top of page

SESSION: 26th March, 2025 {SATSANG}


|| नारायण नारायण ||

         

26th March 2025 बुधवार सत्संग का सारांश ।

सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


नारायण नारायण..यह प्रश्न उत्तर सत्र है।


प्रश्न : अक्सर हम मजाक मस्ती में या क्रोध में विशेष कर young generation Monster, hyper, shit, go to hell, इत्यादि जैसे गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं। क्या यह उचित है..?? शब्दों का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है..?? 

           

इस पर राज दीदी ने कहा की यह प्रश्न हमें USA में पूछा गया था। क्योंकि यह अंग्रेजी अपशब्द है, ना ही हम इन शब्दों का उच्चारण करेंगे और ना ही हम चाहते हैं कि आप इन शब्दों का उच्चारण करें। इंडिया में भी यंग जनरेशन इन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन वह हिंदी में करते हैं। इन शब्दों को गाली बोलते हैं। यह शब्द आपने मजाक में, क्रोध में या सहज ही कह दिए हो लेकिन हर अवस्था व्यवस्था में यह नकारात्मक शब्द है और आप इन शब्दों से नेगेटिव एनर्जी आकर्षित करते है। 

             

नारायण शास्त्र कहता है कि नकारात्मक शब्दों की श्रेणी में सिर्फ यही सब नहीं आते या जिन्हें हम गलियां कहते हैं वही सब नहीं आते हैं, आपके मुख से निकला हुआ हर एक शब्द जो दूसरों को दुख पहुंचता है या आहत कर देता है वह सारे शब्द अपशब्द की श्रेणी में आते हैं। ऐसे में आप नेगेटिव एनर्जी ही आकर्षित करते हैं। Is It clear..??

            

राज दीदी ने आगे कहा अब बात करते हैं उन व्यक्तियों की जिनको बात-बात में अपशब्द इस्तेमाल करने की आदत है, गालियां देने की आदत है। अब ये अपशब्द आपके मुख से सहज निकले हो, मजाक में निकले हो या क्रोध में निकले हो पर निकले तो है और ये सारे कौन से शब्द है..?? नकारात्मक शब्द है। आपने थर्ड पर्सन को अपशब्द कहे तो उसकी नेगेटिव एनर्जी आपके near dear ones में प्रवेश करेगी क्योंकि वह शब्द आपके मुख से निकले थे। वह आपको रिप्लाई देने तो आएगी ही, आपके नियर डियर one’s के भीतर प्रवेश करके Monster यानी राक्षस। उसका स्वभाव कैसा होता है, यह मुझे आप सभी को बताने की जरूरत नहीं है। ये नेगेटिव एनर्जी उसके भीतर गई और आपके प्रति उसका स्वभाव, उसका व्यवहार नेगेटिव हो जाएगा और आपका जीवन हो जाएगा Hell.  ऐसे लोग होते हैं जो नेगेटिव शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और वही लोग बोलते हैं कि उनके जीवन में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जब से वे NRSP से जुड़े हैं तब से उनके मुख से नेगेटिव शब्द नहीं निकल रहे हैं। जब आप  NRSP से जुड़े नहीं थे और आप नेगेटिव शब्दों का इस्तेमाल करते थे तो आपका जीवन कैसा था..??  सामने से नेगेटिव शब्द ही आपको मिलते होंगे। 


मुख्य शब्द : नकारात्मक शब्दों का प्रभाव, Monster, Young Generation. 


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई

.

.

.

.

.

.

|| Narayan Narayan ||


The Summary of 26th March 2025 Wednesday Satsang. The Satsang has been brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsang. 


This is a question  answer session.


 Q: Frequently the young generation uses negative words like Monster, hyper, Go to hell.., etc.. Is it ok.?? What impact do these words have on our lives..??

        

Raj Didi said that this question was asked in the USA session. Didi said these are English words. Didi emphasised that we do not use these words and neither do we want you to use these words. Young Generation also uses these words in India but they say in Hindi. They are negative words such words whether spoken jokingly or in anger or in casual manner they are  negative words and have negative energy. 

        

Narayan Shastra says that not only abusive words come in the category of negative words buy every word  that hurts others, also falls into the category of negative words. In this way, you attract negative energy. Is it clear..?? 

        

Raj Didi said that the  people who have the habit of using the negative words whether the person said negative words casually, or in anger still what kind of words are these…??  These are  negative word. If you say negative words to third person then that energy will entre your near dear ones, because those words came out of your mouth. So the negative energy will revert and impact your near dear ones.


The word 'Monster' i.e. Rakshash, what kind of nature, he possesses does not require explanation. This negative energy will enter in your near dear one and his behaviour will become like a monster towards you and your life would be like hell. Many people share that previously they used negative words their life was affected. Didi said when you were not connected to NRSP, you might be using negative words how was your life then you must be getting the same negative words from your near dear ones..


Main words : Impact of Negative Words, Monster, Young Generation. 


Narayan Dhanyawad 

Raj Didi Dhanyawad 

Regards

Mona Rauka 🙏


Recent Posts

See All
SESSION: 26th February, 2025 {SATSANG}

The Summary of Divine Wednesday Satsang of 26th February 2025. [26th February 2025 बुधवार सत्संग का सारांश।]

 
 
 

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page