top of page

SESSION: 17th July, 2024 {SATSANG}


नारायण नारायण

         17 th  2024 बुधवार सत्संग का सारांश ।

 सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


        धैर्य कैसे विकसित करें.!  Humble कैसे बने.!


      राज दीदी ने पॉडकास्ट के दौरान हमारा मार्गदर्शन करते हुए अपने मुख से कुछ बातें बताई।


प्रश्न : दीदी आप बहुत ज्यादा humble है, आपमें बहुत patience भी है। रोज इतनी सारी माल जपना, उसके बाद लोगों की परेशानियां जानना, उन्हें उसका समाधान भी देना, आप बहुत ज्यादा काम भी करते हैं। मैं अभी आपसे मिल रहा हूं मैं यह feel कर सकता हूं, कि आपकी  एनर्जी  बहुत ज्यादा calm है, kind है। यह एनर्जी आपने कैसे डेवलप की और लोग इस एनर्जी को कैसे डेवलप कर सकते हैं..??


           राज दीदी ने कहा पेशेंस की बात आप कर रहे हैं, जितना आपको दिखाई देता है उससे थोड़ा कम ही है, घर में उतना नहीं रहता।  बचपन में जिस वातावरण में हम पले – बढ़े, हमारे पास दूसरा ऑप्शन नहीं था। हम जिद नहीं करते थे, किस से करेंगे, किस बेस पर करेंगे..??  सीधी सरल भाषा में कहें तो हम दबके चलते थे। मेरे पिताजी एकदम सीधे सरल, मेरे भाई बहुत strict है जोर से बोलना मेरे भाइयों को पसंद नहीं था। तेज बोलना, बाहर खड़े रहना, लड़कों से बातें करना यह भाइयों को पसंद नहीं था। बड़ा भाई तो ठीक है, रिस्पेक्ट के आधार पर लेकिन छोटे भाई की आंखों से भी हम डरते थे। वह 5 साल छोटा है मुझसे। आज भी हमारी हिम्मत नहीं है कि बड़े भाई के सामने हम जोर से बोल सके यह हिम्मत हम में आज भी नहीं है। शुरू से उस माहौल में पले – बड़े, तो उससे स्वभाव में बहुत चीजें आती चली गई। मां नहीं थी, मेरी दादी ने पाला – पोसा, पर सपोर्टर हमारी चाची थी।   मेरी चाची का मेरे जीवन पर बहुत बड़ा इंपैक्ट है। चाची हमेशा ही मुझे बोलती रहती थी कि ससुराल जाएगी तो जोर से मत बोलना, कल को कोई ऐसा ना बोले कि मां नहीं थी तो किसी ने कोई संस्कार नहीं दिए। चाची के संस्कार बहुत स्ट्रांग होने चाहिए ताकि उन्हें लगे कि दादी और चाची ने बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं। चाची का बारंबार, बारंबार प्रेम से समझाना कि कभी ऊंची आवाज में नहीं बोलना, बेटा ससुराल में तुम शांत रह के चलोगे और व्यवहार अच्छा रहेगा तो सब accept करेंगे। तुम्हारे पिहर में कोई इतना स्ट्रांग नहीं है कि किसी बात पर तुम अपनी आवाज तेज कर सको। इस तरह से उनकी जो फीडिंग हमको मिली, हमारा जो फ्रेंड सर्कल था, हमारे ईद – गिर्द के सभी लोग बहुत अच्छे मिले। यह हम नारायण की कृपा ही कहेंगे कि शुरू से हमें सराउंडिंग्स बहुत अच्छी मिली, इसलिए अच्छी चीजें भीतर आती चली गई।


            राज दीदी ने आगे कहा, लोग मुझसे पूछते हैं कि इतनी बड़ी टीम आप कैसे तैयार कर लेते हो..??  कैसे लोगों से डील करते हो..??   लोग मुझे  डील करते हैं, मुझे कुछ भी नहीं संभालना पड़ता।  रियली पूछिए। आप किसी से भी पूछेंगे तो सच में मुझे कुछ भी नहीं संभालना पड़ता।  अगर मुझसे पूछेंगे कि  आपका यह vision था क्या, इतनी ऊंचाई पर जाना..??  मेरा कोई vision नहीं था। जीवन में चीजें अपने आप होती चली गई। मैं इतना जरूर बोलूंगी की समय का मैंने हमेशा सदुपयोग किया, शब्दों को हमेशा सोच समझ कर उच्चारण किया। बहुत अधिक बोलना, फोन पर टाइम पास करना, टीवी देखना,  दूसरों से गपशप करना यह सब हमने कभी नहीं किया। आज तो हम सत्संग में पूरे involve हो गए हैं। उठना, बैठना, खाना, पीना सब सत्संगी है लेकिन हम उन दिनों की बात कर रहे हैं जब हम सत्संग में इतने involve नहीं थे। तभी भी हमारा यह  स्वभाव नहीं था कि किसी से गॉसिप कर रहे हैं, टीवी देख रहे हैं। अब हम जब ग्रंथों का अध्ययन कर रहे हैं तो पहली चीज तो ये  समझ में आ रही है कि आप सामने वाले को politeness से जीत सकते हो, क्रोध से। आप कितने ही बड़े लोगों को देख लिजिए, आपको सब humble ही मिलेंगे।  गांधीजी को ही ले लीजिए ये  सारे के सारे humble ही है। 


