep the mother-in-law with them. Now the mother-in-law is 60 years old, what to do..?? Raj Didi explained that girls make lot of adjustments in their mother‘s home. When they visit their mother’s house after marriage, if bhabhi tells something negative they ignore it, because they know very well that if they back answer next time their mother‘s house doors will be closed for them. Girls know if they sulk or react then next time they will not be welcomed in their parents house. Generally the girls behave very well in their parents house. When these girls return to their in-laws house, which is in reality their home, their behaviour changes Girls live maximum of 15 to 20 days in parents house. As girls return to the in-laws house, they behave differently, they back answer mother-in-law, talk sarcastically with husband, brother-in-law, sister-in-law. They create negative environment in the in-laws house.
The in-laws keep quiet to maintain peace in the house. They also have a long list to tell the mistakes of the girl but they keep quiet and tolerate her rude behaviour for the happiness of their son. The reason for their remaining silent is that their son stays happy and peace and joy prevails in their home. Raj didi further explained that if you create negative environment in your in- laws house the impact of negativity will reach your parents house also.
Raj Didi said once a NRSP woman shared that everything is going very well in her home. But sometimes suddenly something happens to her daughter-in-law. She starts behaving differently.! Raj Didi asked that NRSP woman if she has a daughter..?? The woman said, yes, she has one daughter. Raj Didi told her that the day when suddenly the mood of Bahu turns bad, then do not say anything to Bahu. Ask your daughter if she has created a negative situation in her in-laws house..??? Because the impact of daughter’s negative behaviour reaches the parents house. The NRSP later shared that when her daughter apologizes to her mother-in-law her bahu also says sorry to her.
Sharing: A woman shared that once her mother fell sick, and even after lot of treatment there was not much improvement. Later she realized that she misbehaved with her mother- in-law, but nothing happened to her mother-in-law but her own mother‘s health was affected, she got well after lot of treatment.
Sharing: A NRSP, CA girl shared that she used to misbehave with her mother-in-law. Due to which her relation with her husband was affected. Her sister-in-law was also not behaving properly with her parents. After joining NRSP the CA girl realized her mistake and started respecting her mother-in-law, her Bhabhi also started giving respect to her mother. Raj Didi emphasized that if the daughter does not treat her in-laws well, her bhabhi will also not treat her parents well.
Confession: A NRSP said that daughters should not share anything about in-laws home with parents. She shared her brother-in-law gave a big loss to her father-in-law. By the time it came into light there situation had become Narayan Help. She started taunting her mother-in-law by saying that she should have taught good values to her son. She would boast that her brother is very good and he would never break his parents faith. Today the situation is that her brother gave a big loss to entire family and the situation of her parents have become Narayan Help. Her brother put the whole family‘s money that is of father and four brothers into Narayan help situation.
Sharing: A NRSP shared that after her wedding she used to worry a lot about her parents. Her mother told her not to worry about them instead she should focus on taking care of her in-laws. She felt bad, thought her mother is not understanding her emotions. Her mother also told her to behave well with her in-laws and give them due respect, and not to sulk or throw tantrums in her in-laws house. Her mother‘s positivity had such a good impact that today her mother has got an excellent bahu.
Main words :
Respect your in laws, what you give you receive.
Narayan Dhanyawaad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka 🙏
Comments