            नारायण शास्त्र कहता है कि जब आप विनम्र होते हैं तो आप समृद्धि को अपने जीवन में आकर्षित करते हैं। समृद्धि यानी only धन नहीं, चार चीजें काउंट होती है उसमें – आपका तन, आपका मन, आपका धन, आपके संबंध।  आप जब polite होते हैं तो आपका तन स्वस्थ होता है क्योंकि आपकी एनर्जी आपके पास है, आप चिल्लाएंगे तो आपकी एनर्जी कहा गई..? Politeness आपको बहुत सारी चीज़ें देती है – आपका मन शांत, धन की बरकत। आज इतनी polite होंगे, humble होंगे उतनी ही अच्छी चीजों को आप आकर्षक करते चले जाएंगे। आपने मुझे कहा कि आपने मेरे वीडियो देखें, तो यहां मैंने मुखौटा नहीं पहन रखा है, यह मेरी दिनचर्या में शामिल है। 


मुख्य शब्द :  वाणी में विनम्रता, being humble, Positivity 


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई





Narayan Narayan


The Summary of Divine Wednesday Satsang of 17 th July 2024.


The Satsang has been brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsang. 

Raj Didi shared a few precious tips while guiding us during the podcast.


Q : “Didi you are so humble, you have so much patience, you do so many prayers and “Ram Ram” Jaaps every day, listen to  people’s troubles, guide them and also do a lot of work. I can feel that energy you are calm and kind. How can people develop this Energy.”.??

       Raj Didi said that it is due to  the environment in which she grew up, she did not have a second option. To explain in simple language, she was very subdued. Her father was very simple man, her brothers were very strict, they did not like that their sisters talk loudly or talk with boys.

Didi was scared of her brothers, till today she does not have the courage to speak loudly in front of her brothers.

Didi said due to the environment of her home she imbibed such qualities like patience,  humility.

Didis mother expired when Didi was very young, her grandmother took care of all the children and her aunt was a big support. Didis aunt had a huge impact on her life. Her aunt would always tell her to speak softly, she would tell Didi not to speak loudly in the in laws house  other wise people would blame the grandmother and aunt for not giving good values to the girls.


The aunt would explain everything very lovingly to Didi and her sister that if they talk softly and behave politely in their in-laws house then they will also get love and respect.


      Didi emphasized that due to her aunts good teachings they attracted good friends, good people, it was due to Narayan’s grace that from the beginning Didi got good  surroundings so she imbibed good values.


       Raj Didi further said, many times people ask her how she created such a big team.??  How she deals with people..??? Didi said she does not have to handle anything. “If you would ask me if I had this vision to go on such a high. Pedestal .??

      Didi had no such vision. Things went on its own in her life. Didi said the few things which she can say with certainty is she utilizes the time properly, she always speaks good positive words.

      Didi further explained that today she is fully involved  in Satsang, but even before that it was not in her nature to talk a lot, gossip with friends, watch  TV or time pass on the phone. Now while reading Shastras Didi realized that you can win a person’s heart only by humility and love, you cannot win another person by anger. All the famous people for example Gandhiji, were humble and polite.

Narayan Shastra says that when you are polite you attract prosperity in your life. Prosperity means four things- your body, your mind, your money, your relationship. Your body is healthy if you are polite because your energy stays within you, if you shout and scream, your energy Will leak Politeness gives you lots of things– your mind stays calm and peaceful. If you are humble and polite you will attract only good things in your life. Didi said she follows what she preaches she is happy that people are changing in a positive manner. 


Main words : Positivity, Blame, Humility, Politeness.


Narayan Dhanyawaad 

Raj Didi Dhanyawad

Regards

Mona Rauka 🙏


Recent Posts

See All

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page